[4/16, 10:38] Ankur Gupta Bidhuna: *ब्रेकिंग लखनऊ*
सूबे की राजधानी लखनऊ के हुसैनगंज थाना में लगी भीषण आग,
आग लगने से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप,
आग लगने से कई गाड़ियां व जरूरी दस्तावेज आए चपेट में,
आग लगने का मुख्य कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है,
मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी,
एडीसीपी से लेकर के डीसीपी व एसीपी सेंट्रल तक निरीक्षण करने पहुंचे।
[4/16, 10:45] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
मड़ियांव में तैनात 2 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज
सुधीर और अनिल सिंह समेत 4 के खिलाफ केस
खुद को एसटीएफ में बताकर युवक से लूट की थी
मड़ियांव निवासी अतुल की तहरीर पर केस दर्ज
आकाश,शिवांशु मिश्रा,सुधीर और अनिल हैं आरोपी
दोनों ही पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच के आदेश
मड़ियांव कोतवाली के बाहर वारदात को दिया अंजाम
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगी टीम- ADCP ।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/16, 10:51] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
जगत नारायण शुक्ला द्वारा आवास विकास को 5 करोड़ की चपत लगाई गई से शुरू हुई जांच अब 200 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है।
जनवरी 22 में आवास उप आयुक्त डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा पीजीआई थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया कि प्रॉपर्टी डीलर जगत नारायण शुक्ला व उसके परिवारी जनों ने आवास विकास से संपत्ति के आवंटन को निरस्त कराने में 5 करोड रुपए की हेराफेरी की है
विवेचक एसएसआई प्रमोद कुमार सिंह ने जब जांच प्रारंभ की तो मामला बढ़ता ही गया और 5 करोड़ रु जल्द ही 200 करोड़ से आगे पहुंच गए ।
विवेचक प्रमोद कुमार सिंह अब तक जगत नारायण शुक्ला की बेटियों अंबे शुक्ला, शिवा शुक्ला, नैंसी शुक्ला के साथ जगत नारायण के भाई सुरेंद्र कुमार शुक्ला की पत्नी माला शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं।
जगत नारायण शुक्ला द्वारा आवास विकास से आवासीय एवं कमर्शियल भूखंड अपने परिवारीजनों को आवंटित करवा कर एवं उसके एवज में बैंक में जमा होने वाली धनराशि को फर्जी बैंक रसीद के माध्यम से अपनी पत्रावली को आवंटन कराने के बाद कुछ समय बाद उस पैसे को वापस ले लेने संबंधी है,
अर्थात जो पैसा जगत नारायण शुक्ला ने कभी जमा ही नहीं किया उसको आवास विकास के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मिलीभगत से वापस ले लेने संबंधी हैं,
और इस तरह जगत नारायण शुक्ला अब तक इस तरह से 200 करोड़ रुपए से ज्यादा ले चुका है।
बंदर बांट के विवाद में उपरोक्त खेल खुल गया और जो विवाद 5 करोड़ से शुरू हुआ, अब 200 करोड़ से ज्यादा तक पहुंच चुका है।
अर्थात जगत नारायण शुक्ला अब तक आवास विकास को 200 करोड़ से अधिक का चूना लगा चुका है जगत नारायण शुक्ला एवं उसका भाई सुरेंद्र कुमार शुक्ला पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[4/16, 10:53] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ
उत्तर प्रदेश सरकार कृषि विश्वविद्यालयों व कृषि विज्ञान केन्द्रों में जल्द ही शिक्षकों की कमी दूर करने जा रही है प्रदेश में चार कृषि विश्वविद्यालय व 89 केवीके हैं।
प्रदेश सरकार कृषि विश्वविद्यालयों में रिक्त चल रहे 417 एवं कृषि विज्ञान केंद्रों में 143 रिक्त पदों को अगले 6 महीने में भरने का लक्ष्य तय कर कार्य करेगा ।
कृषि शिक्षा व अनुसंधान विभाग यह नियुक्तियां करेगा।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 *गोमती नगर थाने की पुलिस पर सवालिया निशान हो रहे खड़े। …
मथुरा 14 जनवरी 26*थाना फरह पुलिस द्वारा मोटरसाईकिल सवार दो अभियुक्तगण को अवैध गांजा सहित किया गिरफ्तार।*
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 *मकर संक्रांति का उत्सव लगभग सम्पूर्ण देश में किसी न किसी रूप में मनाया। .