January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ18फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ18फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ18फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- विधानसभा में बोले मुख्यमंत्री योगी, समाजवादियों का चरित्र दोहरा हो चुका- सीएम, सपा बुंदेली, भोजपुरी का विरोध करती है- सीएम, सपा के लोग उर्दू की वकालत करते हैं- सीएम, हर अच्छे काम का सपा विरोध करती है- सीएम, ये अपने बच्चों को अंग्रेजी स्कूल में पढ़ाते हैं- CM, ये आपके बच्चों को मौलवी बनाना चाहते हैं- CM, सपा भोजपुरी, अवधी भाषा का विरोध करती है- CM

➡लखनऊ- लखनऊ में अवैध निर्माणों पर हाईकोर्ट सख्त, स्वीकृत प्लान के विपरीत किए गए निर्माण पर कोर्ट सख्त, अवैध निर्माण में शामिल अफसरों पर कोर्ट ने टिप्पणी की, समय आ गया है कि जिम्मेदारी तय की जाए- हाईकोर्ट, सरकार जिम्मेदारी न निभाने वाले अफसरों से निपटे- कोर्ट, जस्टिस मसूदी, जस्टिस विद्यार्थी की कोर्ट ने टिप्पणी की, लेफ्टिनेंट कर्नल अशोक कुमार की जनहित याचिका, इस मामले में अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी

➡लखनऊ- नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सदन मे मांग की, अंग्रेजी हटाकर उर्दू भाषा शामिल किया जाए- माता प्रसाद, अब विधानसभा में क्षेत्रीय भाषा में बोल सकेंगे विधायक, उर्दू ऑप्शन न होने पर माता प्रसाद पांडेय ने विरोध किया, माता प्रसाद ने कहा, अंग्रेजी हटाओ उर्दू भाषा लाओ

➡लखनऊ- 24 फरवरी से 12 मार्च तक यूपी बोर्ड की परीक्षाएं, 24 फरवरी से 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं होंगी शुरू, प्रदेशभर में 8140 केंद्रों पर आयोजित होंगी परीक्षाएं, 54 लाख से अधिक परीक्षार्थी 10वीं, 12वीं की परीक्षा देंगे, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अफसरों को दिए निर्देश, प्रदेश के 17 जिलों को अति संवेदनशील घोषित किया , परीक्षा केंद्रों की ऑनलाइन निगरानी करने के निर्देश दिए

➡लखनऊ- सीएम योगी विधानसभा पहुंचे, सभी सदस्यों का इस सत्र में स्वागत – सीएम, सदन में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी- सीएम, कल राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी- सीएम, आज से 5 मार्च तक सदन चलेगा – सीएम योगी, सदन चलाने के लिए विपक्ष दायित्व निभाए- सीएम, 20 फरवरी को बजट पेश किया जाएगा- सीएम योगी, सदन चलाना विपक्ष की भी जिम्मेदारी – सीएम योगी, उम्मीद है विपक्ष सदन में खुन्नस नहीं उतारेगा- सीएम

➡बाराबंकी – जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी का सराहनीय कदम, परीक्षा ड्यूटी में लगे कर्मियों के लिए बड़ी राहत, कर्मियों,प्रशासनिक अधिकारियों के लिए बड़ी राहत, कर्मियों के लिए 3 टोल पर होगा निशुल्क आवागमन, जिले में पड़ने वाले 3 टोल पर होगा निशुल्क आवागमन, अहमदपुर, हैदरगढ़ एवं रामनगर रोड पर टैक्स से छूट प्रदान,, 10वीं,इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए निर्धारित है 106 परीक्षा केंद्र

➡अलीगढ़ – युवक के साथ दबंगों ने लाठी-डंडे, लोहे के रॉड से की मारपीट, युवक को जबरन खींच कर ले जाने का वीडियो आया सामने, दबंगों ने पहले शादी में युवक ने साथ की जमकर मारपीट, शादी से लौटने के बाद युवक अपने काम पर गया, यहां पर भी दबंगों ने पहुंचकर युवक के साथ की मारपीट, मारपीट में घायल हुए युवक का चल रहा उपचार, थाना सासनी गेट इलाके के बाबरी मंडी की घटना

➡अलीगढ़ – ग्रीन पार्क अपार्टमेंट के फ्लैट नं-408 में लगी आग, फ्लैट से आग की ऊंची लपटे उठने पर मचा हड़कंप, दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर पाया काबू, प्रारंभिक जांच में पाया गया- मुख्य अग्निशमन अधिकारी , फ्लैट स्वामी के बेटे द्वारा पटाखा चलाने से लगी आग, अलीगढ़ के थाना महुआ खेड़ा क्षेत्र की घटना.

➡श्रावस्ती – मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से युवाओं के सपने होंगे सरकार , सरकार की वित्तीय मदद से कर सकेंगे अपना कारोबार,. मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में लक्ष्य से 2 गुना हुए आवेदन , अधिकारियों की मेहनत से श्रावस्ती को मिला प्रदेश में पहला स्थान, 100% ब्याज मुक्त, बिना गारंटी के युवा उद्यमियों को मिलेगा ऋण , उद्योग लागत पर 10% मार्जिन मनी देगी सरकार, योजना से 10 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य

➡अलीगढ़ – एफसीआई के अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही, लापरवाही से 5000 कुंटल राशन का गेहूं घुनकर हुआ खराब, कासिमपुर और सरसौल स्थित गोदाम में रखा था गेहूं, घुना हुआ गेहूं राशन की 100 दुकानों पर वितरित होने पहुंचा, गेहूं को वापस करने के साथ 5 दिनों से चल रही जांच, गुणवत्ता प्रबंधक सहित कई अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध, सीडीओ जांच रिपोर्ट आने पर अग्रिम कार्रवाई करने की बात.

➡गोरखपुर- SHO गोरखनाथ शशि भूषण राय ने की गैंगस्टर की कार्रवाई, 2 शातिर अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई, योगी कारपोरेशन नाम से संस्था बना ठगी करने वाले गैंगस्टर, गैंग लीडर केदारनाथ और उसके साथी हर्ष पर कार्रवाई, ये दोनों संस्था का CEO और निदेशक बन ठगी करते थे, संस्था का सदस्य बनने के लिए 1100 रूपये लेते थे, सरकारी विभागों में काम करवाने के नाम पर वसूली करते थे

➡रायबरेली- पत्नी ने पति को जिंदा जलाने का किया प्रयास, पत्नी ने पति पर डाला ज्वलनशील पदार्थ, जिंदा जलाकर मारने का पत्नी ने किया प्रयास, घास काटने को लेकर पत्नी से पति की नोकझोंक, ज्वलनशील पदार्थ डालने से पति की हालत बिगड़ी, पीड़ित को जिला अस्पताल करवाया गया भर्ती, नवाबगंज क्षेत्र के मद्दूपुर का रहने वाला है पीड़ित

➡हमीरपुर – पंचायतों में घर बैठे मिल सकेगा फ्री चिकित्सा का लाभ, DM ने दो मोबाइल एम्बुलेंस का मुख्यालय से शुभारंभ किया, DM घनश्याम मीणा ने 1 एंबुलेंस का राठ तहसील से किया शुभारंभ, मोबाइल एंबुलेंस में एक डॉक्टर, दो नर्सिंग स्टाफ की तैनाती, एंबुलेंस में पर्याप्त मेडिसिन से मरीजों के किया जाएगा इलाज, ग्राम पंचायतों में जाकर मरीजों का करेगी फ्री इलाज, डील इंडिया सीएसआर के माध्यम से दी गयी मोबाइल एम्बुलेंस.

➡कानपुर- बिरहाना रोड अर्बन PHC सेंटर में डीएम का छापा, DM जितेंद्र प्रताप सिंह अचानक PHC सेंटर पहुंचे, बिना देखे ही रजिस्टर में मरीजों का इलाज किया जा रहा था, डॉ दीप्ति गुप्ता ने बिना देखे 25 मरीजों का इलाज किया, DM ने मरीज की तबीयत जानने के लिए फोन लगा दिया, फोन पर मरीज डीएम से बोला, साहब हम बीमार ही नहीं हैं, डीएम ने एक-एक कर सभी मरीजों को फोन लगा दिया, पता चला सभी लोग ठीक हैं, रजिस्टर पर इलाज हो रहा, दोषी डॉक्टर, मेडिकल अफसर के खिलाफ शासन को पत्र.

➡अमरोहा- नेशनल हाईवे-9 पर कार सवार युवकों ने मचाया हुड़दंग, चलती कार की दोनों खिड़कियों में लटककर पी शराब, चलती कार में शराब पीते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, युवकों ने अपने साथ दूसरों की जान को भी जोखिम मे डाला, वीडियो वायरल होते ही पुलिस कार सवारों की तलाश में जुटी, डिडौली कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 का बताया जा रहा वीडियो.

➡बुलंदशहर- स्कूल जाते समय नाबालिग छात्रा से रेप का प्रयास, परचून दुकान संचालक पर रेप का प्रयास करने का आरोप, छात्रा जबरन दुकान में खींचकर रेप का प्रयास करने का आरोप, स्कूल प्रबंधन के लोगों ने पीड़िता को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया, पिता की मौत के बाद आर्मी से रिटायर्ड चाचा कर रहा था परवरिश, बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र का मामला.

➡मेरठ- चलती कार में युवकों ने पिस्टल के साथ बनाई वीडियो, इंस्टाग्राम पर वीडियो बना युवकों ने किया हथियारों का प्रदर्शन, वीडियो बनाने वाला युवक बताया जा रहा दारोगा का बेटा, जानलेवा हमले के मामले में जेल से छूटकर आये है आरोपी, युवकों के हथियारों के प्रदर्शन की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पुलिस की दो टीमें कर रही है युवकों की तलाश, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र दिल्ली मेरठ हाईवे पर बनाई गई वीडियो.

➡कन्नौज – सिद्धपीठ मां काली मंदिर में लाखों की चोरी का मामला, मंदिर से चोरी हुई अष्टधातु की मूर्ति हुई बरामद, मंदिर के पास से खेतों में मिली मूर्ति, डॉग स्क्वायड की मदद से बरामद हुई मूर्ति, चोरी हुए अन्य सामान की तलाश में जुटी पुलिस, इंदरगढ़ क्षेत्र के मढपुरा गांव के मां काली मंदिर का मामला

————————————————————————————लखनऊ18फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*