[11/17, 2:29 PM] Seema Kumari: आगरा : डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। उच्च न्यायालय से याचिका खारिज होने के बाद अब आगरा के दो कॉलेजों ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने को एसटीएफ से संपर्क साधा है। कॉलेज संचालकों का आरोप है, प्रोफेसर पाठक को रिश्वत न देने पर उनकी कॉलेजों को मानक पूरे होने के बाद भी परीक्षा केंद्र नहीं बनाया। प्रोफेसर पाठक पर आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कई कॉलेज बाद लेकर परीक्षा केंद्र बनाया था ।इसके लिए उन्होंने करीबियों के साथ मिलकर कॉलेजों की तीन श्रेणियां बनाई थी । पहली श्रेणी में वे कॉलेज थे । जहां मानक पूरे थे ।और रिश्वत दे चुके थे दूसरी श्रेणी में वे थे जहां मानक कम थे और रिश्वत की बातचीत चल रही थी। तीसरी श्रेणी में उन कॉलेजों को रखा गया जिनके बारे में कहा गया कि वहां मानक पूरे नहीं है यह सामूहिक नकल आदि की शिकायतें पिछली परीक्षाओं के दौरान मिली थी वह इस रेडी में अधिकांश ऐसे कॉलेजों को रखा गया। जिन्होंने रिश्वत देने से मना कर दिया था। एसटीएफ से शिकायत करने वाले हिंदू कॉलेजों को भी इसी तीसरी श्रेणी में डाला गया था इन कॉलेज संचालकों का कहना है ।कि उनकी कॉलेज कॉलेजों में सीसीटीवी कैमरे के साथ छात्र संख्या के अनुसार संसाधन और सुविधाएं भी थीं।
[11/17, 2:49 PM] Seema Kumari: कासगंज : गैंगस्टर में निरुद्ध सपा नेता नफीस कालिया पर बुधवार को प्रशासन का चाबुक चल गया ।देर शाम मुनादी कराकर उसकी एक अरब से ज्यादा की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। उसके बीटीसी स्कूल और कोल्ड स्टोर पर कुर्की की सूचना चस्पा कर दी गई। कुछ दुकानों पर भी कार्रवाई की गई है ।कुर्की के लिए कुल 47 अचल संपत्तियां चिन्हित की गई है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के अनुसार, कस्बा भरगैन निवासी सपा नेता नफीस कालिया पर एटा और कासगंज के विभिन्न थानों में 13 आपराधिक मामले दर्ज हैं ।ज्यादातर मामले हत्या और हत्या के प्रयास के हैं वह 1993 से अपराध में सक्रिय हैं। उसके पास कृषि भूमि ,कोल्ड स्टोर, दुकान ,मकान और विद्यालय सहित कुल 47 अचल संपत्ति हैं। यह सभी वर्ग क्षेत्र में ही है। इन की अनुमानित कीमत एक अरब 28 लाख 60 हजार आंकी गई हैं। ये संपत्ति पत्नी ,पुत्र और भाई के नाम से क्रय की गई है ।डीएम के आदेश पर एसडीएम, सीओ व तहसीलदार ने भवन में कालिया की संपत्ति कुर्क करना शुरू किया है। बुधवार को उसके कोल्ड स्टोर ,बीटीसी कॉलेज आदि पर कुर्की की कार्यवाही की गई। कुल की गई संपत्ति का तहसीलदार पटियाली को रिसीवर नियुक्त किया गया है।
[11/17, 2:59 PM] Seema Kumari: मैनपुरी: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैनपुरी और किसी का घर नहीं है ।पूर्व में सपा गुंडागर्दी के बल पर यहां जीतती रही ,अब उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी से मुक्त हो गया है ।आजमगढ़ ,रामपुर का उपचुनाव भी लोगों ने देखा है। उनको भी सपा का गढ़ कहा जाता था। उनको भाजपा ने ढहा दिया। विकास की गंगा बह रही है ।दावा किया कि प्रदेश में भाजपा के अभी 66 सांसद हैं, 8 दिसंबर को 67 सांसद हो जाएंगे। उनका आशय 8 दिसंबर को मैनपुरी उपचुनाव के परिणाम को लेकर था। वहीं भाजपा प्रत्याशी ने दो बार में 4 सेटों में अपना नामांकन दाखिल कर दिया ।उपमुख्यमंत्री बुधवार को भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य के नामांकन से पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि वर्ष 2014 और 2019 के चुनाव में मुलायम सिंह के सम्मान में नरेंद्र मोदी और अमित शाह प्रचार करने नहीं आए थे। मैनपुरी ने फिर भी भाजपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड वोट दिए थे।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें