May 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ18मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ,उत्तरप्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें●●●

लखनऊ18मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ,उत्तरप्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें●●●

लखनऊ18मई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कुछ,उत्तरप्रदेश की महत्वपूर्ण खबरें●●●

👍*बीएसए अपने कार्यों में नहीं लेते हैं रुचि और शिक्षकों को ठहराते हैं दोषी*

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने कार्यों को तो कभी भी समय से करते नहीं है और शिक्षकों के कार्यों में छोटी-मोटी कमियां निकाल कर उनको निकम्मा साबित करने की कोशिश करते रहते हैं। ताजा तरीन मामला शिक्षकों के पारस्परिक स्थानांतरण को लेकर के है 26 जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारी शिक्षकों के पारस्परिक आवेदन पत्रों का कई हफ्तों से सत्यापन नहीं कर पा रहे हैं, जिस कारण से परस्पर तबादले की प्रक्रिया में रुचि न लेने वाले 26 जिलों के बीएसए को शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही शुक्रवार तक आवेदनों का शत-प्रतिशत सत्यापन भी करने का निर्देश दिया था ताकि तबादले की आगे की प्रक्रिया गति पकड़ सके लेकिन अभी तक कई जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने यह कार्य पूर्ण नहीं किया है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने गोंडा, रायबरेली, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बहराइच, वाराणसी, मिर्जापुर, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मुरादाबाद, औरैया, बस्ती, चंदौली, इटावा, संतकबीरनगर, शामली, उन्नाव, आगरा, बलरामपुर, फतेहपुर, हाथरस, जौनपुर, कानपुर नगर, महराजगंज, संभल के बीएसए को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने कहा है कि आवेदनों की सत्यापन की तिथि 13 मई निर्धारित की गई थी लेकिन आपके द्वारा इसे समय से पूरा नहीं किया गया। इसकी वजह से आवेदन सत्यापन की तिथि 16 मई तक बढ़ाई गई। यह विभागीय कार्यों के प्रति शिथिलता है जो किसी कीमत पर उचित नहीं है इसलिए अपना स्पष्टीकरण उपलब्ध कराएं कि किस वजह से ऑनलाइन सत्यापन की कार्यवाही समय से पूरी नहीं की गई।निदेशक ने कहा कि बीएसए के द्वारा बताए गए कारण सही न मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं सख्ती के बाद भी कानपुर नगर, औरैया, उन्नाव समेत कुछ जिलों में शिक्षकों के आवेदन का सत्यापन देर शाम तक नहीं हो सका था। ऐसे में एक बार फिर विभाग को इसकी तिथि बढ़ानी पड़ सकती है।

👍ज्यादा दिखावा और अकड़ में रहने वाले लोग सदैव रहते हैं परेशान,कानपुर देहात। कहते हैं जो दिखता है वो बिकता है। आज के परिपेक्ष में यह कथन काफी हद तक सही भी है। मार्केटिंग के जमाने में और गला काट प्रतियोगिता की दौड़ में अगर आप अपने काम को अपनी खूबी को लोगों तक पहुंचाएंगे नहीं तो आप बहुत पिछे छूट जायेंगे। यही कारण है कि लोग अपने काम, अपने हुनर और अपनी शान-ओ-शौकत को दिखाने से पिछे नहीं हटते। हम सभी की जिंदगी में ऐसे शख्स होंगे जो करते कम और बताते एवं दिखाते ज्यादा हैं। वैसे देखा जाये तो इस प्रक्रिया से लगभग सभी लोग ग्रस्त हैं। इसका मुख्य कारण यह है कि आज की नौजवान पीढ़ी में एक दूसरे को बर्दाश्त करने की क्षमता खत्म हो रही है, एक दूसरे की भावनाओं की समझ कम हो रही है। पति पत्नी के संबंधों में इगो का कोई स्थान नहीं होता था पर अब दुर्भाग्य से दोनों के बीच इगो का टकराव हो रहा है और कोई भी झुकने को तैयार नहीं है। एकल परिवार की अवधारणा ने इस समस्या को और बढ़ा दिया है। लोगों में आत्मज्ञान की कमी है। हर किसी को समाज में इज्जत पानी है और उन्हें लगता है कि ये दिखावे से ही हो सकता है। समाज की गलत विचारधारा की वजह से ही आज लोगों में दिखावे का व्यवहार ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि समाज आपको, आपके पैसे आपके स्टेटस, आप कितने अमीर हैं, कैसे कपड़े पहनते हैं, कितनी सैलरी पाते हैं से जज करते हैं और हर इंसान चाहता है कि उसे हर जगह इज्जत मिले बस इसी कारण से दिखावे में लगा रहता है। इस दिखावे की वजह से हर कोई परेशान है। आजकल लोग दूसरों को प्रभावित करने के लिए, झूठी शान के लिए तथा खुद को अमीर प्रदर्शित करने के लिए दिखावे का सहारा ले रहे हैं लेकिन जो लोग ऐसा करते हैं वह कभी अमीर या सफल नहीं बन पाते कारण स्पष्ट है कि वो अमीर बनना ही नहीं चाहते बल्कि सिर्फ अमीर दिखना चाहते हैं तथा वो जो चाहते हैं वह होता भी है। हमारे जीवन मे वही घटित होता है जो हमारी प्रथम प्राथमिकता होती है जिसके लिए हम समर्पित होकर मेहनत करते हैं। दिखावा करने वाले लोग चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो कभी सफल नहीं होते क्योंकि वे जानते हैं कि वे सिर्फ दिखा रहे हैं। अतः उनका मन हार मान लेता है तथा मन से हारा व्यक्ति कभी सफल नही होता। सीधी सी बात दिखावा हमारे व्यक्तित्व को नष्ट कर देता है अगर सफलता चाहिए तो दुनियां को दिखाने में अपनी ऊर्जा व्यर्थ नष्ट न करके उसी ऊर्जा को सफल होने व वास्तविक सफलता में लगाने पर सफलता निश्चित मिलती है लेकिन इसका यह मतलब भी नही है कि हम जीवन का आनन्द न लें, हमें अपने सामर्थ्य के अनुसार जीवन स्तर का आनन्द जरूर लेना चाहिए तथा अपनी रुचि अनुसार जीवन जीना चाहिए बस झूठा दिखावा व जूठी शान के चक्कर से बचकर रहना चाहिए।

👍*परिषदीय स्कूलों में होंगी स्काउट गाइड की गतिविधियां,कानपुर देहात। परिषदीय स्कूलों में स्काउट-गाइड की गतिविधियों को तेज करने की कवायद शुरू हो गई है। इससे एक बार फिर से वर्षों बाद बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में स्काउट-गाइड के क्रियाकलाप बच्चों की शैक्षिक गतिविधियों का हिस्सा बनेंगे। शिक्षा निदेशक बेसिक की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक योग्यताओं का पूर्ण विकास करने में स्काउटिंग सहायक है। कब-बुलबुल तथा स्काउट-गाइड जैसे कार्यक्रमों से बच्चों में उच्च कोटि की नैतिकता, अनुशासन, राष्ट्रीय एकता की भावना पैदा होती है। स्काउटिंग को कक्षा एक से आठ तक के प्राथमिक विद्यालयों में प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए। जिले के कक्षा एक से पांच तक संचालित प्रत्येक बेसिक विद्यालय में काम से कम एक-एक यूनिट कब तथा बुलबुल आवश्यक पंजीकृत कराएं। प्रत्येक दल में 24 कब अथवा 24 बुलबुल हों। इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 तक संचालित प्रत्येक परिषदीय विद्यालयों में काम से कम एक यूनिट स्काउट तथा गाइड का पंजीकरण अवश्य रूप से हो। प्रत्येक दल में 32 स्काउट तथा 32 गाइड हों।
यह भी कहा गया है कि विद्यालय में छात्राओं की संख्या के आधार पर दलों की संख्या उसी अनुपात में बढ़ाई जा सकती है। निर्देश है कि पंजीकृत दलों का नवीनीकरण भी कराया जाए।
इस तरह चलेगा कार्यक्रम-
निर्देश में कहा गया है ऐसे परिषदीय विद्यालयों में जहां यूनिट लीडर के रूप में अध्यापक, अध्यापिकाएं प्रशिक्षित नहीं हैं उनका प्रशिक्षण भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश संस्था के माध्यम से कराया जाएगा। यह प्रशिक्षण सात दिवसीय एवं आवासीय होगा। प्रारंभ में हर जनपद से 50-50 अध्यापक, अध्यापिकाएं प्रशिक्षण के लिए प्रस्तावित हैं। इसके लिए प्रत्येक जिले से 50 अध्यापक-अध्यापिकाएं नामित करने के बाद उनकी सूची भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश की संस्था को उपलब्ध कराई जाए ताकि उनका प्रशिक्षण आरंभ कराया जा सके।
स्काउट एवं गाइड के क्या हैं कार्य और दायित्व-
युद्ध या प्राकृतिक अथवा किसी आपदा के अलावा सामाजिक कार्यों में भी स्काउट एवं गाइड की भूमिका काफी अहम हो जाती है। इनका मूलमंत्र ही है तैयार रहो। युद्ध या आपदाओं के दौरान स्काउड एवं गाइड दल के सदस्य घायलों को तत्काल फस्ट ऐड की सहायता प्रदान कराते हैं। गम्भीर रूप से घायलों को स्वनिर्मित स्ट्रेचर पर लादकर पास के अस्पताल तक पहुंचाना तथा भूखे लोगों के लिए भोजन आदि की व्यवस्था कर उन्हें सहायता पहुंचना है। इसके अलावा सामाजिक कार्यों में भी इनकी भूमिका अहम रहती है। मतदान के दौरान मतदाताओं को बूथ तक ले जाने में मदद करना भी एक जिम्मेदारी है।

👍 *सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले अभियुक्त को 03 वर्ष कठोर कारावास की सजा*- कुल 7300 रुपए के अर्थदण्ड से कराया गया दण्डित,औरैया।* बिगत 30 मई 2021 को अभियुक्त द्वारा लोक सेवक के साथ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर वादी धीरेन्द्र प्रताप गौतम पुत्र राजबलि गौतम विधुत उपकेन्द्र आनेपुर की तहरीर पर आधारित मुकदमा विभिन्न धाराओं के अलावा विद्युत अधिनियम बनाम बिजेन्द्र सिंह पुत्र अमर सिंह निवासी गढिया बक्सीराम थाना कोत0 औरैया पर थाना कोतवाली औरैया पुलिस व शासकीय अधिवक्ता द्वारा माननीय न्यायालय मे प्रभावी पैरवी की जा रही थी। जिस क्रम में आज दिनांक 17 मई 2025 शनिवार को माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एडीजे -तृतीय कोर्ट जनपद औरैया द्वारा अभि0 को 03 वर्ष कठोर कारावास की सजा व कुल 7300/-रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। दण्डित कराने में अभियोजन अधिकारी उमेश कुमार राजपूत (एडीजीसी क्राइम) तथा न्याया0 पैरोकार आरक्षी अनूप कुमार का विशेष योगदान रहा।

👍लू से बचाव करने के लिए जारी हुई एडवाइजरी,भारत मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ द्वारा उष्ण-लहर (लू) के प्रभाव आधारित पूर्वानुमान एंव चेतावनी के अंतर्गत जनपद कानपुर देहात में दिनांक 18.05.2025 व 19.05.2025 को उष्ण-लहर (लू) चलने की संभावना बताई गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग, लखनऊ द्वारा जारी चेतावनी कोे दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी आलोक सिंह के मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दुष्यंत कुमार मौर्य द्वारा आम जनमानस के हित में उष्ण-लहर (लू) के प्रभाव से बचाव हेतु क्या करे और क्या ना करें के संबंध एडवाइजरी जारी कि गई है-

*क्या करें-*
—————
1.घर से बाहर जाते समय शरीर को ढककर रखें और हल्के रंग के आरामदायक कपड़े पहने।
2.धूप में बाहर जाते समय गमछा, चश्मा, छाता, टोपी एवं जूता पहनकर ही घर से बाहर निकले।
3.थोड़े-थोड़े समयान्तराल पर तरल पदार्थ (शीतल जल, नींबू पानी, शिकंजी, नारियल पानी) आदि का सेवन करते रहें।
4.घर, कार्यस्थल आदि स्थानों पर सूर्य की सीधी रोशनी से बचनें के लिए पर्दें आदि का प्रबंध अवश्य करें।
5.यात्रा करते समय अपने साथ बोतल में पानी जरुर रखें। गीले कपड़े को अपने चेहरे, सिर और गर्दन पर रखें।
6.गर्मी के दिनों में ओ0आर0एस0 का घोल पिये।
7.जानवरों को छायादार स्थान में रखें तथा उन्हे पीने के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी दें।
8.बच्चें, बीमार व बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें।
9.रात में अपने घरो की खिड़िकियो को अवश्य खुली रखें।
10.हीट स्ट्रोक/लू के लक्षण दिखने पर तत्काल नजदीकी राजकीय चिकित्सालय पर संपर्क करें।

*क्या न करें-*
——————–
1. अत्यधिक गर्मी (दोपहर 12 से सांय 4 बजे) के मध्य बाहर धूप में ना जायें।
2. धूप में खडें वाहनों में बच्चे एवं पालतू जानवरों को अकेला ना छोडें।
3.नंगे पैर/बदन धूप में ना जायें।
4.अत्यधिक प्रोटीन युक्त भोजन एंव बासी भोजन का सेवन ना करें।
5.गहरें व चटक रंग के कपड़ो को पहनने से बचे।
6.तंग एंव छोटे कपड़ो के प्रयोग से बचे विशेष कर जब बाहर धूप में जाना हों
7. बंद एंव अत्यधिक गर्मी वाले स्थान पर भोजन पकानें से बचें।
8. संतुलित हल्का व नियमित भोजन करें।
9. शराब, चाय, कॉफी, कार्बोहाइड्रेट, सॉफ्ट ड्रिंक आदि का अधिक सेवन ना करें,
10.अधिक गर्मी/धूप में श्रम कार्य करने से बचें।

*अनुरोधः- किसी भी आपात स्थिती में सहायता के लिए 108 व 1077 पर संपर्क करें।*

👍: *सामान्य जाति के व्यक्ति दर्जी व ब्यूटी पार्लर में 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन*

कानपुर देहात जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी अखिलेश अग्निहोत्री ने बताया कि उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 मे कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम योजनान्तर्गत जनपद कानपुर देहात में सामान्य जाति के 25 व्यक्तियों को दर्जी, व 25 को ब्यूटी पार्लर में 15 दिवसीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। आवेदकों की उम्र की न्यूनतम सीमा 18 वर्ष तथा अधिकतम सीमा 45 वर्ष होगी तथा एक परिवार से एक सदस्य ही आवेदन कर सकते हैं, दिव्यांग, बी0पी 0एल0 परिवार के सदस्यों तथा महिलाओं को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी, ग्रामीण क्षेत्र/नगर पंचायत (वर्ष 2001 की जनगणना के अनुसार, जिनकी जनसंख्या 25000 से अधिक न हो) प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु विभागीय वेबसाइट www.upkvib.gov.in के निर्धारित पोर्टल पर इच्छुक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया जा सकता है। प्राप्त आवेदनों में से स्कोर कार्ड में निर्धारित 100 अंक में से न्यूनतम 60 अंक या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले आवेदको का चयन जिला ग्रामोद्योग अधिकारी द्वारा करते हुये सूची प्राचार्य, मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, कालपी जालौन को प्रशिक्षण देने के लिये पोर्टल पर ऑनलाइन प्रेषित किया जायेगा। इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन ऑनलाइन उपरोक्त पोर्टल पर दिनांक 27.05.2025 तक कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, रनियाँ कानपुर देहात में सम्पर्क कर सकते है।
👍*हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेन्ट, कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा हेतु 19 मई से ऑनलाइन आवेदन प्रार

कानपुर देहात 17 मई 2025 जिलाधिकारी आलोक िंसंह के निर्देशन में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद उ०प्र० प्रयागराज द्वारा संचालित वर्ष 2025 की हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेन्ट / कम्पार्टमेन्ट तथा इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा हेतु परीक्षार्थियों का आनलाइन आवेदन विगत वर्षों की भाँति माध्यमिक शिक्षा परिषद की अधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर दिनांक 19.05.2025 से दिनांक 10.06.2025 के मध्यरात्रि 12.00 बजे तक स्वीकार्य किया जायेगा। हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेन्ट, कम्पार्टनेन्ट के सम्बन्ध मे 1 इम्प्रूवमेन्ट परीक्षा के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुये एक विषय में तथा कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के अन्तर्गत परीक्षार्थी अपने अनुत्तीर्ण हुये 02 विषयों में से केवल किसी एक विषय में ही परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। परीक्षा शुल्क रू0-256.50 (दो सौ छप्पन रूप्ये पचास पैसे) निर्धारित है। इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के सम्बन्ध मे-2 इण्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में मानविकी, वैज्ञानिक एव वाणिज्य वर्ग से सम्मिलित परीक्षार्थी किसी एक विषय में, कृषि भाग 1 एवं कृषि भाग-2 में निर्धारित विषयों में से किसी एक प्रश्न पत्र में एवं व्यवसायिक वर्ग के ट्रेड विषय के किसी एक प्रश्नपत्र में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी कम्पार्टमेन्ट परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अर्ह माने जायेगे। परीक्षा शुल्क रू०-306.00 (रू-तीन सौ छः) निर्धारित है। परीक्षार्थी द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क को कोषागार में चालान के माध्यम से माध्यनिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के निम्नांकित मानक मद में जमाकर ’शुल्क के चालन की मूलप्रति के साथ हाईस्कूल इम्प्रूवमेन्ट, कम्पार्टमेन्ट परीक्षा एवं इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेनट परीक्षा के आनलाइन भरे गये आवेदन की प्रति को डाउनलोड करके निर्धारित अन्तिम तिथि- 10.06.2025 के पश्चात 03 दिन के अन्दर परिषद कके सम्बन्धित क्षेत्रीय कार्यालय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से भेजना अनिवार्य होगा। हाईस्कूल परीक्षा में इम्प्रूवमेन्ट, कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिखित तथा प्रयोगात्मक, प्रोजेक्ट (आन्तरिक मूल्यांकन) एवं इण्टरमीडिएट की कम्पार्टमेन्ट परीक्षा के लिखित एवं प्रयोगात्मक दोनो भागों में अनुत्तीर्ण रहे परीक्षार्थियों को दोनो भागो की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। किसी विषय के दोनो में से किसी एक भाग में अनुत्तीर्ण तथा दूसरे भाग में उत्तीर्ण परीक्षार्थी केवल अनुत्तीर्ण भाग में अथवा यदि चाहें तो अनुत्तीर्ण तथा उत्तीर्ण दोनो भागो की परीक्षा में सम्मिलित हो सकते है। इनकी लिखित एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं की परीक्षा तिथियों की सूचना पृथक से करायी जायेगी।

@ट्रेन से कट कर दो लोगों की हुई मौत,मामले की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा*

कानपुर देहात… भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव के पास कानपुर झांसी रेलवे मार्ग पर एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके फल स्वरुप उसकी मौत हो गई वहीं शिवली कोतवाली क्षेत्र के मैंथा के नजदीक दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर डीएफसीसी रेलवे लाइन में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अन्य व्यक्ति की मृत्यु हो गई घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद दोनों मृतकों के शवो को कब्जी में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेजा है…
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के डीघ गांव के रहने वाले 45 वर्षीय रामखेलावन शनिवार की सुबह कानपुर झांसी रेलवे मार्ग के किनारे शौच क्रिया से निवृत होने के लिए गए थे इसी बीच कानपुर झांसी रेलवे मार्ग पर खंभा नंबर 1297/ 18- 20 के बीच उनकी ट्रेन की चपेट में आकर मृत्यु हो गई मामले की सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी देवीपुर के चौकी प्रभारी अनूप कुमार पांडेय ने पूरे मामले की छानबीन करने के बाद मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है… चौकी प्रभारी ने बताया है कि मृतक कानपुर झांसी रेलवे मार्ग के किनारे शौच क्रिया से निवृत होने के लिए गया था इसी दौरान वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मृत्यु हो गई वहीं दिल्ली हावड़ा रेलवे मार्ग पर शनिवार को मैंथा रेलवे स्टेशन के नजदीक डीएफसीसी रेलवे लाइन में खंबा नंबर 522/ सात के नजदीक कानपुर से इटावा की ओर जा रही एक मालगाड़ी की चपेट में आने से एक45 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु हो गई मालगाड़ी के चालक ने इस घटना की सूचना डीएफसीसी के न्यू भाऊपुर स्टेशन पर दी… न्यू भाऊपुर रेलवे स्टेशन से भेजे गए मेमो पर मैंथा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक के शव को कब्जे में ले लिया .. तलाशी के दौरान मृतक के पास से पहचान का कोई अभिलेख आदि बरामद नहीं हुआ है जिससे उपरोक्त मृतक की पहचान नहीं हो सकी पुलिस ने उपरोक्त संबंध में काफी बारीकी से छानबीन करने के बाद मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है थाना शिवली के कोतवाल हरमीत सिंह ने बताया है कि मृतक के शरीर पर नीली टी-शर्ट एवं नीला फूल लोअर तथा हरा हाफ लोअर मिला है उसकी पहचान कराने के प्रयास किया जा रहे हैं एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उपरोक्त मामले में अग्रिम कार्यवाही होगी।

*जहरीली शराब से मौत के मामले में माननीय न्यायालय ने दोषी को सुनाई है 10 वर्ष के कारावास की सजा*

*माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी को अलग-अलग धाराओं में 20000 रुपए के अर्थ दंड से भी किया है दंडित**उपरोक्त मामले की अपर जिला जज एफ टीसी प्रथम श्री सुरेंद्र सिंह की अदालत में चल रही थी सुनवाई*

कानपुर देहात… घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर झवैया गांव में नव वर्ष पहले चुनाव के दौरान दी गई जहरीली शराब पीने से हुई मौत के मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद माननीय अपर जिला जज एफ टीसी प्रथम ने आरोपित को उपरोक्त मामले में दोषसिद्ध करते हुए उसे 10 वर्ष के सश्रम कारावास की सजा सुनाई है इसके साथ ही माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी को अलग-अलग धाराओं में 20000 रुपए की अर्थ दंड से भी दंडित किया है वही माननीय न्यायालय द्वारा सजा सुनाई जाने के बाद उपरोक्त मामले के दोषी को जिला कारागार कानपुर देहात भेज दिया गया है… कानपुर नगर के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर झबैया गांव में 17 अक्टूबर 2015 को कृषि गांव से जिला पंचायत का चुनाव लड़ रहे इस गांव के धर्मपाल पुत्र रामरतन शंखवार ने शराब का वितरण कराया था दूसरे दिन 18 अक्टूबर को उसे शराब के पीने से इस गांव के रहने वाले फूल सिंह की हालत बिगड़ गई थी और उपचार के दौरान फूल सिंह की लाला लाजपत राय चिकित्सालय कानपुर में 20 अक्टूबर 2015 को मृत्यु हो गई थी इस मामले की मृतक के पुत्र बलराम ने घाटमपुर कोतवाली में 24 अक्टूबर को धर्मपाल पर चुनाव में वोट देने के लिए जहरीली शराब पिलाने से पिता की मौत होने का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था उपरोक्त मामले कम मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपित धर्मपाल को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था और उपरोक्त मामले की विवेचना पूरी करने के बाद पुलिस ने धर्मपाल के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था इस मुकदमा की मौजूदा समय में माननीय अपर जिला जज एफ टीसी प्रथम श्री सुरेंद्र सिंह की अदालत में सुनवाई चल रही थी.. एडीजीसी अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया है कि उपरोक्त मामले में वादी वह गवाहों के बयानों एवं पुलिस की विवेचना के अनुशीलन एवं अभियोजन तथा बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने घूस में जहरीली शराब पिलाने व गैर इरादतन हत्या के मामले में आरोपित धर्मपाल को इस मामले में दोष सिद्ध करते हुए उसे 10 वर्ष के सश्रमकारावास की सजा सुनाते हुए उसे अलग-अलग धाराओं में 20000 रुपए के अर्थ दंड से भी दंडित किया है।… एडी जीसी ने बताया है कि जुर्माना की धनराशि मृतक की पत्नी व उसके आश्रितों को देने एवं जुर्माना की धनराशि अदा न करने पर उपरोक्त मामले के दोषी को 20 माह के अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा भुगतने के माननीय न्यायालय ने आदेश दिए हैं

: *मारपीट के मामले में माननीय न्यायालय ने सुनाई 2 वर्ष के कारावास की सजा*

*माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी को 25000 रुपए के अर्थ दंड से भी किया है दंडित*

*रूरा थाना क्षेत्र के गढ़ेवा जिनई गांव में वर्ष 2002 में दो पक्षों के बीच हुई थी मारपीट*

*जुर्माना की धनराशि अदा न करने पर दो माह के कारावास का भी माननीय न्यायालय ने किया आदेश*

जुर्माना की धनराशि में से 80% धनराशि पीड़ित की पत्नी को दिए जाने के भी माननीय न्यायालय ने दिए आदेश*

*माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी को 20-20 हजार रुपए के दो मुचालके लेकर उसको 2 वर्ष की परीवीक्षा के आधार पर कर दिया रिहा*

*इस मामले की माननीय अपर जिला जज पांच सुश्री पूनम सिंह की अदालत में चल रही थी सुनवाई*

कानपुर देहात… रूरा थाना क्षेत्र के गढ़ेवा जिनई गांव में 2002 में हुई मारपीट के मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद माननीय अपर जिला जज- पांच ने उपरोक्त मामले के आरोपित को इस मामले में दोष सिद्ध करते हुए उसे 2 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई तथा इसके साथ ही माननीय न्यायालय ने उसे 25000 रुपए के अर्थ दंड से भी दंडित किया है माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले के दोषी को 20-20 हजार रुपए के दो मुचालके लेकर उसे 2 वर्ष की परीवीक्षा के आधार पर रिहा कर दिया है…
रूरा थाना क्षेत्र के गढ़ेवा जिनई गांव के रहने वाले मोतीलाल ने गांव के ही रामकिशन के खिलाफ 27 जनवरी 2002 को जाम से मारने की नीयत से हथगोला फेंक करके हमला करने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया था पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था तत्पश्चात पुलिस ने उपरोक्त मामले की विवेचना पूरी करने के बाद आरोपित के विरुद्ध आरोप पत्र माननीय न्यायालय में दाखिल किया था उपरोक्त मामले की मौजूदा समय में माननीय अपर जिला जज- पांच सुश्री पूनम सिंह की अदालत में सनी चल रही थी एडीजीसी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि उपरोक्त मामले में वादीवाद गवाहों के बयानों तथा पुलिस की विवेचना के अनुशीलन के साथ ही अभियोजन व बचाव पक्ष की दलीलों को सुनने के बाद माननीय न्यायालय ने इस मामले के आरोपित रामकिशन को 2 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है इसके साथ ही माननीय न्यायालय ने उसे 25000 रुपए के अर्थ दंड से भी दंडित किया है… इसके साथ ही माननीय न्यायालय ने 20-20 हजार रुपए के दो मुचालके लेने के बाद उपरोक्त मामले के दोषी को सुधारने की हिदायत पर दोषी को 2 वर्ष की परिवीक्षा पर रिहा कर दिया हैं… एडी जीसी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया है कि जुर्माना की धनु राशि में से 80% प्रतिशत धनराशि पीड़ित की पत्नी को दिए जाने तथा जुर्माना की धनराशि अदा न करने पर उपरोक्त मामले के दोषी को दो महीने के करवास की सजा भुगतने के आदेश भी माननीय न्यायालय ने दिए हैं

 

*रिचा दुबे के मामले में अब आरोप पर होगी सुनवाई*माननीय न्यायालय ने आरोप पर सुनवाई करने के लिए 30 मई की तिथि की है मुकर्रर*

*उपरोक्त मामले की माननीय एसीजेएम प्रथम की अदालत में चल रही है सुनवाई*

कानपुर देहात… जनपद कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू कांड के मुख्य आरोपी विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे पर दूसरे की आईडी से लिए गए सिम का प्रयोग करने के मामले की माननीय एसीजेएम प्रथम की अदालत में सुनवाई चल रही है… शनिवार को रिचा दुबे के माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित न होने पर बचाव पक्ष में हाजिरी माफी के लिए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया माननीय न्यायालय ने अब उपरोक्त मामले में आरोप पर सुनवाई के लिए 30 मई की तिथि मुकर्रर की हैं….
जनपद कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरू कांड में विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पुलिस ने विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे पर दूसरे की आईडी से लिए गए सिम कार्ड का प्रयोग करने का मामला दर्ज करके आरोप पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया था उपरोक्त मामले की माननीय एसीजेएम प्रथम की अदालत में सुनवाई चल रही है बचाव पक्ष के अधिवक्ता पवनेश शुक्ला ने बताया है कि शनिवार को रिचा दुबे के माननीय न्यायालय में उपस्थित न होने पर हाजिरी माफ किए जाने के संबंध में प्रार्थना पत्र माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात माननीय न्यायालय ने उपरोक्त मामले में आरोप पर सुनवाई के लिए 30 मई की तिथि मुकर्रर की हैं…

: *तिरंगा यात्रा में लगाए गए देशभक्ति के नारे*

*भारत की सेना, एवं केंद्र की भाजपा सरकार के समर्थन में भी हुई जमकर नारेबाजी इस तिरंगा यात्रा में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला के साथ शामिल हुए भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि*

कानपुर देहात…. ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान के भीतर आतंकवादियों को मिट्टी में मिलाने वाली भारतीय सेना और सरकार के निर्णय का समर्थन देने के लिए शनिवार को अकबरपुर में एक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया…
इस आयोजन में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता भारत माता की जय और सेना के समर्थन में नारेबाजी करते हुए सड़कों पर निकले… भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सचान, उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, विधायक पूनम शंखवार के नेतृत्व में यह तिरंगा यात्रा निकाली गई शौर्य तिरंगा यात्रा अकबरपुर के जनकपुरी मैदान से शुरू होकर कस्बे के बीच से होती हुई अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे पहुंची वहीं अकबरपुर कस्बे के अयोध्या नगर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शंकर दयाल शर्मा की प्रतिमा पर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं भाजपा की जिला अध्यक्ष रेणुका सचान ने माल्यार्पण किया… इस यात्रा में कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका के पोस्टर एवं फूलमालाओं से सजाया गया रथ आगे आगे चल रहा था इस मौके पर उत्तर प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यह यात्रा न केवल हमारी सेना के शौर्य को सम्मानित करने का अवसर है बल्कि यह दर्शाती है कि भारत का हर नागरिक राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक जुट है भारत शौर्य तिरंगा यात्रा से कानपुर देहात के लोगों ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद पर प्रहार करने की कार्यवाही का भरपूर समर्थन किया है इस मौके पर उत्तर प्रदेश शासन की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि हमारी सेना ने दिखा दिया है कि भारत अब चुप नहीं रहेगा यह तिरंगा यात्रा हर भारतीय के दिल में देशभक्ति की भावना का जूस भरेगी… इस मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी, पूर्व विधायक विनोद कटियार, निर्मला शंखवार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉक्टर सतीश शुक्ला के अलावा इस कार्यक्रम की संयोजक राम जी गुप्ता, अमित तिवारी, आशीष मिश्र, राम जी मिश्रा ,डॉक्टर विवेक द्विवेदी, नीरज पांडेय, रागिनी भदौरिया, एवं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी विकास जी मिश्रा के अलावा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें…

*चकबंदी लेखपाल संघ का द्विवार्षिक अधिवेशन संपन्न, नवीन कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित*

*औरैया।* पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज उत्तर प्रदेश चकबंदी लेखपाल संघ, जनपद औरैया का द्विवार्षिक अधिवेशन एवं चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। अधिवेशन की प्रक्रिया आलोक यादव, प्रांतीय अध्यक्ष व श्री ओमनारायण प्रांतीय महामंत्री की देखरेख में पूर्ण की गई।
चुनाव अधिकारी शैलेन्द्र भारती चकबंदी अधिकारी तथा विन्देश कुमार, शैलेश कुमार यादव व दयाराम सहायक चकबंदी अधिकारी तथा महावीर चकबंदी कर्ता की उपस्थिति में संघ की नई कार्यकारिणी का गठन निर्विरोध रूप से किया गया। इस अवसर पर सुबोध कुमार व महेंद्र यादव को संरक्षक मोहन वीर सिंह को जिला अध्यक्ष एवं जितेंद्र कुमार को जिला महामंत्री पद के लिए चुना गया। आनंद कुमार को कार्यवाहक अध्यक्ष, ह्रदेश कुमार को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सीमा को संप्रेषक, बृजनंदन को कोषाध्यक्ष, अजय कुमार शाक्य को मीडिया प्रभारी एवं पद के लिए निर्विरोध रूप से निर्वाचित घोषित किया गया। पूरे चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण व सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराया गया, जिसमें संघ के सदस्यों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। इस अधिवेशन में संगठन की भावी योजनाओं और नीतियों पर भी चर्चा की गई। उपस्थित सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं और संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया।

*खेत पर गये किसान की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या से फैली सनसनी*

*पुलिस ने दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया*

कलमकार

*बिधूना,औरैया।* खेत पर भूसा लेने गए एक किसान का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। मृतक के शरीर पर प्रथम दृष्टया लाठी डंडों की चोटों के गंभीर निशान पाए जाने से उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद मृतक के शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वहीं पुलिस द्वारा इस घटना के मामले में दो संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। . प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐरवाकटरा थाना क्षेत्र के ग्राम समायन निवासी लगभग 40 वर्षीय अनिल दोहरे पुत्र खुशी लाल शनिवार की तड़के सुबह लगभग 3 बजे अपने खेत पर भूसा लेने गया था और जब उसका पुत्र राम विनोद सुबह लगभग 6 बजे खेत पर पहुंचा तो वहां पर अपने पिता का शव देखकर सन्न रह गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ बिधूना पुनीत मिश्रा थाना प्रभारी ऐरवाकटरा पुलिस बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंच गए और जांच पड़ताल के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया है कि पुलिस द्वारा इस संबंध में दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछ्ताछ की जा रही है। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.