लखनऊ17मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की दोपहर 2 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह का बयान, 4 जून के बाद बड़ी टूट होने वाली है- जयवीर सिंह,अखिलेश और शिवपाल में टूट हो जाएगी- जयवीर ,अखिलेश और राहुल खटाखट अलग होंगे- जयवीर, राहुल गांधी 4 जून के बाद इटली चले जाएंगे- जयवीर, मैनपुरी में डिंपल यादव चुनाव हार जाएंगी – जयवीर
➡लखनऊ- मंत्री दानिश आजाद अंसारी का बयान,विपक्ष बहुत नीचे स्तर की राजनीति कर रहा- दानिश ,विपक्ष के पास मुद्दे नहीं, विपक्ष गुमराह कर रहा- दानिश ,यूपी की जनता को मोदी की गारंटी पर विश्वास- दानिश
➡बाराबंकी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन,मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही- पीएम ,नई सरकार में गरीबों, युवाओं के लिए काम होगा- पीएम ,महिलाओं, किसानों के लिए फैसले लेने हैं- पीएम मोदी, समाजवादी शहजादे नई बुआ की शरण में हैं- पीएम,बंगाल वाली बुआ बाहर से समर्थन कर रहीं- पीएम ,ये लोग मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ रहे हैं- पीएम ,एक नेता ने कहा रायबरेली के लोग PM चुनेंगे- PM,ये सुनते ही समाजवादी शहजादे का दिल टूटा- PM ,आपके पास एक ही विकल्प सिर्फ कमल – पीएम मोदी ,सपा-कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलटने की तैयारी में , ये लोग किसी भी हद तक जा सकते हैं ,इन लोगों के लिए परिवार और पावर पहले ,ये लोग राम मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे ,योगी जी से ट्यूशन लो कहां बुलडोजर चलवाना है ,सपा-कांग्रेस सिर्फ अपने वोटबैंक की सोचते हैं ,धर्म के आधार पर आरक्षण ठीक नहीं- पीएम मोदी ,कर्नाटक में मुस्लिमों को OBC आरक्षण मिला- पीएम अपने आरक्षण के हक को छीनने मत देना – पीएम, , ‘बाबा साहेब ने जो दिया उसे कोई छीन नहीं सकता’,कांग्रेसी शहजादा कहता है कि कमाई का एक्स-रे करेंगे- PM ,सपा-कांग्रेस के लोग आरक्षण विरोधी हैं- पीएम ,CAA कानून के तहत नागरिकता मिल रही- पीएम मोदी,सपा-कांग्रेस के लोग दलितों का विरोध करते हैं – पीएम ,देश साफ-सुथरा होना चाहिए – पीएम मोदी ,मैं 2014 से सफाई कर रहा हूं- पीएम मोदी ,योगी जी भी साफ-सफाई कर रहे हैं- पीएम मोदी, विकसित भारत के लिए आपका आशीर्वाद जरूरी- पीएम
➡नोएडा – प्राधिकरण, सरकार को जय भगवान लगा रहा चूना, आम लोगों को बेच रहा शत्रु संपत्ति की ज़मीनें,कई FIR दर्ज होने के बाद भी कार्रवाई नहीं हो रही ,एक हज़ार करोड़ की सरकारी ज़मीनों पर क़ब्ज़ा,अधिसूचीत ज़मीनों पर आलीशान इमारते बनवा रहा ,नोएडा प्राधिकरण माफिया के कारनामे को अनदेखा कर रहा ,बरोला, सेक्टर 104, 107 भंगेल में फैला काला साम्राज्य , जय भगवान के खिलाफ सेक्टर 39,49 थानों पर दर्ज है FIR, 1000 करोड़ की सरकारी ज़मीनों पर जय भगवान का क़ब्ज़ा
➡प्रतापगढ़- इंद्रजीत सरोज पर दर्ज केस को वापस लेंगे राजा भैया, 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दर्ज हुआ था केस,इंद्रजीत ने राजा भैया के खिलाफ की थी आपत्तिजनक टिप्पणी ,राजा भैया की तरफ से दायर हुआ था मानहानि का केस, MP/MLA कोर्ट विचाराधीन केस अब वापस लेंगे राजा भैया,राजा भैया के वकील न्यायालय में पेश करेंगे प्रार्थना पत्र ,13 मई को इंद्रजीत ने बेटे पुष्पेंद्र के साथ मुलाकात की थी, कौशांबी सीट से सपा प्रत्याशी बनाए गए हैं पुष्पेंद्र सरोज
➡हमीरपुर – सपा नेता चंद्रावती वर्मा सड़क हादसे में घायल, चंद्रावती वर्मा सहित ड्राइवर कार पलटने से घायल,चंद्रावती वर्मा, ड्राइवर को अस्पताल में कराया भर्ती ,ड्राइवर को उरई मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर, अनियंत्रित होकर खंभे से टकराकर पलटी , जलालपुर थाना क्षेत्र के मामला रोड का मामला
➡बुलंदशहर- बदमाशों ने पेट्रोल पंप के मालिक से लूट की, स्कूटी, सोने की चेन, 89 हजार रुपये लूटे,हथियार के बल पर पेट्रोल पंप के मालिक से लूट , स्कूटी सवार 3 बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम, रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खांगलने में जुटी पुलिस, खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र में नॉवेल्टी मार्ग की घटना
➡गोरखपुर- पिपराईच क्षेत्र के एक युवक को ATS ने उठाया,पाकिस्तान से कनेक्शन होने पर ATS ने उठाया ,स्थानीय थाने पर पूछताछ के बाद ATS साथ ले गई ,बताया जा रहा कि युवक पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था,युवक के खाते में रुपए ट्रांसफर होने की भी सूचना ,आरोपी युवक गोवा में मर्चेंट नेवी में काम करता है , कुछ माह पहले अपने गांव पिपराईच क्षेत्र में आया था
➡बरेली- दुकान पर बाइक हटाने को लेकर हुआ विवाद, दबंगों ने व्यापारी के बेटे के साथ की मारपीट,पथराव, बाइक में तोड़फोड़ का वीडियो वायरल ,चाकू से हमला करने, 4500 रुपये लूटने का आरोप,पीड़ित ने पूरे मामले की थाने में कई शिकायत , प्रेम नगर के बांके बिहारी मंदिर के पास की घटना
➡फतेहपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन, शहजादे वायनाड से भाग निकले – पीएम मोदी,मैंने कहा था शहजादा अमेठी नहीं जाएगा- पीएम ,कांग्रेस मिशन 50 पर काम कर रही- पीएम मोदी , देशभर में 50 सीटें जीतने की कोशिश में लगी-PM,विपक्ष ने हथियार डाल दिए हैं – पीएम मोदी ,कांग्रेस अब इज्जत बचाने में लगी- पीएम मोदी ,भानुमति का कुनबा बिखरने लगा है- पीएम मोदी ,BJP सरकार में माफिया माफी मांग रहे हैं- पीएम , सपा मुखिया माफिया की कब्र पर फातिहा पढ़ रहे- PM,ये लोग किसी भी हद को पार कर सकते हैं – पीएम ,सपा-कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं – पीएम, इनका सपना राम मंदिर पर ताला लगवाने का- पीएम,ये लोग कहते हैं सनातन धर्म का विनाश करेंगे- पीएम ,सपा सरकार में यूपी अपराध में टॉप पर था – पीएम ,आज ,उत्तर प्रदेश विकास के मामले में टॉप पर- पीएम, सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे यूपी में हैं- पीएम मोदी, सबसे ज्यादा एयरपोर्ट, मेट्रो यूपी में हैं – पीएम मोदी,सपा सरकार में गरीबों के कुछ ही घर बने थे – पीएम, मैं सूची मांगता था लेकिन मिलती नहीं थी – पीएम
➡गोंडा- सीएम योगी आदित्यनाथ का संबोधन,मोदी जी के साथ रामभक्तों की टीम – सीएम ,आज दुनिया में भारत का सम्मान है – सीएम ,आतंकवाद, नक्सलवाद खत्म किया – सीएम अब पाकिस्तान ,भी सफाई देता है- सीएम योगी ,तेजी के साथ विकास कार्य हो रहा- सीएम योगी गरीबों को आवास मिला, शौचालय मिला- सीएम, किसान को किसान सम्मान निधि मिल रही- सीएम, होली, दिवाली में फ्री में सिलेंडर दे रहे – सीएम,आयुष्मान योजना से फ्री इलाज दे रहे हैं- सीएम ,देश की आवाज के साथ आप भी जुड़िये – सीएम , देशभर में एक आवाज, एक बार फिर मोदी सरकार- सीएम
➡हरदोई- संडीला इलाके में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 की मौत,सेंट थेरेसा बाईपास पर डंपर की टक्कर से 1 युवक की मौत ,दूसरे ने लखनऊ के एक निजी अस्पताल में तोड़ा दम ,कोतवाली क्षेत्र के आबिद खेड़ा निवासी है मृतक दोनो युवक, दूसरे हादसे में तिलोईया कला गांव में 1 बुजुर्ग की मौत,घर के बाहर सो रहे वृद्ध को डंपर ने रौंदा, मौके पर हुई मौत , पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
➡बाराबंकी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, जीतेंगे तो मोदी ही – सीएम योगी,हर ओर एक ही नारा, फिर एक बार मोदी सरकार- सीएम , कांग्रेस की विभाजनकारी नीति- सीएम योगी
➡देहरादून- मदरसों की मैपिंग नहीं करने पर सभी DM दिल्ली तलब, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने तलब किया,सभी डीएम को 7 जून और 10 जून को पेश होना पड़ेगा , नहीं पेश हुए तो सिविल प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई होगी
➡गोरखपुर- SO खजनी गौरव कनौजिया को सफलता,गैर इरादतन हत्या केस के 2 आरोपित गिरफ्तार ,अभियुक्त चंदन और शनि को किया गिरफ्तार, , अभियुक्तों ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा था, इलाज के दौरान व्यक्ति की हुई थी मौत, खजनी क्षेत्र से हुई अभियुक्तो की गिरफ्तारी
➡फिरोजाबाद- ग्राम प्रधान मनोज यादव की गुंडई आई सामने,गुर्गों के साथ मिलकर भंडारे में मचाया उत्पात ,नशे में धुत्त होकर भंडारे में मचाया जमकर उत्पात ,भंडारा खा रहे लोगों को लाठी-डंडों से जमकर पीटा,महिलाओं के कपड़े फाड़े, पिटाई का वीडियो वायरल , फिरोजाबाद के थाना एका क्षेत्र के महाराजपुर का मामला
➡बदायूं- स्वास्थ्य केंद्र के कोल्ड चेन रूम में लगी आग,शॉर्ट सर्किट से चेन रूम में लगी भीषण आग , कोल्ड चेन रूम में रखीं कई वैक्सीन भी जली , बदायूं के कादरचौक स्वास्थ्य केंद्र का मामला
➡दिल्ली- दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स किया,‘पीएम महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा का विरोध करते हैं’ ,देश में महिलाएं फ्री बस सेवा चाहती हैं- केजरीवाल ,फ्री बस सेवा देशभर में लागू होनी चाहिए- केजरीवाल, ‘मंत्रियों को फ्री हवाई सेवा तो फ्री बस सेवा क्यों नहीं’
➡मैनपुरी – राजस्व टीम ने भू-माफिया से मुक्त कराई कीमती जमीन,भू-माफिया ने फर्जी बैनामा दिखाकर किया था कब्ज़ा ,पीड़ित ने उपजिलाधिकारी कोर्ट में दाखिल की थी अर्ज़ी ,SDM के निर्देश पर दबंगों से ख़ाली कराई गई ज़मीन , शहर कोतवाली के नग़ला रते आगरा रोड का मामला
➡कौशाम्बी – पेड़ की डाल गिरने से महिला कोटेदार की मौत , पेड़ की डाल महिला के उपर गिरने से हादसा ,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा , सरायअकिल थाना के मुस्तफ़ाबाद की घटना
➡दिल्ली- कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, गरीब परिवारों के लिए कांग्रेस का बड़ा फैसला- राहुल,हम 5 नहीं 10 किलो फ्री राशन देंगे – राहुल गांधी ,महिलाओं को 8500 रुपए हर महीने देंगे- राहुल गांधी, हम ‘हिंदुस्तानियों’ की सरकार चलाएंगे – राहुल गांधी
➡दिल्ली- गृहमंत्री अमित शाह का बयान,SC, ST, OBC आरक्षण पर कोई हाथ नहीं लगा सकता- शाह ,मोदी जी से बड़ा आरक्षण का कोई समर्थक नहीं- अमित शाह , गृहमंत्री अमित शाह ने आरक्षण को लेकर स्थिति स्पष्ट की
➡टिहरी- कौड़ियाला इलाके में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त ,हादसे में एक की मौत, एक युवक गंभीर घायल ,SDRF, उत्तराखंड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान , अनियंत्रित होकर ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में गिरा
➡देहरादून- DGP अभिनव कुमार कल बद्रीनाथ, केदारनाथ जाएंगे, IG अरुण मोहन जोशी गंगोत्री, यमुनोत्री धाम जाएंगे,सचिव पंकज पांडेय जाएंगे केदारनाथ धाम ,सचिव अरविंद सिंह हन्याकी जाएंगे केदारनाथ, बद्रीनाथ,डीजी हेल्थ विनीता शाह, ACS अमनदीप कौर जाएंगी यमुनोत्री , चारों धामों के लिए नोडल अफसर तैनात किए गए हैं
————————————————————————————
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25*सुनील यादव की मौत के मामले ने पकड़ा तूल,
रोहतास8जुलाई25*शांतिपूर्ण से निपटा मोहर्रम, जगह-जगह हुए शरबत,व, लंगर,पुलिस रही मुस्तैद*
हरदोई8जुलाई25*मोहर्रम की तैयारियों का जायजाः कोतवाल ने कर्बला में बिजली-पानी व्यवस्था की जांची,