July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ19जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ-यूपी में अब एक NGO सिर्फ 2 वृद्धाश्रम चला सकेगा,समाज कल्याण विभाग टेंडर जारी करेगा,58 जिलों में नए सिरे से टेंडर जारी करेगा,शासन स्तर पर नियम, शर्तें तैयार की जा रही

➡लखनऊ-बच्चों को दोबारा शिक्षा से जोड़ने के लिए चलेगा अभियान,शिक्षा से जोड़ने के लिए 1 अगस्त से विशेष अभियान चलेगा,बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए शारदा कार्यक्रम शुरू होगा,कार्यक्रम के तहत बच्चों को उचित कक्षा में मिलेगा प्रवेश ,7 से 14 वर्ष आयु वर्ग के स्कूल बच्चों को दिया जाएगा प्रवेश

➡बुलंदशहर-दो युवकों में आपस में हुई जमकर मारपीट,प्राइवेट एंबुलेंस पर कार्य करते थे दोनों युवक,शराब पीने के बाद किसी बात पर हुआ था विवाद,दोनों युवकों को छुड़ाने का लोगों ने किया प्रयास,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,बुलंदशहर के जिला अस्पताल स्थित परिसर का मामला

➡इटावा-बहू ने बुजुर्ग ससुर के साथ की मारपीट,मायके पक्ष के सामने ससुर को पीटा,पैसों की मांग पूरी न होने पर जमकर पीटा,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस,थाना बकेवर क्षेत्र के राहतपुर गांव का मामला

➡बहराइच -बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म की घटना का मामला,सुजौली क्षेत्र में 4 बच्चियों को अगवा कर हुआ था दुष्कर्म,पुलिस आरोपी को पकड़कर भेज चुकी है जेल,सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मामले का लिया संज्ञान,पीड़ित बच्चियों के घर भेजा सपा का प्रतिनिधिमंडल,पीड़ित परिवार के बीच पहुंचा सपाइयों का जत्था,पूर्व मंत्री यासर शाह, विधायक, जिलाध्यक्ष रहें मौजूद,सपा ने गिरफ्तार अभियुक्त को बताया सत्ता का आदमी,पुलिस पर लगा मामले में लीपापोती करने का आरोप,बहराइच के थाना सुजौली इलाके का मामला

➡बहराइच -सड़क पार कर रहे मासूम को ट्रैक्टर ने रौंदा,ट्रैक्टर की चपेट में आकर मासूम की मौत,खैरीघाट के नकहा गांव निवासी था मासूम आजम,दर्दनाक हादसे का वीडियो CCTV में हुआ कैद,कोतवाली नगर क्षेत्र के पास का मामला

➡बहराइच -बहराइच में महिला को मगरमच्छ ने बनाया निवाला,महिला को दबोच कर नगर में खींच ले गया मगरमच्छ,घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस,सुजौली के निषाद नगर गांव निवासी थी लक्ष्मीना,मगरमच्छ द्वारा महिला को ले जाते वीडियो वायरल,सुजौली के निषाद नगर स्थित सरयू नगर का मामला

➡कन्नौज -ऑटो चालकों से दबंगई कर हमला का मामला,मामले में हमला करने वाले पर मुकदमा दर्ज,ऑटो चालक ने मारपीट का लगाया था आरोप,मारपीट कर जबरन सांवरिया उतरवाने का आरोप,दबंग सौरभ और उसके साथी दुर्गेश पर मुकदमा,छिबरामऊ तहसील गेट पर युवक की दबंगई का वीडियो वायरल,पुलिस ने तहरीर के आधार पर दर्ज किया मुकदमा

➡महराजगंज,खाद की किल्लत को लेकर किसानों की बढ़ी मुश्किलें,डाई यूरिया के लिए समितियों पर लग रही लाइन,सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में दी गई सूचना,3500 मीट्रिक टन यूरिया जिले में आई है, जल्द मिलेगी राहत

➡अमेठी-युवक के साथ विशेष समुदाय के लोगों ने की मारपीट,2 वर्ष बाद प्रदेश से वापस लौटे युवक से की मारपीट,मारपीट में दबंगों ने किया धारदार हथियार से हमला,स्थानीय लोगों ने घायल युवक को अस्पताल भेजा,परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस जांच में जुटी,बताया जा रहा प्रेम प्रसंग के शक में किया गया हमला,जामों थाना क्षेत्र के गौरा चौराहे के पास का मामला

➡रायबरेली-लगातार हो रही बिजली कटौती से BJP MLA नाराज,MLA अशोक कोरी बिजली विभाग के अफसरों से नाराज,ग्रामीणों के साथ बिजली उपकेंद्र पहुंचे MLA अशोक कोरी,ध्वस्त पड़ी बिजली व्यवस्था को बहाल करने के दिए निर्देश,बीते 36 घण्टे से बिजली सप्लाई चल रही बाधित ,बिजली उपकेंद्र से नदारत दिखे जेई, अधिकांश कर्मचारी,कर्मचारियों के नदारत होने पर MLA ने जताई नाराजगी,बिजली कर्मचारियों ने तत्काल फाल्ट ढूंढना किया शुरू,डीह बिजली उपकेंद्र का है पूरा मामला

➡कन्नौज-अभियान चलाकर छुड़ाए गए 3 बाल श्रमिक,एएचटीयू टीम, श्रम विभाग ने चलाया अभियान,होटल, ढाबों और दुकानों पर मारा छापा,छिबरामऊ क्षेत्र में चले अभियान से मचा हड़कंप,कई दुकानों पर संयुक्त टीम ने जानकारी भी दी

➡अमेठी-संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई 7 साल की बच्ची,पीड़ित परिजनों की तहरीर के बाद पुलिस तलाश में जुटी, पुलिस ने 5 घंटे में बच्ची को सकुशल किया बरामद ,जायस थाना क्षेत्र कस्बे का है मामला

➡श्रावस्ती -तेज रफ्तार पिकअप ने युवक को मारी टक्कर,हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार,सूचना देने पर आधे घंटे तक नहीं पहुंची एंबुलेंस,पुलिस ने अज्ञात वाहन पर केस दर्ज कर जांच शुरू की,नासिरगंज के बदला मार्ग पर हुआ हादसा

➡महराजगंज-भारत-नेपाल सीमा से सटे किसानों के सामने गहराया संकट,खेतों में बुवाई के बाद फसल सुख रही है,डाई यूरिया समय से न मिलने के कारण गहराया संकट

➡श्रावस्ती-छेड़छाड़,SC\ST का आरोपी किशोर न्याय बोर्ड से दोषमुक्त,थाना गिलौला क्षेत्र का था मामला, किशोर पर लगे थे आरोप,प्रधान न्यायाधीश अरविंद कुमार मद्धेशिया ने सुनाया फैसला,वकील रामानंद यादव ने की प्रभावी पैरवी, किशोर को मिली राहत

➡लखनऊ-महिला आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल बन रही योगी सरकार,WEE सूचकांक में लखनऊ, वाराणसी, झांसी, प्रयागराज शीर्ष पर,75 जिलों का विश्लेषण, 49 संकेतक, 15 विभागों से जुटाए आंकड़े,उद्यमिता, रोजगार, शिक्षा, कौशल, सुरक्षा और परिवहन पर फोकस,’चैंपियन’ जिलों में तेजी से बढ़ रही है महिलाओं की भागीदारी, ODOP, उज्जवला, मिशन शक्ति जैसी योजनाओं ने बदली तस्वीर

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.