[15/12, 11:02] +91 95549 78900: *महान राष्ट्रभक्त, उत्कृष्ट कूटनीतिज्ञ, आधुनिक भारत के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन*
*सरदार साहब के आदर्श, उनकी राष्ट्रभक्ति व उनके विचार हम देशवासियों के लिए सदैव वंदनीय हैं*
[15/12, 11:02] +91 95549 78900: *दक्षिणी महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में एक ट्रैक्टर-ट्राली के नहर में गिर जाने से उस पर सवार तीन महिला गन्ना श्रमिकों और दो बच्चों सहित 5 लोगो की मौत हो गयी*
[15/12, 11:02] +91 95549 78900: *रेलवे ट्रेक पर रील बनाते हुए तीन की मौत, एक युवती व दो युवकों की हुई मौत!!!*
*पुलिस मृतकों की पहचान के प्रयास में जुटी*
गाजियाबाद
मसूरी थाना क्षेत्र के कल्लू गढ़ी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर खड़े होकर रील बना रहे एक युवती और दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पहचान के प्रयास में जुटी हुई है। डीसीपी रूलर जोन डॉक्टर ईरज राजा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टेशन मास्टर से सूचना प्राप्त हुई की कल्लू गढ़ी रेलवे ट्रैक पर एक युवती और दो युवक द्वारा बनाई जा रही थी। तभी एक तेज रफ्तार पद्मावत एक्स्प्रेस ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की दर्दनाक मौत हो गई। लिहाजा तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तीनों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं । जहां युवती की उम्र लगभग 22 से 25 वर्ष रही होगी। वही दोनों युवकों की उम्र 30 से 35 वर्ष बताई जा रही है। फिलहाल मृतकों की पहचान के प्रयास कराए जा रहे हैं।
[15/12, 11:02] +91 95549 78900: *लखनऊ*
*माध्यमिक स्कूलों में छुट्टियों की व्यवस्था में होगा बदलाव*
*ऑनलाइन होगी शिक्षकों की छुट्टियों की व्यवस्था*
*प्रधानाचार्य के पास सिर्फ सीएल मंजूरी का होगा अधिकार*
माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों व प्रवक्ताओं के 30 दिन तक के चिकित्सा उपार्जित बाल देखभाल समेत सभी अवकाश अब डीआईओएस स्तर से दिए जाएंगे
प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापकों के पास केवल आकस्मिक अवकाश स्वीकृत करने का अधिकार

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*छठ पूजा के आज तीसरे दिन महिलाओं ने सूर्य भगवान को अर्द्ध देकर पूजा अर्चना की।
मुरादाबाद27अक्टूबर25* दिल्ली के गांधी विहार में यूपीएससी स्टूडेंट रामकेश मीणा की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है
चंदौली27अक्टूबर25*6 लोगों से भरी नाव चंद्रप्रभा नदी में पलटी*