July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ17अप्रैल24*गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग:3 बीघा फसल जलकर राख।

लखनऊ17अप्रैल24*गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग:3 बीघा फसल जलकर राख।

लखनऊ से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट यूपीआजतक।

लखनऊ17अप्रैल24*गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग:3 बीघा फसल जलकर राख।

गोसाईगंज कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर में मंगलवार की दोपहर अज्ञात कारणों से गेहूं के खेत मे अचानक आग लग गई। आग लगने से किसान का लगभग 3 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख हो गई।आग लगने की जानकारी होते ही स्थानीय लोग एवं आस-पास गांव के सैकडों लोग स्वयं आग बुझाने की कोशिश करते रहे। किन्तु पछुवा हवा तेज होने से आग विकराल रूप ले फैलती जा रही थी। देखते ही देखते आग की चपेट में लगभग 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद भी आग काबू नही पाया। ग्रामीणों ने आग लगने की सूचना 112 पर दी मौके पर पहुचीं पुलिस ने फायर ब्रिगेड को सूचना दिया। आग लगने के काफी देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची, तब तक आग पूरी तरह बुझ चुकी थी। इस दुर्घटना से किसान, सुखिलाल पुत्र स्वर्गीय द्वारिका प्रसाद , सत्येन्द्र रावत पुत्र स्वर्गीय राम लखन निवासी डलोना थाना मोहनलालगंज का 3 बीघा गेहूं जल गया।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.