लखनऊ15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- मंडलायुक्त ने छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया, गोमती नदी तट पर विभिन्न घाटों का किया निरीक्षण, घाटों पर समुचित व्यवस्थाएं कराये जाने के निर्देश दिए, लक्ष्मण मेला पार्क, झूलेलाल वाटिका घाट का निरीक्षण, सझिया घाट, कुड़िया घाट,खाटू श्याम घाट का जायजा
➡लखनऊ- लखनऊ में 54 स्थानों पर लगेंगी पटाखों की दुकानें, 54 स्थानों पर लगेंगी 1018 अस्थायी पटाखों की दुकानें, 17 से 21 अक्तूबर तक 5 दिन संचालित होंगी दुकानें, PNT मैदान में इस बार पटाखों की दुकानें नहीं लगेंगी, जेसीपी एलओ बबलू कुमार ने दिए दिशा निर्देश, अवैध पटाखा बिक्री पर कार्रवाई कर केस दर्ज होगा
➡लखनऊ- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता, आज हमने सरकार बनाने का संकल्प लिया- अखिलेश, सरकार सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलती है-अखिलेश , ‘जब जाने का टाइम आया, तब गोमती सफाई याद आई’, ये सरकार नदियां नहीं, बजट साफ कर रही- अखिलेश, सरकार नाले पर रिवरफ्रंट बना रही है- अखिलेश यादव, सोने के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं- अखिलेश यादव, गरीब शादी में अपनी बेटी को क्या दे पाएगा- अखिलेश, सरकार हमें स्वदेशी का चुरन खिला रही है- अखिलेश, भाजपा के मुंह पर स्वदेशी, मन में विदेशी है- अखिलेश, ‘अभी हाल ही में मेरा एफबी अकाउंट बंद कर दिया था’, खाद कहीं ही नहीं, गन्ना की कीमत नहीं बढ़ी- अखिलेश, किसानों के प्रति ये सरकार ईमानदार नहीं है- अखिलेश
➡बांदा-पुलिस कांस्टेबल पर जमीन कब्जाने का आरोप, प्रयागराज में तैनात देवभान सिंह पर लगा आरोप, पीड़ितों ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र, एक दर्जन से अधिक लोगों की जमीनों पर कब्जा, जान से मारने की धमकी देता है कांस्टेबल, शहर कोतवाली अंतर्गत जरैली कोठी का मामला
➡प्रयागराज -दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर अलर्ट, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस अड्डे पर अलर्ट, भीड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस तैनात, सिविल ड्रेस में भी महिला, पुरुष पुलिसकर्मी तैनात, प्रयागराज जंक्शन के एंट्री, एग्जिट पर सुरक्षा बढ़ी, RPF, GRP की संयुक्त टीमों ने चलाया चेकिंग अभियान
➡मेरठ -पटाखों के अवैध भंडारण, बिक्री पर कार्रवाई, 37 मुकदमों में 53 अभियुक्त गिरफ्तार, कार्रवाई में करोड़ों की अवैध सामग्री बरामद, डीआईजी मेरठ रेंज ने की जनता से अपील, ‘समस्या पर तत्काल 112, 101 पर करें कॉल’, ‘हमारी अग्निशमन की गाड़ियां हमेशा तैयार हैं
➡चंदौली- अवैध पटाखा भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, रिहायशी इलाके से भारी मात्रा में पटाखे बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, पूछताछ जारी, , बरामद पटाखे की कीमत 5 लाख बताई जा रही, मुगलसराय में अवैध पटाखा भंडारण
➡पीलीभीत: – पत्नी के मायके न लौटने से युवक टावर पर चढ़ा, पत्नी के न आने की वजह से मानसिक रूप से परेशान , पत्नी के बुलाने पर अढ़ा युवक, मौके पर पहुंची पुलिस, पुलिस युवक को समझाकर उतराने की कर रही कोशिश, थाना जहानाबाद क्षेत्र के कस्बे के टावर का मामला
➡कानपुर देहात – हादसों का कारण बन रहे हैं टैंकर, हाईवे पर खड़े वैभव एडिवल कम्पनी के टैंकर, सर्विस लेन में ही खड़ी रहती हैं गाड़ियां , रानियां थाना क्षेत्र का मामला
➡लखनऊ – ऑयल टैंकरों की अवैध पार्किंग का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, हाईकोर्ट में डीसीपी ट्रैफिक ने दाखिल किया हलफनामा, पुलिस ने अब तक 495 लोगों के किए चालान, 118 बार-बार नियम तोड़ने वालों को किया चिन्हित, कोर्ट में बताई गई ऑयल कंपनियों की भी जिम्मेदारी, हाईकोर्ट ने अगली सुनवाई की तारीख 18 नवंबर तय की
➡अयोध्या- दीपोत्सव में 2000 कलाकार करेंगे अद्भुत कला का मंचन, अवधी,भोजपुरी भजनों की धुनों पर झूमेगी अयोध्या नगरी, यूपी के अलावा अन्य राज्यों के 500 कलाकार करेंगे प्रतिभाग, अयोध्या के 300 स्थानीय प्रतिभागी होंगे शामिल, अयोध्या में दीपोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह
➡अलीगढ़ – दबंगों ने दुकान में घुसकर की तोड़फोड़, विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, महिला सहित 5 से 6 लोग गंभीर घायल, केस दर्ज, पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई, पानी के ग्लास को लेकर हुआ विवाद, थाना अकराबाद के रोहिना सिंहपुर का मामला
➡मेरठ – अधर में सड़क निर्माण छोड़कर भागा ठेकेदार, नगर निगम लाखों से करा रहा था सड़क का निर्माण, सड़क निर्माण में पुरानी सड़क से निकली ईंटें खपाई, ठेकेदार के भ्रष्टाचार पर आंखें मूंदे बैठे हैं अधिकारी , डेढ़ महीने से काम शुरू, उखड़ी पड़ी है पुरानी सड़क, वार्ड-55 फतेहउल्लापुर में हो रहा है सड़क निर्माण
➡बाराबंकी- तस्कर शारिफ को जेल भेजने का आदेश, शारिफ को 1 साल के लिए जेल भेजने का आदेश, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश, जिला कारागार बाराबंकी में पहले से बंद है आरोपी, तस्कर की 5.20 करोड़ रुपये की चल/अचल संपत्ति कुर्क, संपत्ति में घर, प्लॉट, वाहन, बैंक खाते शामिल
➡हापुड़ – छात्र पर दबंगों ने किया हमला, लाठी-डंडे, लोहे के रॉड से किया हमला, छात्र ने 3 लोगों पर लगाया मारपीट का आरोप, मारपीट में छात्र प्रशांत शर्मा गंभीर रूप घायल , नगर कोतवाली क्षेत्र फ्रीगंज रोड का मामला
➡बागपत- पुलिस ने सुहैल की गिफ्तारी की, सुहैल से अवैध चाकू बरामद किया, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल, खेकड़ा पुलिस ने की गिरफ्तारी
➡आगरा – बैंक मैनेजर हत्या केस में कोर्ट का फैसला, कलेक्ट्रेट बार के अध्यक्ष बृजेंद्र को सजा, बृजेंद्र को सात साल कारावास की सजा, बेटी, बेटे को आजीवन कारावास की सजा, बैंक मैनेजर सचिन उपाध्याय की हत्या की थी, ससुर बृजेंद्र रावत,साले,पत्नी प्रियंका दोषी करार, पत्नी, साले कृष्णा को हत्या का माना गया दोषी, बृजेंद्र को सबूत नष्ट करने का दोषी करार दिया गया, 12 अक्टूबर को सचिन की हत्या की गई थी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ था हत्या का खुलास, 18 गवाहों की गवाही के बाद तीनों दोषी करार, ADJ 17 की कोर्ट में सजा पर हुई सुनवाई, ताजगंज थाना क्षेत्र में की थी हत्या
➡हमीरपुर – सड़क हादसे में बच्चे की मौत, मृतक बच्चा सड़क पर कर रहा था, पतंग उड़ाते हुए सड़क पर कर रहा था, ई-रिक्शा से बच्चा टकराया, मौत, सदर कोतवाली इलाके का मामला
➡बुलंदशहर- खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी की, छापेमारी में मौके से मिला नकली दूध, केमिकल से बनाया जा रहा था नकली दूध , खाद्य विभाग की टीम ने भरे तीन सैंपल, मौके से लगभग 20 कुंटल दूध किया बरामद, दूध, पनीर को टीम ने मौके पर कराया नष्ट
तहसील खुर्जा क्षेत्र के डाबर में की गई कार्रवाई
➡अलीगढ़ – अलीगढ़ में एफडीए विभाग की कार्रवाई , मिश्रित 500 लीटर दूध को कराया गया नष्ट, रिफाइंड और पाम ऑयल लिए गए नमूने 350 किलो मिश्रित पनीर को कराया गया नष्ट, 1800 लीटर मिलावटी दूध को कराया गया नष्ट, अलीगढ़ महानगर के साथ देहात में चली कार्रवाई
➡महोबा – डीआईजी चित्रकूट धाम बांदा मंडल पहुंचे महोबा, डीआईजी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण, बदमाशों ने व्यापारी को गोली मारकर किया था घायल, इलाज के दौरान व्यापारी की थी दर्दनाक मौत, चरख़ारी कोतवाली क्षेत्र के नौसारा मार्ग की घटना
—————————————-
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें