लखनऊ18सितम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर उत्तर प्रदेश रात 10 बजे की बड़ी खबरें…….*
➡लखनऊ -लखनऊ विकास प्राधिकरण ने लिया बड़ा निर्णय , भवन निर्माण के बाद भी पास करा सकेंगे मानचित्र, पहले से बना निर्माण भी वैध करा सकेंगे लोग , अतिरिक्त निर्माण भी नए नक्शे में हो सकेगा पास , शमन मानचित्र को लेकर LDA ने जारी किया आदेश , यूपी नगर नियोजन की धारा 32 में स्वीकृत होगा नक्शा
➡लखनऊ-DM सूर्यपाल गंगवार ने राजस्व कार्यों की समीक्षा की, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित राजस्व कार्यों की समीक्षा , राजस्व वसूली का लक्ष्य कार्ययोजना बनाकर पूरा करें-DM, समस्त विभाग रैंकिंग निर्धारण की स्थिति अवश्य देखें-DM
➡लखनऊ-यूपी आबकारी आयुक्त का लापरवाही-भ्रष्टाचार पर एक्शन , ललितपुर के आबकारी निरीक्षक संजय गौतम निलंबित हुए, झांसी प्रवर्तन 1 के आबकारी निरीक्षक भास्कर सिंह निलंबित , लापरवाही, भ्रष्टाचार के दोषी पाए जाने पर हुई कार्रवाई
➡सीतापुर -नजूल एवं शत्रु संपत्ति पर चला प्रशासन का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमण पर चला जिला प्रशासन का बुलडोजर, प्रशासन ने अवैध निर्माणों को बुलडोजर से गिराया गया, बुलडोजर की कार्रवाई किए जाने से मचा लोगों में हड़कंप, लोगों ने नजूल एवं शत्रु संपत्ति पर किया था पक्का निर्माण, सीतापुर नगर कोतवाली क्षेत्र के बैजनाथ कॉलोनी का मामला
➡प्रयागराज -DCP गंगा नगर के आदेश पर बड़ी कार्रवाई, गंगानगर की पुलिस ने अपराधियों पर की कार्रवाई, एक साथ 77 वांछित अपराधी को पुलिस ने पकड़ा, गंगानगर जोन के विभिन्न थाना क्षेत्र में हुई कार्रवाई
➡कानपुर-ऐतिहासिक ग्रीन पार्क की विजिटर्स गैलरी में अवैध रेस्टोरेंट, CM योगी के आदेश के बाद भी संचालित हो रहा रेस्टोरेंट, 29 अगस्त को सीएम योगी ने हटाने के दिए थे आदेश, CM के आदेश के बावजूद प्रशासन ने रेस्टोरेंट नहीं हटवाया, विजिटर्स गैलरी में आज भी रेस्टोरेंट जस का तस संचालित, नियम कानूनों को ताक पर रखकर खोला गया है रेस्टोरेंट
➡सहारनपुर-समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण पहुंचे सहारनपुर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने की बैठक, असीम अरुण ने विभागीय मंडल की समीक्षा बैठक की, सरकार की योजना का लाभ व्यक्ति तक पहुंचाने के दिए निर्देश
➡बदायूं -पुलिस ड्राइवर का पैसे को लेने का ऑडियो वीडियो, वायरल, खनन के पैसे को लेने का ऑडियो, वीडियो वायरल , ऑडियो, वीडियो वायरल होने से विभाग में मचा हड़कंप, थाने के ड्राइवर पर खनन माफिया को संरक्षण देने का आरोप, ऑडियो में सोनू को पैसा देने की बात कह रहा ड्राइवर, ऑडियो, वीडियो वायरल होने के बाद SSP ने की थी कार्रवाई, ड्राइवर को थाने से हटकर किया था लाइन हाजिर, कादरचौक थाना का पूरा मामला
➡बस्ती- सरयू नदी के कहर से नहीं बच पाया काली माता का स्थान,देखते ही देखते नदी की धारा में समा गया काली माता स्थान,माता के मूर्ति को बचाने के लिए ग्रामीणों ने किया अर्थक प्रयास
➡मिर्जापुर- अदवा बैराज के पानी ने जमकर इलाके में मचाई तबाही, हीरो एजेंसी में पानी पहुंचने से 70 से अधिक बाइक डूबी, बाइक डूबने से एजेंसी मालिक को लाखों का नुकसान, लगातार हो रहे बारिश के चलते छोड़ा जा रहा पानी, अदवा बैराज से 43329 क्यूसेक छोड़ा गया है पानी, अदवा बैराज के 5 गेट खोलकर निकाला जा रहा पानी, हलिया थाना क्षेत्र अदवा बैराज का मामला
➡फ़िरोज़ाबाद- पुलिस ने एक गोदाम में की छापेमारी, पुलिस ने भारी तादात में पटाखे बरामद किये, पूर्व में पटाखा विस्फोट से गई थी 5 लोगों की जान, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की छापेमारी, यह पर पटाखों का अवैध रुप से भंडारण हो रहा था, दक्षिण इलाके के पेमेश्वर गेट के पास का मामला
➡फ़िरोज़ाबाद- आज दिन भर हुई बारिश और कल के दिख रहे खराब हालत को देखते हुये जिलाधिकारी ने सरकारी व प्राइवेट स्कूलों का 19 सितम्बर कल का किया अवकाश घोषित
➡दिल्ली-संसदीय राजभाषा समिति की उपसमिति का गठन, गृह मंत्रालय ने किया 8 सदस्यीय उपसमिति का गठन, राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा उपसमिति संयोजक बने, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह उपसमिति सदस्य, कांग्रेस सांसद सतपाल ब्रह्मचारी भी उपसमिति सदस्य
➡दिल्ली-करोलबाग में मकान गिरने से 3 लोगों की मौत, 6 से 7 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका , NDRF और फायर ब्रिगेड ने मलबे से 3 शव निकाले, सुबह से मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, हादसे के वक्त मकान के अंदर 20-25 लोग थे, मकान गिरने के वक्त पहले तेज धमाका हुआ था , फिर देखते ही देखते पूरी इमारत ध्वस्त हो गई
More Stories
अयोध्या4दिसम्बर24*सेवारत कृषि प्रसार कार्मिकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अलीगढ़4दिसम्बर24*किसान नेता राकेश.टिकैत को पुलिस ने हिरासत में लिया
लखनऊ4दिसम्बर24*नोएडा में किसान आंदोलन के बीच सरकार का बड़ा फ़ैसला