November 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ19मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की खास खबरें

लखनऊ19मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की खास खबरें

लखनऊ19मार्च24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की खास खबरें

[19/03, 10:13 pm] +91 94509 57111: ये तस्वीर लखनऊ के” कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट ” की है जो एक परमानेंट डायरेक्टर के बिना बरबादी के कगार पर है । चद्दर में कूड़ा करकट नहीं इंसान है जो सुविधाओ के अभाव में चद्दर में लाद कर ले जाया जा रहा है । सुना है इसी रविवार को इंटरव्यू भी हो गया है निदेशक चयन का .. किसी त्रिपाठी जी या अग्रवाल साहब या सिंह साहब को निदेशक बनाने की गुणा गणित चल रहीं है । सब इसी चक्कर में है की मेरा वाला कैंडीडेट निदेशक बन जाय , बस कोई ये सोचने वाला नहीं है की अगर कैंसर संस्थान है तो किसी कैंसर वाले डाक्टर को निदेशक बनाया जाय जो इस संस्थान को चला सके । मैं पहले भी लिख चुका हूं की अगर सरकार थोड़ा सा ध्यान दे दे इस संस्थान पर तो ये सिर्फ उत्तर प्रदेश के मरीजों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे देश भर के मरीजों के लिए वरदान साबित हो सकता है जो हर साल महंगे इलाज के अभाव में दम तोड़ देते हैं ।
[19/03, 10:16 pm] +91 94509 57111: कल्याणपुर पुलिस ने चुनावी समर में पकड़ा लाखो रूपया। चुनाव प्रक्रिया के बीच कल्याणपुर पुलिस ने लाखो रूपया किया बरामद
[19/03, 10:17 pm] +91 94509 57111: *बदायूं में डबल मर्डर की वारदात से हड़कंप, शहर की बाबा कॉलोनी में 2 बच्चों की हत्या, मंडी चौकी से चंद कदम दूरी पर डबल मर्डर, मामूली विवाद में कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, हत्या के बाद से आरोपी सैलून संचालक फरार, परिजनों ने आरोपी के सलून के खोखे को जलाया, सिविल लाइंस की मंडी चौकी के पास का मामला.*
[19/03, 10:18 pm] +91 94509 57111: *लखनऊ*

*चुनाव में कालाधन का इस्तेमाल करने वालों होगा एक्शन,*

*आयकर विभाग ने शिकायतें दर्ज करने को खोला कंट्रोल रूम,*

*टोल फ्री नंबर 18001807540 पर दें कालेधन की सूचना,व्हाट्सएप नंबर 6388736373 पर भी सूचनाएं दी जा सकती है.*
[19/03, 10:18 pm] +91 94509 57111: *लखनऊ*

*एक माँ की अपने बच्चे से मिलने के लिए तड़प*

अपने बच्चों से मिलने गई महिला को ससुर और पति ने मारा।

परेशान महिला ने गोमती नगर थाने में शिकायत की लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पा रहा।

महिला ने वीडियो बनाकर अपने पति और परिवार के खिलाफ शिकायत की है।

उसका आरोप है कि लगातार कई सालों से उसको प्रताड़ित किया जा रहा है।

यहां तक की उसके बच्चे से उसको नहीं मिलने दिया जा रहा है।
[19/03, 10:48 pm] +91 94509 57111: अयोध्या- होली पर्व को लेकर परिवहन निगम ने कमर कसी, अयोध्या डिपो ने अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया, आजमगढ़ *,सुल्तानपुर* समेत कई जगहों के लिए बस सेवा, अयोध्या डिपो ने 60 नई बसों को बेड़े में शामिल किया.
[19/03, 10:49 pm] +91 94509 57111: प्रयागराज -उतरांव थाना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अफीम की अवैध खेती का किया पर्दाफाश.

तहसील क्षेत्र के रेहथु गांव में हो रही थी अवैध खेती
थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने अफीम के पौधे नष्ट कराए
पुलिस राजस्व, आबकारी विभाग की ने की कार्रवाई
अफीम की अवैध खेती करने वाला किसान हुआ फरार
एसीपी हंडिया पंकज लवानिया भी मौके पर रहे मौजूद।।
[19/03, 10:49 pm] +91 94509 57111: जौनपुर……भाजपा प्रत्याशी कृपा शंकर सिंह के करीबी धर्मेंद्र सिंह का जौनपुर के प्रतिष्ठित टीडी डिग्री कॉलेज में उत्पात,प्राचार्य के साथ गाली गलौज मारपीट,वीडियो वायरल….
[19/03, 10:50 pm] +91 94509 57111: लखनऊ : CM योगी से मिले राज्य सूचना आयुक्त वीरेंद्र सिंह ,राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सिंह ने सीएम योगी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की
[19/03, 10:51 pm] +91 94509 57111: *लखनऊ*

*कल से लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का नामांकन*

लोकसभा के प्रत्याशी कल से अपना नामांकन कर सकेंगे

*सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर में कल से होगा नामांकन*

बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर में कल से नामांकन

पीलीभीत लोकसभा सीट के लिए भी कल से नामांकन होगा

*27 मार्च तक पहले चरण के प्रत्याशी नामांकन कर सकेंगे.*
[19/03, 10:51 pm] +91 94509 57111: *ब्रेकिंग न्यूज :-2026 से भारत में चलने लगेगी बुलेट ट्रेन।*
*केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, रेल मंत्री*
[19/03, 10:53 pm] +91 94509 57111: *17 अप्रैल को पीएम मोदी का अयोध्या दौरा : सूत्र*

रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर में करेंगे पूजा : सूत्र

17 अप्रैल को रामनवमी पर BJP करेगी बड़ा आयोजन
[19/03, 10:53 pm] +91 94509 57111: *उत्तर प्रदेश की 80 में से 17 लोकसभा दलित समाज के लिए आरक्षित हैं।*

पर अखिलेश यादव जी ने इस बार 3 सामान्य सीट पर *दलित प्रत्याशी मिलाकर कुल 20 दलित कैंडिडेट उतार कर बड़े-बडे़ राजनीतिक पंडितों को हैरान कर दिया है।*

कोई पार्टी जनरल सीट पर 1 दलित प्रत्याशी नहीं उतारती है, जबकि सपा 3 जगह उतार चुकी है।

1.- फैजाबाद से अवधेश प्रसाद (पासी समाज)
2.- बिजनौर से यशवीर सिंह (धोबी समाज)
3.- मेरठ से भानू प्रताप सिंह (जाटव समाज)

फैजाबाद सीट पर 15% मुस्लिम, 12% यादव, 20% दलित जनसंख्या है।
बिजनौर सीट पर 40% मुस्लिम, 21% दलित हैं।
जबकि मेरठ सीट पर 37% मुस्लिम और 18% दलित हैं।
[19/03, 10:54 pm] +91 94509 57111: *श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद:#सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी को बड़ा झटका देते हुए सभी याचिकाएं खारिज कर दी हैं। कोर्ट का कहना है कि हाई कोर्ट के फैसले में दखल देने का कोई मतलब नहीं बनता। मस्जिद कमेटी ने मामले में दायर 15 अलग-अलग याचिकाओं को जोड़कर एकसाथ सुनवाई करने के HC के फैसले को चुनौती दी थी।*

*HC ने क्या कहा?*

*आदेश में हाईकोर्ट ने आधार बताया था कि ये सभी मुकदमे एक ही तरह के हैं, इन सब में एक ही तरह के सबूतों के आधार पर फैसला होना है, लिहाजा कोर्ट का समय बचाने के लिए ये बेहतर होगा कि इन मुकदमों पर एक साथ सुनवाई हो।*

*#SupremeCourt*
*#KrishnaJanmbhoomiCase #Mathura*
[19/03, 10:55 pm] +91 94509 57111: *CAA पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इंकार.. केंद्र सरकार को SC का नोटिस… इंडियन मुस्लिम लीग सहित 237 याचिकाओं पर हुई सुनवाई.. अब अगली सुनवाई को 9 अप्रैल की तिथि तय की गई*

*#CAARules #SupremeCourtofIndia*
[19/03, 10:56 pm] +91 94509 57111: *दिल्ली*

*पूर्व सीएम हेमंत सोरेने की भाभी बीजेपी में शामिल*

JMM विधायक सीता सोरेन ने भाजपा का थामा दामन

भाजपा कार्यालय में सीता सोरेन को दिलाई गई सदस्यता.
[19/03, 10:57 pm] +91 94509 57111: बड़ी खबर

*IAS दीपक कुमार उत्तर प्रदेश के होंगे नए गृह सचिव*
[19/03, 11:09 pm] +91 94509 57111: *लोकसभा चुनाव के चलते 26 मई को होने वाली UPSC प्रीलिम्स की परीक्षा स्थगित हो गई है, अब परीक्षा 16 जून को होगी*
[19/03, 11:09 pm] +91 94509 57111: *ब्रेकिंग न्यूज बदायूं*

बदायूं से इस वक्त की बड़ी खबर
डबल मर्डर का आरोपी मुठभेड़ में हुआ ढेर।

हत्या का आरोपी नाई मुठभेड़ में ढेर हुआ।

2 बच्चों की हत्या का आरोपी था नाई।

मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी को मार गिराया।

सिविल लाइंस की मंडी चौकी का मामला

Taza Khabar