लखनऊ19अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- लखनऊ में धनतेरस पर बंपर कारोबार, धनतेरस पर 3300 करोड़ का कारोबार, लोगों ने धनतेरस पर जमकर खरीदारी की, सर्राफा, ऑटोमोबाइल, रियल एस्टेट रहे गुलजार, बर्तन और मिठाई बाजार रहे गुलजार, कारोबार का आंकड़ा करीब 3300 करोड़ तक, अमीनाबाद, चौक, आलमबाग में हुआ कारोबार, भूतनाथ और महानगर में हुआ कारोबार, सोने के दाम 4000, चांदी के 19,500 रुपये घटे, दामों में गिरावट से ग्राहकों की बल्ले-बल्ले रही, आज को भी बाजार में रौनक बने रहने की उम्मीद
➡लखनऊ- होटल में संदिग्ध हालत में डॉक्टर की मौत, चीन से MBBS कर चुके फुजैल की मौत, मंगेतर के साथ होटल में ठहरा था डॉक्टर, तबीयत बिगड़ी, संदिग्ध हालत में हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह साफ नहीं, डॉक्टर का विसरा और हार्ट सुरक्षित रखा गया, किसी दवा, स्टेरॉयड के ओवरडोज से मौत की चर्चा, फ़ुजैल के होटल के कमरे से स्टेरॉयड बरामद, सीतापुर का रहने वाला था मृतक फुज़ैल अहमद, मदयगंज खदरा क्षेत्र में किराए पर रहता था मृतक
➡लखनऊ- राजधानी में एयर पॉल्यूशन ऑरेंज जोन में पहुंचा, दिवाली पर एयर पॉल्यूशन, ज्यादा बढ़ने की संभावना, लालबाग और तालकटोरा का AQI 200 पार, अलीगंज में AQI 130 किया गया दर्ज, अंबेडकर यूनिवर्सिटी में AQI 128 किया गया दर्ज, लखनऊ का औसतन AQI 149 किया गया दर्ज
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बयान, ‘लखनऊ के विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता’, ‘हमारा लखनऊ विश्वस्तरीय बने ये हमारी कोशिश’, ‘कोशिश है दुनिया के अधिकांश देशों से एयरपोर्ट जुड़े’, ब्रह्मोस मिसाइल का कारखाना यहां लग गया है-राजनाथ
➡अयोध्या- पावन भूमि पर भक्ति और संस्कृति का अनूठा उत्सव, 26 लाख दीप जलाकर दीपोत्सव में बनेगा नया रिकॉर्ड, 2 बजे तक रामनगरी में झांकियों की भव्य शोभायात्रा, दोपहर 3.10 से 3.30 तक प्रभु राम का राज्याभिषेक, शाम 5.50 से राम की पैड़ी पर होगा भव्य दीपोत्सव, शाम 5.50 बजे से 6.15 बजे तक दीपों का प्रज्वलन, राम की पैड़ी पर डिजिटल भव्यता की शाम की झलक, शाम 6.15 बजे से 6.45 बजे तक लेजर शो, ड्रोन शो, लेजर, ड्रोन से महाकाव्य रामायण का अद्भुत चित्रांकन, शाम 7.25 से 8.45 तक विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम, रामकथा पार्क में रामलीला मंचन, भजन संध्या कार्यक्रम
➡हमीरपुर- शराब ठेके के पास गड्ढे में मिला युवक का शव, पानी के गड्ढे में शव मिलने से इलाके में हड़कंप, फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड, पुलिस पड़ताल में जुटी, जिला पंचायत सदस्य की गौशाला में काम करता था युवक, बिंवार थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पास का मामला
➡नोएडा- ECHS कार्ड से छेड़छाड़ का मामला, गैंग के 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार, दूसरे मरीज का इलाज कराने वाले अरेस्ट, फोटो बदल कर दूसरे का इलाज करवाते थे, इलाज के नाम पर पैसा वसूलता था गैंग, महिला को पूर्व सैनिक की मां दर्शाया गया था, निजी अस्पताल की शिकायत पर गिरफ्तारी, आरोपियों से ECHS के 7 कार्ड बरामद किए गए, सरगना दानिश बी फ़र्मा की पढ़ाई कर चुका है
➡चंदौली- घरेलू कलह से परेशान युवक ने की आत्महत्या, कमरे से दुर्गंध आने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ा, मृतक पिछले एक सप्ताह से कमरे में था बंद, 2 माह पहले पत्नी के मायके जाने से था परेशान, मुगलसराय के कुड़ा बाजार चौकी क्षेत्र की घटना
➡चंदौली- दीपावली, छठ के मद्देनजर ट्रेनों में उमड़ी भीड़, डीडीयू जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी अलर्ट, टीम द्वारा जंक्शन पर लगातार जारी है निरीक्षण, दिव्यांग, बुजुर्ग, महिलाओं के लिए विशेष निगरानी, सामान्य बोगियों में ज्यादा भीड़ उमड़ी- RPF प्रभारी
➡फतेहपुर- ई-रिक्शा लूटकर चालक की हत्या की, नशेड़ियों ने युवक को उतारा मौत के घाट, युवक की हत्या से इलाके में मची सनसनी, कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, अंतिम संस्कार से पहले कार्रवाई की मांग पर अड़े, पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप, पुलिस ने कई संदिग्धों को उठाया, पूछताछ जारी, हुसैनगंज थाना क्षेत्र के देवरानार में हत्या की वारदात
➡गोंडा- भाई ने ही भाई को उतारा मौत के घाट, सगे भाई से विवाद में सिर पर मारी बांस, ज्यादा खून बहने से भाई की मौके पर मौत, हत्यारोपी भाई वारदात के बाद मौके से फरार, नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा गांव की वारदात
➡बदायूं- दो कारों की आपस में भीषण टक्कर, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल, घायलों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल, दीपावली मनाने लौट रहे थे अपने घर, मुजरिया थाना क्षेत्र के कोल्हाई मोड़ की घटना
➡बिजनौर- 15 दिन के बाद भी नहीं हुआ चोरी का खुलासा, लाखों की चोरी, लाखों के आभूषण हुए थे चोरी, बड़े व्यापारी के घर से हुई थी चोरी, अभी तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं चोर, थाना नजीबाबाद क्षेत्र का मामला
➡सीतापुर- विवाद में पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, लोहे की रॉड से वार कर पत्नी की हत्या की, महिला के सिर और हाथ पर किए कई वार, पुलिस ने हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार, मायके पक्ष ने पति, 5 लोगों के खिलाफ दी तहरीर, हरगांव थाना इलाके में हुई सनसनीखेज वारदात
➡सीतापुर- युवक ने नाबालिग का किया यौन शोषण, शादी का झांसा देकर नाबालिग का यौन शोषण, दो वर्ष तक यौन शोषण करने का आरोप, गर्भवती होने पर युवक ने शादी से किया इंकार, तीन दिनों से थाने के चक्कर लगा रही पीड़िता, तीन दिन बाद भी पीड़िता की नहीं दर्ज हुई FIR, सदरपुर थाना क्षेत्र का पूरा मामला
————————————————————————–
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।