October 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ17जून2022*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

लखनऊ17जून2022*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

[6/17, 12:47] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

जेलो में बंद बंदी परिजनों से कर सकेंगे अब बात!

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कर सकेंगे बातचीत!

प्रदेश के सभी जेलों में ये व्यवस्था लागू होगी!

मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिए सेवा शुरू करने के निर्देश,

मंत्री ने सभी जेल अधीक्षकों को दिए निर्देश!

कारागार मुख्यालय में वीसी के जरिए दिए निर्देश!

बंदी के परिजनों को लेकर जल्द हेल्पलाइन भी होगी जारी!

हेल्पलाइन पर परिजन बंदी की शिकायत को दर्ज करा सकेंगे।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/17, 13:40] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ

लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी!

बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोका गया!

कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर झड़प !

कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग कूदकर निकलने की कोशिश!

बैरिकेडिंग से छलांग लगाकर कूदी महिला कार्यकर्ता!

पुलिस से झड़प के चलते कांग्रेस कार्यकर्ता हुए उग्र।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/17, 13:46] Ankur Gupta Bidhuna: अग्निपथ योजना को लेकर दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी!

बलिया में भीड़ ने ट्रेन में लगाई आग,फिरोजाबाद में हाई-वे जाम, बसों के शीशे तोड़े!

लखनऊ-

अग्निपथ, अग्निवीर स्कीम पर शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन सुबह से ही यूपी में कई जगहों पर बवाल की खबर है।
बलिया और फिरोजाबाद में युवा सड़कों पर उतर आए हैं।
बलिया में विरोध कर रहे सैकड़ों युवाओं ने सुबह पांच बजे रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया। वाशिंगपिट पर खड़ी एक ट्रेन में कुछ युवाओं ने आग लगा दी व कई गाड़ियों के शीशे तोड़े।
फिरोजाबाद में अग्निपथ को लेकर युवा सुबह सात बजे से ही सड़कों पर उतर आए।
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 4 बसों में तोड़फोड़ करने के साथ ही जाम लगा दिया। कई जगहों पर युवाओं के उपद्रव करने की खबर आ रही है।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[6/17, 15:10] Ankur Gupta Bidhuna: सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के साथ पुल‍िस भी वीड‍ियोग्राफी करेगी।

लखनऊ- खबर लखनऊ से है जहाँ योगी सरकार पूरी तरह से दंगाइयो से निपटने को तैयार है! जुमे की नमाज के बाद देशभर में भड़की ह‍िंसा के बाद आज सभी जगह अतर‍िक्‍त सावधानी बरती जा रही है। यूपी में मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ ने आज जुमे की नमाज के लिए सभी जिलों में सतर्कता बरतते हुए ला एंड आर्डर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। 10 जून को प्रयागराज, सहारनपुर, हाथरस सहित कई जिलों में हुई ह‍िंसा के बाद सरकार इस बार और भी अधिक सतर्क हो गई है। संवेदनशील जिलों में 130 कंपनी पीएसी व 10 कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) का बंदोबस्त किया गया है। चप्‍पे-चप्‍पे पर पुल‍िस बल तैनात है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से संवेदनशील क्षेत्रों की न‍िगरानी की जा रही है।
मस्‍ज‍िदों के बाद पुल‍िस के आलावा आरएएफ (रैप‍िड एक्‍शन फोर्स ) के जवान भी तैनात क‍िए गए हैं। पुल‍िस ने क‍िसी भी मस्‍ज‍िद के बाहर और क‍िसी भी तरीके के प्रदर्शन की अनुमत‍ि प्रदान नहीं की है। बता दें क‍ि गुरुवार को भी अग्‍न‍िपथ योजना को लेकर प्रदेश के कई ज‍िलों में बवाल हुआ था। ज‍िसके बाद पुल‍िस आज पहले से ज्‍यादा सतर्क हो गई है। सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों के साथ पुल‍िस भी वीड‍ियोग्राफी करेगी। ज‍िससे अगर उपद्रव के हालात बनते हैं तो उपद्रव‍ियों वीड‍ियो से पहचाना जा सके। बता दें क‍ि बीते शुक्रवार को जुमे की नामज के बाद यूपी के अलावा झारखंड और पश्‍च‍िम बंगाल में भी ह‍िंंसा भड़की थी।
जुमे की नमाज से पहले गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी एवं पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने योजना भवन में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी मंडलों, जोन, रेंज एवं जनपदों की गहन समीक्षा कर हर हाल में कानून व्‍यवस्‍था बनाए रखने के न‍िर्देश द‍िए हैं। सभी जिलों में पुलिस द्वारा फुट पेट्रोलिंग व अ‌र्द्ध सैनिक बलों का फ्लैग मार्च करवाने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि संवेदनशील इलाकों और पूजा स्थलों पर रणनीतिक रूप से पुलिस तैनात की गई है। पुलिस अधिकारी शांति और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए मौलवियों और अन्य समूह के नेताओं के संपर्क में हैं। उन्होंने बताया कि 10 जून को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जुमे की नमाज के बाद ह‍िंसा भड़की थी। इस मामले में अब तक नौ जिलों में 13 एफआइआर दर्ज हो चुकी हैं।
अलीगढ़ में आज जुमे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन गुरुवार देर रात से ही अलर्ट मोड है।शहर को 15 सेक्टरों में बांटकर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। वहीं डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसएसपी कलानिधि नैथानी ने मिश्रित आबादी में खुद भ्रमण करके लोगों से बातचीत की। संवेनशील इलाकों में पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी गई है। पुल‍िस और आरएएफ देर रात तक इन इलाकों में पैदल गश्त करती रही। सभी धर्मगुरुओं व संभ्रांत लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है। उधर, शहर मुफ्ती मोहम्मद खालिद हमीद ने लोगों से अपील की है कि जुमे की नमाज पढ़ने के बाद लोग अपने-अपने घरों को जाएं। भीड़ इकट्ठा न करें। किसी भी किस्म की अफवाह पर ध्यान न दें।
एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि दस जून को प्रदेश में हुई ह‍िंसा में अब तक आठ ज‍िलों के 357 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें प्रयागराज में 97, सहारनपुर में 85, हाथरस में 55, मुरादाबाद में 40, अंबेडकरनगर में 41, फिरोजाबाद में 20, अलीगढ़ में छह, लखीमपुर खीरी में आठ व जालौन में पांच आरोपित शामिल हैं।

बता दें क‍ि भाजपा की न‍िलंबित प्रवक्‍ता नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग को लेकर 3 जून को कानपुर में नमाज के बाद शुरु हुए व‍िरोध प्रदर्शन ने ह‍िंंसक रूप ले ल‍िया था। इसके बाद दस जून को जुमे की नमाज के बाद पूरे प्रदेश में नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग को लेकर प्रदर्शन हुआ। जो कुछ ही देर में ह‍िंसक हो गया।
प्रयागराज, हाथरस, देवबंद, मुरादाबाद, फ‍िरोजाबाद सह‍ित आठ ज‍िलों में उपद्रव‍ियों ने पुल‍िस पर जमकर पथराव क‍िया। इस मामले में प्रयागराज में ह‍िंसा भड़काने के मुख्‍य आरोपी जावेद के घर को पीडीए ने बुलडोजर से ध्‍वस्‍त भी क‍िया। हाथरस में भी दो आरोप‍ितों के घरों पर बुलडोजर चला तो कानपुर में ह‍िंंसा भड़काने के आरोपी जफर हयात पर भी बुलडोजर की कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar