October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ19अगस्त24*मोहनलालगंज में युवाओं ने मिलकर निकाला कैंडल मार्च

लखनऊ19अगस्त24*मोहनलालगंज में युवाओं ने मिलकर निकाला कैंडल मार्च

लखनऊ19अगस्त24*मोहनलालगंज में युवाओं ने मिलकर निकाला कैंडल मार्च।

मोहनलालगंज लखनऊ से विष्णु गुप्ता यूपीआजतक

मोहनलालगंज।कोलकाता के मेडिकल कॉलेज में हाल ही में एक ट्रेनी महिला चिकित्सक की बर्बर हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस वीभत्स घटना के विरोध मोहनलालगंज के युवाओं रविवार को सड़क पर उतर आई। नारेबाजी कर घटना में शामिल आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी और उन्हें फांसी की सजा देने की मांग की।उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर मृतका की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
मोहनलालगंज के कालेबीर मंदिर परिसर में कस्बे सहित अन्य आसपास के रहने वाले युवाओं की एक एक टोली एकत्रित हुई।कालेबीर मंदिर परिसर से होते हुए तहसील कोतवाली मोहनलालगंज के सामने से होते हुए मौरांवा चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर विरोध जताया।वापस आकर मंदिर परिसर में समापन कर शांति प्रार्थना की कैंडल मार्च की अगुवाई कर रहे युवा कार्तिकेय मिश्रा,आयुष द्विवेदी, हेरंभ दीक्षित, मोनु यादव ने कहा कोलकाता की घटना से पूरा देश व्यथित हैं, जबकि वहां की सरकार कोई भी ठोस कदम नहीं उठा पा रही है। ऐसी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए। केंद्र सरकार को चाहिए कि इसमें हस्तक्षेप कर आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएं। जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। कैंडल मार्च के दौरान युवाओं वी वांट जस्टिस के नारे भी लगाए। इस मौके पर अनुराग सरन, रौनक गुप्ता,अनिकेत पाल,प्रखर द्विवेदी, अभिषेक पाल, प्रिंस अजीत, सिद्धि विनायक मिश्रा शामिल रहे। उन्होंने एक स्वर में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।