लखनऊ18अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कलेक्शन एजेंट का बैग छीनने के आरोपी अरेस्ट,आशु चौरसिया और सचिन कुमार गिरफ्तार, बुद्धेश्वर रिंग रोड के पास से गिरफ्तारी,झपटामारी से एजेंट से बैग छीनने का आरोप, बाजार खाला पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡लखनऊ- मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में बड़ा प्रशासनिक पुनर्गठन, 1 नवम्बर 2025 से लागू होगी नई ऊर्ध्वाधर कार्यात्मक पदानुक्रम व्यवस्था, गोमतीनगर अमौसी मध्य व जानकीपुरम क्षेत्रों में अधिकारियों कर्मचारियों के कार्य पुनर्गठित, शिकायतों का त्वरित निस्तारण संभव होगा
➡रायबरेली- त्योहारों के मद्देनज़र सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, सीओ सदर अरुण नौहार ने गस्त किया , बाज़ार, रेलवे स्टेशन और बस अड्डा पर गए, बछरावा बाजार में सीओ महाराजगंज के नेतृत्व में गस्त, प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पुलिस एक्शन मोड पर
➡बाराबंकी- वामा सारथी द्वारा मनाई गई दीपावली, पुलिस परिवार के साथ मनाई दीपावली, SP की पत्नी सम्पदा ने बच्चों को उपहार दिए, वामा सारथी की अध्यक्षा हैं सम्पदा विजयवर्गीय, रंगोली प्रतियोगिता में बच्चों, महिलाओं ने दिखाई प्रतिभा
➡चंदौली- धनतेरस के मद्देनजर पुलिस महकमा अलर्ट, एसपी आदित्य लांगहे के नेतृत्व में पुलिस गस्त, ASP सदर, क्षेत्राधिकारी और पुलिस बल की पेट्रोलिंग, भीड़भाड़ इलाकों में किया पैदल मार्च, त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील, अलीनगर थाना और मुगलसराय में पैदल मार्च
➡अमेठी- लाखों रूपए के पटाखों संग दो गिरफ्तार , जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो व्यापारी के घरों से करीब 5 लाख के पटाखे मिले, बिना फायर सेफ्टी, बिना लाइसेंस के रखे थे पटाखें, जगदीशपुर कोतवाली पुलिस ने पटाखों को जब्त किया, मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी पुलिस
➡अमेठी – अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर , सड़क हादसे में महिला की दर्दनाक मौत, दुकान से वापस घर जा रही थी महिला, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के पिंडारा की घटना
➡फर्रुखाबाद – अज्ञात कारणों से फैक्ट्री में लगी भीषण आग, आग के बाद फैक्ट्री के कई ब्यालर फटे, घटना के बाद आसपास मचा हड़कंप, हादसे में कई लोगों के हताहत होने की आशंका , फैक्ट्री में अज्ञात तेल की हो रही थी रिफाइनरी, जिले के ग्राम शुकरूल्लापर का मामला
➡बस्ती- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, 24 साल की विवाहिता का लटकता मिला शव, मृतका खुशबू थाना वाल्टरगंज की थी निवासी, परिजनों की सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस, शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के केउवाजप्ती गांव की घटना
➡श्रावस्ती – जनपद में सीताद्वार पर भव्य दीपोत्सव, 51 हज़ार दीपों से जगमगाया सीताद्वार, मां सीता की पावन भूमि पर दीपोत्सव आयोजित, विधायक, DM, SP राहुल भाटी ने दीप प्रज्वलित किया , महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए, स्कूली छात्राओं ने प्रस्तुत की श्री गणेश, सरस्वती वंदना
➡अमरोहा- किसान को गोली मारकर हत्या का मामला, परिजनों का कार्रवाई को लेकर थाने में हंगामा,पुलिस दो मुख्य आरोपियों को भेज चुकी है जेल,बाकी आरोपियों को जेल भेजने की मांग की, पुलिस ने परिजनों को समझाकर कार्रवाई की बात कही, अमरोहा देहात थाना क्षेत्र का मामला
➡लखीमपुर- रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, युवक को मारी गोली,युवक की हालत गंभीर, आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार, नीमगांव थाना क्षेत्र के लाल्हनपुर की घटना
More Stories
अयोध्या18अक्टूबर25*दीपोत्सव में बनेगा विश्व रिकार्ड; 26 लाख से अधिक दीयों से जगमग होगी रामनगरी, 2,100 वेदाचार्य करेंगे महाआरती।
मथुरा18अक्टूबर25*मिशन शक्ति 5.0 नौहझील थाना टीम ने छात्राओं को किया जागरूक
मथुरा 18 अक्टूबर 25* एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, कब्जे से एक अंवैध तमन्चा डबल बैरल व कारतूस बरामद ।*