October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ18जुलाई24*योगी आदित्यनाथ को केशव प्रसाद मौर्य क्या चुनौती दे पाएंगे?*

लखनऊ18जुलाई24*योगी आदित्यनाथ को केशव प्रसाद मौर्य क्या चुनौती दे पाएंगे?*

लखनऊ18जुलाई24*योगी आदित्यनाथ को केशव प्रसाद मौर्य क्या चुनौती दे पाएंगे?*

*इमेज स्रोत,ANIइमेज कैप्शन,केशव* *प्रसाद मौर्य और योगी आदित्यनाथ (दाएं)*
*एक घंटा पहले*

14 जुलाई 2024. लखनऊ में बीजेपी की बैठक चल रही थी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में यूपी सरकार के दो शीर्ष नेताओं ने यूपी के अंदर बीजेपी के ख़राब प्रदर्शन की अलग-अलग वजहें गिनवाईं.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अति आत्मविश्वास को यूपी में ख़राब प्रदर्शन का कारण बताया. दूसरी तरफ़ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सरकार के संगठन से बड़े होने की बात कही.

मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों ने यूपी में ख़राब प्रदर्शन के अलग-अलग कारण बताए. लेकिन केशव प्रसाद मौर्य के बयान को योगी सरकार के ख़िलाफ़ टिप्पणी के रूप में देखा गया.

केशव प्रसाद मौर्य कहना चाह रहे थे कि यूपी की योगी सरकार पार्टी से बड़ी हो गई है. दूसरी तरफ़ योगी के बयान को इस रूप में लिया गया कि केंद्रीय नेतृत्व अति आत्मविश्वास में था.

इन दोनों के बयानों और अलग-अलग मुलाक़ातों के बाद यूपी में बीजेपी को लेकर कई तरह के सवाल उठने लगे.

*रजनीश तिवारी अखण्ड भारत सन्देश हिन्दी दैनिक समाचार पत्र जनपद कौशांबी*

Taza Khabar