Breking Lucknow
लखनऊ19जून*पहले घर घुस कर मारा उसके बाद थाने में लिखाया मुक़ादमा*
*ताल कटोरा पुलिस का एक और घिनौना कारनामा*
राजधानी लखनऊ के थाना ताल कटोरा के अंतर्गत चौकी E ब्लॉक क्षेत्र में पिछले काफी वर्षों से रह रहे किरायदारो की साथ मारपीट कर लिखाया झूठा मुक़दमा।
मालूम हो कि चौकी E ब्लॉक के अंतर्गत रहने वाली नीतू रावत जो काफी वर्षों से किराए पर रह रही है उक्त मकान के मालिक याक़ूब अली का स्वर्गवास हो चुका है।
उक्त मकान पर क़ब्ज़े की नियत से एजाज़ खान जो अभी 15, जून को ही फ़र्ज़ी कागज़त बनवाने एवं याक़ूब अली का अपने को पुत्र दर्शाने के झूटे मामले में जेल से छूट कर ज़मानत पर आया है।
कब्जा करने की नियत से किरायदारों के साथ मार पीट कर मकान खाली ना करने पर उक्त महिला नीतू रावत को जाति सूचक गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
हैरत की बात यह है गालियां देकर मारपीट की और थाने जाकर संगीन धाराओं में मुक़दमा क़ायम करा दिया।
*धन्य है पुलिस, कि बगैर जांच करे एजाज़ खान एवं अधिवक्ता ललित मिश्रा के दबाव पूरा फ़र्ज़ी मुक़दमा लिख दिया*
पीड़ित महिला नीतू रावत ने एजाज़ खान, अधिवक्ता ललित मिश्रा सहित अन्य लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु मुख्यमंत्री से लगाईं गुहार।
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में नीतू मिश्रा ने बताया कि पहले हमारे पति के विरुद्ध 151, मामला पंजीकृत कराया, दुसरे दिन जब मेरे पति ज़मानत करा कर आये तो फिर दुसरे दिन धारा 307 जैसी संगीन धारा के अलावा अन्य धाराओं में मुक़दमा लिख दिया।
*पीड़िता ने यह बताया कि एजाज़ खान 16, जून को घर आकर जाति सूचक गालिया दीं तथा जान से मारने की धमकी दी जब इसकी शिकायत हम थाने लेकर पहुंचे तो मेरे पति को बैठा लिया और 151, में मुक़दमा लिख दिया दुसरे दिन एसीपी बाजार खाला के यहाँ मेरे पति ने ज़मानत करवा ली जैसे ही ज़मानत कराकर आये थाना ताल कटोरा ने फिर दुसरे दिन यानी 17, जून को 323,504,354,307, जैसी धाराओं में मुक़ादमा लिख दिया*
पीड़िता पहुंची मुख्यमंत्री की शरण मेँ,
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

More Stories
पटना30अक्टूबर25*बिहार चुनाव के लिए महागठबंधन के मैनिफेस्टो तथा श्री राहुल गाँधी जी द्वारा जातिगत जनगणना के लिए किए प्रयासों पर मीडिया से गहलोत जी से बातचीत :
लखनऊ30अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
Unnao30अक्टूबर25*उन्नाव के पशुपालन विभाग में एक पर गाज, दो पर रहम निष्पक्षता पर उठे सवाल*