लखनऊ15मार्च25*UPPCL ने उपभोक्ताओं के लिए सुविधाएं बढ़ाईं*
लखनऊ। *उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL)* ने बिजली उपभोक्ताओं के लिए घर बैठे लोड बढ़ाने की सुविधा शुरू की है। उपभोक्ता *UPPCL की आधिकारिक वेबसाइट* पर ‘लोड परिवर्तन’ विकल्प चुनकर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए *100 रुपये के स्टांप पेपर पर शपथ पत्र* जमा करना अनिवार्य होगा। *50 KVA तक के लोड* बढ़ाने के आवेदन *7 दिनों में* पूर्ण किए जाएंगे।
इसके अलावा, *UPPCL कंज्यूमर ऐप* के जरिए उपभोक्ता स्वयं अपना *बिजली बिल तैयार कर सकते हैं*, जिससे बिलिंग प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ी है।
बिजली कनेक्शन की दरों में भी कटौती की गई है। पहले *2 किलोवाट और 100 मीटर तक के घरेलू कनेक्शन* के लिए *21,422 रुपये* लगते थे, लेकिन अब *सिर्फ 2,522 रुपये* देने होंगे, जिससे उपभोक्ताओं को *18,900 रुपये की बचत* होगी।
इन बदलावों का उद्देश्य *बिजली सेवाओं को सरल और किफायती बनाना* है।
More Stories
बाराबंकी15मार्च25*बाराबंकी में देवा शरीफ मजार का अदभुत मन्ज़र।
लखनऊ15मार्च25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….*
सुल्तानपुर15मार्च25*एक ही गांव के 6 लोगो का पुलिस मे हुआ है चयन*