October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ – LDA के ड्रोन सर्वे में 3232 अवैध निर्माण चिन्हित, 470 निर्माण ढहाए गए, 830 को किया गया सील, बिल्डर-इंजीनियर की मिलीभगत से होता है निर्माण, 352 में से 181 गांवों का सर्वे पूरा, दोषी इंजीनियरों पर कार्रवाई नहीं होने पर सवाल

➡रायबरेली – गांजा तस्करी में तीन की अरेस्टिंग का मामला, एक आरोपी की पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप, SOG, सर्विलांस टीम पर आरोप, पुलिस कस्टडी में मोबाइल से करवाई गई कॉल, कॉल करवाकर 5 लाख की डिमांड- पत्नी, पकड़ने के बाद कई बार करवाई कॉल, छोड़ने के एवज में वसूले तीन लाख रुपये, जयकिशन की पत्नी ने एसपी से लगाई गुहार, ASP करेंगे जांच

➡गाजियाबाद – खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, 750 किलो पनीर नष्ट कराई गई, अलीगढ़ से लाई जा रही थी पनीर, 300 किलो मावा भी नष्ट कराया गया, दोनों सामग्री के नमूने लिए गए, प्रथम दृष्टया खराब पाए जाने पर कार्रवाई, चौपला बाजार, जीटी रोड पर हुई कार्रवाई

➡जौनपुर – प्रसव के दौरान महिला की हालत बिगड़ी, चिकित्सक ने जिला अस्पताल किया रेफर, जिला अस्पताल ले जाते समय मौत, परिजनों का अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, परिजनों ने अस्पताल के सामने किया हंगामा, मछलीशहर नगर के निजी अस्पताल का मामला

➡कानपुर – JE और गौ सेवक के बीच तीखी नोंकझोंक, JE आकाशदीप सिंह और गौ सेवक का ऑडियो, दोनों में JCB मंगवाने को लेकर विवाद, नगर निगम JE ने JCB भेजने से किया इनकार, पार्षद ने बिना अनुमति भेजने से मना किया-JE, नगर निगम की कार्यशैली पर जनता में नाराज़गी

➡ फिरोजाबाद – पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश पिता-पुत्र सहित 3 आरोपी घायल, पिछले दिनों सेल्समैन से लूट में थे शामिल, तीनों को अस्पताल भेजा गया, लूट का सामान, नगदी, असलहा, कारतूस बरामद, थाना शिकोहाबाद के झीझमई क्षेत्र का मामला

➡हमीरपुर – किराना, गारमेंट की दुकानों में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, रिफाइंड घी से आग ने पकड़ा विकराल रूप, लाखों का किराना और कपड़े जलकर खाक, दीपावली के चलते भारी स्टॉक, चार मंजिला दुकान तीन जगहों से तोड़ी गई, मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू, सदर कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡अयोध्या – रामायण पर दुनिया का पहला वैक्स म्यूजियम तैयार, वैक्स म्यूजियम में दिखेगी त्रेता युग की जीवंत झलक, सीएम योगी म्यूजियम का करेंगे दीपोत्सव में उद्घाटन, वैक्स म्यूजियम में 100 लोग एक साथ कर सकेंगे प्रवेश, कांशीराम कॉलोनी के सामने बना शानदार वैक्स म्यूजियम, भक्तों के लिए आस्था का नया केंद्र

➡अलीगढ़ – राजा महेंद्र प्रताप सिंह स्टेट विवि पहुंचीं राज्यपाल, बेटियों-बेटों, लिव-इन-रिलेशनशिप पर बोलीं राज्यपाल, कुछ लोग नाम बदल साथ रहना चाहेंगे- आनंदीबेन पटेल, साथ आना और रहना चाहेंगे, सुरक्षित रहिए- राज्यपाल, 12 बजे के बाद घर आ रहे बेटों से पूछताछ करें- राज्यपाल, लिव-इन-रिलेशन में माता-पिता की अनुमति से रहें, उत्तराखंड में लिव-इन-रिलेशनशिप पर कानून बना, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने दिया बयान

➡कानपुर देहात – प्रदूषण अधिकारी मनोज चौरसिया का कारनामा, प्रदूषण फैलाने वाली टायर फैक्ट्री को खुला संरक्षण, टायर को उच्च तापमान पर जलाकर निकाला जाता है तेल, फैक्ट्री की चिमनी से निकल रहा जहरीला धुआं, फैक्ट्री से निकाला गया काला केमिकल युक्त पानी, खुले में फेंका जा रहा वेस्ट और जहरीला पानी, रात के अंधेरे में खेल, मनोज चौरसिया भी मूकदर्शक, किसानों की फसल चौपट, स्वास्थ्य पर बुरा असर, 0% एमिनेशन, 0% पानी डिस्चार्ज का सख्त नियम, रानियां के जरिया में चल रही फैक्ट्री, शिकायत पर जांच करने नहीं जाते मनोज चौरसिया

➡संभल – जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा, मुख्य आरोपी मुल्ला अफरोज पर लगी रासुका, जेल में 9 माह से बंद, आदेश तामील कराया गया, हिंसा में 4 मौतों का जिम्मेदार ठहराया गया, पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर जेल भेजा, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡बस्ती – पुरानी रंजिश में व्यक्ति की जमकर पिटाई, परिजन दबंगों से बचाकर अस्पताल लेकर पहुंचे, इलाज के दौरान युवक रियाज की मौत, परिजनों का पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप, कमल, राजेश, मैनुद्दीन, विकास ने किया हमला, पुरानी बस्ती थाना दक्षिण दरवाजा का मामला

➡अयोध्या – दीपोत्सव को लेकर घाटों पर आज से बिछाए जाएंगे दीये, लगभग 32 हजार वॉलिंटियर्स आज से शुरू करेंगे कार्य, 26 लाख 11 हजार 101 दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य, प्रज्वलन के समय मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित, दीपोत्सव आई कार्ड किसी के साथ ना करें शेयर- SP सिटी

➡बरेली – मेले में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, हत्यारोपी वारदात के बाद मौके से फरार, बेटी से प्रेम संबंध के शक में की हत्या, युवक की हत्या से इलाके में मची सनसनी, बिथरी चैनपुर थाना रजऊ परसपुर की वारदात

➡बलिया – पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़, बदमाश शमीम कुरैशी के पैर में लगी गोली, गैस सिलेंडर चोरी करता था शमीम, कब्जे से तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद, सिकंदरपुर में खरीद नदी के पास हुई मुठभेड़

————————————————————————————

Taza Khabar