September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ18सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................

लखनऊ18सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….

लखनऊ18सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….

➡लखनऊ- एडुरैंक एजेंसी 2025 ग्लोबल रैंकिंग जारी, PGI न्यूरोसर्जरी विभाग को देश में दूसरा स्थान , एशिया में 9वां और विश्व में 65वां स्थान मिला, एम्स दिल्ली का न्यूरोसर्जरी विभाग देश में नंबर-1, एम्स दिल्ली का विश्व में 11वां स्थान, 183 देशों के 14,131 संस्थानों का किया मूल्यांकन, गुणवत्तापरक इलाज, शिक्षा-रिसर्च के लिए उपलब्धि, PGI न्यूरोसर्जरी विभाग प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ घोषित, न्यूरोट्रॉमा सोसाइटी ऑफ इंडिया से भी मिल चुकी मान्यता, PGI में शुरू होगी गामा नाइफ रेडियो सर्जरी सुविधा

➡लखनऊ- यूपी में बड़े पैमाने पर IAS अफसरों के तबादले-, शशि प्रकाश गोयल से IIDC और CEO यूपीडा हटा, मुख्य सचिव एसपी गोयल के पास अब कोई विभाग नहीं रहेगा, दीपक कुमार यूपी के नए IIDC बनाए गए, CEO यूपीडा भी दीपक कुमार के पास रहेगा, दीपक कुमार को नागरिक उड्डयन का ACS बनाया गया, दीपक कुमार यूपी के APC भी बने रहेंगे, पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव बेसिक और माध्यमिक शिक्षा, अमित कुमार घोष प्रमुख सचिव स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा बने, मुकेश मेश्राम प्रमुख सचिव पशुपालन और मत्स्य बने, अमृत अभिजात प्रमुख सचिव पर्यटन,संस्कृति बने. संजय प्रसाद प्रमुख सचिव गृह और मुख्यमंत्री सूचना बने रहेंगे, अजय चौहान को उपशा CEO का अतिरिक्त चार्ज, आलोक कुमार 3 नोडल अधिकारी जीरो पावर्टी का अतिरिक्त चार्ज, पी गुरूप्रसाद को प्रमुख सचिव नगर विकास बनाया गया, गुरू प्रसाद के पास प्रमुख सचिव आवास का भी चार्ज रहेगा, मनीष चौहान प्रमुख सचिव सचिवालय प्रशासन बने, रणवीर प्रसाद को प्रमुख सचिव राजस्व का अतिरिक्त चार्ज, खाद्य रसद के प्रमुख सचिव भी बने रहेंगे रणवीर प्रसाद, अनामिका सिंह को यूपी का खाद्य आय़ुक्त बनाया गया, भूपेंद्र एस चौधरी मंडलायुक्त बरेली बने

➡लखनऊ- लखनऊ के सहादतगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी- अवैध हुक्का बार पर पुलिस की छापेमारी, कैम्पल रोड स्थित कैफे में छापा हुक्के बरामद, पुलिस ने मौके पर मिले कई युवकों से की पूछताछ

➡लखनऊ- कोऑपरेटिव सोसाइटी की जमीन अपात्रों को देने का मामला- हाईकोर्ट ने मामले की सुस्त EOW जांच पर नाराजगी जताई, यूपी विजिलेंस डिपार्टमेंट निदेशक को सौंपी मामले की जांच, हाईकोर्ट ने जांच की प्रोग्रेस रिपोर्ट 25 सितंबर तक तलब की, समिति के वर्तमान पदाधिकारियों की ओर से याचिका दाखिल, अपात्र लोगों को जमीन बैनामा कर धन हड़प गया-हाईकोर्ट

➡लखनऊ- कई इलाकों में बिजली आपूर्ति कल बाधित रहेगी- सुधार कार्य के चलते सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक कटौती, राजाजीपुरम न्यू उपकेंद्र के आनंद विहार में होगी कटौती, शिवाजीपुरम, पथरकट्टा, सेक्टर-11, अशोक नगर में कटौती, शक्ति चौराहा, अशरफ नगर समेत कई इलाकों में आपूर्ति बाधित, तालकटोरा, किशोर विहार गेट नंबर 1 भी होंगे प्रभावित, छुईयापुर गांव, जानकीपुरम गार्डेन,MDI सेक्टर-आई में कटौती, पुरनिया उपकेंद्र के शिवाला पुरवा क्षेत्र भी रहेंगे प्रभावित, बिजली उपभोक्ताओं को वैकल्पिक व्यवस्था करने की सलाह

➡अमेठी- पुलिस और स्वाट,सर्विलांस टीम को सफलता-, पुलिस ने 5 चोरों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी अरुण यादव मौके से फरार, नगदी व चोरी का सामान बरामद किया

➡हापुड़ – युवती से छेड़छाड़ की वारदात- युवती के साथ शोहदों ने की छेड़छाड़, भाई के साथ बाईक पर जा रही थी बहन, 4 शोहदों ने भाई के सामने बहन से की छेड़छाड़ , नगर कोतवाली के मेरठ रोड का मामला

➡इटावा- किशोरी से बैड टच का मामला-. आरोपी युवक को आजीवन कारावास, आरोपी पर एक लाख रुपए का जुर्माना, किशोरी से छेड़खानी की वारदात की थी, 2023 में इकदिल थाना क्षेत्र में की थी वारदात

➡आगरा – दवा बाजार में ड्रग विभाग की छापेमारी, शिकायत के बाद छापेमारी को पहुंची थी टीम , गोगिया परिवार की तीन फर्मों पर की जांच , ड्रग विभाग के आधा दर्जन अधिकारी रहे मौजूद, राधे कृपा फार्मा, एनके एंटरप्राइजेज पर हुई जांच, एनके एंटरप्राइजेज, गोगिया मेडिकल एजेंसी पर हुई जांच, जांच के बाद तीनों फर्मों से 12 सैंपल किए कलेक्ट, हेमां,बंसल मेडिकल से बैकवर्ड, फॉरवर्ड लिंक की जांच शुरू

➡लखनऊ- CM योगी ने औद्योगिक विकास विभाग की समीक्षा की, 5वीं ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी करें-सीएम योगी, भूमि अधिग्रहण में मुआवजे की दर में बढ़ोतरी पर विचार, किसी एक क्षेत्र में फिनटेक हब विकसित किया जाए-CM, निवेश मित्र और निवेश सारथी पोर्टलों को सरल बनाए, श्रम सुधारों की प्रक्रिया को और तेज करने के निर्देश, अप्रयुक्त औद्योगिक भूखंडों को सक्रिय करने के निर्देश

➡अमेठी – दुकान पर उधार सामान लेने के विवाद में फायरिंग, आधा दर्जन दबंगों ने दुकान पर उपद्रव, मारपीट की, मारपीट-फायरिंग करते हुए मौके से दबंग फरार हुए , सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पूरे चौबे हरिहरपुर का मामला

➡चंदौली- भाई द्वारा भाई की हत्या का मामला, हत्या के मामले में मौके पर पहुंचे एएसपी, हत्यारे रिटायर्ड दारोगा ने मारी तीन गोलियां, लाइसेंसी रिवॉल्वर से मारी तीन गोलियां, तहरीर के आधार पर मामला दर्ज, मौके अधिवक्ताओं की भारी भीड़, सदर थाना क्षेत्र का पूरा मामला

 

————————————————————————————

Taza Khabar