April 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ17अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ17अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें

लखनऊ17अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें

 

▶️…..पीलीभीत: अजगर खाने के बाद बाघ असहज, उलटी करता दिखा

➡️ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में अजगर खाने से बाघ की हालत बिगड़ी
➡️ उलटी करने के बाद बाघ दिखा बेचैन, वीडियो हुआ वायरल
➡️ कर्मचारियों ने निगरानी के लिए लगाए कैमरे
➡️ PTR के पर्यटन क्षेत्र की पक्की पटरी पर दिखा दृश्य.
▶️….आगरा : थाने में महिला सभासद से अभद्रता का मामला

➡विरोध में सफाई कर्मियों ने की काम की हड़ताल
➡नगर पालिका परिषद के सभासद हुए लामबंद
➡महिला दारोगा पर लगा था अभद्रता आरोप
➡वार्ड नंबर 7 की सभासद है रानी वाल्मीकि
➡नाबालिग बेटी के मसले में शिकायत करने पहुंची थी
➡सफाई कर्मियों ने नहीं उठाया कूड़ा, धरने पर बैठे
➡सभासद की शिकायत पर केस दर्ज,कार्रवाई जारी- पुलिस
➡आगरा के थाना अछनेरा का मामला.
▶️…वाराणसी: BHU में PhD एडमिशन को लेकर छात्रा का धरना

➡️ ABVP के छात्र को एडमिशन देने के लिए षड्यंत्र का आरोप
➡️ छात्रा ने एडमिशन कैंसिल करने का आरोप लगाया
➡️ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर भेदभाव का आरोप
➡️ 15वीं रैंक के बजाय 18वीं रैंक के अभ्यर्थी को एडमिशन देने का आरोप
➡️ दलित छात्र के बाद सामान्य वर्ग की छात्रा ने खोला मोर्चा
➡️ सेंट्रल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठी छात्रा
▶️… बरेली में भी मुस्कान जैसा मामला आया सामने

➡प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की हत्या
➡पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ
➡16 साल बाद पत्नी को हुई दूसरे युवक से मोहब्बत
➡4 बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ पति की हत्या की
➡प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट
➡पुलिस आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरा खुलासा करेगी
➡फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के कस्बे की वारदात.
▶️..फर्रुखाबाद: बिजली विभाग के लाइनमैन के साथ मारपीट

➡️ लाइन ठीक करने गए लाइनमैन के साथ मोहल्ला वासियों ने की मारपीट
➡️ मोहल्ले की धुनाई से आहत होकर लाइनमैन ने मोहल्ले की बिजली काटी
➡️ पूरे मोहल्ले की बिजली कटने से करीब 200 घरों की बिजली गुल
➡️ फतेहगढ़ के भोलेपुर स्थित वेवर रोड का मामला
▶️….लखनऊ: आंधी-बारिश व ओलावृष्टि को लेकर सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश

➡️ अधिकारियों को राहत कार्य जल्द शुरू करने के निर्देश
➡️ क्षेत्रीय भ्रमण कर नुकसान का सर्वेक्षण करने का आदेश
➡️ जनहानि-पशुहानि पर त्वरित मुआवजे का निर्देश
➡️ घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने को कहा
➡️ गेहूं के सुरक्षित भंडारण व फसल नुकसान की रिपोर्ट भेजने का आदेश
▶️…..दिल्ली के सीलमपुर इलाके में तनाव का माहौल हो गया. यहां बीती रात कुणाल नाम के युवक की हत्या कर दी गई, जिसके बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है. आरोप मुस्लिम समुदाय के 4-5 युवकों पर लगाया जा रहा है. घटना के बाद कई घरों के बाहर ‘हिन्दू पलायन’ और ‘यह मकान बिकाऊ है’ जैसे पोस्टर लगाए गए हैं. स्थानीय लोगों ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
▶️….भारत इस साल महिला वर्ल्ड कप 2025 की मेजबानी करने वाला है. इसके लिए पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम ने क्वालीफाई कर लिया है. 17 अप्रैल को पाकिस्तानी टीम ने थाईलैंड को 87 रनों के विशाल अंतर से हराया. इसके साथ ही, उसने क्वालीफायर राउंड में लगातार 4 जीत के साथ वर्ल्ड कप में भी एंट्री कर ली. पाकिस्तान की इस जीत ने BCCI का काम बिगाड़ दिया है. भारतीय बोर्ड को इससे बड़ा नुकसान हो सकता है, क्योंकि अब वर्ल्ड कप के कुछ मैच दूसरे देश में खेले जाएंगे. हालांकि, पूरा टूर्नामेंट अभी भी भारत में ही होगा, लेकिन पाकिस्तान के मुकाबले किसी दूसरे देश में आयोजित किए जाएंगे. इससे पाकिस्तानी फैंस के दिलों में खुशी की लहर दौड़ गई है.
▶️….जालौन : BJP के अंबेडकर जयंती समारोह में लापरवाही

➡सम्मान सभा कार्यक्रम में सोते रहे कई BJP नेता
➡कानपुर-बुंदेलखंड के पिछड़ा मोर्चा के अध्यक्ष सो रहे
➡अध्यक्ष मनोज राजपूत मंच पर ही भरते रहे खर्राटे
➡सदर MLA गौरीशंकर वर्मा पेपर मारकर जगाते दिखे
➡मंच के नीचे पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका उरई सोते रहे
➡पूर्व अध्यक्ष अनिल बहुगुणा भी गहरी नींद में डूबे रहे
➡दोनों नेताओं का कार्यक्रम के दौरान सोते वीडियो वायरल
➡चीफ गेस्ट के तौर पर पहुंची थी साध्वी निरंजन ज्योति
➡उरई नगर के रघुवीरधाम में आयोजित हुआ था कार्यक्रम.
▶️…पीलीभीत : 15 वर्षीय किशोरी हुई गायब, अपहरण करने का आरोप

➡परिजनों ने लगाया अपहरण कर ले जाने का आरोप
➡परिजन बोले- कार में ले जाते दिखी नाबालिग किशोरी
➡सैकड़ों की भीड़ ने पुलिस चौकी घेरकर किया हंगामा
➡कार सवार युवक पर नाबालिग के अपहरण का आरोप
➡पुलिस टीम गायब नाबालिग किशोरी की तलाश में जुटी
➡एक दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली, नहीं लगा सुराग
➡सुराग न लगने से ट्रॉलियों से ग्रामीण SP आफिस रवाना
➡कोतवाली सुनगढ़ी क्षेत्र के लदपुरा गांव की है किशोरी.
▶️….लखीमपुर : दुधवा में बाघ शिकार की वारदात पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई

➡️ STF और दुधवा की संयुक्त टीम ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया
➡️ आरोपियों के पास बाघ के 4 बड़े और 13 छोटे दांत मिले
➡️ बाघ का जबड़ा और हड्डियां भी पुलिस ने बरामद की
➡️ आरोपियों को जेल भेजा गया, पलिया और नेपाल के निवासी हैं आरोपी
➡️ बाघ शिकार की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई जारी है
▶️…..आगरा : थाने में महिला सभासद से अभद्रता का मामला

➡विरोध में सफाई कर्मियों ने की काम की हड़ताल
➡नगर पालिका परिषद के सभासद हुए लामबंद
➡महिला दारोगा पर लगा था अभद्रता आरोप
➡वार्ड नंबर 7 की सभासद है रानी वाल्मीकि
➡नाबालिग बेटी के मसले में शिकायत करने पहुंची थी
➡सफाई कर्मियों ने नहीं उठाया कूड़ा, धरने पर बैठे
➡सभासद की शिकायत पर केस दर्ज,कार्रवाई जारी- पुलिस
➡आगरा के थाना अछनेरा का मामला.
▶️ ….सोनभद्र : दोस्त ने दोस्त की हत्या की

➡️ युवक ने चाकू से गोदकर की दोस्त की हत्या
➡️ वारदात से गांव में दहशत, परिजन हुए बेहाल
➡️ हत्यारोपी दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया
➡️ प्रेम प्रसंग के मामले में हत्या करने की आशंका
➡️ शव पोस्टमार्टम को भेज, पुलिस जांच में जुटी
➡️ चरका पहाड़ी पर मिला युवक का शव, भीड़ जुटी
➡️ रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र पथरहिया की वारदात.
▶️…. फर्रुखाबाद : मोमोज की दुकान में गैस लीकेज से लगी आग

➡️ गैस लीकेज के कारण आग लगने से इलाके में मची अफरा-तफरी
➡️ आग ने विकराल रूप धारण किया, पास की दुकानें बचीं
➡️ फायर ब्रिगेड ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया
➡️ बड़ा हादसा होते-होते बचा
➡️ थाना मऊदरवाजा के पुठरी मार्ग का मामला.
▶️….बदायूं : मस्जिद सील प्रकरण में पुलिस का एक्शन

➡️ ककराला में मस्जिद सील प्रकरण पर पुलिस ने कार्रवाई
➡️ निर्माण कार्य करा रहे 2 नामजद समेत 3 पर केस दर्ज
➡️ पुलिस से धक्का-मुक्की और सरकारी कार्य में बाधा डालने की FIR
➡️ आरोपी डॉक्टर मुंतजिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार.
▶️… पीलीभीत : चकमार्गों पर अवैध कब्जे को लेकर DM गंभीर

➡निर्देश पर वर्षों से चकमार्ग पर कब्जा कराया मुक्त
➡रास्ते को जोतकर ग्रामीण ने खेत में किया शामिल
➡राजस्व विभाग ने ट्रैक्टर से कराया कब्जा मुक्त
➡DM का मनरेगा के जरिए रास्ता बनाने का निर्देश
➡DM ने अफसरों को रास्ता बनाने का दिया निर्देश
➡ग्रामीणों की शिकायत के बाद DM के निर्देश पर एक्शन
➡अमरिया तहसील क्षेत्र के निश्रा गांव का मामला.

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.