लखनऊ17जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- लापरवाही पर नगर विकास के 3 अफसरों पर कार्रवाई,शाहजहांपुर कांट के नगर पंचायत अध्यक्ष को नोटिस ,बैठक में दूसरे व्यक्ति के हिस्सा लेने पर नोटिस जारी, नगर पंचायत अध्यक्ष मुनरा बेगम को नोटिस थमाया, मुजफ्फरनगर के कर निर्धारण अधिकारी की होगी जांच, निर्धारण अधिकारी दिनेश कुमार पर दुर्व्यवहार के आरोप,वाराणसी में तीन अफसरों पर कार्रवाई की गई है , अलीगढ़ के उप नगर आयुक्त की होगी जांच
➡बदायूं – खेत से लौट रहे किसान का मिला शव,किसान का शव पानी में पड़ा मिला ,पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी,तेज बारिश से गली में भरा हुआ था पानी, उसैहत थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा जलालपुर पुख्ता की घटना
➡जालौन- भ्रष्टाचार के भेट चढ़ा मलंगा नाला पुल, मानक विहीन डाली गई सीसी 2 महीने में ही धंसी,सड़क के बीच मिट्टी भरने से राहगीर हो रहे चोटिल , औरैया स्टेट हाइवे के जगनेवा पुल का मामला
➡बलरामपुर- पूर्व प्रधान जुम्मन प्रधान, दुर्गेश कुमार, संतोष त्रिगुणायत, आशी पिया हंसिनी हुसैनी कलेक्शन मोहल्ला रफी नगर, मनकापुर रोड धुसवा स्टैंड, हुसैनाबाद ग्रांट, महमूदाबाद ग्रंथ,छागुर का आवास, सुभाष नगर
➡बुलंदशहर- बिजली कनेक्शन काटने गए JE, टीम से मारपीट,59979 हज़ार बकाया होने पर काटने गए थे, मौजूद सभी विद्युतकर्मियों पर डंडे से हमला,खुर्जा में विद्युत उपकेंद्र नंबर 5 पर JE तैनात , थाना खुर्जा नगर कोतवाली टेना-गौसपुर की घटना
➡सहारनपुर – पुलिस अधीक्षक यातायात सहारनपुर सिद्धार्थ वर्मा ने श्रावण मास और कांवड़ यात्रा 2025 के मद्देनजर ओवरस्पीड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, इस अभियान के तहत अब तक 26 वाहनों का चालान किया गया है और लगभग 50 लोगों को हिदायत दी गई है
➡बरेली- घटतौली, अभद्र व्यवहार करने पर कोटेदार पर FIR,ग्रामीणों ने कोटेदार सुरेंद्र पाल की शिकायत की थी, जांच के बाद सप्लाई इंस्पेक्टर ने दर्ज कराई FIR, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में दर्ज हुई FIR, फरीदपुर के मटिया नगला के कोटेदार के खिलाफ FIR
➡पटना – पॉश पारस अस्पताल में दिनदहाड़े गोलीकांड,अस्पातल में घुसकर मरीज पर बरसाई गोलियां,दिन के उजाले में गोलियां चलाकर फरार हुए,सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा किया गया, पीड़ित पूर्व कैदी, बीमार होकर इलाज कराने आया था, घटना से अस्पताल परिसर में दहशत फैल गई
➡आगरा- 9 वर्षीय छात्र हुआ लापता, पीली पोखर तनिष्क रेजिडेंस से छात्र लापता, परिजनों ने थाने में की शिकायत, थाना खंडोली क्षेत्र का है मामला
➡बरेली- संकट मोचन हनुमान मंदिर ट्रस्ट का गठन, नए गठन के बीच यादव समाज का दावा , मंदिर ट्रस्ट के गठन के विरोध में गंभीर आरोप ,मंदिर के महंत रामशंकर पांडे ने लगाए आरोप, 30 यादव समाज के लोग गुंडागर्दी कर रहे-महंत
मंदिर पर अवैध कब्जे का कर रहे प्रयास-रामशंकर ,महंत ने मेयर उमेश गौतम से की शिकायत, कोतवाली थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर का मामला
➡चित्रकूट – बारिश से जलस्तर बढ़ने का संकेत,मध्य प्रदेश में बारिश से जलस्तर बढ़ सकता, मंदाकिनीं नदी का जलस्तर 124.600M रहा ,खतरे का निशान 126.500M बताया जा रहा
➡उधमसिंह नगर – बहते हुए नाली में शव मिलने से सनसनी,अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई, हत्या/आत्महत्या के एंगल पर जांच जारी, रुद्रपुर ट्रांजिस्ट कैंप आजाद नगर का मामला
➡देहरादून – नंदा देवी पर्वत को फिर से खोलने की तैयारी,ट्रेकिंग के लिए पर्वत को खोलने की तैयारी,भारतीय पर्वतारोहण फाउंडेशन ने दिया प्रस्ताव, पर्यटन सचिव धीराज गर्ब्याल को दिया प्रस्ताव, 1983 के बाद से नंदा देवी शिखर पर टेकिंग बंद, चार दशक बाद फिर से खोलने की तैयारी जारी
———————————————
More Stories
लखनऊ : 14 अगस्त, 2025*मुख्यमंत्री योगीजी ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मथुरा15अगस्त2025 देश की आजादी के पावन पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया*
मथुरा15अगस्त25*कृष्णचन्द्र गान्धी सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज, माधवकुंज, मथुरा में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*