लखनऊ15नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡मिर्जापुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, मझवां के चुनावी रण में मुख्यमंत्री योगी, सभी को कार्तिक पूर्णिमा की बधाई-सीएम, ‘जनजातीय गौरव दिवस की हृदय से बधाई’, इस पावन धरा को कोटि कोटि नमन-सीएम, नए भारत में देश की सीमाएं सुरक्षित है-CM, ‘विकसित भारत की संकल्पना साकार हो रही है’, यूपी में तेजी से विकास के कार्य हो रहे है-सीएम, पहले यूपी की पहचान माफिया से होती थी-सीएम, नो कर्फ्यू नो दंगा उत्तर प्रदेश में सब चंगा-सीएम, विकास के बड़े बड़े कार्य यूपी में हो रहे है-सीएम, वन, डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल का निर्माण हो रहा-CM, सपा सरकार ने सिर्फ माफियाओं को बढ़ावा दिया-CM, सपा ने कार्य नहीं किए सिर्फ कारनामे किए- सीएम, ‘इन्होंने किसानों को सुसाइड के लिए मजबूर किया था’, समाजवादी पार्टी महिला सुरक्षा के लिए संकट है-CM, 60200 नौजवान पुलिस में भर्ती होने जा रहे है-CM, पहले सिर्फ माफिया का विकास होता था- सीएम
➡प्रयागराज- यूपी लोक सेवा आयोग से जुड़ी बड़ी खबर, 22 दिसंबर को होगी PCS प्री परीक्षा 2024, 22 दिसंबर को 2 शिफ्ट में होगा PCS प्री एग्जाम, पहले 7 और 8 दिसंबर को प्रस्तावित थी परीक्षा, लोक सेवा आयोग ने जारी किया विज्ञप्ति
➡अलीगढ़- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बड़ा बयान, ‘फौज की भर्ती जैसे होती थी वैसे नहीं हो रही है’, अग्निवीर व्यवस्था हम स्वीकार नहीं कर सकते-अखिलेश, ‘जब भी मौका मिलेगा अग्निवीर व्यवस्था खत्म करेंगे’, ‘चाहे जितना बजट खर्च हो,नौकरी और वर्दी पक्की हो’, हम ऐसी सरकार को स्वीकार नहीं कर सकते-अखिलेश
➡लखनऊ- बंद मकानों में रेकी कर चोरी करने वाले अरेस्ट, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट, विभिन्न थानों के अंतर्गत रेकी कर करते थे चोरी, अभिषेक,राहुल,विमलेश को पुलिस ने किया अरेस्ट, पकड़े गए आरोपियों का पिछला भी है क्राइम रिकॉर्ड, विभिन्न थानों में पहले भी कर चुके है कई वारदात, पुलिस ने चोरी की मूर्तियां और सामान किया बरामद, सर्विलांस क्राइम टीम,गाजीपुर पुलिस ने किया अरेस्ट
➡अलीगढ़- अलीगढ़ के खैर में अखिलेश यादव की जनसभा, किसान भाइयों को DAP नहीं मिल रही – अखिलेश, किसान भाई खाद के लिए परेशान हैं – अखिलेश, BJP कहती थी किसान की आय दोगुना करेंगे – अखिलेश, आज खाद की बोरी तक नहीं दे पा रहे हैं – अखिलेश, सोना महंगा, गरीब बेटी की शादी में दिक्कत है- अखिलेश, ‘2014 में सोने की कीमत क्या थी, अब लाख के आसपास’, बीजेपी के लोग मुनाफाखोर हैं – अखिलेश यादव, आज फौज की भर्ती बंद कर रखी है – अखिलेश यादव, अग्निवीर योजना को हम लोग खत्म करेंगे – अखिलेश, ‘केंद्र में सरकार बदलेगी, अग्निवीर योजना खत्म होगी’, नौकरी को लेकर सरकार खुद साजिश कर रही – अखिलेश
➡लखनऊ- फुटपाथ पर दुकानें अलॉट करने पर विवाद, मदरसे के सामने दुकानें अलॉट करने पर बढ़ा विवाद, मौलाना सैफ अब्बास और मदरसे के छात्रों ने जताया विरोध, धार्मिक स्थलों पर गतिविधियों को रोकने की मांग, नगर निगम पर मनमाने ढंग से अलॉट करने का आरोप, नगर निगम जोन 2 सुल्तान ए मदारिस का मामला
➡लखनऊ- घने कोहरे के चलते विमान सेवाएं हुई प्रभावित, लखनऊ आने-जाने वाली फ्लाइटें कई घंटे लेट, नागपुर, दिल्ली, मस्कट, इंदौर जाने वाली विमान विलंबित, मुंबई,हैदराबाद से आने वाली उड़ानें भी हुई विलंबित
➡ललितपुर- बर्तन खरीद में खामियां मिलने पर BSA ने थमाया नोटिस, मनमाने तरीके से विद्यालयों में एल्मोनियम के बर्तन हो रहे सप्लाई, जांच बैठाते ही ठेकेदार ने स्कूलों से बर्तन उठाना किया शुरू, बीएसए को स्कूलों के निरीक्षण में लगातार मिल खामियां, तालबेहट मेधा बुक डिपो द्वारा तालबेहट की गई थी सप्लाई, कॉपी किताबों का सप्लायर स्कूलों में कर रहा था बर्तन सप्लाई, विभाग की मिलीभगत से 2 करोड़ 7 लाख लगाना था ठिकाने
➡शाहजहांपुर- बुजुर्ग की सिर कुचलकर हत्या, घर के अंदर सो रहा था बुजुर्ग रामसेवक, फॉरेंसिक टीम पहुंच जांच में जुटी, थाना खुटार के रौताकला गांव की घटना
➡मेरठ- शादी समारोह से नगदी, ज्वेलरी का बैग चोरी, बाराती बन पहुंचे चोरों ने पहले खाना खाया फिर चोरी की, नगदी,ज्वेलरी का बैग चुराते दोनों चोर CCTV में क़ैद, बैग ले आराम से घूमते हुए दोनों चोर हुए फरार, पुलिस CCTV के आधार पर चोरों की तलाश में जुटी, नौचंदी थाना क्षेत्र के रंगोली मंडप का मामला
➡देवरिया – देवरिया में खाद और बीज की भारी किल्लत, समितियों, कृषक केंद्र पर नहीं है खाद और बीज, कई दिनों से खाद,बीज के लिए किसान परेशान, समितियों, कृषक केंद्रों के चक्कर काट रहे किसान, खाद और बीज न मिलने से किसानों में मायूसी, कई समितियों में लटक रहे ताले,कई गोदाम पड़े खाली
➡सोनभद्र- देव दिवाली के मौके पर चित्र प्रतियोगिता का आयोजन, प्रतियोगिता में छोटे से बड़े बच्चों ने बनाए अलग-अलग चित्र, नगर स्थित कई विद्यालयों के बच्चे दिखा रहे अपना हुनर, अबीर गुलाल से छात्र-छात्राएं बना रहे मनमोहक कलाकृतियां, रेणुका नदी तट समेत कई स्थानों पर प्रतियोगिता आयोजित
➡कन्नौज- कार ने एएनएम की छात्रा को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई छात्रा की मौत, परिजनों का आरोप छात्रा की कुचलकर की गई हत्या, परिजनों ने गांव के लड़के पर लगाया परेशान करने का आरोप, लड़के पर शादी का दबाब बनाने का भी लगाया आरोप, पहले भी आरोपी दे चुका हत्या की धमकी-परिजन, परिजनों ने कोतवाली पहुंच लगाईं न्याय की गुहार, छिबरामऊ कोतवाली अंतर्गत जरारा के पास हादसा
➡नोएडा- बाइक सवार को आवारा सांड ने मारी टक्कर, बाइक सवार गंभीर घायल,अस्पताल में भर्ती, आवारा सांड का टक्कर मारने का वीडियो वायरल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र का मामला
————————————————————————–
More Stories
सहारनपुर3सितम्बर25*थाना कोतवाली देहात पुलिस ने 03 वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*