लखनऊ19नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-सीएम ने 13 दिन में 37 जनसभाएं की, BJP प्रत्याशियों के लिए रोड शो कर बनाया माहौल,मुख्यमंत्री योगी ने यूपी, झारखंड, महाराष्ट्र में किया प्रचार,चुनाव प्रचार के समय सबसे ज्यादा रही सीएम की डिमांड
➡लखनऊ-संविधान मेला एवं युवा महोत्सव कार्यक्रम आज,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद,बीकेटी में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में शामिल होंगे
➡प्रयागराज -महाकुंभ के लिए आज भी होगा भूमि का आवंटन,निर्वाणी अनी अखाड़ा, दिगंबर अनी अखाड़ा आवंटित होगी भूमि, निर्मोही अखाड़े को आज आवंटित होगी भूमि,त्रिवेणी मार्ग पर तीनों अखाड़ों को भूमि आवंटित की जाएगी,10 अखाड़ों को मेला प्रशासन ने भूमि आवंटित की है
➡प्रयागराज -उपचुनाव के लिए आज रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां,फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां,केपी कॉलेज से मतदान केंद्रों के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां,10 बजे से पहले सभी मतदानकर्मियों को केपी कॉलेज पहुंचना होगा,20 नवंबर को फूलपुर विधानसभा उपचुनाव के वोट डाले जाएंगे
➡मैनपुरी -करहल उपचुनाव के आज होगी पोलिंग पार्टी रवाना ,सुबह 11 बजे से शुरू होगी मतदान केंद्र के लिए रवाना ,नवीन गल्ला मंडी से होगी मतदान केंद्र के लिए रवाना ,20 नवंबर को होना करहल उपचुनाव के लिए मतदान
➡झांसी-झांसी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य की करतूत जारी,पहले छिड़का था चूना, अब बिछा दिए पलंग,डीजी मेडिकल एजुकेशन किंजल का दौरा था ,पानी को तरसे मरीजों को मिलने लगे कैंटर से पानी,12 मासूमों की अबतक मौत, प्रिंसिपल का जलवा कायम ,नरेंद्र सेंगर कार्यवाहक होते हुए भी पद पर तैनात है,जांच के नाम पर खानापूर्ति और VIP ट्रीटमेंट चल रहा
➡प्रयागराज -39वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इंदिरा मैराथन आज,धावक अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन में भाग लेंगे,सुबह 6.30 बजे आनंद भवन से शुरू होगी मैराथन,मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में समाप्त होगी मैराथन
➡लखनऊ-काशी विवि कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय का निधन,अंतिम संस्कार आज 11 बजे रसूलाबाद घाट प्रयागराज में होगा,प्रधानमंत्री के काशी चुनाव लड़ने के दौरान प्रथम प्रस्तावक थे
➡लखनऊ -मुख्य सचिव मनोज कुमार ने बैठक कर दिए दिशा निर्देश,वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग से जुड़े थे जिलों के डीएम और मंडलायुक्त ,एयर क्वालिटी के विषय पर जिलाधिकारियों को खास निर्देश,कहा- ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के निर्देशों का अनुपालन हो ,विशेष तौर पर NCR के आठ जिलों के डीएम को निर्देश दिए,सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का कड़ाई से अनुपान हो- मुख्य सचिव,मेरठ, गाजियाबाद, शामली, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर के डीएम को निर्देश,हापुड़, बागपत, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारियों को भी निर्देश दिए
➡कानपुर -टोल प्लाजा पर मैनेजर के ऑफिस में घुसकर दबंगों की दबंगई,गाड़ियां न निकालने पर 40 हजार रुपए महीने की मांगी रंगदारी,रंगदारी न देने पर गुंडई पर उतारू हुआ दबंग अंकित यादव,अपने 10 साथियों साथ टोल मैनेजर के ऑफिस में घुसा,टोल मैनेजर ने शिवराजपुर पुलिस से की लिखित शिकायत,दबंगों की दबंगई का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,शिवराजपुर थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा का मामला
➡मैनपुरी -उपचुनाव की वोटिंग के दिन रहेगा सार्वजनिक अवकाश,मैनपुरी की करहल विधानसभा में उपचुनाव की वोटिंग,20 नवम्बर को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है
➡मिर्जापुर -भारत समाचार की खबर का बड़ा असर,सपा सांसद वीरेंद्र सिंह के आरोपों का जिला प्रसाशन ने दिया जवाब,सभी पार्टी के लोगों को बुलाकर स्ट्रांग रूम का कराया निरीक्षण,ईवीएम स्ट्रांग रूम से लेकर सीसीटीवी से लैस कंट्रोल रूम दिखाया ,डीएम, एडीएम, एसडीएम समेत अधिकारियो ने कराया निरीक्षण,कल दोपहर में सपा सांसद ने दिया था जिला प्रशासन को ज्ञापन,अलग कमरे में 36 ईवीएम को लेकर उठाया था सवाल
➡लखनऊ-झांसी हादसे के बाद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक सख्त,हर अस्पताल में नए सिरे से परखे सुरक्षा इंतजाम- पाठक,‘20 बिंदुओ पर अस्पतालों को हर माह देनी होगी रिपोर्ट’,‘अस्पताल में तार लटके मिले तो अधीक्षक व निदेशक जिम्मेदार’
➡नई दिल्ली-मेटा पर 213 करोड़ रुपए का जुर्माना,व्हाट्सएप गोपनीयता निती अपडेट का मामला,अपडेट में व्यावसायिक तरीके अपनाए,सीसीआई ने मेटा को प्रतिस्पर्धा-विरोधी चलन बंद करने को कहा
➡लखनऊ-उत्तर प्रदेश में बढ़ा शादी के बाद पंजीकरण का ट्रेंड,सात फेरों के साथ ही ले रहे कानूनी बंधन का आठवां वचन,हर साल एक लाख से ज्यादा जोड़े करा रहे रजिस्ट्रेशन,आठ साल में शादी के पंजीकरण में ढाई गुना वृद्धि हुई,जबकि इसी अवधि में शादी निरस्त कराने वालों की संख्या भी बढ़ी
➡लखनऊ-छात्र से 79 हजार रुपए ऐंठे,कानपुर यूनिवर्सिटी का कर्मचारी बनकर ठगी की,बीकॉम की डिग्री लेने के लिए किया था आवेदन,पीड़ित ने मानकनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है
➡हापुड़- दिल्ली एनसीआर में बढ़ते प्रदूषण को लेकर छुट्टी का आदेश,हापुड़ DIOS ने जारी किया आदेश,हापुड़ में मंगलवार को समस्त स्कूल कॉलेजों में छुट्टी,हापुड़ में AQI बढ़कर हुआ 571
➡कन्नौज -एसपी ने दिया अधीनस्थ को ई,ऑफिस का प्रशिक्षण-पुलिस लाइन स्थित डिस्ट्रिक ट्रेनिंग सेंटर में दिया प्रशिक्षण,ई ऑफिस के तहत कार्य करने वाले पुलिस कर्मी रहे मौजूद,ई ऑफिस प्रणाली केंद्रीय सचिवालय नियमावली पर आधारित है
—————————————————————————–
More Stories
रायबरेली21नवम्बर24*किसान विरोधी है भाजपा सरकार — श्याम सुंदर भारती
रायबरेली21नवम्बर24*अधिकारियों के उदासीनता के चलते आए दिन लगता है जाम
अलीगढ़21नवम्बर24*अलीगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा- यमुना एक्सप्रेसवे पर बस-ट्रक की भिड़ंत; पांच की मौत,