लखनऊ17अप्रैल25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर प्रदेश की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें
[17/04, 7:53 pm] +91 79913 32429: *प्रतापगढ़।*
*विवादित घेरे में रहने वाली बीडीओ श्रुति शर्मा का हुआ तबादला, आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ किया गया संबद्ध*
*जिले में मांधाता ब्लाक का चार्ज पाने के बाद विवाद के घेरे में रहने लगी थी बीडीओ श्रुति शर्मा*
*उनके पति सहित दलाल मठाधीश ब्लाक के चैंबर से आवास तक जोड़े रहते थे लाइन, वसूली जाती थी मोटी रकम, तरह तरह के लगे थे आरोप*
*इतना ही नहीं बीडीओ साहिबा अपने कार्यों को लेकर विवाद के घेरे में बनी रहती थी और विवाद में रहने का था शौक, जनप्रतिनिधियों और संबंधित ब्लाक के सचिवों ने की थी लिखित शिकायत*
*जिले की मांधाता ब्लॉक के बाद सदर ब्लाक में कमीशन को लेकर मचाई थी बीडीओ साहिबा गदर, गंभीर आरोप के साथ प्रधान और सचिवों ने किया था प्रदर्शन*
*बीडीओ साहिबा को प्रशासनिक आधार पर आयुक्त ग्राम्य विकास लखनऊ से किया गया संबद्ध, मांधाता और सदर ब्लाक के जनप्रतिनिधियों और सचिवों में खुशी की लहर*
[17/04, 8:46 pm] +91 82185 65001: 🆕 मेरठ ब्रेकिंग….
एक और सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आ गया.मेरठ की रविता ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को मारने के लिए साजिश रची. पहले महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति का गला घोंटा और फिर सांप से डसवाया, जिससे घटना को सांप काटने से हुई मौत बताया जा सकें. लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इनकी साजिश का पता लगा. अब पुलिस दोनो को हिरासत में लेकर अपनी कार्रवाई कर रही है.
[17/04, 8:47 pm] +91 79913 32429: ब्रेकिंग प्रतापगढ़….
शाम को आई तेज आंधी में चलती कार पर गिड़ा शीशम का पेड़ ,
ड्यूटी से वापस लौटते वक्त बैंक मैनेजर की गाड़ी पर गिरा शीशम का विशाल पेड़।
डिजायर कार सवार सदर तहसील के लेखपाल विनोद पांडे की बेटी हैं पूजा पांडे ।
गौराडांड के ग्रामीण बैंक में मैनेजर पद पर कार्यरत पूजा पांडे की इस हादसे में बाल बाल बची जान
अंतू थाना क्षेत्र के गौरबारी में हुआ हादसा।
[17/04, 9:40 pm] +91 99907 00122: ❗यूपी बोर्ड रिज़ल्ट आते ही ठग हो गए सक्रिय — बच्चों और अभिभावकों को बनाया जा रहा है निशाना❗
DIOS ने जारी किया अलर्ट:
साइबर ठग “पास कराने”, “नंबर बढ़वाने”, “रिज़ल्ट सुधारने” का लालच देकर ठग रहे हैं पैसे।
अब सुनिए सच्चाई – साइबर एक्सपर्ट जय प्रकाश सिंह की चेतावनी:
जब भी आपके पास किसी अनजान नंबर से फोन आए और कोई कहे —
“मैं बोर्ड ऑफिस से बोल रहा हूँ…”
“आपके बच्चे के मार्क्स बढ़वा देंगे…”
“रोल नंबर भेजिए… आधार दीजिए… बस ₹2000 लगेंगे…”
तो सावधान हो जाइए!
ये ठग आपके बारे में सबकुछ जानते हैं:
आपका नाम, आपके पिता का नाम, पता, रोल नंबर, मोबाइल नंबर, यहां तक कि आधार नंबर तक।
इस जानकारी का इस्तेमाल करके वो आपको विश्वास में लेते हैं और फिर धोखा देकर पैसे ऐंठते हैं।
याद रखें:
किसी भी स्थिति में किसी अनजान व्यक्ति को पैसे न भेजें!
ना UPI करें, ना QR स्कैन करें, ना ही किसी लिंक पर क्लिक करें।
क्या करें?
तुरंत साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल करें
अपने नज़दीकी थाने में शिकायत करें
इस जानकारी को Facebook, Instagram, WhatsApp ग्रुप्स और हर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर शेयर करें
आपका एक शेयर किसी और की मेहनत की कमाई बचा सकता है।
मिशन: देश को साइबर ठगी से बचाना | हर परिवार को सुरक्षित बनाना।
[17/04, 9:47 pm] +91 70818 98620: *🅰️ब्रेकिंग फतेहपुर*
*कुएं में पड़ी मोटर को निकालने को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट
*जमकर चले लाठी- डंडे ,मारपीट में 10 लोग घायल
*घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
*मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
*पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी
*हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बनपुरवा गांव का बताया जा रहा वायरल वीडियो
[17/04, 9:47 pm] +91 70818 98620: *🅰️ब्रेकिंग फतेहपुर*
*अज्ञात कारणों से घर में हुआ विस्फोट
*विस्फोट के कारण घर हुआ धराशाही, बाल-बाल बचे लोग
*अचानक विस्फोट होने से मची अफरा-तफरी
*विस्फोट होने से हुआ लाखों का नुकसान
*घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस,जांच पड़ताल में जुटी
*घर पर ही होटल चलाते थे संतोष गुप्ता
*औंग थाना क्षेत्र के पोखरी अख़बर खेड़ा के समीप का मामला
[17/04, 9:47 pm] +91 70818 98620: *🅰️ब्रेकिंग फतेहपुर*
*साइबर थाने की पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
*साइबर थाने की पुलिस द्वारा ठगी के शिकार हुए पीड़ितों के खाते में धनराशि कराई गई वापस
*ठगी किए गए 1 लाख 53 हजार 9 सौ 50 रुपए खाते में कराए वापस
*पैसे वापस पाकर पीड़ितों के खिले चेहरे
[17/04, 9:47 pm] +91 70818 98620: *🅰️ब्रेकिंग फतेहपुर*
*वाहनों में प्रयुक्त होने वाले अवैध यूरिया प्लांट का पुलिस
ने किया भंडाफोड़
*पुलिस ने गिरोह के 3 सदस्यों को किया गिरफ्तार
*पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में मशीन व उपकरण किए बरामद
*बिन्दकी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
More Stories
नई दिल्ली19अप्रैल25* मौसम विभाग का कहना है कि इस साल औसत से अधिक वर्षा देखने को मिल सकती है,
फतेहपुर19अप्रैल25बेकाबू कार खड़े में ट्रक में पीछे से घुसी।*
रामपुर19अप्रैल25*दुष्कर्म मामले पर सियासत तेज, राहुल-प्रियंका ने यूपी सरकार को घेरा