लखनऊ17सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-यूपी में 44 एडिश्नल एसपी का हुआ तबादला, चर्चित पुलिस अधिकारी अनुज चौधरी को नई तैनाती , एडिशनल SP ग्रामीण फिरोजाबाद बने अनुज चौधरी, अमित कुमार राय ASP पश्चिमी लखीमपुर खीरी, आनंद कुमार पांडेय ASP उत्तरी देवरिया बने, कृष्ण गोपाल सिंह ASP नगर बिजनौर बने, संजीव कुमार दीक्षित ASP एसटीएफ लखनऊ, बृजनन्दन राय ASP पश्चिमी प्रतापगढ़ बने, श्यामकांत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती बने, अभिषेक कुमार सिंह ASP एटीएस लखनऊ बने
➡लखनऊ-डीजीपी राजीव कृष्ण से मिले पूर्व IPS राजेश पांडेय, राजेश पांडेय ने डीजीपी को पुस्तक वर्चस्व भेंट की, अपनी लिखी पुस्तक वर्चस्व डीजीपी को भेंट की, DGP ने राजेश पांडेय को उपलब्धि की बधाई दी
➡लखनऊ -कार की टक्कर से 10 फीट तक उछला युवक, युवक का दाहिना पैर टूटा,सिर में गंभीर चोट , मौका पाकर कार चालक मौके से फरार हुआ, सरोजनी नगर थाना क्षेत्र का है मामला, घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया
➡लखनऊ-यूपी में फ्रांसीसी निवेश को बढ़ावा देने की पहल, इन्वेस्ट यूपी-फ्रांस डेस्क की इंडो-फ्रेंच चेंबर से बैठक, फ्रांस की 850 कंपनियों को निवेश का आमंत्रण, लॉजिस्टिक्स क्षमता व बेहतर कनेक्टिविटी पर जोर, अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट,एक्सप्रेस-वे की उपलब्धता बताई
➡लखनऊ-ED स्पेशल कोर्ट PMLA लखनऊ ने पीसी का संज्ञान लिया , 24 अप्रैल को स्पेशल कोर्ट में ED ने दायर की थी पीसी, भगवती प्रसाद वर्मा,अतहर परवेज़ के खिलाफ शिकायत, कोर्ट ने 9 सितंबर को अभियोजन शिकायत का संज्ञान लिया, ED ने ACB,CBI द्वारा दर्ज FIR के आधार पर जांच शुरू की
➡लखनऊ-सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी के काटे हाथ, बीच बचाव में मां भी घायल होने की सूचना, घायल महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, पुलिस जांच में जुटी, आरोपी पति हिरासत में, लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ-13 पुलिस अधिकारियों का तबादला, ACP आगरा कमिश्नरेट बनीं प्रिता, पंकज लवानिया पुलिस उपाधीक्षक मेरठ, वरुण कुमार पुलिस उपाधीक्षक मुरादाबाद, शैलेंद्र सिंह ACP आगरा कमिश्नरेट बने, आभा सिंह पुलिस उपाधीक्षक गोरखपुर, रामकृष्ण चतुर्वेदी पुलिस उपाधीक्षक सुल्तानपुर, अब्दुस सलाम खान ACP प्रयागराज कमिश्नरेट, सैय्यद अरीब अहमद ACP लखनऊ कमिश्नरेट, श्वेता कुमारी पुलिस उपाधीक्षक कासो हिंडन बनीं, अजय कुमार सिंह पुलिस उपाधीक्षक अयोध्या, हेमंत कुमार पुलिस उपाधीक्षक शामली बने
➡लखनऊ में हादसा,7 साल का बच्चा नाले में बहा, पैर फिसलने से अचानक नाले में गिरा मासूम, देखते देखते तेज पानी के बहाव में बह गया बच्चा, लोगों ने बचाने की कोशिश की,लेकिन नाकाम रहे, मौके पर हुसैनगंज पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंची, बच्चे की तलाश में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन
➡गाजियाबाद-दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग केस में एक्शन, एनकाउंटर में दोनों बदमाश हुए घायल, थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद में मुठभेड़, मुठभेड़ में दोनों बदमाश गंभीर रूप से घायल , STF नोएडा यूनिट,दिल्ली की CI यूनिट से मुठभेड़, रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सदस्य हैं दोनों, ग्लॉक-जिगाना पिस्टल और काफ़ी कारतूस बरामद
➡लखनऊ-यीडा क्षेत्र में 2 कंपनियों का 3500 करोड़ का निवेश, आरपी-संजीव गोएनका ग्रुप कर रहा 3,000 करोड़ निवेश, 3 GW सोलर सेल, इंटीग्रेटेड सोलर हब लगाया जाएगा, मिंडा कॉर्पोरेशन 500 करोड़ से यूनिट स्थापित करेगी, वायरिंग हार्नेस, सेंसर-कनेक्टर्स यूनिट स्थापित करेगी, दोनों योजनाओं से 7,000 से अधिक रोजगार मिलेंगे
➡संभल-अवैध कब्जे को प्रशासन ने ध्वस्त किया, ग्रामीण की जमीन को अवैध कब्जे से कराया मुक्त, जमीन का फर्जी बैनामा कराकर किया गया था अवैध कब्जा, कोर्ट के आदेश पर तहसील प्रशासन ने की कार्रवाई, कैला देवी थाना क्षेत्र के मंडाबली गांव का मामला
➡गाजियाबाद-दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में एक्शन, STF ने एनकाउंटर में 2 बदमाशों को ढेर किया, गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में मुठभेड़, नोएडा STF ने दोनों बदमाशों को मार गिराया, 12 को दिशा पाटनी के घर फायरिंग हुई थी, हरियाणा के रहने वाले थे दोनों बदमाश, रविंद्र और अरूण को STF ने मार गिराया, दोनों बदमाशों पर 1-1 लाख का इनाम था
➡आगरा -राम बारात का आगरा में भव्य आयोजन, बैंड-बाजों और 100 से अधिक झांकियों के साथ बारात, लक्ष्मण, भरत,शत्रुघ्न संग प्रभु श्रीराम का दिव्य विवाह यात्रा, 12 ज्योतिर्लिंगों की झांकी, ऑपरेशन सिंदूर व स्वदेशी झांकी , अयोध्या बने आगरा में प्रभु श्रीराम के दर्शन को उमड़ी भीड़, 148 वर्षों से निरंतर जारी है राम बारात की भव्य परंपरा
➡हाथरस -RLD आई रे गाने को बंद कराए जाने का मामला, वर्चस्व की लड़ाई के बीच जयंत चौधरी की एंट्री, जयंत चौधरी ने दो बार RLD आई रे गाना गवाया, एनडी जाट को हाथरस ले जाकर गाना गवाया, जयंत ने मंच से 2 बार RLD आई रे गाना गवाया, BJP के लोगों ने 14 सितंबर गाने का विरोध किया था, RLD आई रे गाने का विरोध कर कराया था मंच पर बंद, पंजाबी दरबार कार्यक्रम में भाजपाइयों ने गाना बंद कराया था
➡गाजियाबाद-दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामले में एक्शन, STF ने एनकाउंटर में 2 बदमाशों को ढेर किया, गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में मुठभेड़, नोएडा STF ने दोनों बदमाशों को मार गिराया, 12 को दिशा पाटनी के घर फायरिंग हुई थी, STF नोएडा यूनिट,दिल्ली की CI यूनिट से मुठभेड़, गैंगस्टर गोल्डी बरार को यूपी में फायरिंग महंगी पड़ी, रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के सदस्य थे दोनों, ग्लॉक-जिगाना पिस्टल और कारतूस बरामद, हरियाणा के रहने वाले थे दोनों बदमाश, रविंद्र और अरूण को STF ने मार गिराया, दोनों बदमाशों पर 1-1 लाख का इनाम था
➡संभल -दो पक्षों में मारपीट का वीडियो वायरल, मारपीट में एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला, मारपीट में महिलाओं को लात-घूंसों से पीटा, पीड़ित पक्ष ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया, बबराला थाना क्षेत्र के जिंजोड़ा गांव का वीडियो
➡बरेली-दिशा पाटनी के घर फायरिंग का मामला, फायरिंग करने वाले दोनों बदमाश हुए ढेर, नोएडा STF,दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में ढे, गाजियाबाद में दोनों बदमाश एनकाउंटर में ढेर, रविन्द्र,अरुण ने की थी अभिनेत्री के घर पर फायरिंग, रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के थे शार्प शूटर, एनकाउंटर के बाद अभिनेत्री के घर की सुरक्षा बढ़ी, अभिनेत्री के घर की एसएसपी ने बढ़ाई सुरक्षा , एसपी सिटी, सीओ सिटी ने घर का किया दौरा, कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे पर है घर
➡संभल ASP राजेश श्रीवास्तव का सीतापुर ट्रांसफर, अब कुलदीप सिंह प्रथम होंगे संभल के ASP उत्तरी, प्रमोटिड ASP अनुज चौधरी का फिरोजाबाद ट्रांसफर, ASP ग्रामीण फिरोजाबाद बनाए गए अनुज चौधरी, शासन से जारी हुई सूची में नाम जारी
➡हापुड़-भारी संख्या में गैस सिलेंडर पकड़ने का मामला, गाड़ी चालक रामगोपाल,राम परवेज पर FIR दर्ज, आपूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज, गाड़ी में इण्डेन कंपनी के 64 सिलेंडर हुए बरामद, दूसरी गाड़ी से भारत कंपनी के 73 सिलेंडर थे, थाना हापुड़ देहात कोतवाली में दर्ज हुई FIR
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।