August 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ16जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर  शाम 7 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ16जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर  शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ16जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर  शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा के निर्देश, उत्तर प्रदेश के 29 जिलों के डीएम को दिए निर्देश, विशेष प्रशिक्षण बैठक में 29 जिलों के डीएम शामिल हुए, मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है- नवदीप रिणवा, इसमें एक गलती चुनाव प्रक्रिया प्रभावित कर सकती है, समय रहते वोटर लिस्ट में खामियां दुरुस्त करें-नवदीप, मतदाता सूची को त्रुटिरहित और अद्यतन रखने का प्रशिक्षण, आगरा,मैनपुरी,फिरोजाबाद, कानपुर नगर के DM शामिल हुए, लखनऊ, रायबरेली, उन्नाव, सीतापुर के डीएम मौजूद रहे, मुरादाबाद, गोरखपुर और पीलीभीत के डीएम शामिल हुए.

➡लखनऊ- एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में तकनीकी खराबी, विमान के पायलट ने टेक ऑफ से इनकार किया, तकनीकी खराबी पर पायलट का टेकऑफ से इनकार, फ्लाइट आईएक्स 193 में 168 यात्री सवार थे, सुबह 8.45 बजे दुबई के लिए उड़ान भरनी थी, विमान में 160 यात्री और 8 क्रू मेंबर्स सवार थे, इंजन स्टार्ट होने के बाद तकनीकी खराबी का पता चला, तुरंत एयरलाइन अधिकारियों और ATC को सूचित किया.

➡लखनऊ- TSI जयराज, हेड कांस्टेबल प्रशांत का सराहनीय कार्य, लखनऊ से दुबई जा रहे हैं यात्री का बैग एयरपोर्ट पर छूटा, पासपोर्ट, पैसे और कुछ जरूरी कागजात बैग में थे, कड़ी मेहनत करके ऑटो चालक तक पहुंची पुलिस, अपना बैग वापस पाकर यात्री के चेहरे पर मुस्कान.

➡नोएडा – अवैध निर्माणों पर नोटिस लगाया गया , सेक्टर 107 सलारपुर में नोटिस लगाया गया , 40 से ज्यादा निर्माण को चिन्हित कर नोटिस चस्पा , नोएडा प्राधिकरण ने चिन्हित कर नोटिस चस्पा किया, एक हफ्ते में खुद निर्माण को तोड़ने की दी मोहलत, रियल स्टेट माफियाओ ने बेच दिए फ्लैट और दुकानें, पहले भी अवैध निर्माणों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इनके द्वारा अवैध निर्माण नहीं हटाया गया

➡मेरठ- कांवड़ यात्रा के लिए मेरठ में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, कांवड़ यात्रा की निगरानी कर रही ATS का टीमें, औघड़नाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा, लाखों श्रद्धालु शिवरात्रि पर मंदिर में करेंगे जलाभिषेक, कांवड़ यात्रा की सुरक्षा के लिए लखनऊ से ATS की टीम पहुंची, ड्रोन से शहर के अलग-अलग हिस्सों का लिया जायज़ा

➡महराजगंज – धर्मांतरण के सरगना छांगुर का इंटरनेशनल कनेक्शन , लखनऊ की एक पीड़िता ने किए कई चौकाने वाले खुलासे, एजेंट अब्बू अंसारी,आमिर अंसारी का नाम आया सामने, दोनों हिन्दू बनकर लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाते थे, नौतनवां में अब्बू अरेरा अंसारी की शुरू हुई जांच, अब्बू अरेरा अंसारी के अलीगढ़ में रहने की सूचना, छांगुर का इंटरनेशनल कनेक्शन ढूंढ रही जांच टीम.

➡रायबरेली- आत्महत्या को लेकर उकसाने वाला गिरफ्तार, 2 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त पकड़े गए, अभियुक्त अनूप,ऋषभ को पुलिस ने किया अरेस्ट, कोतवाली पुलिस ने अभियुक्तों को भेजा जेल

➡श्रावस्ती- झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही प्रसूता का अबॉर्शन, पेट दर्द पर इलाज कराने पहुंची थी गर्भवती महिला, बिना जांच किए बताया खतरा,3 बार कराया अबॉर्शन, हालत बिगड़ने पर भिनगा से बहराइच रेफर किया, मोटी रकम वसूलने और धमकी देने का आरोप, पीड़िता ने लक्ष्मण नगर चौकी में की कार्रवाई की मांग

➡पीलीभीत – देर रात नहर पटरी पर गौकशी की वारदात, तस्करों ने चार गोवंशीय पशुओं का किया वध, एक दिन पूर्व भी बंधन मुक्त कराए गए थे पशु, वारदात से आक्रोशित बजरंग दल कार्यकर्त्ताओं का हंगामा, घंटों बाद भी मौके पर नहीं पहुंची घुंघचाई पुलिस, घुंघचाई थाने के हरदोई ब्रांच नहर पटरी का मामला

➡बुलंदशहर- फरार चल रहा इनामी आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, बुलंदशहर से घोषित था 10 हज़ार का इनाम, दिल्ली निवासी गोपाल उर्फ बंटी गिरफ्तार, आरोपी पर कई थानों में दर्ज हैं आपराधिक मामले, चोला थाने में दर्ज मुकदमें में वांछित था गोपाल, चोला पुलिस ने दिल्ली से इनामी को किया गिरफ्तार

➡आगरा – सभासद उठा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज, चेयरमैन के खिलाफ लामबंद हुए सभी सभासद, वृक्षारोपण में हुए भ्रष्टाचार की SDM से शिकायत, मंदिर के जीर्णोद्धार में भी घोटाले का आरोप, 9 साल पहले बना भवन भी हुआ जर्जर, आदर्श नगर पंचायत में लगी गंदगी का अंबार, चेयरमैन के वित्तीय अधिकार हो समाप्त-सभासद, आगरा की नगर पंचायत फतेहबाद का मामला

➡हापुड़- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, तीमारदारों,स्टाफ के बीच मारपीट का मामला, पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ केस दर्ज किया, कर्मचारियों ने महिलाओं को दौड़ा दौड़ाकर पीटा था, तीमारदारों ने अस्पताल की खिड़की का शीशा तोड़ा, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई थी कैद, थाना हापुड़ देहात के देव नंदनी अस्पताल का मामला.

➡अमरोहा- अमरोहा में सरेराह युवकों के दो गुटों में मारपीट, कोतवाली के सामने बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, मामूली कहासुनी पर युवकों के गुटों में मारपीट, पुलिसकर्मी ने आकर किया मारपीट का बचाव, एक युवक ने दूसरे युवक के गाल पर दांतों से काटा, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, अमरोहा के हसनपुर कोतवाली इलाके का मामला.

➡वाराणसी – पूर्व सांसद अतुल राय की मुश्किलें बढ़ी, अतुल राय पर ED ने कसा शिकंजा, ED ने अतुल राय की 6 प्रॉपर्टी को किया जब्त, वाराणसी में 3 अचल संपत्ति पर हुई कार्रवाई, ED ने मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की कार्रवाई, सूर्या गुरु ग्राम अपार्टमेंट में है अतुल राय का फ्लैट

➡रायबरेली- बुजुर्ग का बाग में शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने गांव के ही युवक पर लगाया आरोप, गांव के ही युवक का हत्या का लगाया आरोप, फांसी के फंदे से लटकता मिला बुजुर्ग का शव, ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र की घटना

➡हरदोई- बच्चों के अस्पताल में लगी भीषण आग, तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, धुआं भरने से घुटने लगा बच्चों,तीमारदारों का दम , सीढ़ी लगाकर नीचे उतारी गई महिलाएं व बच्चे,. लगभग 30 से 40 बच्चे भर्ती थे जनरल वार्ड में, कीर्ति कृष्ण बाल चिकित्सालय का मामला

➡बलिया- लगातार बढ़ रहे गंगा के पानी से भारी कटान, खतरे के निशान के पार हुई गंगा नदी, यूपी बिहार से सटे नौरंगा गांव में भारी कटान, कई एकड़ परवल की खेती कटान में हुई नष्ट, अधिकारी पर मुआवजा न देने का आरोप

➡जालौन- संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का मिला शव, ट्रेन की पटरी पर मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने ससुरालीजनों पर लगाया आरोप,. हत्या कर शव पटरी पर फेंकने का लगाया आरोप, उरई कोतवाली क्षेत्र के अजनारी रोड का मामला

➡उन्नाव – रुपयों से भरा बैग टप्पेबाजों ने किया पार, बुजुर्ग का 7 लाख रूपयों से भरा बैग ले उड़े, बैंक से पैसा निकालने के बाद नाश्ता क़र रहा था, ली पुलिस सीसीटीवी से टप्पेबाजो की क़र रही पहचान, सदर कोतवाली के गांधी नगर तिराहे का मामला

➡प्रयागराज- बमबाजी करने वाले दो युवक गिरफ्तार, बक्शी बाजार में बमबाजी करने वाले अरेस्ट, दोनों युवक के पास से 17 देसी बम बरामद, 8 जुलाई को बक्सी बाजार के पास की थी बमबाजी, खुल्दाबाद के घनश्याम नगर के पुल के पास से गिरफ्तार

➡हापुड – संदिग्ध परिस्थितियों में 3 लड़कियां लापता, एक गांव से 3 लड़कियां लापता होने से हड़कंप, 3 मुस्लिम लड़कों पर लड़कियों का ले जाने का आरोप, हिन्दू लड़कियों को निशाना बना रहे मुस्लिम युवक-परिजन, गांव से दो लड़कियां हुई है लापता- पुलिस, एक लड़की को बरामद कर हापुड़ ला रही है पुलिस, हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡देहरादून- ऑपरेशन कालेनेमि के तहत पुलिस की कार्रवाई, आईजी एलओ नीलेश भरणे ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, 3 दिन 1250 लोगों से सघन पूछताछ की गई-IG, 90 लोग छद्मभेष में पाए गए- आईजी एलओ, पुलिस ने 2 लोगों पर एफआईआर दर्ज की-आईजी, 23 हरिद्वार में अपना नाम बदलकर रह रहे थे-IG, ऑपरेशन कालेनेमि आगे पर चलता रहेगा- आईजी
———————————————————————————-