लखनऊ19मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश राज्यों से दोपहर2 बजे की बड़ी खबरें**************
[19/05, 10:54 am] +91 84168 20888: *लखनऊ: पुलिस उपायुक्त, पूर्वी कमिश्नरेट लखनऊ के निर्देशन में* आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक विभूतिखंड द्वारा मय थाना पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत संवेदनशील स्थानों पर फ्लैग मार्च कर, आम जनमानस को सुरक्षा का अहसास कराया…..
[19/05, 10:54 am] +91 94566 47591: *प्रयागराज*
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसले में कहा कि पुलिसकर्मियों के लिए प्रत्येक आदेश के खिलाफ विभागीय अपील करना आवश्यक नहीं है। यह जरूरी नहीं है कि दंड एवं अपील नियमावली 1991 के नियम-20 के प्राविधानों के अंतर्गत पीड़ित पुलिसकर्मी समस्त दंडादेश के विरुद्ध पहले विभागीय अपील करें। यह आदेश न्यायमूर्ति महेश चंद्र त्रिपाठी तथा न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता की खंडपीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता विजय गौतम व अतिप्रिया गौतम की बहस सुनकर पारित किया।
[19/05, 10:55 am] +91 94566 47591: *प्रयागराज*
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि अनजाने में की गई जातिसूचक टिप्पणी पर एससी-एसटी एक्ट की धारा 3(2)(वी) का अपराध नहीं बनता। ऐसा अपराध तभी माना जाएगा जब टिप्पणी करने वाला जानता हो कि जिसके खिलाफ जातिसूचक अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है वह अनुसूचित जाति व्यक्ति का है।
[19/05, 11:02 am] +91 97607 09025: औरैया- मंदिर के पुजारी के साथ शराब पीकर बदतमीजी कर रहे युवक को रोकना पड़ा भारी। रोकने वाले युवक के ऊपर लिखाया गया नाबालिक के साथ छेड़खानी सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा। शराब पीकर युवक प्रतिदिन मंदिर के पुजारी को कर रहा था परेशान। चौकी इंचार्ज को सूचना देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। शराब पीकर उत्पाद मचाने के दौरान युवक को लगी चोट। पुजारी को परेशान करने से रोकने वाले युवक के ऊपर दिखाया गया एससी एसटी पोक्सो सहित अंग गंभीर धाराओं में मुकदमा। मुकदमा लिखने के बाद ब्राह्मण समाज में बेहद नाराजगी। पुलिस की जानकारी में पूरा मामला होने के बावजूद ब्राह्मण युवकों पर लिखा गया फर्जी मुकदमा। गांव में बना हुआ है भारी तनाव का माहौल। ग्राम वासियों ने दी धरना प्रदर्शन की चेतावनी। अछल्दा थाना क्षेत्र के घसारा गांव का मामला।
[19/05, 1:08 pm] +91 97607 09025: औरैया- ग्रह कलेश में युवक ने खाया जहर। जहर खाकर युवक की आत्महत्या। घर में हुआ था मामूली विवाद।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। फफूंद थाना क्षेत्र के मुढ़ी गांव की घटना।
[19/05, 1:09 pm] +91 97607 09025: *ब्रेकिंग न्यूज औरैया -:-*
*विद्युत लाइन सही करते समय लाइनमैन को लगा करेंट ,*
*करेंट लगने से घायल लाइनमैन को सरकारी अस्पताल में कराया गया भर्ती,*
*घायल लाइनमैन के अनुसार शट डाउन लेने के बाद भी लगा करंट,*
*घटना की जांच में जुटे अधिकारी ,*
*बिधूना कोतवाली क्षेत्र के किशनी रोड का मामला ।*
[19/05, 1:24 pm] +91 94151 97071: 🆔जौनपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन
4 जून को लेकर लोग पहले अनुमान लगा रहे
परिणाम क्या होने जा रहे फिर एक बार मोदी सरकार
400 पार सुनकर सपा को चक्कर आने लगता है
जनता कहती है जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे
[19/05, 1:26 pm] +91 94151 97071: 🆔प्रयागराज: गृह मंत्री अमित शाह का संबोधन ,कांग्रेस ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया
इंडिया गठबंधन का सूपड़ा साफ
हम पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते
POK हमारा है,हम लेकर रहेंगे
पाकिस्तान के सम्मान की वकालत होती है
[19/05, 1:27 pm] +91 94151 97071: 🆔गाजियाबद: तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलटी
हादसे में बस सवार 15 लोग गंभीर घायल
नोएडा के SJM हॉस्पिटल में कराए गए भर्ती
इंदिरापुरम के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे की घटना
[19/05, 1:28 pm] +91 94151 97071: 🆔बीएसपी के आकाश आनंद ने राहुल गांधी पर अटैक किया है। उन्होंने लिखा है की “एक पांच किलो राशन पर वोट लेता है और दूसरा 10 किलो का लालच देकर वोट चाहता है। सावधान रहिएगा”
मायावती ने आकाश आनंद को रैली से रोक दिया है। सभी पदों से हटा दिया है। अब वो चुनाव अभियान का हिस्सा नहीं है
[19/05, 1:29 pm] +91 94151 97071: 🆔जब ‘400 पार’ की बात होती है…
कांग्रेस, सपा और बसपा की हालत खराब हो जाती है, उनके चेहरे की हवा उड़ जाती है…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान –
[19/05, 1:30 pm] +91 94151 97071: 🆔आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन ,लालगंज लोक सभा क्षेत्र में आयोजित जनसभा
भाजपा सरकार में हर घर में नल से जल
विपक्ष का गठबंधन अराजकता का गठबंधन
कांग्रेस,एसपी ने राम मंदिर का विरोध किया
मोदी के नेतृत्व में देश का विकास
राम भक्तों और रामद्रोहियों के बीच चुनाव
[19/05, 1:31 pm] +91 94151 97071: 🆔शाहजहांपुर: अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने हड़कंप,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा,थाना खुटार के तिकुनिया चौराहे की घटना
🆔लखनऊ: भीषण गर्मी में देर रात से बिजली गायब,देर रात से लाइट नहीं आने से जनता बेहाल,भीषण गर्मी के कारण लाइन हो रही शॉर्ट ,गर्मी के सितम के साथ बिजली विभाग का सितम,जनता का भीषण गर्मी में हो रहा है बुरा हाल,नई बस्ती नवीउल्लाह रोड में कई घंटों से बिजली गायब
[19/05, 1:32 pm] +91 94151 97071: 🆔मथुरा में चलती कार बनी आग का गोला,कार सवार दो लोगों ने कूदकर बचाई जान,आग लगने से कार पूरी तरह जलकर राख,मथुरा के थाना रिफाइनरी इलाके की घटना
[19/05, 1:33 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली के सीएम आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल का कहना है,
”बीजेपी ने ‘ऑपरेशन झाड़ू’ इसलिए शुरू किया है ताकि हम बड़े न हो जाएं और उनके लिए चुनौती न बन जाएं. ‘ऑपरेशन झाड़ू’ के जरिए AAP के बड़े नेताओं को गिरफ्तार किया जा रहा है और आने वाले समय में अगले कुछ दिनों में AAP के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे. ED के वकील पहले ही कोर्ट में ये बयान दे चुके हैं कि चुनाव के तुरंत बाद AAP के बैंक खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे, उन्होंने कहा कि अगर वे अभी हमारे खाते फ्रीज करेंगे तो हमें सहानुभूति मिलेगी…चुनाव के बाद उन्हें. हमारे खाते फ्रीज कर दिए जाएंगे, हमारा कार्यालय खाली कर दिया जाएगा और हमें सड़कों पर ला दिया जाएगा। ये बीजेपी द्वारा बनाई गई 3 योजनाएं हैं।”
[19/05, 1:34 pm] +91 94151 97071: 🆔बलिया : खबर से नाराज फेफना SHO ने पत्रकार को फ़ंसाया
पहचान वाले व्यक्ति से तहरीर दिलाकर दर्ज कराई FIR
पत्रकार के खिलाफ छिनैती मामले में एफआईआर दर्ज
तहरीर देने वाला पत्रकार को पहले से जानता था-SHO
पूर्व में भी विवादित रहे हैं फेफना SHO गजानंद
[19/05, 1:35 pm] +91 94151 97071: 🆔ये लोग AAP के बैंक खाते सीज करेंगे
बीजेपी चुनाव के बाद AAP के दफ्तर को बंद करेगी
दिल्ली,पंजाब में सरकारी स्कूल ठीक किये
दिल्ली,पंजाब में बिजली बिल मुफ्त किया
[19/05, 1:36 pm] +91 94151 97071: *🆔यूपी में बिजली की रिकॉर्ड आपूर्ति और खपत। पिछले सभी रिकॉर्ड टूट। 28 हजार मेगावाट के पार हुई खपत*
[19/05, 1:37 pm] +91 94151 97071: 🆔आगरा ::जूता कारोबारियों पर आईटी रेड का मामला ,हरमिलाप शूज के ठिकानों से 60 करोड़ कैश बरामद-सूत्र,जयपुर हाउस स्थित घर से 60 करोड़ कैश बरामद- सूत्र,हरमिलाप शूज के ठिकानों पर नोटों की चल रही गिनती,लगभग 40 करोड़ रुपए IT की टीम ने बरामद किए,तीनों जूता व्यापारियों के यहां इनकम टैक्स की रेड जारी,बीके शूज, मंशु फुटवियर के ठिकानों मारा था गया छापा,हरमिलाप शूज कम्पनी के ठिकानों पर भी मारा था छापा
[19/05, 1:39 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली के सीएम और आप पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आज उनके पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। आप नेताओं की गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल सड़क पर हैं। संजय सिंह ने माइक संभाला
[19/05, 1:41 pm] +91 94151 97071: 🆔मऊ पहुंचे प्रोफेसर रामगोपाल यादव का बयान,BJP 150 से 170 सीटों में सिमट जाएगी
राजीव राय को जिताने के लिए वोट करे
प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर किए जा रहे हैं
400 से ज्यादा फर्जी एनकाउंटर किए गए
[19/05, 1:42 pm] +91 94151 97071: *🆔हरदोई में 80 साल की महिला से युवक ने किया दुष्कर्म*
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की,युवक को गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित ,हरदोई के कछौना थाना क्षेत्र का मामला
*🆔बस्ती: तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा*,हादसे में एक व्यक्ति घायल,कई लोग बचे,मौके से पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया,नगर थाना क्षेत्र के तिलकपुर मंदिर के पास घटना
[19/05, 1:44 pm] +91 94151 97071: 🆔हरदोई में सड़क किनारे झाड़ियां में मिला युवक का शव,झाड़ियां में युवक का शव मिलने से हड़कंप,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,साण्डी थाना क्षेत्र बघराई गांव के पास मिला शव
🆔कौशाम्बी में गंगा नहाने गया युवक नदी में डूबा ,दोस्तों के साथ गंगा नहाने गया था युवक ,साथियों के शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण ,गोताखोर की मदद से युवक की तलाश जारी ,संदीपन घाट, प्रतापगढ़ पुलिस मौके पर मौजूद ,बदनपुर घाट गंगा घाट का मामला
[19/05, 1:45 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर में सड़क किनारे युवक का मिला शव,सूचना पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी,गंगागंज टेलीफोन कॉलोनी के पास का मामला
🆔अयोध्या में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत,तेज रफ्तार ट्रक और बस में हुई जोरदार भिड़ंत,हादसे में 2 की मौत, 7 लोग गंभीर रूप से घायल,घायलों को लखनऊ मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर,रौनाही थाना के सोहावल पेट्रोल पंप के पास हादसा
[19/05, 1:45 pm] +91 94566 47591: *लखनऊ में मेट्रो के कोच में लगी आग: बादशाह नगर स्टेशन पर रुकते ही धुआं निकलने लगा, यात्रियों को उतारा गया*.
[19/05, 1:46 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “पहले दो चरणों के बाद ही मैंने कहा था कि दक्षिण भारत में भाजपा साफ और उत्तर, पश्चिम, पूर्वी भारत में हाफ होने वाली है। तीसरे और चौथे चरण में भी यही हुआ… अब तय हो गया है कि 4 तारीख को ये निर्वतमान प्रधानमंत्री हो जाएंगे और INDIA गठबंधन की सरकार बनेगी, स्पष्ट और निर्णायक बहुमत मिलेगा।”
[19/05, 1:48 pm] +91 94151 97071: 🆔पुरुलिया, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “…चुनाव में बंगाल के लोगों को डराने-धमकाने, हिंसा कराने वाली TMC सरकार ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं। आज देश और दुनिया में इस्कॉन, रामकृष्ण मिशन और भारत सेवा श्रम संघ सदाचार के लिए जाने जाते हैं। वे भारत का नाम रोशन करते हैं लेकिन आज बंगाल की मुख्यमंत्री इस्कॉन वालों को, रामकृष्ण मिशन वालों को और भारत सेवा श्रम के सन्यासियों को खुले तौर पर धमका रही हैं…
[19/05, 1:49 pm] +91 94566 47591: *”मणिपुर से बाहर UPSC एग्जाम देने वालों को रोजाना तीन हजार रुपये दे सरकार”*
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ ने दिया आदेश.
[19/05, 1:50 pm] +91 94151 97071: 🆔पटना, बिहार: कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा, “जिस तरह से ED, CBI, IT का दुरुपयोग मोदी सरकार द्वारा हुआ वह पहले कभी नहीं हुआ… प्रधानमंत्री ने खुद भाषण में कहा कि टेम्पो में काले धन की बोरी लेकर अडानी और अंबानी कांग्रेस पार्टी के दफ्तर पहुंचते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?… प्रतिशोध के लिए इन संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है।”
[19/05, 1:51 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई, महाराष्ट्र: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण से पहले पोलिंग पार्टियों मतदान उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं।
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में सोमवार (20 मई) को 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर वोटिंग होगी।
[19/05, 1:52 pm] +91 94151 97071: 🆔मनेर, बिहार: महावीर टोला गांव में गंगा नदी में एक नाव पलटने से 2 लोग लापता हैं। बचाव और खोज अभियान जारी है।
[19/05, 1:53 pm] +91 94151 97071: बिहार: मनेर के थानाध्यक्ष सुनील कुमार भगत ने कहा, “सुबह करीब 7-8 बजे कुछ किसान नाव पर अपनी सब्जियां लेकर जा रहे थे और जैसे ही वे महावीर टोला घाट पर पहुंचने वाले थे, नाव पलट गई लेकिन 2 लोगों को छोड़कर बाकी लोग तैरकर किनारे आ गए… सर्च ऑपरेशन जारी है, SDRF की टीम पहुंच गई है… लोगों के मुताबिक नाव में 10-12 लोग थे।”
[19/05, 1:54 pm] +91 94566 47591: घटना शनिवार शाम यानी 18 मई की है, आज किसी यात्री ने वीडियो वायरल कर दिया।
LMRC का कहना है कि ब्रेक का फेलियर था, जो कि तुरंत सही करवा लिया गया था। ये मामला शनिवार शाम का है।
[19/05, 1:54 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली सेंट्रल DCP एम. हर्षवर्धन ने कहा, “हमने पर्याप्त व्यवस्था की है, धारा 144 लागू है, हमने उन्हें रोक लिया है और उन्हें जाने को कहा है। यहां पर्याप्त पुलिस व्यवस्था है।”
[19/05, 1:55 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा, “…आने वाले 1 हफ्ते मौसम ऐसा ही रहने वाला है, हमने हीट वेव से भीषण हीट वेव का अलर्ट जारी किया है… राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में 5 दिन 3-4 दिन हीट वेव का रेड अलर्ट और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में हीट वेव का ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया है…”
[19/05, 1:56 pm] +91 94151 97071: 🆔मध्य प्रदेश: जबलपुर में एक दुकान में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[19/05, 1:57 pm] +91 94151 97071: 🆔मुंबई, महाराष्ट्र: केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार पीयूष गोयल ने चुनाव अभियान के तहत स्थानीय लोगों के साथ नाश्ता किया और बातचीत की।
[19/05, 1:58 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: जिला निर्वाचन अधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा, “कल 20 मई को सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा…सभी वोटर्स मतदान करें…आज सभी पोलिंग पार्टियां मतदान उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी…वोटर्स को कोई असुविधा ना हो, इसके लिए सभी बूथों पर पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं…”
[19/05, 1:59 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण से पहले पोलिंग पार्टियां मतदान उपकरणों के साथ मतदान केंद्रों के लिए रवाना हुईं।
More Stories
लखनऊ19अप्रैल2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 11.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
मथुरा19अप्रैल25* हनुमान जी महाराज का यज्ञ एवं निरंतन 41 देवासीय महाकीर्तन का आयोजित किया*
मथुरा 19 अप्रैल 2025*थाना सुरीर पुलिस द्वारा 40 पव्वे देशी शराब सहित एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*