November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ15अप्रैल* अग्नि सप्ताह शुरू, आग से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण!

लखनऊ15अप्रैल* अग्नि सप्ताह शुरू, आग से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण!

लखनऊ15अप्रैल* अग्नि सप्ताह शुरू, आग से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण!
पहला प्रशिक्षण एलसीटीएसएल व वासुदेवा मैं कार्यरत कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण!
लखनऊ-
अग्नि सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आग से बचाव को लेकर अग्निशमन के अधिकारियों ने दुबग्गा डिपो मे प्रशिक्षण दिया गया! इस मौके पर अग्निशमन प्रभारी पुष्पेंद्र कुमार यादव के कुशल नेतृत्व राकेश कुमार पांडे द्वारा एलसीटीएसएल व वासुदेवा मे कार्यरत कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में सावधानीपूर्वक किस प्रकार बचाव करने की विधिवत पूरी जानकारी दी गई और साथ ही माक ड्रिल कर यह बताया भी किस तरह बचाव किया जाता है जिससे कम से कम नुक्सान हो! अग्निशमन प्रभारी द्वारा बताया गया की 14 अप्रैल सन 1944 को मुंबई बंदरगाह पर फोर्टस्टीकेन नामक मालवाहक जहाज में भीषण आग लग गई थी मुंबई के दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के प्रयास कर रहे थे और आग बुझाने के प्रयास में 66 दमकल कर्मी वीरगति को प्राप्त हुए थे! इन बहादुर अग्निशमन कर्मियों की स्मृति मे प्रत्येक वर्ष 14 अप्रैल को अग्निशमन दिवस मनाया जाता है! इस मौके पर एलसीटीएसएल के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक मनोज शर्मा, केंद्र प्रभारी अरुण कुमार, वासुदेवा के बिजनेस हेड जितेंद्र सिंह, ईएचएस हेड एम सब्रिस व ऑपरेशन संचालन हेड सौरभ पांडे के साथ अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे!

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

Taza Khabar