*ब्रेकिंग*
लखनऊ16फरवरी25*कलयुगी बेटे ने हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर बुजुर्ग माता-पिता को उतारा मौत के घाट*
लखनऊ। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के जबरौली गांव में कलियुगी बेटे ने बेरहमी से हथौड़े से ताबड़तोड़ वार करके बुजुर्ग माता-पिता को उतारा मौत के घाट। सिर समेत शरीर में कई जगह किये वार।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर अवस्था में बुजुर्ग दम्पत्ति को भेजा था ट्रामा सेंटर, ट्रामा में डाक्टरो ने पिता 77 वर्षीय जगदीश विश्वकर्मा एवं माता 65 वर्षीय शिवप्यारी को को मृत घोषित किया। बीती देर रात की घटना, गांव में फैली सनसनी। आरोपी बेटा मौके से फरार, एसीपी व इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल। हत्या के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। फरार बेटे की तलाश व मामले की जांच में जुटी पुलिस।

More Stories
कानपुर नगर 19जनवरी 26*पूर्व की भांति चांदनी नर्सिंग होम की लापरवाही व भ्रष्टाचार फिर उजागर*
मथुरा 19 जनवरी 26*पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्तगण पशु कटान करते हुए किया गिरफ्तार। ..
कोतवाली 19 जनवरी 26 * नगला प्रेमी में 4 लोगो के मर्डर से मचा हड़कम। ..