August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ19मई25*ATS की गिरफ्त में आया रामपुर का शहजाद*

लखनऊ19मई25*ATS की गिरफ्त में आया रामपुर का शहजाद*

लखनऊ19मई25*ATS की गिरफ्त में आया रामपुर का शहजाद*

*करता था पाकिस्तान के लिए जासूसी*

*खाता था हिंदुस्तान का लेकिन ISI के लिए करता था जासूसी*

लखनऊ: यूपी ATS ने मुरादाबाद से शहजाद नाम के पाकिस्तानी एजेंसी ISI के जासूस को गिरफ्तार किया है। उत्तर प्रदेश के रामपुर का रहने वाला शहजाद पिछले कई सालों से पाकिस्तान जाकर कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामानों की अवैध तरीके से भारत-पाकिस्तान सीमा पार कराता था। इसकी आड़ में वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के लिए काम करता था। शहजाद के ISI के एजेंटों से अच्छे संबंध हैं, जिनके साथ वह लगातार संपर्क में था। शहजाद ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय सूचनाएं ISI के एजेंटों के साथ साझा की हैं। इस सूचना की पुष्टि होने पर ATS लखनऊ में धारा 148 और 152 के तहत FIR दर्ज की गई थी। शहजाद को आज यूपी ATS ने मुरादाबाद से गिरफ्तार किया, जिसे नियमानुसार कोर्ट में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है: ।

Taza Khabar