लखनऊ14नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर राज्य की महत्वपूर्ण खबरें
[14/11, 3:51 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के 5 जिलाधिकारी बनेंगे कमिश्नर..
उत्तर प्रदेश में 2009 बैच के 40 IAS अफसरो को विशेष सचिव और डीएम रैंक से प्रमोशन देकर सचिव कमिश्नर रैंक किया जाएगा
इसमें 5 #जिलाधिकारी भी शामिल है…
IAS सूर्यपाल गंगवार जिलाधिकारी लखनऊ
IAS एस राजालिंगम जिलाधिकारी वाराणसी
IAS इंद्र विक्रम सिंह जिलाधिकारी गाजियाबाद
IAS शैलेंद्र कुमार सिंह जिलाधिकारी मथुरा
IAS राकेश कुमार सिंह द्वितीय डीएम कानपुर
*सात अफसर बनेंगे प्रमुख सचिव*
2000 बैच के 7 आईएएस अफसर प्रमुख सचिव रैक पर प्रमोट होंगे
इनमें कमिश्नर फूड एवं सिविल सप्लाईज सौरभ बाबू, कानपुर के मंडलायुक्त अमित गुप्ता, आजमगढ़ के मंडलायुक्त मनीष चौहान, सचिव मानवाधिकार आयोग धनलक्ष्मी के, सचिव स्वास्थ्य रजन कुमार, कृषि सचिव अनुराग यादव और उत्पादन निगम के एमडी रणवीर प्रसाद का नाम शामिल
2000 बैच के आईएएस अफसर दीपक अग्रवाल मौजूदा समय में केद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं
[14/11, 3:52 pm] +91 87380 48060: ब्रेकिंग
लखनऊ।
योगी सरकार किसानों के लिए एक बड़े कार्यक्रम का करेगी आयोजन ।
कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग का बयान।
CM के निर्देश पर कृषि भारत एग्रो टेक कार्यक्रम का कल से होगा आयोजन।
15 से 18 नवंबर को ‘कृषि भारत’ कार्यक्रम का होगा आयोजन।
लखनऊ के वृन्दावन ग्राउंड में कृषि भारत का होगा आयोजन।
UP में फसलों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए होगा आयोजन।
कृषि भारत में कृषि यंत्र- तकनीक के प्रयोग की मिलेगी जानकारी।
किसानों को कृषि योजनाओं के साथ सब्सिडी की दी जाएगी जानकारी।
देश-विदेश की 200 कम्पनिया कृषि भारत कार्यक्रम में होंगी शामिल।
CM योगी कल कृषि भारत एग्रो टेक कार्यक्रम का करेंगें शुभारंभ।
[14/11, 3:52 pm] +91 87380 48060: *शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
👇🏻
*=============================*
*1* प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में पंडित नेहरू को श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के अन्य नेता पंडित नेहरू के समाधि स्थल शांति वन पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
*2* कोविड के दौरान भारत की दरियादिली का तोहफा,पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करेगी डोमिनिका सरकार, प्रधानमंत्री को बताया सच्चा दोस्त
*3* शाह बोले- JMM-कांग्रेस झारखंड को ATM बनाना चाहती है, सोनिया गांधी बार-बार राहुल बाबा का प्लेन उड़ा रही हैं, लैंड नहीं कर पा रहा
*4* CM योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का तंज, ‘यह हटेंगे तो…’ दाम घटेंगे, महंगाई होगी कम
*5* महाराष्ट्र में चुनाव आयोग की सख्ती लगातार जारी है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे, सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम अजित पवार के बाद अब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बैगों की भी जांच की।
*6* प्रयागराज में छात्र बेकाबू, बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस बैकफुट पर, जबरन हटाने पर भड़के 10 हजार स्टूडेंट्स; DM-कमिश्नर UPPSC ऑफिस पहुंचे
*7* ’13 को काम हो चुका और बाकी का 20 को कर लेंगे पूरा’, झारखंड में कमल खिलने का BJP ने किया दावा
*8* राजस्थान में थप्पड़कांड के आरोपी नरेश मीणा गिरफ्तार, फिर आगजनी-पथराव, पुलिस की गाड़ियां रोकीं; सुरक्षाबलों ने आंसू गैस के गोले दागे, समर्थकों को खदेड़ा
*9* ED की महाराष्ट्र-गुजरात में 23 जगहों पर छापेमारी, 170 बैंक ब्रांच की जांच; दावा- फर्जी KYC से अकाउंट खोले, इनसे 125 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ
*10* नीतीश कैबिनेट का फैसला; भूमिहीनों को जमीन खरीदने के लिए मिलेंगे 1 लाख रुपये, 3 प्रतिशत DA भी बढ़ा
*11* सोना 74 हजार रुपए के नीचे आया, बीते 15 दिनों में ये 5,737 रुपए सस्ता हुआ, चांदी 87,558 रुपए प्रति किलो बिक रही
*12* 4 महीने के हाई पर पहुंची थोक महंगाई, अक्टूबर में बढ़कर 2.36% रही, सितंबर में 1.84% पर थी; सब्जियां और खाने-पीने की चीजें महंगी हुईं
*13* गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर
*==============================*
[14/11, 6:18 pm] Indra Kumar Singh Barabanki: ➡️….ग्रेटर नोएडा
➡घर में घुसकर चोरी करने वाले गिरोह से मुठभेड़
➡मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, पैर में लगी गोली
➡घायल बदमाश सोनू,नरेश को पुलिस ने कराया भर्ती
➡40 हजार रुपए, दो अवैध तमंचे, बाइक बरामद
➡शातिर एनसीआर क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को दे चुके अंजाम
➡दो बदमाशों पर लगभग 50 मुकदमे दर्ज
➡ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़
➡️….कन्नौज
➡दबंगों ने युवक के साथ की मारपीट
➡गालियां देने से मना करने पर की मारपीट
➡मारपीट के दौरान युवक हुआ घायल
➡पीड़ित महिला ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र
➡महिला ने पुलिस पर कार्रवाई न करने का लगाया आरोप
➡इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के निकारीपुर्वा गांव का मामला. …..➡️ ….लखनऊ
➡UPPSC की PCS और RO-ARO परीक्षा का मामला
➡सीएम योगी के निर्देश के बाद छात्रों में खुशी
➡कोचिंग संस्थानों के बाहर छात्रों ने मनाया जश्न
➡छात्रों ने सीएम योगी का किया धन्यवाद
➡अलीगंज में कोचिंग के बाहर मनाया जश्न
➡️ ….सोनभद्र
➡संदिग्ध परिस्थितियों में वाचर का फंदे से लटकता मिला शव
➡ड्यूटी के दौरान ड्यूटी स्थल पर मडई में लटकता मिला शव
➡दोपहर से ही घर से ड्यूटी के लिए निकला था वाचर
➡वन विभाग में दैनिक भत्ता पर नियुक्त था वाचर
➡हाथीनाला थाना क्षेत्र के गरदडवा गांव की घटना
➡️….. वाराणसी, उत्तर प्रदेश: UPPSC परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन के बाद सरकार द्वारा फैसले में बदवाल पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा, “ये सरकार की विफलता है, उनके द्वारा बनाए गए आयोग विफल हैं… सरकार को अपनी कमियों के कारण से झुकना पड़ा। मैं नौजवान साथियों को धन्यवाद देना चाहूंगा कि उनकी एकता और मजबूती ने सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया।”
➡️….जम्मू-कश्मीर के सीएम अब्दुल्ला ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
जम्मू और कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जो इन दिनों दिल्ली के दौरे पर हैं. उमर अब्दुल्ला सोमवार शाम को राजधानी पहुंचे थे और आज उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात की साथ ही वे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मिलने का कार्यक्रम बना सकते हैं
➡️… प्रतापगढ़
➡पूर्व विधायक धीरज ओझा के करीबी को पीटा
➡कार सवार युवकों पर पीटने का लगाया आरोप
➡हमले की खबर पर पूर्व विधायक घटनास्थल पर पहुंचे
➡सूचना पर फोर्स के साथ पहुंची पुलिस जांच में जुटी
➡पूर्व में विधायक पर हुए हमले को लेकर मारपीट की रही चर्चा
➡पूर्व विधायक के घर के पास हुई थी फायरिंग, मारपीट
➡पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
➡हमले के आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
➡नगर कोतवाली के टीसीएस एजेंसी के पास का मामला
[14/11, 7:41 pm] +91 87380 48060: शाम 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ-प्रयागराज में छात्रों की मांग का CM योगी ने संज्ञान लिया, मुख्यमंत्री योगी की पहल पर UPPSC ने लिया बड़ा निर्णय, PCS प्रारंभिक परीक्षा एक दिवस में कराए जाने का निर्णय, CM की पहल पर आयोग ने लिया छात्रों के हित में निर्णय, RO-ARO परीक्षा के लिए आयोग द्वारा समिति का गठन, समिति सभी पहलुओं पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
➡प्रयागराज-UPPSC चेयरमैन संजय श्रीनेत ने सरकार की फजीहत कराई, सरकार के दखल के बाद आयोग अपने निर्णय से पीछे हटा, PCS की प्रारंभिक परीक्षा अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी, अन्य कोई नियम नहीं लगेगा,पहले की तरह PCS परीक्षा होगी, चेयरमैन संजय श्रीनेत ने 5 नवंबर को नियम बदल दिए थे, विरोध में 4 दिनों से हजारों छात्र छात्राएं आंदोलन कर रहे है, अभ्यर्थियों ने लंबे वक्त बाद एक बड़ा आंदोलन खड़ा कर दिया, पुलिस ने सुबह आंदोलन को दबाने के लिए धर पकड़ की , गिरफ्तारी के साथ साथ बल प्रयोग करने का प्रयास किया, आंदोलित छात्र छात्राओं की एकता के आगे पुलिस विफल रही, चेयरमैन श्रीनेत ने कभी भी डेलिगेशन से बात नहीं की
लखनऊ से गए एक टेलीफोन पर फैसला पलट गया, पीसीएस प्रारम्भिक परीक्षा अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी
➡लखनऊ-UPPSC की PCS और RO-ARO परीक्षा का मामला, सीएम योगी के निर्देश के बाद छात्रों में खुशी, कोचिंग संस्थानों के बाहर छात्रों ने मनाया जश्न, छात्रों ने सीएम योगी का किया धन्यवाद, अलीगंज में कोचिंग के बाहर मनाया जश्न
➡लखनऊ-सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बयान जारी किया , छात्रों की सरकार ने आधी मांग मानी है- अखिलेश, बीजेप को चुनावी गणित समझ आया पीछे हटी-अखिलेश, अपनी हार सामने दिखाई दी तो सरकार पीछे हटी-अखिलेश , इसमें भी सरकार का घमंड बीच में आ गया है-अखिलेश, प्रयागराज में अभ्यर्थियों की जीत होगी- अखिलेश यादव, ये आज के समझदार युवा है- अखिलेश यादव, सरकार इन्हें झुनझुना नहीं पकड़ा सकती- अखिलेश , जब एक परीक्षा हो सकती है तो दूसरी क्यों नहीं-अखिलेश , चुनाव में हार ही भाजपा का असली इलाज है- अखिलेश, जब भाजपा जाएगी, तब ‘नौकरी’ आएगी- अखिलेश
➡लखनऊ-PCS प्री परीक्षा और RO,ARO परीक्षा का मामला, बीजेपी राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा का बयान, ‘योगी सरकार में पारदर्शी तरीके से परीक्षा हो रही’, ‘RO ARO के लिए समिति बनाने का निर्णय हुआ है’, आयोग का फैसला स्वागत योग्य है- दिनेश शर्मा , विपक्ष को छात्र हित में भी राजनीति दिख रही-दिनेश
छात्रों के बीच में ऐसे तत्वों को भेजने का षड्यंत्र-दिनेश, छात्रों के हित में एक अच्छा निर्णय है- दिनेश, छात्रों से आग्रह है सरकार पर विश्वास रखें- दिनेश, सरकार छात्रों के हित में अच्छा करेगी-दिनेश शर्मा, योगी जी हैं छात्रों को चिंतित नहीं होना चाहिए-दिनेश , सकारात्मक निर्णय के लिए सरकार हमेशा तैयार-दिनेश
➡लखनऊ-मत्स्य मंत्री संजय निषाद पैदल मार्च करके निकले , महिला सम्मेलन में शामिल होने जा रहे मंत्री निषाद, पैदल मार्च करके कार्यक्रम स्थल पहुंचे संजय निषाद , मार्च के दौरान महिलाओं ने आरक्षण को लेकर नारेबाजी की , निषाद पार्टी महिला मोर्चा का कार्यक्रम नारी निकेतन में
➡लखनऊ-सांसद संजय सिंह ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना, ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ की बात करती है भाजपा-संजय, और एक दिन में परीक्षा नहीं करा पा रही-संजय सिंह , भाजपा वालों बंटोगे कटोगे की नौटंकी बंद करो- संजय, नौजवान कह रहा है ‘तानाशाह तुम सत्ता से हटोगे’-संजय, भाजपा नफरत से युवाओं की जिंदगी तबाह कर रही-संजय , यूपी पुलिस छात्रों के साथ बर्बरता कर रही है-संजय सिंह
➡मैनपुरी-प्रयागराज में छात्रों के आंदोलन पर बोलीं डिंपल यादव, सरकार इस तरह के गलत निर्णय लेती रहती है-डिंपल, फिर दबाव में आकर सरकार फैसला वापस लेती है-डिंपल, करहल में विचारों और सिद्धांतों की लड़ाई है- डिंपल, करहल की जनता वोट डालने के लिए तैयार है-डिंपल
➡प्रयागराज -प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, सीएम योगी के दखल पर आयोग ने लिया फैसला, PCS प्री परीक्षा पहले की तरह कराने का ऐलान, PCS प्री एग्जाम एक दिन और एक शिफ्ट में होगा, आयोग ने PCS के अभ्यर्थियों की मांग मान ली है, RO-ARO 2023 परीक्षा को लेकर अभी फैसला नहीं, दिसंबर महीने में होने वाली RO-ARO की परीक्षा टली, परीक्षा पैटर्न तय करने के लिए कमेटी का गठन किया, आयोग के फैसले से संतुष्ट नहीं हैं प्रदर्शनकारी छात्र, छात्रों ने आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया है, आयोग के फैसले को छात्र डिवाइड एंड रुल बता रहे हैं, हजारों की संख्या में छात्र आयोग के बाहर अभी जमा हैं, आंदोलनरत छात्र छात्राएं लगातार नारेबाजी कर रहे है
➡प्रयागराज -संस्कृति IAS कोचिंग को प्रशासन ने सील किया, संस्कृति कोचिंग ने स्टूडेंट्स को आंदोलन में भेजा था, कोचिंग के स्टूडेंट्स को अभ्यर्थियों के समर्थन में भेजा था, छात्रों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की थी, प्रयागराज प्राधिकरण ने अवैध निर्माण का हवाला दिया
➡बदायूं -ककोड़ा मेले का केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने किया उद्घाटन, क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य ने किया उद्घाटन, राजीव गुप्ता, डॉ. संघमित्रा मौर्य, विधायक महेश चंद्र गुप्ता रहे मौजूद, वर्षा यादव, डीएम निधि श्रीवास्तव, एसएसपी भी रहे मौजूद, मेले में व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश, गंगा स्नान के पर्व पर मेले में जुटेगी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़
➡बागपत-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पहुंचे बागपत, उपचुनाव में बीजेपी की जीत होगी- ब्रजेश, INDIA गठबन्धन साफ हो जाएगा- ब्रजेश, बुलडोजर रोक पर विपक्ष के हल्ला बोल पर बोले, यूपी में कानून का राज स्थापित है- ब्रजेश, कानून के तहत अपराधियों को मिलेगी सजा-ब्रजेश
➡देवरिया-कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश प्रताप सिंह का देवरिया में बयान, बीजेपी सरकार का लक्ष्य नौजवानों को बेरोजगार रखना-अखिलेश , यूपी की 99% परीक्षाओं में पेपर लीक हो रहे हैं- अखिलेश प्रताप, ‘2027 के इलेक्शन में नौजवान बीजेपी को सबक सिखाएंगे’
➡अम्बेडकरनगर-केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर बोला हमला , एक ही घर में सांसद विधायक नहीं चाहिए-केशव प्रसाद , परिवारवाद नहीं चाहिए विकास का कमल चाहिए-केशव , कटेहरी के उतरेथू में थी केशव प्रसाद मौर्य की जनसभा
➡बागपत-डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, बागपत के विकास के लिए सरकार कार्य कर रही-ब्रजेश, बीजेपी-RLD गठबंधन सभी सीटों पर जीतेगा-ब्रजेश, इंडिया गठबंधन का सुपड़ा साफ होगा- ब्रजेश, सरकार छात्रों के हित में ही कार्य कर रही है-ब्रजेश
➡मिर्जापुर-आशा संगीनियों ने डीएम को ज्ञापन सौंपा , बीसीपीएएम, सीएमओ पर लगाए गंभीर आरोप, आशा संगीनियों ने 1000 रुपये महीना वसूली का लगाया आरोप, 1000 रुपये महीना नहीं देने पर अमर्यादित भाषा का करते हैं प्रयोग, आईजीआरएस पर शिकायत करने पर सीएमओ ने बुलाया कार्यालय, सीएमओ ने भी आशा संगीनियों को अपमानित करने का किया काम, ‘आशा संगीनियों से 1000, आशाओं से लिया जाता है 300 रुपये महीना’
➡प्रयागराज-प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, UPPSC के फैसले से प्रतियोगी छात्र छात्राएं संतुष्ट नहीं, RO-ARO परीक्षा पर स्थिति साफ करने की मांग , PCS प्री परीक्षा एक दिन में कराए जाने का निर्णय, RO-ARO परीक्षा पर अभी स्थिति साफ नहीं-छात्र, प्रतियोगी छात्र अभी भी UPPSC के बाहर डटे है
➡प्रयागराज-प्रतियोगी छात्रों के आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, यूपीपीएससी का बड़ा फैसला, छात्रों के समर्थन में बड़ा फैसला, छात्रों के समर्थन में UPPSC का बड़ा फैसला, प्रतियोगी छात्रों की मांग पूरी हुई, पहले की तरह ही होगी परीक्षा- UPPSC,एक ही दिन में परीक्षा होगी- UPPSC, प्रतियोगी छात्रों की मांगें मानी गई-UPPSC, एक ही दिन में एक शिफ्ट में एग्जाम की मांग पूरी, सीएम योगी के आदेश पर आयोग का फैसला
➡वाराणसी-जिला अस्पताल में स्टॉफ के डांस वीडियो का मामला, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मामले का लिया संज्ञान , एक्स पर पोस्ट कर सीएमओ को दिया जांच के आदेश, एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट शासन को सौंपने के दिए निर्देश, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी दिया आदेश, नर्सिंग सुपरिडेंटेड के प्रमोशन की चल रही थी पार्टी
➡प्रयागराज-महाकुंभ 2025 को बेहद भव्य, दिव्य बनाने की तैयारी, शहरी और ग्रामीण श्रमिकों के लिए मिलेगा रोजगार, 1100 कुशल और अकुशल श्रमिकों को मिलेगा रोजगार, महाकुंभ में कार्यों के लिए डूडा उपलब्ध करा रहा श्रमिक, 17 करोड़ के बजट से 21 प्रोजेक्ट पर कार्य चल रहा है, श्रम विभाग की ओर से 25 हजार श्रमिकों को मिलेगा रोजगार
———————————————————————————-
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन