लखनऊ15नवम्बर24*15 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने दबोचा
विष्णु गुप्ता लखनऊ
लखनऊ मोहनलालगंज मोटरसाइकिल चोरो के दो साथियों को पुलिस ने पहले ही किया था गिरफ्तार जिसमें से एक चल रहा था फरार आज पुलिस ने उसे भी किया गिरफ्तार ,मो आरिफ पुत्र छोटे चांदपुरा गोशमंडी जनपद बहराइच का निवासी है , 28 जुलाई को पुलिस ने आरिफ के दो साथी नागेन्द्र गौतम व प्रकाश उर्फ बाबा दिन को गिरफ्तार कर जेल भेजा था जिनके पास से 10 वाहन बरामद किए गए थे इनका तीसरा साथी मोहम्मद आरिफ जिसके साथ मिलकर मौरावां तिराहे से पल्सर मोटरसाइकिल चोरी की थी 29 मार्च को उसके खिलाफ मोहनलालगंज थाने में मामला पंजीकृत हुआ था तथा तहसील गेट से तीनो ने 4 जुलाई को पैशन प्रो भी चोरी की , पुलिस ने इसके दो साथियों को गिरफ्तार किया तो मो आरिफ का नाम प्रकाश में आने लगा पुलिस प्रशासन ने मो आरिफ को पकड़ने के लिए दो टीमो का गठन किया , जिसमे सर्विलांस टीम और पुलिस उपायुक्त दक्षिणी के साथ मिलकर मो आरिफ को पकड़ने के लिए तलाश शुरू कर दी, मो आरिफ जगह और घर बदलता रहा लेकिन उसकी कोशिस सफल नहीं रही , पुलिस ने मो आरीफ पर 15 हज़ार का पुरस्कार भी घोषित किया था , 14 नवंबर को सर्विलांस टीम और पुलिस प्रशासन के सामूहिक प्रयास के बाद से आज मो आरीफ को मऊ अतरौली तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया , जिसके पास से तीन मोटरसाइकिल बरामद की गई इस सम्बन्ध में थाना मोहनलालगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है।

More Stories
कौशाम्बी 15/11/25*ग्राम नौडिया मंगल पांडेय नगर के ग्रामीणों के आने जाने का रास्ता पानी भरने से बन्द*
सुल्तानपुर 13/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर जनपद की कुछ महत्वपूर्ण खबरें
अयोध्या11/11/2025*अयोध्या पुलिस का सराहनीय कार्य। ई-रिक्शा में महिला का छूटा पर्स कराया वापस