लखनऊ14सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
➡लखनऊ- डिप्टी CM केशव मौर्य से मिले शिक्षक अभ्यर्थी, लंबे समय से संघर्ष कर रहे 69000 शिक्षक अभ्यर्थी, डिप्टी CM से मिलकर फिर न्याय की मांग दोहराई, विभागीय अधिकारियों से इस पर बात करेंगे-केशव
➡सहारनपुर- सम्मान समारोह में पूर्व DGP देवेंद्र चौहान का बयान, विकसित भारत विजन यूपी सरकार का संकल्प-देवेंद्र, यूपी सरकार का विकसित भारत विज़न ऐतिहासिक है, हर वर्ग के विकास को समर्पित है- देवेंद्र चौहान, CM योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की प्रशंसा की, यूपी कानून व्यवस्था,सुशासन का उदाहरण बना-देवेंद्र, MP हरेंद्र मलिक ने भी पुलिस-प्रशासन की सराहना की
➡उन्नाव – मृत गौवंश को ट्रैक्टर से खींचते वीडियो वायरल, गौवंश के शव को बेरहमी से ट्रैक्टर से घसीटा गया , ग्राम प्रधान का बताया जा रहा ट्रैक्टर,त ग्राम प्रधान, कोटेदार कर रहे हैं भ्रष्टाचार-ग्रामीण, गौशाला के नाम पर फर्जीवाड़े की शिकायतें-ग्रामीण, टीकर गढ़ी गांव का बताया जा रहा है वीडियो
➡अमेठी- दम्पति और प्रेमी के बीच छिड़ी बहस , मंदिर प्रांगण में पत्नी की शादी प्रेमी से करवाई, पत्नी से नाराज़ पति ने प्रेमी से कराई शादी, कमरौली थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है मामला
➡बरेली- जमीन विवाद में SSP अनुराग आर्य की सख्त कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर SI और सिपाही को किया निलंबित, जमीन विवाद में 2 पक्षों में आधा घंटे हुई थी फायरिंग, दोनों तरफ से फायरिंग में 5 लोग हुए थे घायल, अलीगंज थाना क्षेत्र के राजपुर कला गांव की घटना
➡प्रयागराज – गवर्नर आनंदीबेन पटेल का प्रयागराज दौरा कल, सुबह 10.05 बजे प्रयागराज आएंगी राज्यपाल, प्रो.राजेंद्र सिंह विवि के दीक्षांत समारोह में पहुंचेंगी, राजर्षि टंडन ओपन विवि के दीक्षांत समारोह में जाएंगी
➡प्रतापगढ़- दबंगों ने महिला के घर में लगाई आग, खिड़की तोड़कर घर में घुसकर आग लगा दी, महिला ने आग में झोंकने का लगाया आरोप,. एक दिन पहले भी आरोपी ने मचाया था तांडव, पुलिस से शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई, सूचना पर डायल 112 थाने की पुलिस पहुंची, महिला ने CCTV के साथ पुलिस से की शिकायत, लीलापुर के हरिहरपुर कैलहा गांव में मचाया तांडव
➡कुशीनगर – डॉक्टर के क्लीनिक में घुस कर दबंगों ने की मारपीट , डॉक्टर विजय कुमार दुबे को मनबढ़ो ने पीटा , अपने क्लीनिक पर पेशेंट देख रहें थे डॉक्टर , अचानक चार युवक क्लीनिक में आए की मारपीट , मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कुशीनगर के रामकोला कस्बे का मामला
➡अमेठी- पति द्वारा पत्नी की प्रेमी के संग की गई शादी, शादी कराने वाली घटना में आया नया मोड़, महिला ने अपने ही पति पर लगाए गंभीर आरोप, पीड़िता का कहना कि पुलिस के दबाव में कराई शादी, परिवारिक विवाद के दौरान पुलिस ने किया था चालान, पुलिस द्वारा चालान के बाद से फिर शुरू हुआ विवाद, जब मुझे छुड़ाने के लिए मेरा भाई आया , उसे फंसा कर जबरदस्ती कर दिया गया विवाह, मेरी मर्जी से नहीं हुई है शादी, जिससे विवाह कराया गया वह रिश्ते में मेरा भाई है, कमरौली थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है मामला
➡कन्नौज – किशोर ने फंदा लगाकर की आत्महत्या, अज्ञात कारणों के चलते की आत्महत्या, परिजनों किशोर को लेकर पहुंचे अस्पताल, डॉक्टरों ने किशोर को किया मृत घोषित, ठठिया थाना क्षेत्र के बेहटा गांव का मामला
➡बलरामपुर- पुलिस ने सनसनीखेज चोरी की घटना का किया खुलासा, लड़की ही निकली चोरी की घटना बनाने की मास्टरमाइंड, तेजी से वायरल हुई थी चोरी की घटना की खबर, बलरामपुर जिले के कोतवाली उतरौला क्षेत्र का मामला
➡चंदौली- जीवित पुत्रिका के दिन चंदौली में बड़ा हादसा, कर्मनाशा नदी में स्नान के दौरान 2 मासूम समाए, 12 साल और 9 साल का मासूम हुआ लापता, युद्धस्तर पर बच्चों को ढूंढने का कार्य जारी, कंदवा थाना क्षेत्र के चारी गांव का मामला
➡इटावा- 2 कारों की भिड़ंत में 6 लोग हुए घायल, हादसे में बोलेरो चालक मौके से हुआ फरार, पुलिस ने कार में फंसे लोगों को निकाला, घायलों को सीएचसी जसवंतनगर पहुंचाया, गंभीर हालत में सैफ़ई PGI किया रेफर, थाना बलरई क्षेत्र के तिजोरा चौराहे पर हादसा
➡सहारनपुर- पुलिस कर्मियों की अवैध वसूली मामले में कार्रवाई, एसएसपी ने मामले की त्वरित जांच के आदेश दिए, दोषी पठेड चौकी इंचार्ज,एक सिपाही तत्काल निलंबित, थाना चिलकाना प्रभारी निरीक्षक लाइन हाजिर , मामले की जांच CO स्तर के अधिकारी को सौंपी
अवैध खनन की गाड़ियों से वसूली का था वीडियो
➡प्रयागराज – तेज रफ्तार कार ने कई वाहनों में मारी टक्कर, बाइक सवार और राहगीर समेत 7 लोग हुए घायल, घायलों का अस्पताल में इलाज, 3 की हालत गंभीर, पुलिस ने कार चालक अनुराग को हिरासत में लिया, घूरपुर थाना क्षेत्र के दादूपुर के पास हुआ हादसा
—
➡सीतापुर- जच्चा बच्चा को CHC में फर्श पर लिटाया , नवजात को फ़र्श पर लिटाने का वीडियो वायरल, हरगांव CHC का बताया जा रहा वीडियो
➡अलीगढ़ – कौरियागंज में बिना परमिशन के वैरायटी शो, वैरायटी शो में अश्लील डांस का वीडियो वायरल, बालबालाओं का अश्लील डांस का वीडियो वायरल, थाना अकराबाद इलाके की कौरियागंज का मामला
————————————————————————————
[14/09, 4:37 pm] +91 87380 48060: *दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇
*==============================*
*1* पीएम मोदी के असम दौरे का आज दूसरा दिन:* बायो एथेनॉल प्लांट समेत ₹19000 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन-शिलान्यास किया
*2* असम में मोदी बोले-मैं शिव भक्त, जहर निगल लेता हूं, जनता ही मेरी भगवान, आत्मा की आवाज यहां नहीं तो कहां निकलेगी
*3* मोदी ने लोगों से स्वदेशी वस्तु उपयोग करने की अपील की। पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्वेदेशी का मतलब है, चाहें किसी भी देश की कंपनी हो, चाहे उस सामान पर किसी का भी नाम लिखा हो, लेकिन हम उसी वस्तु का इस्तेमाल करें, जो भारत में बना हो। पीएम मोदी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी स्वदेशी को अपनाएं और अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए स्वदेशी सामान खरीदें
*4* असम में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज से 9 दिन बाद यानी नवरात्रि के पहले दिन से जीएसटी की दरें काफी कम हो जाएंगी। जिससे प्रतिदिन की आवश्यकता की चीजें सस्ती हो जाएंगी।
*5* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि यही मेरा रिमोट कंट्रोल है। मेरा और कोई रिमोट कंट्रोल नहीं है, 140 करोड़ देशवासी मेरा रिमोट कंट्रोल है।
*6* भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध, उद्धव समर्थकों ने टीवी तोड़ी; ओवैसी का सवाल- पैसा 26 लोगों की जान से ज्यादा कीमती
*7* ऑपरेशन सिंदूर अब बेकार लगता है’, भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर गुस्से में पहलगाम हमले के पीड़ित,सावन की मां किरण यतीश परमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया कि अगर ऑपरेशन सिंदूर अभी तक पूरा नहीं हुआ है तो भारत-पाकिस्तान मैच क्यों आयोजित किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवारों के जख्म अभी तक भरे नहीं हैं।
*8* ‘भारत-पाक मैच का विरोध करना उचित नहीं’, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर बोले- ऑपरेशन सिंदूर और क्रिकेट अलग-अलग मुद्दे
*9* हिन्दी दिवस पर केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय भाषाओं और संस्कृति के पुनर्जागरण का एक स्वर्णिम कालखंड चल रहा है। हिन्दी और अन्य भारतीय भाषाएं तकनीक, विज्ञान, न्याय, शिक्षा और प्रशासन की धुरी बनें। मिलकर चलो, मिलकर सोचो, मिलकर बोलो, यही हमारी भाषाई सांस्कृतिक चेतना का मूल मंत्र रहा है
*10* हिंदी के साथ ही सभी भारतीय भाषाओं के कवियों, साहित्यकारों और नाट्यकारों ने लोकभाषाओं में, लोककथाओं में, लोकगीतों और लोकनाटकों के माध्यम से हर आयु, वर्ग और समाज के भीतर स्वाधीनता के संकल्प को प्रबल बनाया। वन्दे मातरम् और जय हिंद जैसे नारे हमारी भाषाई चेतना से ही उपजे और स्वतंत्र भारत के स्वाभिमान के प्रतीक बने। अमित शाह
*11* राजस्थान में हर पांचवां सांसद-विधायक राजनीतिक परिवार से, सिंधिया-कस्वां-मिर्धा परिवार की तीसरी पीढ़ी, हर दूसरी महिला MP-MLA को वंशवाद का फायदा
*12* लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, विमान रनवे पर दौड़ रहा था, पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोका; डिंपल यादव समेत 151 लोग सवार थे
*13* गुजरात के मेहसाणा जिले में रविवार तड़के एक उर्वरक संयंत्र में आग लगने से दो श्रमिकों की जलकर मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। मेहसाणा ग्रामीण पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि समित्रा गांव के पास स्थित इस संयंत्र में सुबह करीब 3 बजे आग लग गई।
*14* यूटीआई संक्रमण से बढ़ा सकता है हार्ट अटैक का खतरा, वैज्ञानिकों ने किया चौंकाने वाला खुलासा,विशेषज्ञों की टीम ने बताया है कि दुनिया में लाखों लोगों को होने वाले कुछ आम वायरल संक्रमण जैसे यूरिनरी ट्रैक्ट इन्फेक्शन (यूटीआई) और फ्लू भी हार्ट अटैक की समस्या को ट्रिगर करने वाले हो सकते हैं
*15* हार्ट अटैक के मामले हाल के वर्षों में काफी तेजी से बढ़े हैं। उम्रदराज लोगों के अलावा अब कम उम्र वाले भी इसका शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिस तरह से हमारी दिनचर्या गड़बड़ होती जा रही है, हृदय स्वास्थ्य की समस्याएं अब काफी आम हो गई हैं। खान-पान में गड़बड़ी, व्यायाम की कमी, दिन का अधिकतर समय बैठे-बैठे बिता देना हृदय रोगों का प्रमुख कारण माना जाता है। जिसपर सभी उम्र के लोगों को ध्यान देते रहना जरूरी है।
*16* पूरी दुनिया में आलोचकों के निशाने पर आने के बावजूद और भारत से मार खाने के बावजूद पाकिस्तान, आतंक को वित्तपोषित करने की अपनी आदत से अभी भी बाज नहीं आ रहा है। भारतीय वायुसेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान में स्थित कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। अब सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि पाकिस्तान द्वारा फिर से इन आतंकी ठिकानों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है।
*17* बारिश के चलते वैष्णो देवी यात्रा फिर स्थगित, UP में 4% कम तो हिमाचल में 133% ज्यादा बारिश, राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू
*18* नेपाली PM बोलीं- हिंसा में जान गंवाने वाले शहीद कहलाएंगे, पीड़ितों के परिजन को ₹10-10 लाख मुआवजा देंगे, 6 महीने में चुनाव कराकर सत्ता छोड़ दूंगी
*==============================*
[14/09, 4:37 pm] +91 87380 48060: शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- सेवा पर्व स्वच्छ उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, ‘स्वच्छ उत्सव’ के रूप में भी मनाएगा वन विभाग, 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक स्वच्छता अभियान, UP में वन विभाग चलाएगा विशेष स्वच्छता अभियान, पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर होगा पौधारोपण, 25 सितंबर को यूपी के हर जनपद में होगा पौधारोपण, शासन स्तर पर नोडल अधिकारी बने सचिव पर्यावरण, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (परियोजना) नामित, विभाग स्तर पर नामित किया गया नोडल अधिकारी, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कराए जाएंगे आयोजन, बाघ मित्र, सारस मित्र, आदि भी कार्यक्रम में होंगे शामिल
➡लखनऊ- यूपी को ग्लोबल पहचान देंगे एआई, बॉयोटेक, ग्रीन एनर्जी, एग्रीटेक आधारित उद्योग पहचान देंगे, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रखा है लक्ष्य, 2047 तक 6 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य, लखनऊ, नोएडा बनेंगे वैश्विक क्षमता केंद्र जीसीसी हब, रोजगार सृजन में एग्रीटेक,रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर रोल, ग्रामीण और शहरी विकास का संतुलन साधेगी सरकार
➡लखनऊ- भारत पाकिस्तान क्रिकेट मैच का सम्पूर्ण बहिष्कार, भारत समाचार के संपादकीय विभाग ने निर्णय किया, भारत-पाक मैच का संपूर्ण बहिष्कार किया जाएगा, किसी तरह का अपडेट, कवरेज, परिणाम नहीं दिखाया जाएगा, भारत समाचार के दर्शकों की मांग के बाद फैसला, दर्शकों की मांग के चलते मैच का बहिष्कार किया जाएगा
➡लखनऊ- योगी सरकार की अनूठी पहल , द्यार्थी श्रमदान से सजाएंगे विद्यालय,छात्रावास, सर्वोदय विद्यालयों,छात्रावासों में श्रमदान अभियान शुरू, हर रविवार होगा श्रमदान, विद्यार्थी खुद सजाएंगे अपना परिसर, अनुशासन, सहयोग,जिम्मेदारी की सीख देंगे श्रमदान कार्यक्रम, सदनवार जिम्मेदारी से बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा,स्वच्छता की ललक, बागवानी से विद्यालयों में खिलेगी हरियाली,पर्यावरण चेतना, डिजिटल मॉनिटरिंग के लिए QR कोड से अपलोड होंगी तस्वीरें
➡लखनऊ-CM योगी से मिले गाजीपुर BJP प्रभारी राकेश त्रिवेदी, गाजीपुर बीजेपी जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश राय रहे मौजूद, पूर्व जिलाध्यक्ष भानु सिंह की सीएम से हुई मुलाकात
➡कानपुर- कानपुर में युवती ने सुसाइड की कोशिश की, छेड़छाड़ से परेशान होकर सुसाइड की कोशिश की, युवती ने शनिवार देर रात ऑलआउट पी लिया, गंभीर हालत में युवती हैलट अस्पताल में भर्ती, बर्थडे पार्टी से लौटने के दौरान युवती से छेड़छाड़, युवती ने बताया युवक उसके घर में घुस गए थे, युवती ने घर के बाहर निकलकर शोर मचाया, सुसाइड की कोशिश पहले से युवती ने वीडियो जारी किया, दो पक्षों में गाली गलौच की सूचना मिली थी-पुलिस, एक पक्ष की तहरीर पर दर्ज़ किया गया था केस-पुलिस, दूसरे पक्ष से छेड़खानी की शिकायत पर दर्ज़ की जा रही FIR, हैलट अस्पताल में युवती की हालत सामान्य-पुलिस, कानपुर के रायपुरवा थाना क्षेत्र में रहती है युवती
➡महराजगंज- नेपाली दुल्हन ने फिल्मी अंदाज में पति की जान ली, लव मैरिज के 5 साल बाद पति की हत्या की, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, हत्या के बाद शव गोद में लेकर बाइक पर बैठी, बाइक पर शव लेकर दुर्घटना दिखाने की साजिश, SP ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का किया खुलासा, पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की थी हत्या, निचलौल थाना पुलिस ने हत्यारे किए गिरफ्तार, ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी का था मृतक, महराजगंज सदर थाना क्षेत्र में की गई थी हत्या, निचलौल थाना क्षेत्र स्थित सड़क पर मिला था शव.
➡बिजनौर-महिला के ऊपर गुलदार ने किया हमला, खेतो पर काम कर रही थी महिला, हमले में महिला मीरा की हुई मौत, परिजन शव को डीएफओ कार्यालय लेकर पहुंचे, डीएफओ कार्यालय पर शव रखकर किया हंगामा, परिजनों ने 50 लाख के मुआवजे की मांग की, अबतक गुलदार के हमले से 4 लोगों की मौत, ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश, नजीबाबाद के जोगी रमपुरी क्षेत्र की घटना
➡जालौन -लापता बुजुर्ग प्लम्बर का नदी से बरामद हुआ शव, प्लम्बर का 4 दिन बाद पहूज नदी से बरामद हुआ शव, माधौगढ़ से हैंडपम्प सुधारने मध्यप्रदेश गया था प्लम्बर, प्लम्बर के बेटे ने जताई थी नदी में डूबने की आशंका, जानकारी लगते ही बुजुर्ग की खोजबीन में जुटी थी पुलिस, माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र के सूपा गांव का मामला
➡कुशीनगर- खेल खेल में बच्चों के बीच हुआ विवाद , विवाद में 7 साल के मासूम की मौत, चौराहे पर खेलने गया था बच्चा- परिजन, कुछ बच्चों ने विवाद में पीटकर अधमरा किया, अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही मौत हुई, हनुमानगंज थाना क्षेत्र के नौतार गांव का मामला
➡शाहजहांपुर- ट्रक में पीछे से टकराई कार, 2 की मौत, पीलीभीत के दो व्यापारियों की मौत, एक साथी भी गंभीर रूप से घायल, घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया , कपड़े के व्यापार के लिए लखीमपुर जा रहे थे, थाना खुटार के लंगरपुर जंगल के पास हादसा
➡बलिया- तस्करों द्वारा शराब पिकअप भरी लूटने का मामला, SP ने मामले का लिया संज्ञान, 4 टीमों का किया गठन , पुलिस ने पिकअप, शराब, तस्करों को हिरासत में लिया, बैरिया थाने अंतर्गत का मामला
➡देहरादून-देहरादून से इस वक्त की बड़ी खबर, युवक ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड, युवक ने हरियाणा के दारोगा को मारी थी गोली, हरिद्वार में हरियाणा के दारोगा को गोली मारी थी, अब खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, लक्ष्मण चौक इलाके में छिपा था बदमाश
➡मऊ-अज्ञात बदमाशों ने दिनेश पर की फायरिंग, फायरिंग में बाल बाल बचे दिनेश सिंह , पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस को सूचना मिलते ही जांच में जुटी, हलधहरपुर क्षेत्र के राजन पुर गांव का मामला
➡देहरादून-मुठभेड़ के बाद फरार बदमाश ने की आत्महत्या, शनिवार को सुनील कुमार पर दर्ज हुआ था केस, बदमाश सुनील ने दारोगा को मारी थी गोली, एम्स ऋषिकेश में भर्ती दारोगा की हालत में सुधार, हरिद्वार में मुठभेड़ के बाद से फरार था बदमाश, देहरादून में खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, SSP देहरादून ने खुद घटनास्थल पर पहुंच की जांच
➡अमेठी-पति ने मंदिर में प्रेमी संग पत्नी की करा दी सगाई, ग्राम प्रधान की मौजूदगी में प्रेमी संग करवा दी शादी, मंदिर प्रांगण में पति ने प्रेमी संग करवा दी शादी, कमरौली थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला
➡हापुड़-पुलिस ने 2 नाबालिग बच्चियों को किया बरामद, परिजनों की डांटने पर घर से चली गई थी दोनोंm, इंस्ट्राग्राम पर रील बनाने पर परिजनों ने डांटा था, दिल्ली रेलवे स्टेशन से दोनों को किया बरामद, नगर कोतवाली में 3 दिन पूर्व दर्ज हुई थी गुमशुदगी
➡गाजीपुर-सियाराम के भाई शशिकांत उपाध्याय का बयान, अपने वायरल वीडियो पर बोले शशिकांत उपाध्याय, मेरे यहां कुछ गलत लोग आते थे, जिससे मेरा मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, जिससे मैंने कुछ गलत बोल दिया होगा, बिना तथ्यों के FIR नहीं कराना चाह रहा हूं, पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी में सही हुआ है
➡उन्नाव-गंगाघाट में पुलिस की गुंडई का मामला, दुकान साफ कर रहे दुकानदार पर पुलिस ने किया कहर, दुकानदार ने बाइक सवार 2 वर्दीधारियों पर लगाया आरोप, 2 वर्दीधारियों पर पैसे छीनने, पिटाई का आरोप लगाया, आकाश गुप्ता मुसाफिर कैफे चलाते हैं, बाढ़ का पानी भर जाने पर दुकान साफ कर रहे थे, गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र का मामला
————————————————————————————
[14/09, 7:27 pm] +91 87380 48060: शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-शिक्षा, कौशल विकास और AI पर जनता के सुझाव, अबतक करीब डेढ़ लाख फीडबैक दर्ज कराया, विकसित यूपी @2047 के लिए बढ़ चढ़कर प्रतिभाग, ग्रामीण क्षेत्रों से एक लाख से अधिक सुझाव मिले, नगरीय क्षेत्रों से करीब 50 हजार सुझाव प्राप्त
➡लखनऊ में एनडीए की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी, 3 मिनट देर से सेंटर पहुंचने पर अभ्यर्थी लौटाए गए, रेक्वेस्ट के बावजूद नहीं खुला गेट- अभ्यर्थी, UPSC की सीडीएस और एनडीए की प्रवेश परीक्षा, पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई
➡लखनऊ-सियाराम उपाध्याय की मौत मामले में SIT जांच, सीएम योगी ने एसआईटी जांच के दिए आदेश, ग्राम सभा रुकुंदीपुर के सियाराम की हुई थी मौत, यूपी DGP राजीव कृष्ण को SIT जांच के आदेश
➡लखनऊ-नगर निगम अधिकारियों ने कराई विभाग की किरकरी, पशु कल्याण अधिकारी की गाड़ी बैंकवालों ने कब्जे में ली, नगर निगम में ट्रेवल्स की गाड़ियां लगी हुई है, किस्त जमा न होने के चलते बैंक ने गाड़ी खिंचवाई, अधिकारी की गाड़ी सड़क पर क्रेन से खींचने की चर्चा
➡लखनऊ-ठाकुरगंज प्रेरणास्थल चौकी क्षेत्र में लगी आग, ब्लॉक नंबर 58 में इलेक्ट्रिक पैनल में भीषण आग, मोहल्ले के लोगों की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टली, लोगों ने दुबग्गा पावर हाउस से बिजली कटवाई, स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया
➡हाथरस-पुलिस, SOG टीम ने 2 वाहन चोरों को किया अरेस्ट, कब्जे से 14 बाइक, 6 बाइकों की चेसिस हुई बरामद, पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय पर की प्रेस कांन्फ्रेस, पुलिस टीम को 25 हजार के पुरस्कार से किया सम्मानित, एसपी ने खुलासा कर दोनों चोरों को भेजा जेल
➡रायबरेली-राहुल गांधी के काफिले को रोक कर प्रदर्शन मामला, हरचंदपुर थानाध्यक्ष आदर्श सिंह पर हुई कार्रवाई, एसपी यशवीर सिंह ने हरचंदपुर थानाध्यक्ष को हटाया, इंस्पेक्टर आदर्श सिंह को अपराध शाखा भेजा गया, मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने पत्र लिख कर जताई थी नाराजगी
➡प्रतापगढ़-प्रेम प्रसंग में विकास पटेल की हत्या का मामला, पुलिस ने 25-25 हजार के इनामी 2 आरोपी पकड़े, कुलदीप वनवासी, पुनीत कुमार को किया अरेस्ट, मुख्य आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में किया खुलासा, भांजी के साथ छेड़खानी, फोटो खींचने पर की हत्या, पुलिस हत्या के 3 आरोपियों को पकड़कर भेजा जेल, कोतवाली देहात के नमक शायर गांव के पास से पकड़ा
➡बलिया-सपा विधायक जयप्रकाश अंचल का बड़ा आरोप, बाढ़ विभाग, सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, सबसे ज्यादा कटान झेल रहा है नौरंगा गांव, नौरंगा को नहीं मिली कोई सरकारी परियोजना, MLA ने कहा बाढ़ विभाग ने गांव को बर्बाद किया, Exn संजय मिश्रा को बताया भ्रष्ट अधिकारी, 5 साल से बलिया में जमे हैं संजय मिश्रा, लूट के अलावा कोई काम नहीं किया – विधायक
➡सिद्धार्थनगर में दोस्त ने दोस्त की हत्या की, एसपी अभिषेक महाजन ने किया बड़ा खुलासा, बेलउख में हुई हत्या का किया पर्दाफाश, 2 दिन पूर्व खेसरहा क्षेत्र आकाश शव मिला था, प्रेम प्रसंग, रुपये के लेन-देन में हुई थी हत्या, पुलिस ने निखिल, शैलेश यादव को किया अरेस्ट, घटना में प्रयुक्त सामान के साथ किया अरेस्ट
➡जालौन-जान जोखिम में डालकर बाइक चालक कर रहे स्टंटबाजी, सड़क पर बाइक चालक की स्टंटबाजी का वीडियो वायरल, दोनों पैर बाइक की टंकी पर रखकर बाइक चला रहा युवक, स्टंटबाजी का वीडियो वायरल होने पर जांच में जुटी पुलिस, उरई कोतवाली क्षेत्र के कोंच-उरई मुख्य मार्ग का मामला
➡अम्बेडकरनगर-मीडियाकर्मी बनकर दुकानों से चोरी करने वाले अरेस्ट, पोर्टल की माइक आईडी लेकर दुकानों पर करते चोरी , एक आईडी लेकर दुकानदार को उलझाता था, दूसरा साथी दुकान के काउंटर से पैसे चोरी करता था , मीडिया कर्मी जानकर दुकानदार शक नहीं करते थे, CCTV के आधार पर पहचान कर पुलिस ने पकड़ा , दोनों के पास से पैसे, मोबाईल, फर्जी आईडी बरामद, अयोध्या जनपद के रहने वाले बताए जा रहे दोनों चोर, बसखारी थाना क्षेत्र के दरगाह रसूलपुर से हुई गिरफ्तारी
➡इटावा -शिवपाल यादव का BJP सरकार पर हमला…”, भाजपा की नीतियों से जनता त्रस्त, 2027 चुनाव में सपा सरकार बनेगी, भाजपा सरकार में विमान हादसे बढ़े, बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर फेल है, ‘नेता उगाही कर रहे,जनता लूटी जा रही है’, जनता का इनसे विश्वास उठ चुका, उत्तरप्रदेश में सबसे महंगी बिजली है
➡बिजनौर -युवक ने आत्मदाह का किया प्रयास, युवक ने ऊपर डाला ज्वलनशील पदार्थ, कार्रवाई न होने से परेशान था युवक, पुलिस ने युवक को पकड़ा, थाना स्योहारा परिसर का मामला
➡ग्रेटर नोएडा -गाजियाबाद के व्यापारी के बेटे का अपहरण मामला, पुलिस की अपहरणकर्ताओं के साथ हुई मुठभेड़, पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल किया बरामद, मुठभेड़ में दो अपहरणकर्ताओं को लगी गोली , 3 अन्य अपहरणकर्ताओं को भी किया गिरफ्तार, जेवर थाना क्षेत्र का मामला
➡कन्नौज -कोर्ट से फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिये अभियान, सालों से फरार चल रहे 6 अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा, सभी के खिलाफ कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट, पुलिस की तीन टीमों ने छापेमारी कर पाई सफलता
[14/09, 9:16 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: महाराष्ट्र के सतारा जिले के कोरेगांव तालुका में 27 वर्षीय महिला ने एक साथ चार बच्चों को जन्म दिया है। तीन बेटियां और एक बेटा जन्मे हैं। मां और चारों बच्चे फिलहाल स्वस्थ हैं, हालांकि कम वजन होने के कारण बच्चों को आईसीयू में रखा गया है। यह मामला डॉक्टरों के लिए भी हैरानी का विषय बना। खास बात यह है कि महिला पहले भी जुड़वां बच्चों को जन्म दे चुकी है।
[14/09, 10:16 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: यूपी- जिला महराजगंज में पत्नी नेहा ने बॉयफ्रेंड जितेंद्र संग मिलकर पति नागेश्वर रौनियार की हत्या कर दी। पहले शराब पिलाई। फिर दुपट्टे से पैर बांधे। गला दबाकर हत्या की। फिर एक्सीडेंट का रूप देने के लिए लाश को बाइक पर लटकाकर कई किलोमीटर घसीटा। नागेरश्वर-नेहा की लव मैरिज हुई थी।
——————

More Stories
अयोध्या 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरे…
नई दिल्ली 18नवम्बर 25*सऊदी में बड़ा हादसा,मदीना जा रही बस टैंकर से टकराई, उमरा करने गए 42 भारतीयों की मौत।
लखनऊ 18नवम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राजधानी लखनऊ में अब पत्रकार नहीं है सुरक्षित*