लखनऊ15अप्रैल22*उत्तर प्रदेश में रोडवेज बसों का सफर अब महंगा हो गया है।
टोल दरों में बढ़ोतरी का खमियाजा रोडवेज बसों के यात्रियों को भुगतना पड़ेगा। निगम की बसों में एक रुपये से लेकर सात रुपये तक किराया बढ़ गया है। निगम ने साधारण बसों में 100 किमी तक सफर करने वाले यात्रियों से एक से लेकर डेढ़ रुपये और एसी बसों में सात रुपये तक किराया बढ़ा दिया है। अफसरों का दावा है कि इससे निगम प्रशासन पर टोल का बोझ हल्का हो जाएगा।
लखनऊ से अयोध्या तक साधारण बस से जाने वाले यात्रियों को 184 रुपये की जगह 187 रुपये किराया देना होगा। इसी तरह लखनऊ से हरदोई, रायबरेली, कानपुर और सीतापुर जाने वालों को दो से तीन रुपये अधिक किराया देना पड़ेगा। जबकि एसी बसों में सफर करने वालों पर तीन से लेकर सात रुपये का बोझ पड़ेगा।

More Stories
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
प्रतापगढ़31अक्टूबर25* सपूत DIG राजीव पाण्डेय को ‘केंद्रीय गृहमंत्री दक्षता पदक’
लखनऊ31अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*