लखनऊ19मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात्रि 11 बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें
*पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण इलाको की आज 19 मार्च की अभी तक की खबरें •••*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*1 :~ लव जेहाद के चलते पुष्कर की नाबालिक लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर दो युवकों ने अजमेर की होटल में किया बलात्कार •••*
*# पीड़ित लड़की के पिता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर पुष्कर पुलिस ने अजयसर खरेकड़ी रोड निवासी रेहान और इमरान को किया गिरफ्तार •••*
*लव जेहाद के चलते सोशल मीडिया के माध्यम से पुष्कर की एक नाबालिक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ दो युवकों द्वारा बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।*
*पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण रामचंद्र चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुष्कर की रहने वाली एक नाबालिक लड़की के पिता ने पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करवाई जिसमें उन्होंने अजयसर खरेकड़ी रोड निवासी युवक रेहान पर उनकी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया । लेकिन जब पुलिस ने इस मामले में गहनता से जांच पड़ताल की तो पता चला कि आरोपी युवक रेहान ने ना सिर्फ नाबालिक लड़की से सोशल मीडिया पर दोस्ती करके उसे बहला फुसलाकर घर से भगाया बल्कि अपने एक अन्य दोस्त इमरान को साथ ले जाकर अजमेर फाय सागर रोड पर स्थित एक होटल में उस नाबालिक लड़की के साथ बलात्कार भी किया ।*
*जांच पड़ताल में आरोपी रेहान और इमरान के द्वारा बलात्कार किए जाने का खुलासा होने के बाद एक और जहां पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें रिमांड पर सौंप दिया गया । पुलिस अब आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के बारे में जानकारियां जुटा रही है ।*
*# लव जेहादियों की नजर अब पुष्कर की लड़कियों पर ~ अभिभावकों को सावधान रहने की जरूरत •••*
*सोशल मीडिया में दोस्ती का नाटक करने के बाद नाबालिक लड़की को अपने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ बलात्कार करने के इस मामले के उजागर होने के बाद अब यह तह है कि लव जेहाद के कम में जुटे ऐसे विधर्मी युवकों की गंदी नजर अब पुष्कर की बेटियों पर है । ऐसे लोग अपनी पहचान छिपाकर पहले भोली भाली बेटियों को अपने प्रेमजाल में फसाते है और फिर उन्हें बहला फुसलाकर यहां से फरार हो जाते है । पुष्कर वासियों को इस घटना से ना सिर्फ सबक लेने की जरूरत है बल्कि अब लड़कियों के अभिभावकों को भी हर समय चौकन्ना रहकर नजर रखने की जरूरत है । क्यों कि पुष्कर में i वक्त हजारों युवक सिलाई करने की आड़ में यहां के गली मोहल्लों एवं आसपास के ग्रामीण इलाको में मकान किराए पर लेकर रह रहे है । ऐसे युवक अपने आसपास रहने वाले लोगों से भी दोस्ती या भाईचारा बढ़ाकर पहले घर में घुसते है और फिर घर की महिलाओं पर बुरी नजर डालकर उन्हें यहां से भगा ले जाते है ।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*2 :~ रंग पंचमी के अवसर पर फाल्गुन महोत्सव समिति ने महाआरती के साथ आयोजित किया होली मिलन समारोह •••*
*# बद्री घाट पर हुए भजन कीर्तन के दौरान सैकड़ों देशी विदेशी पर्यटक रहे मौजूद ~ माल्यार्पण कर एवं दुपट्टा पहनाकर किया सम्मान •••*
*फाल्गुन महोत्सव समिति के तत्वावधान में आज रंग पंचमी के अवसर पर स्थानीय बद्री घाट पर होली मिलन समारोह के साथ महाआरती का आयोजन किया गया । शाम 6 बजे शुरू हुए होली स्नेह मिलन समारोह मे होली के दौरान आयोजित किए गए पांच दिवसीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी तीर्थ पुरोहितों, सामाजिक कार्यकर्ताओं , भजन गायकों एवं अन्य प्रबुद्ध नागरिकों का साफा बांधकर , तिलक लगाकर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।*
*इस अवसर पर पंडित शशांक पाराशर के सानिध्य में सरोवर की महाआरती की गई । खास बात यह है कि फाल्गुन समिति द्वारा पहली बार आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में दामोदर मुखिया , अरुण पाराशर , पूर्व पालिकाध्यक्ष सूरज नारायण पाराशर , बैजनाथ पाराशर , इंदर सिंह पंवार , जितेंद्र हल्दर पाराशर , जगदीश कुर्डिया , सुरेन्द्र राजौरिया , विनोद पाराशर , मधुसूदन मैक्स पाराशर , पत्रकार भीकम शर्मा , राकेश भट्ट , दिनेश पाराशर। नितिन शर्मा , अनिल पाराशर कई गणमान्य लोगों एवं देशी विदेशी सैलानियों ने हिस्सा लिया ।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*3 :~ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुष्कर के होली स्नेह मिलन समारोह में पहुंचे जिले के दिग्गज कांग्रेसी नेता •••*
*# सभी नेताओ ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं देकर कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने का लिया संकल्प •••*
*ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पुष्कर एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ के सानिध्य में आज होली स्नेह मिलन आयोजित किया गया जिसमें न सिर्फ पुष्कर ब्लॉक के कांग्रेस कार्यकर्ता बल्कि अजमेर जिले के कई दिग्गज राजनेताओं ने भी हिस्सा लिया । स्थानीय खटीक धर्मशाला के सभागार में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा एवं नसीराबाद विधानसभा के कांग्रेस उम्मीदवार शिवप्रकाश गुर्जर ने भी शिरकत की । इन्हीं की अध्यक्षता में यह आयोजन किया गया।*
*खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के दौरान फूलों से होली खेली गई और चंग की थाप पर भजन एवं राजस्थानी लोक गीत गाए गए तो वही कालबेलिया नृत्य का भी आयोजन किया गया । इसमें उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को चन्दन का तिलक लगाकर होली की बधाई दी ।*
*इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष संजय जोशी, रूपनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष जीवन राम भाकर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी इंसाफ अली, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष मंजू कुर्डिया,दामोदर मुखिया, बाबूलाल दग्दी, बैद्यनाथ पाराशर, टीकम शर्मा,शरद वैष्णव, गोपाल तिलानिया, संगीता नागौरा,राजू मल्लिक, जगदीश कुर्डिया, प्रमोद पाराशर आलोक भारद्वाज,भागचंद दग्दी, संजय दग्दी, खेताराम नवल, ओमप्रकाश गुर्जर,रविन्द्र नागौरा, लक्ष्मण सिंह राठौड़,नन्द सिंह गुर्जर,ओमप्रकाश तिगाया, जगदीश पेंटर,विकास मुखिया, जसराज गुर्जर,अहमद रजा,जितेन्द्र गहलोत, तेजाराम मेघवंशी,मीनाक्षी मीणा, सीता कंवर,प्रेमप्रकाश बाकोलिया, युसूफ अगवान, टीकम परसोया, रामकरण गुर्जर, सलाम भाई, ओमप्रकाश मुण्ड,विजय मुखर्जी,कृष्ण कुमार दाधीच, बबलू गुर्जर,लक्ष्मण गुर्जर, दिनेश गुर्जर,लक्ष्मण परिहार, रजनीश गुर्जर,हरि भाई, रामदेव जी जोरम, तेजपाल बालोट आखरी, मदनलाल मलूका ,सेठूराम ,जितैन्द्र गुर्जर, रामदेव जाटली, मुरली धर पाराशर,पंकज बैरवा, दिग्विजय सिंह शेखावत, बबलू गुर्जर सहित कांग्रेस के ऊर्जावान ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी, नगर कांग्रेस कार्यकारिणी, पूर्व पालिकाध्यक्ष, पार्षद गण, पूर्व पार्षद गण,जिला परिषद सदस्य , प्रधान, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच गण, वार्डपंच, मण्डल अध्यक्ष गण इकाई कार्यकारिणी , एवं सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता गण उपस्थित मौजूद थे ।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*4 :~ श्री रमा वैकुंठ नया रंगजी मंदिर में चल रहे ब्रह्मोत्सव के दौरान आज गरुण वाहन पर निकली सवारी •••*
*# रात्रि में हनुमान पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे बैकुंठनाथ ~ मंदिर में आयोजित होंगे कई धार्मिक कार्यक्रम ••••*
*पुष्कर में स्थित श्री रमा वैकुंठ नया रंगजी मंदिर मे चल रहे ग्यारह दिवसीय ब्रह्मोत्सव के दौरान चौथे दिन आज सुबह भगवान विष्णु , माता गोदम्मा जी एवं महालक्ष्मी जी गरुण वाहन पर सवार होकर नगर भ्रमण करने निकले । बैंड बाजों की धुन पर सजे धजे घोड़े और भजन कीर्तन करते हुए भक्तों की टोली के साथ नगर भ्रमण करने निकले बैकुंठनाथ भगवान के दर्शन करने के लिए सैकड़ों श्रद्धालु जमा हो गए तो वही दूसरी और आज रात्रि को हनुमान जी पर विराजमान होकर भगवान बैकुंठनाथ वराह चौक तक जाएंगे । आपको बता दें कि सवारी के पुनः मंदिर लौटने पर भगवान की आरती उतारी जाएगी । कार्यक्रम के अंत में मौजूद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण होगा ।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*5 :~ पुराने रंगनाथ मंदिर में आज भगवान वेणुगोपाल माता रुक्मणि और सत्यभामा जी के साथ खेलेंगे होली ••••*
*पुराने रंगनाथ वेणुगोपाल मंदिर में रंगपंचमी के अवसर पर आज शाम फाग महोत्सव आयोजित किया जाएगा । मंदिर के पुजारी आचार्य श्रष्टि मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम 6 बजे से शुरू होने वाले इस फाग महोत्सव में भगवान वेणुगोपाल माता रुक्मणि और सत्यभामा जी के साथ केसर से होली खेलेंगे । इस दौरान भगवान का बेशकीमती हीरे जवाहरात से आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा । लगभग 3 घंटों तक चलने वाले इस महोत्सव में भजन गायकों द्वारा होली के पद गाकर भगवान को रिझाएंगे । कार्यक्रम के अंत में भगवान की विशेष आरती के पश्चात मौजूद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण होगा ।*
*# पुराने रंगनाथ वेणुगोपाल मंदिर में 24 मार्च से शुरू होगा ब्रह्मोत्सव ••|*
*इसी प्रकार पुष्कर के श्री रंगनाथ वेणुगोपाल पुराना रंगजी मंदिर में भी आगामी 24 मार्च से ब्रह्मोत्सव मनाया । मंदिर के एकमात्र ट्रस्टी अनंत प्रसाद गणेड़ीवाल ने बताया कि 24 मार्च से शुरू होने वाला ब्रह्मोत्सव ग्यारह दिनों तक जारी रहेगा । यह आयोजन 24 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा । इस दौरान हर रोज भगवान की विभिन्न स्वरूपों में झांकियां निकाली जाएगी । जो मंदिर परिसर से प्रारंभ होकर वराह चौक , नगर परिषद कार्यालय , माहेश्वरी भवन होते हुए पुनः मंदिर पहुंचेगी । जहां भगवान की आरती के पश्चात भक्तों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा ।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*6 :~ फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया ने 200 जरूरतमंद परिवारों को बांटी शीतला माता पूजन के लिए खाद्य सामग्री ••••*
*फाउंडेशन फियोर दी लोटो इंडिया संस्था की और से आज एक बार फिर समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हुए पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण इलाको में रहने वाले 200 जरूरतमंद परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की गई । संस्था के अध्यक्ष दीपु महर्षि ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 21 मार्च को शीतला सप्तमी पर्व के उपलक्ष्य में आज बुधवारा को 200 जरूरतमंद परिवारों को 2 लीटर तेल, 1 किलो गुड, 1 किलो बेसन, 1 किलो मैदा, पापड़, पोले, खींचे, चिप्स, चकरी, सहित अन्य खाद्य सामग्री का वितरण किया गया । धार्मिक मान्यता है कि शीतला सप्तमी के अवसर पर माता जी के मीठे और नमकीन पकवान बनाकर भोग लगाया जाता है । संस्था का उद्देश्य है कि कोई भी जरूरतमंद परिवार माता जी की पूजा अर्चना से वंचित ना रहे इसीलिए आज उन्हें माताजी को भोग लगाने के लिए खाद्य सामग्री के वितरण किया गया ।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*7 :~ शीतला सप्तमी के पर्व पर रांधा पौवा कल 20 मार्च को ~ माता जी का पूजन 21 को ~ पंडित कैलाश नाथ दाधीच •••*
*पुष्कर के ज्योतिषाचार्य पंडित कैलाश नाथ दाधीच ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार शीतला सप्तमी के अवसर पर कल 20 मार्च को सभी घरों में बांसोडा रांधा पोआ किया जाएगा और उसके अगले दिन 21 मार्च सप्तमी तिथि को माता जी का पूजन किया जाएगा । उन्होंने बताया कि ज्योतिष गणितीय विज्ञान एवं पंचांग के अनुसार इस बार 21 मार्च चैत्र कृष्ण सप्तमी शुक्रवार को शीतला सप्तमी सूर्योदय से रात्रि 2:45 तक रहेगी अतः सभी महिलाओं द्वारा बनाया गया ठंडा भोजन प्रसादी भोग शीतला माता के चढ़ाना शुभकारी रहेगा । साथ हु शीतला माता के भोग लगाने के लिए बनाए जाने वाले मीठे पकवान नमकीन पकवान कल गुरुवार को बनाए जा सकेंगे ।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*8 :~ अग्रवाल समाज का होली फाग महोत्सव 22 मार्च को स्थानीय खंडेलवाल वैश्य सेवा सदन में •••*
*अग्रवाल समाज की राष्ट्रीय संस्था अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की पूर्वी राजस्थान इकाई के प्रदेश पदाधिकारियों , जिला अध्यक्षों व महामंत्रीयों की बैठक आगामी 22 मार्च को आयोजित की जाएगी । संस्था के पदाधिकारी एवं पूर्व पार्षद नगर निगम अजमेर शैलेन्द्र अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय खंडेलवाल वैश्य सेवा सदन में आयोजित होने वाली इस बैठक के दौरान अग्रवाल समाज की और से होली फाग महोत्सव भी आयोजित किया जाएगा । खास बात यह है कि इस कार्यक्रम में पूर्वी राजस्थान के 16 जिलों के लगभग 200 से 250 समाज बंधु शामिल होंगे l उन्होंने बताया कि आयोजन की लेकर तैयारियां जारी है ।*
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*9 :~ लखदातार मित्र मंडल के सानिध्य में खाटू श्याम बाबा का भव्य फाग महोत्सव 25 मार्च को माहेश्वरी सेवा सदन में •••*
*# विख्यात भजन गायिका आकृति मिश्रा और सुमित सैनी देंगे आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां ~ तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी •••*
*श्री लखदातार मित्र मंडल पुष्कर के सानिध्य में आगामी 25 मार्च को खाटू श्याम बाबा का विशाल फाग महोत्सव आयोजित किया जा रहा है जिसकी तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी है । जानकारी के अनुसार स्थानीय माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित होने जा रहे इस कार्यक्रम में राजस्थान की विख्यात भजन गायिका आकृति मिश्रा एवं लुधियाना पंजाब के गायक सुमित सैनी द्वारा खाटू श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी । खास बात यह है कि इस आयोजन में नागौर की प्रसिद्ध प्रिंस म्यूजिशियन टीम के द्वारा संगीत पेश किया जायेगा । आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित होने वाले इस फाग महोत्सव में खाटू श्याम बाबा की आकर्षक झांकी सजाकर उन्हें 56 भोग का महाप्रसाद भी अर्पित किया जायेगा । आपको बता दें कि लखदातार मंडल द्वारा पिछले पांच वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु महिला पुरुष शामिल होते है । यही वजह हैं कि इस बार आयोजक मंडल द्वारा न सिर्फ आकर्षक मंच तैयार किया जा रहा है बल्कि भक्तों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्थाएं भी की जा रही है ।*
*~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~*
*नोट :~ पुष्कर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़ी सटीक और निष्पक्ष खबरें पढ़ने के लिए आज ही अपने वाट्सएप ग्रुपों में हमारे मोबाइल नंबर 9828171060 को जोड़े । अपने आसपास घटित होने वाली घटनाओं की खबरे पॉवर ऑफ नेशन में प्रसारित करवाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर पर कॉल करना ना भूले ।*
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: युवती ने दिखाई मुस्तैदी, मोबाइल स्नैचिंग करने वाले दो युवकों को पकड़ा।
डबवाली में शहर थाने के सामने बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती से मोबाइल छिनने का प्रयास किया। युवती ने मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक सवार बदमाशों को पीछा कर दो युवकों को मौके पर ही काबू कर लिया। आसपास के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। चार युवकों में से दो युवक मौके का फायदा उठाकर भाग गए। लोगों ने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। युवती ने टिक्वंल ने बताया कि वह सुबह साढ़े 10 बजे घर से बाजार के लिए आई थी। इस दौरान पीछे से बिना नंबर प्लेट की बाइक पर युवक आए और उसका मोबाइल छिनकर भागने लगे। उसने पीछा कर बाइक सवार युवकों को पकड़ लिया। वहीं, शोर सुनकर आस पास के लोग भी पहुंच गए। ऐसे में दो युवकों को मौकों पर ही पकड़ लिया गया और दो युवक बाइक लेकर भाग गए। पुलिस ने पीड़िता के बयानों के आधार पर युवकों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *BREAKING NEWS*
*केंद्र-किसानों की सातवीं वार्ता भी बेनतीजा:केंद्रीय मंत्री शिवराज बोले- सकारात्मक और उद्देश्य पूर्ण चर्चा हुई, 4 मई को फिर बैठक*
चंडीगढ़
फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) समेत अन्य मांगों को लेकर आज (19 मार्च) केंद्र और किसानों के बीच सातवें दौर की वार्ता करीब चार घंटे चली। मगर, इसमें कोई नतीजा नहीं निकला। दोनों पक्षों के बीच वार्ता बेनतीजा रही। वार्ता के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान बाहर आए। कहा कि- दोनों तरफ से हुई बातचीत सकारात्मक और उद्देश्य पूर्ण रही। चर्चा जारी रहेगी। अब अगली बैठक 4 मई को होगी।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रुति चौधरी ने बजट की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग के लिए वर्ष 2025-26 में 1372.10 करोड़ रुपए बजट का ऐलान किया गया है।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: ♦️UP Weather : 24 घंटे में करवट लेगा मौसम, इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट, चलेगी झोंकेदार हवाएं, जानें शहरों का हाल-IMD अपडेट
UP Weather Alert: पश्चिमी विक्षोभ के असर से एक बार फिर अगले 48 घंटों में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 20 से 22 मार्च तक प्रदेश के दोनों हिस्सों में बादल छाने, वज्रपात के साथ 30 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलने की संभावना जताई गई है।इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी।
आज बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में प्रदेश का मौसम साफ रहेगा लेकिन दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। लखनऊ में तेज हवा चलेगी। अधिकतम तापमान 33 तो न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। गुरूवार को दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही बूंदाबांदी के आसार है।
UP Weather : 21 से 24 मार्च तक कैसा रहेगा मौसम
21 मार्च को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश होने के आसार हैं। कहीं-कहीं पर बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवा चलने की संभावना है।
22 मार्च को पश्चिमी यूपी में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। वहीं पूर्वी यूपी में बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भी तेज झोंकेदार हवा चलने के साथ ही बादल गरजने व बिजली चमकने की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद 23 और 24 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा।
इस दौरान वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, जौनपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी,प्रतापगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, अलीगढ़, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, शामली और सहारनपुर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: #BREAKING आने वाले 6 महीनों में प्रदेश की एक भी सड़क टूटी हुई नहीं मिलेगी, सभी का नवीनीकरण कर दिया जाएगा। CM नायब सैनी
#HaryanaVidhanSabha #HaryanaBudget2025 #ViksitHaryana
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कैबिनेट मंत्री महीपाल ढांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बजट की रूपरेखा तैयार करने के लिए सभी हितधारकों से रायशुमारी की है और महत्वपूर्ण सुझावों को बजट में जगह दी है।
हरियाणा
पंचकूला में प्रदेश के सांसदों, मंत्रियों व विधायकों के साथ प्री बजट परामर्श वार्ता अति महत्वपूर्ण थी, जिसमें सत्तापक्ष व विपक्ष के विधायकों ने अहम सुझाव दिए थे और ऐसा प्रतीत हो रहा था कि प्री बजट चर्चा नहीं यह तो विधानसभा सत्र ही चल रहा था
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: मोबाइल फोन पर रुपए का नकली टेकस्ट मैसेज भेजकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने मोबाइल फोन पर रुपए का नकली टेक्सट मैसेज भेजकर 1 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी बिजेन्द्र पुत्र अमर सिंह निवासी राजीव नगर समसाबाद पलवल को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी ने गत दिनों पहले टेकराम पुत्र भलेराम वासी माजरा के मोबाइल फोन पर रुपए का नकली टेक्सट मैसेज भेजकर 1 लाख 35 हजार रुपए की धोखाधड़ी हुई थी। जिसमें आरोपी ने कमीशन लेकर अपने बैक खाता बेच रखा था जिसमें धोखाधड़ी के रुपए डलवाए गए थे। थाना साइबर क्राइम हांसी पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायालय के आदेशानुसार जेल भेज दिया।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: ⭕हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान आज दो विधेयक पारित किए गए। इनमें पंचकूला महानगर विकास प्राधिकरण (संशोधन) विधेयक, 2025 तथा हरियाणा ग्राम शामलात भूमि (विनियमन) संशोधन विधेयक, 2025 शामिल है।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: ⭕बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ राष्ट्र व्यापी अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं
इसके परिणामस्वरूप लोगों में चेतना आई और लिंगानुपात में सुधार हुआ
हरियाणा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बेटियों को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पानीपत से आरम्भ किये गये ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ राष्ट्र व्यापी अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। इसके परिणामस्वरूप लोगों में चेतना आई और लिंगानुपात में सुधार हुआ।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: ⭕स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा वित्त मंत्री के तौर पर पेश किये बजट की सराहना करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वास्थ्य विभाग के बजट में पिछले वर्ष की तुलना में 8.17 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।
हरियाणा
उन्होंने कहा कि लगभग 10 हजार करोड़ रुपए से अधिक के बजट से जहां प्रदेश के अस्पतालों में बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, वहीं सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में आधुनिक सुविधाओं एवं उपकरणों में इजाफा होगा।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: ⭕चांदी पहली बार ₹1 लाख के पार, 633 रुपए बढ़कर 1 लाख 400 रुपए किलो हुई, 10 ग्राम सोना ₹88,354 ऑलटाइम हाई
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *⭕BigBreaking दयालु योजना हरियाणा*
*5 लाख तक की आर्थिक सहायता*
💁♂️ *अगर किसी व्यक्ति की किसी भी कारण से 60 साल से पहले मृत्यु हो जाती है तो सरकार उसके परिवार को देगी आर्थिक सहायता*
*6 से 12 वर्ष तक की आयु*- *1 लाख*
*13 से 18 वर्ष तक की आयु*- *2 लाख*
*19 से 25 तक की आयु* – *3 लाख*
*26 से 45 तक की आयु*- *5 लाख*
*46 से 60 तक की आयु*- *3 लाख*
*परिवार को वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार से कम होनी चाहिए*
*परिवार ने सदस्य की मृत्यु के 3 महीने के अंदर करना होगा आवेदन*
*1.आवेदक का आधार कार्ड*
*2.मृत्यु की स्थिति में परिवार के अन्य सदस्य का आधार कार्ड*
*3.परिवार पहचान पत्र (फैमिली आईडी )*
*4.मृत्यु की स्थिति में मृत्यु प्रमाण पत्र*
*Dayalu Yojana के तहत आवेदक को 3 महीने के भीतर आवेदन करना होगा | #haryana #TopFans
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *⭕कोर्ट के आदेश बाद भी शिक्षकों को पेंशन का लाभ न देने पर डिप्टी सुपरिटेंडेंट और क्लर्क निलंबित*
*Deputy Superintendent and Clerk suspended for not giving pension benefits to teachers even after court order*
*शिक्षा विभाग निदेशालय ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात डिप्टी सुपरिटेंडेंट गुलाब सिंह और क्लर्क बजरंग को सस्पेंड कर दिया है। इस संबंध में डीईईओ कार्यालय को निर्देश जारी किए गए हैं। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश बाद भी शिक्षकों को पेंशन का लाभ न देने पर ये कार्रवाई की गई है।*
*मामले के मुताबिक फतेहाबाद में तैनात रही ड्राइंग शिक्षक उषारानी और ईशपति अनुबंध पर तैनात थी। वर्ष 2012 में कोर्ट में याचिका लगाई थी.। इसके बाद कोर्ट ने 1 अक्तूबर 2003 से स्थायी मानते हुए पेंशन का लाभ देने के निर्देश दिए थे। बताया जा रहा है कि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय फतेहाबाद ने पेंशन लाभ की मंजूरी के लिए निदेशालय को पत्र भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया*
*याचिकाकर्ता कोर्ट में अवमानना को लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने इस मामले में निदेशालय के संबंधित उच्च अधिकारियों पर कार्रवाई कर दी। इसके बाद निदेशालय ने फतेहाबाद डीईईओ कार्यालय के डिप्टी सुपरिटेंडेंट और क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है।*
–
*शिक्षा विभाग निदेशालय ने डिप्टी सुपरिटेंडेंट और क्लर्क को सस्पेंड किया है। कोर्ट से संबंधित कोई मामला था। वर्ष 2012 से मामला चल रहा था।*
– संगीता बिश्नोई, जिला शिक्षा अधिकारी, फतेहाबाद।
धन्यवाद
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: भिरड़ाना सरपंच प्रतिनिधि मारपीट मामला
पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने हुड्डा चौकी से हवलदार मनदीप, हवलदार रविन्द्र व गृह रक्षी प्रतीत को तुरंत प्रभाव से लाईन हाजिर किए
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: ⭕ हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकाल में हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टरों के 20 पदों की भर्ती को लेकर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के फैसले के सम्बन्ध में महाविधवक्ता की राय ली जाएगी।
⭕ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत गरीबों को मकान बनाने के लिए अब तक वेरीफाई किए गए लगभग 70,000 लाभार्थियों के खातों में 150 करोड़ रुपए की राशि 20 तारीख तक स्थानांतरित कर दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीब लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से एक पोर्टल बनाया हुआ है जिस पर पंजीकरण के बाद आवेदक को वेरीफाई किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान देने की गारंटी किसी की है तो वह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की है।
⭕ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के एसीएस श्री सुधीर राजपाल ने महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं को प्रदेश में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अनुसार लिंगानुपात विश्लेषण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में खराब प्रदर्शन करने वाले सीएचसी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
⭕ मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसान हित में जितने निर्णय पिछले 10 वर्षों में वर्तमान केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा लिए गये हैं उतने पहले की सरकारों ने कभी नहीं लिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा किसान हित में निरंतर लिए जा रहे निर्णयों के फलस्वरूप पिछले 10 वर्षों में किसान की पैदावार में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत धान के स्थान पर अन्य वैकल्पिक फसलों को अपनाने के लिए किसानों को अब 8000 रुपये प्रति एकड़ प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इतना ही नहीं, किसानों को सहकारी बैंकों से जीरो प्रतिशत ब्याज दर पर फसली ऋण उपलब्ध करवाया जाता है।
⭕ हरियाणा विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने घोषणा करते हुए कहा कि आने वाले 6 महीने में हरियाणा प्रदेश की सभी सड़कों का नवीनीकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने में प्रदेश में एक भी सड़क टूटी हुई नहीं मिलेगी।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_जम्मू-कश्मीर में 12 जगहों पर NIA ने मारा छापा, आंतकियों को पनाह देने वालों की खुली पोल_*
जम्मू: जम्मू कश्मीर में आंतकियों को ढेर करने के लिए संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूहों से जुड़े आतंकवादियों द्वारा सीमा पार से घुसपैठ की जांच के सिलसिले में 12 स्थानों पर छापेमारी की गई. सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई हैं. उनमें आतंकवादी समूहों के समर्थक और ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) शामिल हैं, जो भारत में आने वाले आतंकवादियों को रसद, ठिकाने और सुरक्षित मार्ग उपलब्ध कराने में सहायता करते हैं.
ओवरग्राउंड वर्कर आतंकवादियों को भोजन कराते थे मुहैया
संघीय एजेंसी ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े सक्रिय आतंकवादियों के अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) के जरिए भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की सूचना के आधार पर पिछले साल 24 अक्टूबर को घुसपैठ संबंधी घटनाओं में मामला दर्ज किया था. सूत्रों ने बताया कि ये घुसपैठ जम्मू क्षेत्र के गांवों में रहने वाले ओजीडब्ल्यू और अन्य आतंकवादी सहयोगियों द्वारा सुगम बनाई गई थी, जो आतंकवादियों को रसद सहायता, भोजन, आश्रय और धन मुहैया कराने में लगे थे.
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई थी मुठभेड़
बता दें कि कुथ दिन पहले जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. जिसमें एक आतंकवादी मारा गया था. यह मुठभेड़ जचलदारा क्षेत्र के क्रुम्हूरा गांव में हुई थी. साथ ही भारतीय सेना, पुलिस और सीआरपीएफ ने बांदीपुरा जिले के गंडबल-हाजिन रोड से दो संदिग्धों को पकड़ा था. संदिग्धों के कब्जे से 1 पिस्तौल, 1 पिस्तौल मैगजीन, 2 हैंड ग्रेनेड, 1 एके मैगजीन, गोला-बारूद और अन्य सामान बरामद किया गया था. ये जानकारी भारतीय सेना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर पोस्ट कर दी थी.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_बिल गेट्स से मिले आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, शिक्षा और कृषि पर दिया जोर_*
दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ बिल गेट्स से मुलाकात की. इसी बीच आंध्र प्रदेश सरकार और बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की गई. दोनों नेताओं की मुलाकात करीब 40 मिनट तक चली. आज बिल गेट्स अचानक संसद भवन पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात की. बिल गेट्स तीसरी बार भारत दौरे पर आए हैं.
दोनों पक्षों के बीच महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने वाले हैं. जिसमें गेट्स फाउंडेशन आंध्र प्रदेश को शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहायता प्रदान करेगा. आंध्र प्रदेश सरकार के अधिकारी और गेट्स फाउंडेशन के प्रतिनिधि जल्द ही इन समझौतों को औपचारिक रूप देंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और बिल गेट्स ने संभावित क्षेत्रों और प्रभावशाली पहलों पर विस्तृत चर्चा की.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि गेट्स फाउंडेशन के चेयरमैन बिल गेट्स के साथ शानदार बैठक हुई. मीटिंग में हमने इस बात पर चर्चा की कि आंध्र प्रदेश के लोगों के विकास और कल्याण के लिए GoAP और गेट्स फाउंडेशन किस तरह से सहयोग कर सकते हैं. हमने स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा, कृषि और रोजगार सृजन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सेवा वितरण को बेहतर बनाने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स जैसी उन्नत तकनीकों के उपयोग का पता लगाया.
GoAP स्वर्ण आंध्र प्रदेश 2047 के विजन को साकार करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और हमारा मानना है कि गेट्स फाउंडेशन के साथ यह साझेदारी हमारे लोगों को सशक्त बनाने और इस लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी. मैं आंध्र प्रदेश की प्रगति के लिए अपने समय, अंतर्दृष्टि और समर्थन के लिए श्री बिल गेट्स का ईमानदारी से धन्यवाद करता हूं.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_सत्येंद्र जैन के खिलाफ ACB ने दर्ज किया मुकदमा, CCTV लगाने वाली कंपनी से रिश्वत लेने का आरोप_*
नई दिल्ली: दिल्ली की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने आम आदमी पार्टी सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सत्येंद्र जैन पर मंत्री रहते भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपए के लिक्विडेटेड डैमेज (एलडी) जुर्माने को कथित तौर पर माफ करने का आरोप है. आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में दिल्ली की 70 विधानसभा में 1.40 लाख सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिसमें 571 करोड़ रुपए खर्च हुआ था. यह जुर्माना कंपनी को तय समय सीमा के भीतर कैमरे नहीं लगाने की वजह से कंपनी पर लगाया गया था.
एसीबी द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि 16 करोड़ रुपए के लिक्विडेटेड डैमेज को माफ करने के लिए परियोजना के नोडल अधिकारी, पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सत्येंद्र जैन को 7 करोड़ रुपए की रिश्वत का भुगतान करने की व्यवस्था की गई थी. एसीबी में जांच के दौरान बीईएल के एक अधिकारी से पूछताछ की, जिसने इन आरोपों का समर्थन किया और तत्काल मामले में एक विस्तृत शिकायत प्रदान की.
23 अगस्त, 2019 को विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि तत्कालीन दिल्ली सरकार ने सीसीटीवी कैमरों को लगाने में देरी के लिए बीईएल और उसके ठेकेदारों के खिलाफ 16 करोड़ रुपये जुर्माना लगाया था. हालांकि, शिकायत के अनुसार, न केवल 16 करोड़ रुपये का जुर्माना माफ किया गया, बल्कि बीईएल को अतिरिक्त 1.4 लाख कैमरे लगाने के बार-बार आदेश भी दिए गए.
शिकायतकर्ता ने ये भी बताया कि 7 करोड़ रुपये की रिश्वत राशि उन्हीं ठेकेदारों के माध्यम से दी गई, जिन्हें 1.4 लाख सीसीटीवी कैमरों का अतिरिक्त ऑर्डर मिला था. शिकायत में कहा गया था कि सीसीटीवी लगाने की पूरी परियोजना को घटिया तरीके से अंजाम दिया गया और पीडब्ल्यूडी द्वारा परियोजना को अपने हाथ में लेने के समय भी कई सीसीटीवी कैमरे खराब थे. इन विक्रेताओं को दिए गए ऑर्डर के मूल्यों को कृत्रिम रूप से बढ़ाकर विभिन्न विक्रेताओं के माध्यम से रिश्वत का भुगतान किया गया था.
एसीबी का कहना है कि पीडब्ल्यूडी और बीईएल से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए जा रहे हैं और उनकी जांच की जा रही है. इस मामले में निष्कर्षों के आधार पर, तत्कालीन दिल्ली सरकार के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री के खिलाफ विभिन्न धाराओं में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा में मामला दर्ज किया गया है. वहीं, पूरी साजिश का पता लगाने और कथित पीडब्ल्यूडी मंत्री, पीडब्ल्यूडी और बीईएल के अधिकारियों की भूमिका और आरोप तय करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है.
बता दें कि होली से ठीक पहले मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने की गृह मंत्रालय ने अपनी मंजूरी दे दी थी. अब एक नए मामले में एसीबी ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ दर्ज किया है.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_चलती मिनी बस में लगी आग, 4 की मौत, कई घायल_*
मुंबई: महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ स्थित हिंजवड़ी फेज वन में बुधवार को रंगपंचमी के दिन एक बहुत ही दुखद घटना घटी है. हिंजवड़ी फेज वन में एक मिनी बस जलकर राख हो गई. इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मिनी बस में कुल 12 यात्री सवार थे.
रिपोर्ट के मुताबिक जब ड्राइवर मिनी बसचला रहा था, तो उसे अपने पैरों के नीचे आग का अहसास हुआ. इसके तुरंत बाद चालक और बस की अगली सीट पर बैठे लोग तुरंत नीचे उतर गए, लेकिन पीछे बैठे चार लोग बस से नहीं उतर पाए और आग की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई. वहीं, घायलोंको इलाज के लिए हिंजवडी के रूबी हॉल क्लिनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायलों का इलाज जारी
इस बीच अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि आज सुबह मिनी बस में आग लगने की घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं. छह मरीजों को इमरजेंसी मेडिकल केयर के लिए रूबी हॉल क्लिनिक हिंजवडी लाया गया. इनमें से दो मरीज 40 प्रतिशत से अधिक जल गए हैं और उनकी हालत गंभीर है, जबकि एक शख्स 20 फीसदी जल गया है.
डॉक्टर ने बताया कि एक अन्य व्यक्ति 5 प्रतिशत जल गया है. फिलहाल वह बेहोश है. मामूली रूप से जले एक मरीज की हालत स्थिर है. दुर्भाग्य से चार लोगों को मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया. हमारी मेडिकल टीम घायलों का इलाज कर रही है.
तत्काल और विशेष उपचार जरूरी
रूबी हॉल क्लिनिक हिंजेवाड़ी के सीओओ डॉ सुधीर राय और रूबी हॉल क्लिनिक पुणे के सीईओ बेहराम खोदाईजी ने मीडिया से बात कहा कि ऐसी आपात स्थिति में तत्काल और विशेष उपचार बेहद अहम है. हम सभी से ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अग्नि सुरक्षा उपायों के बारे में सतर्क रहने की अपील करते हैं.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_2047 तक 30 ट्रिलियन की हमारी अर्थव्यवस्था कैसे बनेगी? अमिताभ कांत ने बताया रास्ता_*
नई दिल्ली: नीति आयोग के पूर्व सीईओ और जी-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बुधवार को नई दिल्ली में रायसीना डायलॉग के दौरान कहा कि भारत में टिकाऊ और नए विचारों पर बने शहरों का विकास बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि भारत तेजी से शहरीकरण की ओर बढ़ रहा है, ऐसे में रहने लायक और आर्थिक रूप से मजबूत शहर देश के भविष्य के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे.
शहर विकास के केंद्रः अमिताभ कांत ने बताया कि शहर विकास और नवाचार को बढ़ावा दे सकते हैं. उन्होंने कहा, “शहर विकास के केंद्र हैं, नवाचार के केंद्र हैं, महान समृद्धि के केंद्र हैं.” उन्होंने आगे कहा कि अगले कुछ दशकों में भारत में शहरीकरण-जीवन की जबरदस्त चुनौतियां हैं. उन्होंने जनसंख्या वृद्धि की रफ्तार को रेखांकित करते हुए कहा, “भारत को अगले पांच दशकों में 500 मिलियन लोगों को शहरीकरण की प्रक्रिया में शामिल होते देखना होगा.”
आधुनिक शहरों के निर्माण पर जोरः कांत ने बताया, “अगले पांच दशकों में भारत को हर पांच साल में एक नया शिकागो बनाना होगा.” कांत ने कहा, “शहर तब बनते हैं जब विनिर्माण संयंत्र अच्छे से काम करते हैं और जीवन अच्छा होता है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इन नए शहरों की योजना बनाना बहुत महत्वपूर्ण है. जब अमेरिका का शहरीकरण हुआ, तो उन्होंने फैले हुए शहर बनाए. आज, शहरों को कॉम्पैक्ट होना चाहिए और उनमें बेहतर रहने की सुविधा होनी चाहिए.”
बड़े शहरों का जीडीपी बेहतरः अमिताभ कांत ने कहा, “सिंगापुर जैसे अन्य शहरों ने इस मॉडल को स्थापित किया है. हमें भारत में इस तरह के कई और शहर बनाने की आवश्यकता है.” उन्होंने बताया कि मुंबई और नोएडा जैसे शहर, भारत में तेजी से शहरी फैलाव वाले शहरी क्षेत्रों की कार्यशील क्षमता को प्रदर्शित करते हैं. उन्होंने कहा, “मुंबई का सकल घरेलू उत्पाद आज 18 भारतीय राज्यों के सकल घरेलू उत्पाद से अधिक है. गौतम बुद्ध नगर (नोएडा और ग्रेटर नोएडा) का सकल घरेलू उत्पाद कुछ राज्यों की तुलना में 12 गुना अधिक है.”
पर्यटन उद्योग से होगा विकासः अमिताभ कांत ने सभी राज्यों से मौजूदा शहरों के कायाकल्प पर ध्यान केंद्रित करने को कहा. कहा “इसके बिना, 2047 तक 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का प्रधानमंत्री का सपना सिर्फ एक सपना बनकर रह जाएगा.” बेहतर शहर, रोजगार सृजन और विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए महत्वपूर्ण होंगे. अंत में, कांत ने पर्यटन को आर्थिक विकास को अतिरिक्त गति प्रदान करने वाला बताया. उन्होंने पर्यटन को सॉफ्ट और हार्ड इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण, रोजगार सृजन और स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण गुणक के रूप में रेखांकित किया.
क्या होता है जी-20 शेरपाः G20 नेताओं के निजी दूत होते हैं, जो शिखर सम्मेलन की तैयारियों और एजेंडे के बिंदुओं पर चर्चा करते हैं. जी-20 प्रक्रिया का समन्वय करते हैं. भारत के जी-20 शेरपा अमिताभ कांत हैं. जी-20 में “शेरपा” शब्द, नेपाल के पहाड़ी क्षेत्र के एक जातीय समूह से लिया गया है. शेरपा, पर्वतारोहियों का मार्गदर्शन करते हैं.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_मोमोज और नूडल्स बनाने वाली फैक्ट्री में मिला कुत्ते का सिर, मिलावट का शक, मालिक फरार_*
मोहाली: पंजाब के मोहाली में मोमोज और नूडल्स बनाने वाली एक फैक्ट्री में खाद्य सामग्री में मिलावट का मामला सामने आया है. फैक्ट्री में भारी गंदी के साथ फ्रिज से एक जानवर का सिर भी बरामद हुआ है, जो कुत्ते जैसा लग रहा है. यह फैक्ट्री मोहाली के मटौर में एक रिहायशी इलाके में चल रही थी. प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री को सील कर दिया है.
फिलहाल फैक्ट्री का मालिक और इसमें काम करने वाले कर्मचारी फरार बताए जा रहे हैं. प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि, वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर सवाल उठ रहे हैं.
फैक्ट्री की जांच करने पहुंचे अधिकारियों ने आसपास की कुछ दुकानों की चेकिंग की. चेकिंग के बाद कुछ दुकानों से मीट के सैंपल भी लिए गए और कुछ दुकानदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.
बाथरूम में रखे हुए थे उपकरण
मोमोज में मिलावट का मामला तब सामने आया, जब ग्रामीणों ने फैक्ट्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संज्ञान लेते हुए मौके पर छापा मारा और वहां मौजूद उपकरणों को नष्ट कर दिया. वीडियो में साफ दिख रहा था कि फैक्ट्री में मोमोज बनाने के लिए गंदी गोभी का इस्तेमाल किया जा रहा था. साथ ही मोमोज बनाने के सामान और उपकरण बाथरूम में रखे हुए थे.
दो साल से मोहाली में चल रही थी फैक्ट्री
स्थानीय लोगों के मुताबिक पिछले दो साल से मोहाली में यह फैक्ट्री चल रही थी और इसमें नेपाली मूल के आठ से दस लोग काम करते थे. मिलावट और गंदगी को लेकर काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं. बताया जा रहा है कि यहां बनने वाले नूडल्स और मोमोज चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला में सप्लाई किए जाते थे.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_लव मैरिज के 9 साल बाद मर्चेंट नेवी ऑफिसर पति की हत्या; मेरठ की मुस्कान ने प्रेमी के साथ मिलकर कैसे किया रिश्तों का कत्ल?_*
मेरठ : पहले प्रेम विवाह फिर बेवफाई. इसके बाद दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर पति की जघन्य हत्या ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. पत्नी मुस्कान की हैवानियत ऐसी कि पति के लाश के टुकड़े करके ड्रम में डाल दिया और ऊपर से सीमेंट से ड्रम का मुंह बंद कर दिया. इस हत्याकांड के बारे में जो भी सुन रहा है, वह हैरान है. स्थानीय लोग भी कह रहे हैं, इतनी हैवानियत किसी महिला में नहीं देखी थी. सोशल मीडिया पर भी मर्चेंट नेवी ऑफिसर सौरभ की हत्या ट्रेंड कर रही है.
पति के शव के 15 टुकड़े करवाए : मेरठ के इंदिरा नगर में एक दिन अचानक पुलिस की गाड़ियां पहुंचती हैं. वे एक घर में दाखिल होते हैं और प्लास्टिक के ड्रम को तलाशते हैं. इसी ड्रम में पत्नी मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति के लाश के टुकड़े छिपाए थे. पत्नी ने अपने सामने प्रेमी साहिल से पति के 15 टुकड़े करवाए और इसे ड्रम में डालकर सीमेंट से बंद करा दिया. पुलिस को घंटों मशक्कत के बाद लाश के टुकड़े बरामद हुए.
पुलिस पूछताछ में हत्यारोपी पत्नी मुस्कान ने कबूल किया है कि 4 मार्च को ही अपने आशिक के साथ मिलकर उसने अपने पति की जान ले ली थी. पहले खाने में बेहोशी की दवा मिलाई. इसके बाद चाकू से अपने आशिक की मदद से पति के कलेजे पर ताबड़तोड़ वार किए. मुस्कान और उसके प्रेमी ने पूछताछ में बताया कि लाश के टुकड़े करने के बाद वह बाजार से एक ड्रम ले आया. उसी ड्रम में मुस्कान ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति के टुकड़ों को भरकर उस पर सीमेंट का घोल डाल दिया. फिर मुस्कान ने अपनी बेटी को अपनी मां के पास छोड़ा. घर पर ताला लगाया और पति के साथ घूमने की बात कहकर गायब हो गई.
हत्या के बाद हनीमून : मुस्कान ने अपने घर और ससुराल के लोगों से कहा कि वह पति के साथ हिमाचल घूमने जा रही है. परिवारवालों को इस बात की कोई भनक नहीं लगी कि मुस्कान ने सौरभ की हत्या कर दी है और प्रेमी के साथ मनाली जा रही है. हत्या के बाद मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मनाली में कई दिन गुजारे. वहीं मंदिर में शादी की और हनीमून मनाया. होटल के कमरे की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर डालती रही. वह सौरभ का फोन साथ ले गई थी और उसके व्हाट्सएप नंबर से कभी-कभी जवाब देती थी, ताकि किसी को कोई शक न हो.
भाई मिलने पहुंचा तब खुला हत्या का राज : इस बीच सौरभ का भाई, उससे मिलने के लिए इंदिरा नगर पहुंचा, जहां दोनों किराए के मकान में रहते थे. जब भाई वहां पहुंचा तो कोई नहीं मिला. वह आसपास के लोगों से पता करने लगा तो एक के बाद एक रहस्य से पर्दा उठना शुरू हो गया. कुछ समय बाद मुस्कान अपने प्रेमी साहिल के साथ घर पहुंची तो सौरभ के भाई का शक पक्का हो गया. सौरभ के भाई को घर में ड्रम देखकर कुछ संदेह हुआ. उसने अपनी भाभी और उसके प्रेमी से कई सवाल किए, जिनका कोई जवाब दोनों के पास नहीं था.
मुस्कान ने मां को बताई थी पति के कत्ल की बात : पूछताछ में यह बात भी उजागर हुई कि मुस्कान अपने पति के अकाउंट से 6 लाख रुपए निकालने के लिए उतावली थी. उसने अपनी मां से जानकारी मांगी कि उसे सौरभ के अकाउंट से पैसे लेने हैं तो क्या करे? उसकी मां ने जब पति के बारे में पूछा तो मुस्कान ने बता दिया कि वह सौरभ को मार चुकी है. उसने यह भी बता दिया कि उसने अपने पति को अपने प्रेमी के साथ मारकर एक ड्रम में डालकर ठिकाने लगा दिया है. मां को तो मानों सांप सूंघ गया और उसने पुलिस को फोन करके सारी बात बता दी.
पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जब मुस्कान से पूछताछ की, तो पहले तो वह घबराई. इसके बाद वह लगातार झूठ बोलती गई. जब पुलिस ने साहिल और मुस्कान से अलग-अलग पूछताछ की, तो दोनों ने अलग-अलग कहानी बताई, जिससे दोनों फंस गए. सख्ती से हुई पूछताछ के बाद उन्होंने जब पुलिस को हत्या की पूरी बात बताई तो पुलिस के भी होश उड़ गए. मौके पर बंद पड़े ड्रम को खोलने के लिए घंटों मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस ने ड्रम को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया, जहां उसे काटकर शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने सौरभ के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
2016 में सौरभ और मुस्कान ने की थी लव मैरिज : जानकारी के मुताबिक साल 2015 में सौरभ और मुस्कान की पहली मुलाकात हुई. इसके बाद दोनों में नजदीकी बढ़ने लगी. फिर प्यार हुआ हो गया और 2016 में दोनों ने लव मैरिज कर ली. मुस्कान और सौरभ की एक बेटी भी है, जिसका जन्मदिन 25 फरवरी को था. बेटी के जन्मदिन के लिए ही सौरभ लंदन से वापस लौटा था. वह लंदन में मर्चेंट नेवी ऑफिसर के पद पर तैनात था.
जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी के बाद 2019 में मुस्कान मेरठ के ही रहने वाले साहिल के संपर्क में आई. इसके बाद से ही उसका सौरभ के प्रति रवैया बदलने लगा. वह ज्यादा से ज्यादा वक्त साहिल के साथ गुजारने लगी. पति लंदन में नौकरी करता था, इसलिए मुस्कान और साहिल को कोई डर नहीं था. अंत में दोनों ने हत्या की साजिश रची और इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया.
दोनों नशे के आदी हैं: पुलिस से पूछताछ में साहिल ने कबूल किया कि उसने शहर के कबाड़ी बाजार से प्लास्टिक का ड्रम खरीदा. बाद में मेरठ शहर के झंडा चौक से एक सीमेंट की बोरी खरीदी. ड्रम को पहले घर में रख दिया. हत्या करने के बाद सीमेंट का बैग साहिल स्कूटी पर लाया था. मुस्कान और साहिल ने पुलिस को यह भी बताया है, कि वह दोनों नशे के आदी हैंं. जिस दिन सौरभ की हत्या की, उस दिन भी उन्होंने नशा किया था.
सौरभ के परिजनों ने कभी नहीं सोचा था, ऐसा होगा : बेटे की मौत की खबर से दुःखी सौरभ के पिता मुन्ना लाल और सौरभ की मां रेनू के आंसू नहीं थम रहे. उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि बेटे को ऐसी मौत मिलेगी. सौरभ के भाई, बहन भी इस हत्या से हताश हैं. पिता कहते हैं कि लोग प्रेम करते हैं, साथ जीने के लिए, खुशी के लिए, लेकिन उनके बेटे को तो झूठी मोहब्बत ले डूबी.
मोहल्ले में पसरा सन्नाटा : इस घटना के बाद हर कोई हैरान है. पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा है. स्थानीय पार्षद हरि किशन गुप्ता ने कहा कि अब तो सब कुछ पता चल चुका है. एक शादीशुदा ने दूसरे युवक के साथ नजदीकियां बढ़ाई और वह पत्नी, जिसने कभी साथ जीने-मरने का वादा किया था, उसी ने जान ले ली. गुप्ता ने कहा कि किसी को कभी रत्ती भर भी शक नहीं हुआ. वह सिर्फ बेटी को स्कूल, ट्यूशन छोड़ने और लाने के लिए बाहर निकलती थी.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_गोरखपुर में सनकी बेटे ने की मां की हत्या, अक्सर नशे की हालत में करता था मां से झगड़ता_*
गोरखपुर : जिले के शाहपुर क्षेत्र में युवक ने अपनी मां की हत्या कर उसका शव घर में बंद कर फरार हो गया. युवक मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है. जिसने अपने ही मां की बड़े बेरहमी से हत्या कर दी है. बताया जा रहा है कि बचपन से ही मानसिक संतुलन खो चुका दुर्गेश दुबे, नशे का आदी हो गया था. वह नशे के लिए आय दिन अपनी बूढ़ी मां मंजू देवी से लड़ता-झगड़ता, मारता-पीटता रहता था.
घटना सोमवार की रात को ही होनी बताई जा रही है. लेकिन पुलिस को पड़ोसियों ने मंगलवार रात को इसकी जब जानकारी दिया तब हैरान करने वाला मामला सामने आया. मृतक महिला की उम्र 60 साल बताई जा रही, आरोपी 24 साल का है. घटना को अंजाम देने के बाद वह घर में ताला बंदकर फरार हो गया. आवास विकास कॉलोनी में घटी इस घटना के सम्बंध में इन्स्पेक्टर शाहपुर थाना नीरज राय ने बताया कि है घटना की सूचना मंगलवार की रात में पुलिस को मिली थी. तब पुलिस मौके पर पहुंची और घर का ताला तोड़कर कमरे में दाखिल हुई. महिला के चेहरे और गर्दन पर गम्भीर चोट के निशान थे. शुरुआती जांच में ऐसा लग रहा है कि हत्या किसी भारी वस्तु से की गई है.
पुलिस के मुताबिक पड़ोसियों से ये जानकारी मिली है कि वह पैसे के विवाद को लेकर मां मंजू देवी से अक्सर बवाल करता था. शायद यही वजह हत्या की रही हो. आरोपी युवक बचपन में ही अपने बड़े भाई को खो दिया था. बड़े भाई ने भी पारिवारिक तंगी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. तब इसकी उम्र मात्र 7 से 8 साल की थी. लेकिन बड़ा होने के बाद आज उसने अपनी मां की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद शाहपुर थाने की पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पड़ोसियों के मुताबिक आरोपी युवक शराब का आदी था और अक्सर अपनी मां से झगड़ा करता था. पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_बदायूं में रेप में नाकाम होने पर सिर कूचकर कर दी थी बच्ची की हत्या; कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा_*
बदायूं: सात साल की बच्ची की दुष्कर्म में नाकाम होने पर सिर कूचकर हत्या करने के मामले में बदायूं की अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई है. चार महीने में सुनवाई पूरी करते हुए जज दीपक कुमार की अदालत ने एक लाख 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.मामला बदायूं कस्बे के बिल्सी कस्बे का है. जहां 18 अक्टूबर 2024 को सात साल की बच्ची अपने घर से सब्जी लेने गई थी. घर नहीं लौटी तो परिवार वालों ने बच्ची के घर ना लौटने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने एक खंडरनुमा मकान से बच्ची का शव बरामद किया था. कपड़े अस्त-व्यस्त थे. वहीं चेहरे व गले पर चोट के निशान भी मिले थे. पुलिस ने इस मामले में दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट व हत्या का केस दर्ज किया था.
शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के आधार पर आरोपी जाने आलम की पहचान कर मुठभेड़ के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले में कोर्ट ने चार महीने में सुनवाई पूरी करते हुए आरोपी जाने आलम को फांसी की सजा सुनाई है.सजा सुनाए जाने के बाद बच्ची के पिता का कहना है कि कोर्ट ने दोषी को फांसी की सजा सुनाई है. इससे हम संतुष्ट हैं. इससे बड़ा और क्या हो सकता है. मैं अदालत के फैसले से संतुष्ट हूं.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_यूपी के 16 IPS प्रमोशन के साथ ट्रांसफर; डिप्टी एसपी से बने एडिशनल एसपी_*
लखनऊ: पुलिस महकमे में अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग का सिलसिला लगातार जारी है. बुधवार को 16 आईपीएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया. इससे पहले भी बड़े पैमाने पर आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए थे. वहीं अब 16 आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है.जिन 16 आईपीएस अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है, वह अभी तक डिप्टी एसपी के तौर पर काम कर रहे थे. जिन्हें अब एडिशनल एसपी रैंक के पदों पर प्रमोट किया गया है.
इन अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर
सहायक पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर में तैनात आईपीएस अंजलि विश्वकर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कानपुर बनाया गया है.
सहायक पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर में तैनात आईपीएस शैव्या गोयल को अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त गौतमबुद्ध नगर बनाया गया है.
सहायक पुलिस उपायुक्त आगरा के पद पर तैनात आईपीएस आदित्य को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आगरा बनाया गया है.
प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद के पद पर तैनात आईपीएस कुंवर आकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुरादाबाद बनाया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पद पर तैनाद आईपीएस अनंत चंद्रशेखर को अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली बनाया गया है.
सहायक पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर तैनात आईपीएस किरण यादव को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है.
प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़ के पद पर तैनात आईपीऐस अमित जैन को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़ बनाया गया है.
प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली आईपीएस अंशिका वर्मा को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली बनाया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद के पद पर तैनात आईपीएस अमरेंद्र सिंह को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नर कानपुर नगर बनाया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के पद पर तैनात आईपीएस शुभम अग्रवाल को अपर पुलिस अधीक्षक भदोही बनाया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के पद पर तैनात आईपीएस रल्लापल्ली वसंथ कुमार को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है.
सहायक पुलिस उपायुक्त लखनऊ आईपीएस अमोल मुरकुट को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त लखनऊ बनाया गया है.
सहायक पुलिस उपायुक्त प्रयागराज के पद पर तैनात आईपीएस पुष्कर वर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त प्रयागराज बनाया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक अयोध्या के पद पर तैनात आईपीएस अरुण कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी बनाया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के पद पर तैनात आईपीएस व्योम बिंदल को अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर बनाया गया है.
सहायक पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ आईपीएस भंवरे दीक्षा अरुण को अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहारनपुर बनाया गया है.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *निजी स्कूल पर 2 लाख रुपये का अर्थदंड*
सतना। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने अशासकीय नन्ही दुनिया इंटरनेशनल स्कूल, बगहा कोठी रोड पर 2 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया है। यह दंड विद्यालय द्वारा छात्रों को एक स्थान से ही पुस्तकें और गणवेश खरीदने के लिए बाध्य करने के कारण लगाया गया है। जिला मजिस्ट्रेट द्वारा की गई जांच में पाया गया कि स्कूल ने मध्य प्रदेश निजी विद्यालय फीस एवं अन्य संबंधित विषयों का विनियमन 2017 और 2020 की धारा 6 का उल्लंघन किया है। इस पर अधिनियम की धारा 9 के तहत प्रथम बार में 2 लाख रुपये का आर्थिक दंड लगाया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कोई भी निजी विद्यालय छात्रों और अभिभावकों पर एक ही स्थान से पुस्तकें व गणवेश खरीदने का दबाव नहीं बना सकता। अभिभावकों को अपनी सुविधानुसार कहीं से भी सामग्री खरीदने की स्वतंत्रता होनी चाहिए।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_गाजीपुर जेल में अवैध PCO; जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह भी निलंबित, आनंद शुक्ला संभालेंगे कमान_*
गाजीपुर : जेल में अवैध पीसीओ मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन ने एक्शन लेते हुए गाजीपुर जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह को भी निलंबित कर दिया है. अब गाजीपुर जिला जेल की कमान मऊ जेल अधीक्षक आनंद शुक्ला संभालेंगे. इसके पहले जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को भी निलंबित किया जा चुका है.
गाजीपुर जिला जेल में एक कैदी ने मुकदमे के गवाह को मोबाइल कॉल के जरिए पैसे देकर प्रभावित करने का प्रयास किया था. इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए शासन ने जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया है. अब मऊ के जेल अधीक्षक आनंद शुक्ला को दोनों जेलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीएम आर्यका अखौरी ने इसकी पुष्टि कर दी है.
डीजी जेल पीवी रामाशास्त्री द्वारा अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई थी. इसके मद्देनजर पहले ही जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को निलंबित किया जा चुका है. मामले की जांच शिकायत के बाद डीआईजी जेल ने की थी. जांच में यह भी उजागर हुआ कि जेल में अनियमितताओं के चलते कैदियों को विशेष सुविधाएं और वीआईपी ट्रीटमेंट दिया जा रहा था. जिसके बदले में रकम ली जा रही थी. प्राथमिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि जेल प्रशासन में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ आगे भी अतिरिक्त कार्रवाई की संभावना है.
दूसरी ओर, केंद्रीय कारागार से आए जेलर वीरेंद्र कुमार वर्मा ने कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की शुरुआत की है. उन्होंने चार्ज संभालते ही सभी बैरक में सघन तलाशी कर संदिग्ध कैदियों से पूछताछ की और उन्हें चेतावनी दी कि जेल परिसर में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि से दूर रहें.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_कौशांबी में 50 बीघा जमीन के विवाद में महिला को मारी गोली, इसी रंजिश में हो चुकी है एक युवक की हत्या_*
कौशांबी : जिले में गंगा कछार की जमीन को लेकर 2 गुटों में संघर्ष हो गया. आरोप है कि जमीन पर कब्जे को लेकर गोली चलाई गई. इसमें गोली लगने से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल कालेज में भर्ती करवाया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांचकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
घटना सन्दीपनघाट थाना क्षेत्र के गनसरी गांव की है. यहां बुधवार की सुबह गंसरी गांव के पास गंगा कछार की जमीन में कब्जे को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. इस खूनी संघर्ष में फायरिंग हो गई. इसमें श्रीमती नाम की एक महिला को पैर में गोली लग गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. यहां से उसको गन शॉट की पुष्टि के लिए प्रयागराज रेफर कर दिया गया है.
मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. गांव में गंगा कछार की लगभग 50 बीघा जमीन को लेकर 2 पक्षों, वैश अहमद और धर्मवीर के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसी विवाद के चलते पिछले साल 26 नवंबर को हुई फायरिंग में गुलफाम नाम के युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में 5 आरोपी जेल भेजे गए थे. इसमें घायल महिला का पति शिव करन भी शामिल था.
चायल सीओ सत्येंद्र कुमार तिवारी के मुताबिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों को तलाशकर जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. फिलहाल गांव में पुलिस की सतर्कता बढ़ा दी गई है.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_शाइन सिटी का सीएमडी राशिद नसीम फरार घोषित; वाराणसी कोर्ट ने दिया आदेश- पेश नहीं हुआ तो संपत्ति होगी कुर्क_*
वाराणसी: प्रॉपर्टी में निवेश के नाम पर बहुत से लोगों का पैसा डकारने वाले शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम को वाराणसी के सीजेएम कोर्ट ने फरार घोषित कर दिया है. ईओडब्ल्यू की वाराणसी टीम ने फरारी का नोटिस करेली प्रयागराज के जीटीवी नगर स्थित राशिद नसीम के आवास पर, सार्वजनिक स्थल और कोर्ट के गेट पर भी चस्पा कर दिया है. साथ ही यह भी कि एक हफ्ते में अगर राशिद नसीम पेश नहीं हुआ तो उसकी संपत्तियां कुर्क कराने की कार्रवाई शुरू होगी.
जानकारी के लिए बता दें कि, राशिद नसीम को 12 मुकदमों की विवेचना के क्रम में फरार घोषित किया गया है. ईओडब्ल्यू की तरफ से जांच करने वाले अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक महेश पांडेय की तरफ से वाराणसी के कैंट थाने में की विवेचना के क्रम में कोर्ट के आदेश पर मुनादी कराई गई थी. डुगडुगी बजाकर नोटिस भी चस्पा किया गया था. इसके बाद राशिद एक महीने के अंदर कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ तो उसकी संपत्ति कुर्क की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू के पीआरओ निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के मुताबिक, राशिद के खिलाफ वाराणसी समेत लखनऊ, इलाहाबाद में लगभग 550 मुकदमे दर्ज हैं. वाराणसी कैंट सिगरा और रोहनियां में भी 100 से अधिक मुकदमे हैं. इनमें लोगों को गलत तरीके से झांसा देकर प्रॉपर्टी देने की बात कही गई थी. सबके साथ फ्रॉड करके वह फरार हो गया है. फिलहाल उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में राशिद नसीम की तलाश की जा रही है.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_सहारनपुर में मिले सेना के गोला-बारूद के 50 डिब्बे; चोरी की गाड़ियों के गोदाम में पुलिस ने मारा छापा_*
सहारनपुर: मेरठ का कबाड़ी बाजार सोतीगंज भले ही बंद हो गया हो लेकिन, चोरी की गाड़ियों का कटान बंद नहीं हुआ है. चोरी के वाहनों के कटान के लिए कबाड़ियों ने सहारनपुर में अपना ठिकाना बनाया हुआ है. थाना नकुड़ इलाके में चोरी के वाहनों का कटान बड़े पैमाने पर किया जा रहा है.
सोमवार को हरियाणा पुलिस ने छापेमारी कर चोरी हुई प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाड़ी यहां से बरामद की. पुलिस ने मौके से चोरी की गाड़ी के साथ तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. बुधवार को नकुड़ पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मौके से ऐसे बॉक्स बरामद हुए जिन्हें देख कर पुलिस के होश उड़ गए.
गोदाम में सेना के गोला बारूद के 50 बॉक्स मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधिकारी पकडे़ गए आरोपियों से पूछताछ करने में जुट गई है. बता दें कि हरियाणा के थाना जगाधरी इलाके की सावनपुरी कॉलोनी से सोमवार सुबह प्रदूषण नियंत्रण विभाग की सरकारी गाड़ी चोरी हो गई थी.
गाड़ी में जीपीएस सिस्टम लगा हुआ था, जिसकी मदद से हरियाणा पुलिस ने नकुड़ पुलिस की मदद से गोदाम पर छापा मारा और मौके से गाड़ी को काट रहे तीन लोगों उस्मान निवासी मोहल्ला बंजारान थाना नकुड़, जुबैर और उवैस निवासी कमेला कॉलोनी सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया.
इसके बाद जब गोदाम की तलाशी ली गई तो गोदाम के अंदर एक कमरे से 50 से अधिक हरे रंग के डिब्बे मिले. सभी डिब्बे लकड़ी के बने हुए थे और कुछ नंबर भी लिखे हुए थे. जांच में पता चला कि ये डिब्बे सेना के हैं. बड़ी संख्या में सेना के डिब्बे मिलने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि डिब्बों पर मिले नंबरों के आधार पर भी जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि इन बक्सों को सेना में गोला-बारूद रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. फिलहाल पुलिस ने अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है. बक्सों पर लिखे नंबरों के आधार पर उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है कि वे किस बटालियन के हैं. इसके लिए सैन्य अधिकारियों से भी सम्पर्क किया जा रहा है.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_अलीगढ़ जीपीएफ घोटाला; 11 बीएसए समेत 61 अधिकारियों पर केस दर्ज, 5 करोड़ की हेराफेरी_*
अलीगढ़ : शिक्षा विभाग में वर्ष 2003 से 2013 के बीच शिक्षकों के सामान्य भविष्य निधि (GPF) खातों में बड़ा घोटाला सामने आया है. इस घोटाले में 520 शिक्षकों के नाम पर डमी खाते खोलकर 5 करोड़ रुपये से अधिक की हेराफेरी की गई. मामले की जांच के बाद अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा के निर्देश पर बीएसए डॉ. राकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को 11 बीएसए समेत 61 अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने इसकी पुष्टि भी कर दी है.
10 वर्षों तक चला घोटाला, शिक्षकों को नहीं थी जानकारी : जांच में सामने आया कि 2003 से 2013 के बीच 520 शिक्षकों के नाम पर फर्जी खाते खोले गए. इन खातों में कुल 4 करोड़ 92 लाख 39 हजार 749 रुपये का लेन-देन किया गया. दिलचस्प बात यह है कि इनमें से कई शिक्षक खुद इस मामले से अनजान थे. वे न तो अपने खातों में पैसे जमा करवाते थे और न ही बीएसए कार्यालय जाकर इसकी जानकारी लेते थे. कुछ मामलों में जब शिक्षकों के खातों में पैसे आ भी जाते तो कार्यालय के कर्मचारी उनसे संपर्क कर यह कहकर पैसे वापस ले लेते थे कि यह गलती से क्रेडिट हो गया है. वहीं, कई डमी खातों के माध्यम से आरोपी अधिकारियों और कर्मचारियों ने पैसा निकालकर निजी उपयोग में ले लिया.
शिक्षक के खाते में 35 बार जमा हुए 34 लाख रुपये : घोटाला तब उजागर हुआ, जब टप्पल के शिक्षक जगदीश प्रसाद के खाते में 35 बार में कुल 34 लाख रुपये भेजे गए. जब उन्होंने इस पर आपत्ति जताई तो मामला खुला और जांच शुरू हुई. जांच में सामने आया कि अधिकारियों और पटल लिपिकों ने हेराफेरी को छिपाने के लिए कई दस्तावेज गायब कर दिए थे. जांच में कई अनियमितताएं सामने आई, जिसमें ऋण नहीं घटाया गया, लेजर पृष्ठ गायब मिले, ऋण की प्रविष्टि दर्ज नहीं की गई, चेक नंबर रजिस्टर में दर्ज नहीं किए गए, भुगतान की गई राशि का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. इन अनियमितताओं के चलते दो बाबुओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया था.
शासन स्तर पर हुई जांच, मुकदमा दर्ज : घोटाले के खुलासे के बाद जिला स्तर पर जांच हुई, जिसके बाद शासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया. 4 फरवरी 2025 को अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा की गई. शासन के निर्देश पर थाना बन्ना देवी में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई : 2003 से 2013 के बीच अलीगढ़ में तैनात रहे 11 बीएसए, वित्त एवं लेखा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, जीपीएफ पटल सहायक कर्मचारी, परिषदीय शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी, जीपीएफ भुगतान चेक देने वाले पटल सहायक, और लाभार्थी शिक्षक समेत कुल 61 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
इन अधिकारियों ने संभाला था कार्यभार : घोटाले के दौरान दिनेश सिंह, पुष्पा सिंह, मोहम्मद अल्ताफ अंसारी, मनोज कुमार, डॉ. मुकेश कुमार, एम.पी. वर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, एस.पी. यादव, संजय शुक्ला, धीरेंद्र कुमार यादव, और डॉ. लक्ष्मीकांत पांडे बीएसए के रूप में तैनात थे. इसके अलावा 2003 से 2013 तक 30 खंड शिक्षा अधिकारी अलीगढ़ में कार्यरत रहे. अब इस पूरे घोटाले की गहन जांच जारी है. शासन द्वारा गठित विशेष टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है. यदि दोषियों पर अपराध सिद्ध होता है तो उन पर कानूनी कार्रवाई के तहत सख्त सजा दी जा सकती है. शिक्षक संघ इस घोटाले से प्रभावित शिक्षकों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष की बात कह रहा है.
शिक्षक संघ ने उठाई आवाज : उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. प्रशांत शर्मा ने कहा कि प्रशासन केवल मुकदमा दर्ज कराकर अपना दामन बचाने का प्रयास कर रहा है. शिक्षक संघ इस घोटाले को लंबे समय से उठा रहा है और जब तक शिक्षकों को उनका जीपीएफ वापस नहीं मिल जाता, तब तक संघ इस मामले को उठाता रहेगा.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_फर्जीवाड़े में फंसी JS यूनिवर्सिटी पर योगी सरकार की सख्ती, UP में भी दर्ज हुआ मुकदमा, कुलपति को रिमांड पर लेने की तैयारी_*
फिरोजाबाद : फर्जी डिग्रियां बांटकर फर्जीवाड़े में फंसी फिरोजाबाद की JS. यूनिवर्सिटी के कुलपति और रजिस्ट्रार समेत अन्य अधिकारियों की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. राजस्थान पुलिस के बाद अब यूपी पुलिस ने भी कुलपति सुकेश यादव और अन्य अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज की है. एफआईआर कुछ छात्रों की शिकायत पर दर्ज की गई है, जो अपनी डिग्री के बारे में पूछताछ करने के लिए विश्वविद्यालय गए थे.
आरोप है कि उनके साथ बदसलूकी की गई और उनकी डिग्रियों का मिलान नहीं किया गया. विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनके साथ फर्जीवाड़ा किया है. इससे हजारों छात्रों के भविष्य पर संकट खड़ा हो गया है. मामले में पुलिस कुलपति सुकेश यादव और अन्य अधिकारियों को रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है.
छात्रों ने दर्ज कराया मुकदमा : अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना शिकोहाबाद में दीपांशु गिरी पुत्र अनिल गिरि निवासी मौहल्ला माता थाना डिबाई जिला बुलंदशहर ने तहरीर दी, कि वह और उनके साथी रिंकू, सुभाष चंद्र, देवेंद्र, यशवीर सिंह और अरुण ने जेएस यूनिवर्सिटी से B.sc (एग्रीकल्चर) में विभिन्न सेमेस्टर उत्तीर्ण किए थे. विश्वविद्यालय के तहत जारी किए गए अंक पत्रों की सत्यता को लेकर संदेह होने पर वह 18 मार्च को अपने दस्तावेजों की जांच कराने के लिए यूनिवर्सिटी पहुंचे. शिकायत के अनुसार, जब वह कृषि विभाग में दस्तावेजों की जांच करवाने गए, तो उन्हें जबरन अंदर जाने से रोका गया.इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन कृषि विभाग में ताला लगाकर फरार हो गया. छात्रों का आरोप है कि JS यूनिवर्सिटी के कुलपति सुकेश यादव, डायरेक्टर गौरव यादव, पीएस यादव, कृषि विभाग के HOD उमेश मिश्रा, नंदन मिश्रा सहित अन्य स्टाफ ने संगठित रूप से छात्रों से मोटी रकम लेकर फर्जी अंक तालिकाएं तैयार कीं और जारी की हैं.
मामले में पहले भी जेल जा चुके हैं कुलपति : छात्रों का दावा किया है कि विश्वविद्यालय में मानकों से कई गुना अधिक छात्रों को प्रवेश देकर फर्जी अंकतालिकाएं जारी की गईं. इससे पहले भी विश्वविद्यालय प्रशासन पर फर्जीवाड़े के आरोप लग चुके हैं और इस मामले में कुलपति सुकेश यादव व नंदन मिश्रा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. उन्होंने बताया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इस घोटाले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की भी गहन जांच की जाएगी.
उन्होंने यह भी बताया कि न्यायालय से अनुमति लेकर सुकेश यादव और अन्य अफसरों से पूछताछ की जायेगी. आपको बता दें कि बीपीएड की फर्जी डिग्री के मामले में जेएस यूनिवर्सिटी के कुलपति सुकेश यादव और रजिस्ट्रार नंदन मिश्रा और एक दलाल अजय भारद्वाज राजस्थान पुलिस की हिरासत में हैं. फिरोजाबाद जिला प्रशासन की टीम भी इस मामले की जांच कर रही है. इसी डिग्री की बदौलत राजस्थान में कई ने शारीरिक शिक्षक की नौकरी भी हथिया ली थी.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_सुप्रीम कोर्ट का आदेश- यमुना में गिर रहे नाले 15 अप्रैल तक टैप करें; 138 करोड़ की योजना को जल्द मिलेगी मंजूरी_*
आगरा : यमुना नदी में सीधे 43 नाले गिर रहे हैं.आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से इन नालों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दाखिल की थी. इस पर मंगलवार को सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने इन नालों को टैप करने की 138 करोड़ रुपए की योजना को तत्काल मंजूर करने के लिए नेशनल मिशन फॉर क्लीन गंगा (एनएमसीजी) को आदेश दिए हैं. सुप्रीम कोर्ट ने आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन की याचिका पर मंगलवार की सुनवाई में तत्काल स्वीकृति के आदेश दिए, ताकि गंदा पानी यमुना में जाने से रोका जा सके.
बता दें कि, आगरा में यमुना नदी के जल प्रदूषण और सीधे गिर रहे नालों को टैप करने को लेकर बीते साल जुलाई से 138 करोड़ रुपए की योजना बनी थी. जल निगम की नाला टैपिंग की योजना एनएमसीजी में अटकी हुई थी. आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन की ओर से यमुना के जल प्रदूषण और ताजमहल से जुड़ी याचिका दाखिल की गई, जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई.
याचिका में क्या है : आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने बताया कि सन 2019 में प्राचीन कैलाश मंदिर से ताजमहल के डाउन स्ट्रीम तक यमुना में पांच से छह फीट तक जमा सिल्ट हटाने की मांग की थी. इस पर आईआईटी रुड़की ने जांच की और सुप्रीम कोर्ट में रिपोर्ट दी. इसमें आईआईटी रुडकी ने यमुना में डीसिस्ल्टिंग उचित नहीं माना था. आईआईटी रुडकी ने अपनी रिपोर्ट में यमुना में डीसिल्टिंग से यमुना किनारे बने स्मारकों, घाटों और पुलों के लिए खतरा बताया था.
आगरा डेवलपमेंट फाउंडेशन के सचिव व वरिष्ठ अधिवक्ता केसी जैन ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका पर सुनवाई हुई. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने नालों की टैपिंग का काम समयबद्ध किए जाने का आदेश जारी किया. इसकी सुप्रीम कोर्ट खुद निगरानी कर रही है. आगरा में 38 नालों को टैप करने और पांच नालों को आंशिक टैप करने की 138 करोड़ रुपये की योजना जल निगम ने बीते साल जुलाई में तैयार करके एनएमसीजी को भेजी थी. इस आदेश के बाद अब मंजूरी भी जल्द होगी और काम शुरू हो सकेगा. इस मामले में उप्र जल निगम के प्रबंध निदेशक भी वर्चुअल माध्यम से सुनवाई में शामिल हुए. टैप के तहत खुले नाले ढके जाते हैं और उन्हें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से भी जोड़ा जाता है.
पुराने वाहनों पर प्रतिबंध में सुनवाई 25 को होगी : नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल एनजीटी में दिल्ली एनसीआर की तरह देश के अन्य शहरों में भी पेट्रोल वाहनों को 15 साल और डीजल वाहनों को 10 साल बाद प्रतिबंधित करने की याचिका पर 25 मार्च को सुनवाई होगी. आगरा के पर्यावरणविद डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ ने याचिका दायर की है. उन्होंने एनजीटी बेंच के सामने वायु प्रदूषण का मामला उठाया. एनजीटी बेंच में न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव, विशेषज्ञ सदस्य डॉ. ए सेंथिल वेल और डॉ. अफरोज अहमद की बेंच ने याचिका पर कहा कि दिल्ली एनसीआर की तरह गंभीर रूप से वायु प्रदूषण से जूझ रहे शहरों का ब्योरा नहीं दिया गया है. इस बारे में डॉ. संजय कुलश्रेष्ठ से उन शहरों के वायु प्रदूषण का ब्योरा मांगा गया है, जो वाहनों से होने वाले प्रदूषण में समान समस्या का सामना कर रहे हैं.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_आगरा के संजलि हत्याकांड में 6 साल बाद आया फैसला; चचेरे भाई ने जिंदा जलाया था, मां बोली- हत्यारों को फांसी हो_*
आगरा: आगरा के बहुचर्चित संजलि हत्याकांड में मंगलवार को एडीजे कोर्ट के जज नीतिन कुमार ठाकुर ने फैसला सुनाया. न्यायधीश ने इस मामले में 6 साल की सुनवाई के बाद दो आरोपियों को दोषी करार दिया और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई. इसके साथ ही दोनों दोषियों पर 5.23 लाख का अर्थदंड भी लगाया है. इस मामले का मुख्य आरोपी योगेश पहले ही आत्महत्या कर चुका है. योगेश ने ही अपनी चचेरी बहन संजलि को जिंदा जलाकर मार डाला था.
संजलि के माता-पिता पिछले 6 साल से यह केस लड़ रहे हैं. फैसले के बाद संजलि की मां अनीता ने कहा कि हत्यारों को उम्रकैद नहीं, बल्कि फांसी होनी चाहिए थी. कहा कि हमें कोर्ट पर भरोसा था कि फांसी की सजा मिलेगी, लेकिन नहीं मिली. हम चाहते हैं कि जिस तरह से हमारी बेटी ने तड़प- तड़पकर, मेरी गोद में दम तोड़ा था, उसी तरह आरोपी भी तड़पकर मरें. मगर, कोर्ट ने उन्हें आजीवन कैद की सजा दी है. हम लोग मेहनत करके कमाने, खाने वाले हैं, लेकिन हाईकोर्ट जाएंगे, ताकि उन्हें फांसी की सजा मिले.
गवाही और साक्ष्यों से मिली सजा : अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) सत्य प्रकाश धाकड़ ने बताया कि पूरे मामले में पुलिस ने माता-पिता, भाई समेत 100 से अधिक गवाह बनाए. सबूत के तौर पर घटना में इस्तेमाल बाइक, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी फुटेज, पीजी कॉलेज के स्काउट एंड गाइड की कार्यशाला से 17 और 18 की अनुपस्थिति, संजलि को लिखे गए योगेश के पत्र, डिजिटल साक्ष्य न्यायालय में पेश किए गए. एडीजे नितिन कुमार ठाकुर की कोर्ट ने मंगलवार को सभी गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर आकाश और विजय को दोषी मानकर दोनों को आजीवन कारावास और 5.23 लाख का जुर्माना लगाया.
क्या था पूरा मामला : 18 दिसंबर 2018 की है. मलपुरा थाना क्षेत्र के गांव लालऊ की 15 वर्षीय संजलि दसवीं की छात्रा थी. संजलि स्कूल से घर लौट रही थी. गांव से पास ही रास्ते में बाइक सवार दो लोगों ने उसे रोका और उसके ऊपर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी. संजलि बुरी तरह से झुलस गई. उसे गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कालेज इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के सफदरगंज में भर्ती कराया गया. जहां, 19 दिसंबर को संजलि की मौत हो गई. इस मामले खूब राजनीति गरमाई. हंगामा भी हुआ. संजलि की मौत के बाद उसके ताउ के लड़के योगेश ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया और दो आरोपी आकाश और विजय को जेल भेज दिया था.
संजलि के ताऊ का लड़का था मुख्य आरोपी : मलपुरा थाना पुलिस ने जब संजलि ह़त्याकांड का खुलासा किया तो सभी हैरान रहे गए थे. संजलि की हत्या का मुख्य आरोपी उसके ताऊ का बेटा योगेश था. पुलिस ने खुलासा किया था कि योगेश अपनी चचेरी बहन संजलि से एकतरफा प्यार करता था. पहले दोनों में दोस्ती थी. मगर, संजलि ने उससे बात करनी बंद की तो योगेश नाराज हो गया. उसने साजिश में साथी विजय और आकाश को शामिल किया. इसके बाद मलपुरा नहर के पास योगेश के इशारे पर बाइक पर पेट्रोल का डिब्बा लेकर खड़े आकाश ने संजलि की साइकिल के आगे बाइक लगा दी. इस पर योगेश ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़का और लाइटर से आग लगा दी. इसके बाद आकाश और योगेश मौके से भाग गए, जबकि विजय वहीं रुक गया था.
योगेश ने कर लिया था सुसाइड : अपर जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) सत्य प्रकाश धाकड़ ने बताया कि संजलि ने अपनी मौत से पहले मजिस्ट्रेट को बयान दिए थे. बयान के आधार पर इस मामले की जांच की गई. हत्या के मामले में खुद को फंसता देखकर घबराए योगेश ने अपनी जान दे दी थी. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में आकाश और विजय को गिरफ्तार करके जेल भेजा. कुछ महीने बाद जमानत पर दोनों जेल से बाहर आ गए थे.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_शर्मनाक; सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने कक्षा एक की छात्रा से की गंदी हरकत, पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज_*
प्रयागराज : कर्नलगंज थाना क्षेत्र स्थित एक प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा एक की छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है. आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने छात्रा से अश्लील हरकत की. यह बात बच्ची ने अपनी मां से बताई. इसके बाद मां की तहरीर पर पुलिस ने प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी की तलाश तेज कर दी है. वहीं शिक्षा विभाग ने आरोपी प्रिंसपल के खिलाफ विभागीय जांच बैठा दी गई है.
शिवकुटी थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला की बच्ची (8) कक्षा एक में पढ़ती है. सोमवार को जब वह स्कूल से लौटी तो बहुत परेशान और डरी-सहमी थी. मां के पूछने पर वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. मंगलवार की सुबह मां ने स्कूल भेजने के लिए बेटी को तैयार होने को कहा तो वह रोने लगी. कहने लगी कि मैं स्कूल नहीं जाऊंगी, स्कूल के सर बहुत गंदे हैं.
बच्ची ने मां को बताया कि सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद सभी को जाने दिया और सर ने मुझे रोक लिया था. सर ने मेरे साथ गंदी हरकत की, मेरा एडमिशन कहीं और करा दो. इसके बाद मां आरोपी के खिलाफ तहरीर दी. डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि बच्ची की मां की तहरीर के आधार पर पाक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है. बुधवार को बच्ची के 164 के बयान दर्ज होंगे. मामले की जांच की जा रही है. जल्द आरोपी प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया जाएगा.
वहीं शिक्षक के खिलाफ छेड़खानी और अश्लील हरकत की एफआईआर दर्ज होने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग भी आरोपी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की तैयारी में है. बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि विभागीय जांच बैठा दी गई है. रिपोर्ट आने पर कार्रवाई होगी.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_प्रयागराज में लापता छात्रा का शव पेड़ से लटका मिला, दोनों आंखें गायब, परिजन बोले- दुष्कर्म के बाद हत्या की गई_*
प्रयागराज : सोरांव थाना क्षेत्र के एक गांव के पास दो दिन से लापता छात्रा (21) का शव पेड़ से दुपट्टे के सहारे लटका मिला. छात्रा मऊआइमा इलाके की रहने वाली थी. वह बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही थी. छात्रा 16 मार्च की सुबह संदिग्ध हालात में गायब हो गई थी. काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने 17 मार्च को मऊआइमा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. शव मिलने के बाद परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है.
मऊआइमा इलाके के एक गांव के रहने वाले शख्स की बेटी (21) का शव सोरांव इलाके के एक गांव में एक पेड़ से लटका मिला. शव की हालत देख वहां पहुंचे गांववालों के रोंगटे खड़े हो गए. शव जमीन से करीब 15 फुट ऊपर पेड़ से लटका था. उसकी दोनों आंखें गायब थीं. इस दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह शव पेड़ से नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
पुलिस के अनुसार परिजनों से पूछताछ में पता है कि छात्रा बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ाई कर रही थी. 16 मार्च को सुबह वह घर से सहेलियों के पास जाने की बात कह कर निकली थी, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं आई. इस पर उसके फोन पर कॉल किया गया, लेकिन फोन स्विच ऑफ था. मंगलवार दोपहर घर से करीब 8 किलोमीटर दूर सुनसान जंगल में पेड़ से शव लटका होने की सूचना मिली. छात्रा के शव से दोनों आंखें गायब हैं.
परिजनों गांव के ही एक लड़के पर दुष्कर्म के बाद हत्या का शक जताया है. फोन कॉल डिटेल के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है. डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत का कहना है कि छात्रा के शरीर पर कोई जाहिरा चोट नहीं मिला है. डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा. मामले में परिजनों की ओर से अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_माताटीला डैम हादसा: 18 घंटे की तलाश के बाद मिले 6 शव… 12 साल के बच्चे ने चोटी पकड़ कर बचाई मां-चाची की जान_*
शिवपुरी। खनियाधाना थानान्तर्गत रजाव गांव में मंगलवार शाम माताटीला डैम के कैचमेंट एरिया में नाव में पानी भर जाने से 15 लाेग डूब गए थे। इनमें से 8 काे ताे दूसरी नाव के लाेगाें ने जैसे-तैसे बचा लिया था, जबकि 7 काे तलाशने के लिए 18 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था।बुधवार सुबह 10 बजे 55 वर्षीय शारदा लाेधी का शव पानी में दिखाई दिया, जिसे बाहर निकाल लिया गया। अब तक कुल 6 शव मिल चुके हैं। प्रशासन ने जाे गोताखोर पानी में उतारे, वह ताे अधिक गहराई में नहीं जा पाए, लेकिन ग्रामीणों ने जब गहराई में डुबकी लगाई, ताे वहां डूबी हुई नाव दिख गई। जब नाव काे खींचा, ताे उसके नीचे फंसे दाे बच्चाें के शव दिखाई दिए। इस प्रकार तीन शवाें काे बाहर निकाल लिया गया है।
सुबह होते ही तेज हुआ सर्च ऑपरेशन
हंगामे की आशंका काे देखते हुए डेम के पास ही अस्थाई पीएम हाउस बनाया गया है। यहीं पर चिकित्सकों ने शवाें का पीएम किया। घटना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस एवं प्रशासन की टीम के साथ स्थानीय ग्रामीणों ने नदी में उतरकर डूबे लाेगाें की तलाश शुरू की।
हालांकि रात हाेने पर रेस्क्यू की रफ्तार धीमी थी, लेकिन सुबह होते ही पूरी ताकत से नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। अब तक शारदा पत्नी इमरत लाेधी उम्र 55 साल, शिवा पुत्र भूरा लाेधी उम्र 8 साल, कान्हा पुत्र कप्तान लाेधी उम्र 7 साल के शव निकाले जा चुके हैं।
स्थानीय लोगों में नाराजगी
हादसे के बाद स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति खासी नाराजगी है। रजावन गांव के ग्रामीणों का कहना है कि जहां यह मेला लगता है, वह जगह खिरकिट पंचायत में पड़ती है। ग्रामीणों द्वारा मेले के समय यहां सुरक्षा व्यवस्था करने को लेकर कई बार पंचायत व स्थानीय प्रशासन से मांग की गई है, लेकिन ग्रामीणों की मांग पर कभी कोई ध्यान नहीं दिया गया। इसी का परिणाम है कि यह गंभीर हादसा घटित हुआ। अगर पंचायत या प्रशासन ने यहां सुरक्षा के इंतजाम किए होते तो यह दुर्घटना नहीं हाेती।
चोटी पकड़ कर बचाई मां और चाची की जान
नाव में सवार 12 वर्षीय बच्चे जानसन की हिम्मत से दो महिलाओं की जान बच गई। अगर वह नहीं होता, तो पानी में डूबने वालों की संख्या बढ़ सकती थी। जानसन का कहना है कि जब वह पानी में हाथ पैर चला कर अपने जीवन को बचाने की जदोजहद में लगा था, तभी उसकी मां सावित्री और चाची उषा ने उसके पैर पकड़ लिए, तभी उसने दोनों की चोटी पकड़ कर उन्हें खींच लिया। इसी दौरान गांव के शीतल भैया नाव लेकर आ गए। उन्होंने सबको नाव में बिठा लिया।
पानी के अंदर घास में फंसे शव
प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान गांव के गोताखोरों को पानी के अंदर उतारा, परंतु कोई भी गोताखोर बहुत देर तक अंदर नहीं रह सका। गोताखोर अरविंद का कहना है कि पानी के अंदर काफी बड़ी घास है। जब तक ट्रेंड गोताखोर नहीं आएंगे तब तक शवों को निकालना मुश्किल होगा। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन का कोई भी गोताखोर पानी के अंदर नहीं गया, सिर्फ गांव के ही गोताखोरों को पानी के अंदर उतारा है।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_मध्य प्रदेश में eKYC कराने पर ही मिलेगा बिजली उपभोक्ताओं को योजनाओं का लाभ_*
भोपाल। मध्य प्रदेश में ई-केवाईसी कराने पर ही बिजली उपभोक्ताओं को शासकीय योजनाओं का लाभ मिलेगा इसके लिए बिजली कंपनी द्वारा सतत प्रक्रिया के तहत ई-केवाईसी करवाई जा रही है मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के राजधानी सहित 16 जिलों में कुल छह लाख 82 हजार 742 उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी करवा ली है। कंपनी के नोडल अधिकारी मनोज द्विवेदी ने बताया कि मध्यप्रदेश सरकार की लाभकारी योजनाओं का फायदा लेने के लिए बिजली उपभोक्ताओं को ईकेवायसी कराना अनिवार्य है। उपभोक्ता उपाय एप के जरिए भी ई-केवाईसी करा सकते हैं।
भोपाल में एक लाख से अधिक दर्ज हुईं ई-केवाईसी
राजधानी में एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने ई-केवाईसी करवा ली है। इनमें ग्रामीण क्षेत्र में 38 हजार 800 और शहरी क्षेत्र में 63 हजार 781 उपभोक्ता शामिल हैं।
नर्मदापुरम ग्रामीण में 72 हजार, बैतूल ग्रामीण में 91 हजार 434, राजगढ़ ग्रामीण में 53 हजार 236, गुना ग्रामीण में 32 हजार 389, विदिशा ग्रामीण में 50 हजार 725, सीहोर ग्रामीण में 24 हजार 254, ग्वालियर ग्रामीण में 21 हजार 115, शहर वृत्त ग्वालियर में 47 हजार 300, अशोकनगर ग्रामीण में 26 हजार 384, दतिया ग्रामीण में 25 हजार 390, रायसेन ग्रामीण में 44 हजार 105, शिवपुरी ग्रामीण में 26 हजार 048, हरदा ग्रामीण में 20 हजार 993, श्योपुर ग्रामीण में 09 हजार 695, मुरैना ग्रामीण में 24 हजार 119 और भिंड ग्रामीण में 10 हजार 973 बिजली उपभोक्ताओं की ईकेवायसी की गई है।
क्या होता है ई-केवाईसी के तहत
बिजली कंपनी द्वारा 16 जिलों के बिजली उपभोक्ताओं के बिजली संबंधी व्यक्तिगत विवरण को कंपनी के रिकॉर्ड में अपडेट करने के लिए नो योर कंज्यूमर (केवाईसी) प्रक्रिया शुरू की है। कंपनी द्वारा इस प्रक्रिया के तहत बिजली उपभोक्ताओं की व्यक्तिगत जानकारी जैसे समग्र आईडी, मोबाइल नंबर, बैंक खाता आदि की जानकारी को अपडेट किया जा रहा है।
बिजली उपभोक्ताओं को जहां राज्य शासन की योजनाओं का लाभ सीधा लाभ अंतरण (डीबीटी) योजना के माध्यम से सुनिश्चित किया जा सकेगा वहीं दूसरी ओर प्रणाली में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित होगी।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_UPSC प्रतियोगी परीक्षाओं में EWS को आयु सीमा में छूट का लाभ नहीं… एमपी हाई कोर्ट का आदेश, नंबर ऑफ अटेम्प्ट में भी राहत नहीं_*
*_सतना निवासी आदित्य नारायण पांडे ने दायर की थी याचिका याचिकाकर्ताओं की ओर से कपिल सिब्बल ने दलील दी कोर्ट ने सभी ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों की याचिकाएं निरस्त की_*
जबलपुर : हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत व न्यायमूर्ति विवेक जैन की युगलपीठ ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं में ईडब्ल्यूएस को अन्य आरक्षित वर्ग के समान आयु सीमा और नंबर ऑफ अटेम्प्ट में छूट का लाभ देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों की याचिकाएं निरस्त कर दीं।हाई कोर्ट ने अपने आदेश में साफ किया कि सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों और आर्थिक रूप से वंचित वर्गों द्वारा सामना की जाने वाली बाधाएं अलग-अलग हो सकती हैं। इसलिए ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में अधिक छूट देने की कोई आवश्यकता अनुभव नहीं की गई।
भारतीय संविधान के 103वें संशोधन संविधान के अनुच्छेद 15 और 16 के तहत नागरिकों का एक अलग वर्ग निर्धारित किया गया है। आर्थिक रूप से कमजोर और सामाजिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े वर्गों अलग-अलग है। नागरिक अनुच्छेद 16 (4) में उल्लेखित ईडब्ल्यूएस और एसईबीसी (एससी, एसटी और ओबीसी) अलग-अलग वर्ग हैं और आपस में मिलते-जुलते नहीं दिखते है।
क्या था मामला… सतना निवासी आदित्य नारायण पांडे की याचिका
याचिकाकर्ता सतना निवासी आदित्य नारायण पांडे सहित अन्य की ओर से दायर याचिकाओं में केंद्र सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल एंड ट्रेनिंग और संघ लोक सेवा आयोग के उन आदेशों को चुनौती दी गई थी, जिनके कारण ईडब्ल्यूएस वर्ग का होने के बाद भी उम्र के आधार पर प्रतियोगी परीक्षा से वंचित किया जा रहा था।
दरअसल, केंद्र की प्रतियोगी परीक्षाओं में एससी, एसटी व ओबीसी वर्ग को पांच वर्ष की आयु सीमा और नंबर ऑफ अटेम्प्ट का लाभ दिया जाता है। याचिकाओं में दलील दी गई थी कि चूंकि ईडब्ल्यूएस को भी आरक्षण की श्रेणी में रखा गया है, तो उसे भी यह लाभ मिलना चाहिए।
याचिकाकर्ताओं की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने दलील दी थी कि संविधान के 103 वें संशोधन में ईडब्ल्यूएस को एक अलग वर्ग घोषित किया गया है तो उस वर्ग के उम्मीदवारों को भी वर्टिकल आरक्षित वर्ग की भांति छूट का लाभ मिलना चाहिए।
वरिष्ठ अधिवक्ता रामेश्वर सिंह ठाकुर ने दलील दी थी कि यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 में अन्य वर्गों की तरह ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में छूट का लाभ नहीं दिया गया है, इसलिए इसे चुनौती दी गई है।
हाई कोर्ट ने अंतरिम आदेश के जरिए दे दी थी राहत
हाई कोर्ट ने इस मामले की प्रारंभिक सुनवाई में ईडब्ल्यूएस को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट की अंतरिम राहत दे दी थी। यह अंतरिम राहत दूसरी सुनवाई में भी बरकरार रखने हुए मामले की अंतिम सुनवाई की व्यवस्था दे दी गई थी। कोर्ट ने अपने अंतरिम आदेश में साफ कर दिया था कि पांच वर्ष की आयु सीमा की छूट का लाभ विचाराधीन याचिका के अंतिम निर्णय के अधीन होगा। बिना अनुमति परिणाम घोषित न किए जाएं।
केंद्र व यूपीएससी की ओर से छूट का किया गया था विरोध
केंद्र शासन की ओर से डिप्टी सॉलिसिटर जनरल वरिष्ठ अधिवक्ता पुष्पेंद्र यादव और यूपीएससी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता नरेश कौशिक ने पक्ष रखा था। उन्होंने दलील दी थी कि एसी, एसटी व ओबीसी को सामाजिक आरक्षण दिया गया है, जबकि ईडब्ल्यूएस को आर्थिक आधार पर आरक्षण दिया गया है, जिसके कारण इन दोनों आरक्षणों में कोई समानता नहीं है।
[19/03, 8:33 pm] +91 94167 86785: *_MCD की बजट बैठक में हंगामा, भाजपा और AAP पार्षदों के बीच हुई धक्का-मुक्की_*
नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम की बैठक एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गया है. बैठक शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के पार्षदों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान भाजपा पार्षद और आम आदमी पार्टी के बीच धक्का मुक्की भी हुई.
इसी बीच, नेता सदन मुकेश गोयल ने दिल्ली नगर निगम के वर्ष 2024-25 के संशोधित बजट अनुमान व 2025-26 के बजट अनुमानों को पढ़ना शुरू किया. लेकिन, भाजपा पार्षद मेयर के डेस्क पर चढ़ गए. एजेंडा की कॉपी को फाड़ा दी. निगम की कार्यवाही तकरीबन 20 मिनट स्थगित होने के बाद फिर से शुरू हूई. बैठक शुरू होते ही मेयर ने नेता सदन मुकेश द्वारा पेश किए गए बजट को पास कर दिया और विपक्ष के संशोधन को रिजेक्ट कर सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
एजेंडा की कॉपी छीनने की कोशिश: मुकेश गोयल के हाथ से एजेंडा की कॉपी छीनने की कोशिश की कोशिश की गई. इस दौरान आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच धक्का मुक्की भी हुई. भाजपा पार्षद मेयर के डेस्क पर चढ़ गए और मेयर का माइक तोड़ने की कोशिश की. मेयर को अपनी कुर्सी छोड़कर पीछे भागना पड़ा. कई बार मेयर ने शांति बनाए रखने की अपील की. इसके बावजूद पार्षद नहीं माने. जिसके बाद मेयर ने सदन की बैठक को थोड़ी देर के लिए स्थगित कर दिया.
असंवैधानिक तरीके से निगम चलाने का आरोप: विपक्ष के हंगामा को लेकर नेता सदन मुकेश गोयल का कहना है कि भाजपा सिर्फ हंगामा करने के लिए सदन में आती है. उसका दिल्ली के लोगों के काम से कोई सरोकार नहीं है. जबकि भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर असंवैधानिक तरीके से निगम को चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने दिल्ली में कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का वादा किया था, लेकिन आज तक कूड़े का पहाड़ वैसा ही खड़ा है.
More Stories
कानपुर नगर19मार्च25*पहले बिजली गुल कराई और फ़िर गोली चलाकर हुआ था फरार*
हरदोई19मार्च25*ऑपरेशन मुस्कान, के तहत गुमशुदा 03 वर्षीय बालक सकुशल बरामद।
हरदोई19मार्च25*महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस की पहलः