January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ19अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

लखनऊ19अप्रैल*यूपीआजतक न्यूज़ से आज की खास खबरे

[4/19, 14:48] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: लखनऊ —
विस्थापित परिवारों को स्वीकृति पत्र देते हुए मुझे खुशी की अनुभूति-सीएम योगी

65 परिवार ऐसे जो 1984 से अबतक विस्थापित थे-सीएम योगी

2 परिवार समाप्त हो गए, 63 परिवार बचे थे-सीएम योगी

हमने ऐसे परिवारों को हमने कागजात खोजने शुरू किया-सीएम योगी

राजस्व विभाग से 63 परिवारों के पुनर्वास की व्यवस्था कराई गई-सीएम योगी

2 एकड़ भूमि, आवासीय पट्टा और प्रधानमंत्री आवास और एक एक शौचालय दिया जाएगा-सीएम योगी

भारत ने दूसरे देश से विस्थापितों को जगह दी-सीएम योगी

परिवार भले ही 63 हैं लेकिन आबादी 400 लोगों की है-सीएम योगी

बहुत ऐसे लोग थे जिनको योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाया था-सीएम योगी

केंद्र सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति से ऐसे परिवारों को जगह दी गई-सीएम योगी

1.08 लाख परिवारों को आवास मिला-सीएम योगी

ये बांग्लादेश हिन्दू परिवार हैं जिनको अब हक मिला-सीएम योगी

ये गुहार लगाते थे, लेकिन संवेदनहीन सरकार सुनती नहीं थी-सीएम योगी

2017 से अब तक हमने मिलकर काम किया-सीएम योगी

वनटांगिया लोगों ने पहली बार मतदान में भाग लिया-सीएम योगी

ऐसे लोगों के लिए आदर्श गांव बनने चाहिए-सीएम योगी

52 वर्षो तक जिन्हें रोजगार और पुनर्वास की तरफ नहीं बढ़ाया गया-सीएम योगी
[4/19, 14:48] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: *लखनऊ*

योगी सरकार का कड़ा फैसला,

सरकारी कर्मचारी के लंच का समय निर्धारित,

1:00 बजे से लेकर 1:30 बजे तक कर सकेंगे लंच,

सुबह 9:30 से 6:00 बजे होगी ऑफिस टाइमिंग,

शासन का आदेश न मानने पर होगी कड़ी कार्रवाई।
[4/19, 14:48] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: उत्तर प्रदेश-

एटा में आईपीएस धर्मेंद्र यादव के ससुर पर गैंगस्टर एक्ट में मुकदमा दर्ज,सरकारी जमीन हड़पने का मामला,राजस्व विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया,रामेश्वर यादव के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज!!
[4/19, 14:48] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: *लखनऊ*

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एनेक्सी भवन पहुंचे,

सीएम की कार में केशव मौर्य व स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे,

एक कार में पहुंचे सीएम योगी, केशव मौर्य और स्वतंत्र देव सिंह,

एनेक्सी में योगी सरकार की कैबिनेट मीटिंग चल रही है।
[4/19, 15:03] Kuwanr Divakar Singh Bahraich: उत्तर प्रदेश-

योग़ी कैबिनेट की बैठक ख़त्म-

कई प्रस्तावों पर लगी मोहर-

25 फीसदी लैब असिस्टेंट प्रमोशन और 75 फीसदी लैब असिस्टेंट सीधी भर्ती से होंगे,नियमावली में संसोधन किया गया है-DCM ब्रजेश पाठक

KGMU में पुराने जर्जर आवासों के ध्वस्तीकरण से आय अर्जन को बट्टे खाते में डालने को कैबिनेट ने अनुमोदित किया-DCM

गोपन विभाग में अपर मुख्य सचिव पद स्थापना को कैबिनेट से मिला अनुमोदन-DCM

होमगार्डs के लिये पिस्टल खरीद को मंजूरी दी गई-DCM

पर्यटन विभाग के 4 प्रस्ताव मंज़ूर किये गये,हैलिपोर्ट बनाये जाएंगे -DCM

यूपी में पर्यटन के लिए 4 बिंदु स्वीकृत हुए, भागीरथी में विकास कार्य, आगरा मथुरा प्रयागराज में हैलिपोर्ट का विकास होगा-DCM

लखनऊ में रमाबाई स्थल में हेलीपोर्ट स्थल बनाया जायेगा, प्राइवेट लैंडिंग हो सकेगी-DCM

लोक निर्माण विभाग द्वारा पुखराया बिंदकी राजमार्ग का चौड़ीकरण कराया जायेगा,42 किमी के 1136.45 करोड़ की लागत से पीपीपी मॉडल पर होगा चौड़ीकरण-DCM

लखनऊ के सरोजिनी नगर में एनसीडीसी नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल को 30 वर्ष के लिए 2.5 एकड़ जमीन दी गई-DC