August 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ14नबम्बर* यूपीआजतक न्यूज़ से देश व प्रदेश की खबरे

लखनऊ14नबम्बर* यूपीआजतक न्यूज़ से देश व प्रदेश की खबरे

[14/11, 3:41 PM] +91 88536 02358: लखनऊ! आइडिया कम्पनी के कर्मचारियों ने इन्दिरा नगर के निजामुद्दीन पुर निवासी श्वेता शर्मा के के साथ घर में घुसकर की मारपीट व अभद्रता

महिला श्वेता शर्मा के घर पर लगे मोबाइल टावर का बकाया 2 लाख का किराया मांगना पड़ा महंगा

महिला ने गाजीपुर थाने में दी तहरीर

गाजीपुर पुलिस ने उल्टा कम्पनी के कर्मचारियों के इशारे पर पीड़ित महिला के खिलाफ दर्ज किया मारपीट का मुकदमा

पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा

महिला के घर पर आइडिया कम्पनी का 2008 से टावर

कमिशनरेट पुलिस में लखनऊ पुलिस बेलगाम

पीड़ित महिला की गाजीपुर नहीं कर रही सुनवाई
[14/11, 4:17 PM] +91 94128 27169: *ब्रेकिंग न्यूज़ औरैया*

*(फफूंद)*

*देशी शराब की दुकान में चोरी। 1195 क्वार्टर देशी दारू चुरा ले गए चोर।*

*दुकान में लगा सीसीटीवी कैमरा भी उठा ले गए चोर।*

*फफूंद थाना क्षेत्र के सल्हापुर स्थित देशी शराब के ठेके में हुई चोरी।*
[14/11, 4:58 PM] +91 94128 27169: *बिग ब्रेकिंग न्यूज़*

*अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना औरैया जिले से*

*वांछित अपराधी पर 25000 का इनाम घोषित*

*आए दिन जिले में करता लूटपाट जिले का वांटेड अपराधी*

*प्रदीप उर्फ बल्लू पुत्र जगदिश ग्राम नगला रामधन अछल्दा का निवासी कहीं भी दिखे तुरंत पुलिस को सूचित करें*

14नवम्बर यूपीआजतक न्यूज़ पर शाम 5 बजे की बड़ी ख़बरें……………….*

➡️लखनऊ- बीजेपी का वैश्य व्यापारी समाज सम्मेलन, सीएम योगी वैश्य सम्मेलन में शामिल हुए, मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मंच पर मौजूद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद, वैश्य समाज सम्मेलन मुख्यमंत्री का संबोधन, वैश्विक स्तर पर आज भारत की अलग पहचान-CM, ये सब केवल एक यशस्वी नेतृत्व से संभव-CM, ऐसे ही नेतृत्व की 1947 में जरूरत थी-सीएम, कोरोना महामारी से दुनिया प्रभावित- सीएम, ‘जो विकसित देश न कर पाए वो भारत ने किया’, ‘केवल उपचार ही नहीं बल्कि खाद्यान्न भी फ्री किया’, यूपी में डबल इंजन की सरकार से परिवर्तन-CM, आज पर्व और त्योहार में कोई व्यवधान नहीं-CM, प्रदेश में सुरक्षा माहौल देने में सफल हुए- सीएम, उत्तर प्रदेश भयमुक्त,अपराधमुक्त,भ्रष्टाचारमुक्त-CM, हर व्यापारी को 10 लाख की सुरक्षा बीमा दे रहे-CM, माफियाओं का दुस्साहस खत्म किया- सीएम योगी, पटेल जयंती पर पटेल जी का अपमान किया गया-CM, पटेल जयंती पर जिन्ना का बखान किया गया-CM, हम जिन्ना को नायक नहीं मान सकते है- सीएम।

➡️लखनऊ- सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर का ट्वीट, ‘JAM’ के मलतब को लेकर राजभर का ट्वीट, ‘J’ से झूठ, ‘A’ से अहंकार, ‘M’ से महंगाई-राजभर, ‘उत्तर प्रदेश की जनता छुटकारा पाना चाहती है’, किसान, व्यापारी, नौजवान सब परेशान है- राजभर, 2022 में झूठ के फूल का सफाया होगा- राजभर

➡️लखनऊ- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बयान , सपा-बसपा-कांग्रेस को जनता ने नकारा है-केशव, 2017 से पहले प्रदेश में अराजकता थी- केशव, हम देश को गुंडा गर्दी से मुक्त करा रहे हैं-केशव, मैं भी छोटा मोटा व्यापार करता हूं- केशव मौर्य, मैं व्यापारियों की समस्याओं को जानता हूं-केशव, सपा बसपा कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं- केशव, ‘व्यापारी और वैश्य समाज हमारे साथ हमेशा रहा है’, ‘हमने किसी गरीब के घर बुलडोजर से नहीं चलवाया’, 2017 से बड़ी विजय 2022 में मिलना चाहिए-केशव।

➡️लखनऊ- बीजेपी का वैश्य व्यापारी समाज सम्मेलन, सीएम योगी वैश्य सम्मेलन में शामिल हुए, मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम की शुरुआत की, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव भी मौजूद, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी कार्यक्रम में मौजूद, वैश्य समाज हिंदू समाज का रक्षक है –नरेश, ‘अपराधी प्रदेश में नहीं है अपराधी डर रहा है’, व्यापारी कुछ नहीं सिर्फ सुरक्षा चाहिए-नरेश अग्रवाल, ‘जिन्ना को चाहने वालों की देश में जगह नहीं होगी’।

➡️लखनऊ- BJP प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बयान, ‘पहली बार यूपी में शांति देखने को मिल रही’, बड़े-बड़े माफिया जेल के अंदर हैं- स्वतंत्र देव, पहले की सरकारों में हत्या हो जाती थी-स्वतंत्र देव, एफआईआर तक नहीं हो पाती थी-स्वतंत्र देव, ‘श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने पार्टी को आगे बढ़ाया’, गृह मंत्री ने एक झटके में 370 हटाया-स्वतंत्र देव।

➡️लखनऊ- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल का बयान,’वैश्य समाज का पूरे देश में सम्मान होता है’,’सामाजिक कार्यों में वैश्य समाज का ज्यादा योगदान’,’लखनऊ आते ही मुझे अटल बिहारी की याद आती है’,उनके मार्गदर्शन में बहुत सीखने को मिला-गोयल,’भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत भी बनाया है’।’समाज में सबको सामान्य भाव से देखना चाहिए’,’वैश्य समाज ने हमेशा सभी का सम्मान किया है’.’हमारा ये समाज कभी मांगने के लिए नहीं बना है’,समाज को कुछ देने के लिए बना है-गोयल,यूपी में कानून व्यवस्था अच्छी है- गोयल,यूपी सरकार ने व्यापार को बल दिया है-गोयल।

➡️कुशीनगर- भारत समाचार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव,यूपी में बीजेपी का सफाया होगा-अखिलेश यादव,‘समर्थन विश्वास दिला रहा,परिवर्तन होकर रहेगा’,विजय रथ यात्रा को पूरा समर्थन मिल रहा-अखिलेश,2022 में जनता बदलाव चाहती है-अखिलेश यादव,2022 में बदलाव होकर रहेगा- अखिलेश यादव।

➡️बाराबंकी- 4 बदमाशों ने ओला गाड़ी के ड्राइवर को पीटा, बदमाशों ने बंधक बनाकर ओला ड्राइवर को पीटा, ATM पिन पूछकर ड्राइवर को झाड़ियों में फेंका, ड्राइवर ने थाने पहुंचकर घटना की दी जानकारी, रामनगर पुलिस केस दर्जकर जांच-पड़ताल में जुटी, रामनगर थाने क्षेत्र के लहड़रा मार्ग की घटना।

➡️मुजफ्फरनगर- ATM लूट की योजना बना रहे बदमाश अरेस्ट, पुलिस टीम ने 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार, कब्जे से बाइक,दो तमंचे,कारतूस हुआ बरामद, पकड़े गए बदमाशों पर दर्ज हैं कई मुकदमे, मंसूरपुर थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार।

➡️सुल्तानपुर- पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रायल लैंडिंग,एयरफोर्स के विमानों की हुई ट्रायल लैंडिंग,16 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण,पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे,एक्सप्रेसवे पर बनी एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग,सुल्तानपुर के कूड़ेभार में बनी है एयर स्ट्रिप।

➡️गोरखपुर- युवक की पीट-पीटकर निर्मम हत्या,आपसी विवाद में दोस्तों ने की हत्या,शराब के नशे में लाठी-डंडे से पीटकर हत्या,हत्या के बाद शव को खेत में गाड़ा दिया,पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को निकाला,गुलहरिया थाना क्षेत्र के सरहरी का मामला।

➡️हाथरस- जन सेवा केंद्र पर लाखों रुपये की छिनैती,3 बाइक सवार बदमाशों ने की लाखों की छिनैती,लाखों रुपये की छिनैती कर बदमाश हुए फरार,पुलिस के आलाधिकारी मामले की जांच में जुटे,कोतवाली मुरसान के कोटा चौराहे की घटना।

➡️अम्बेडकरनगर- व्यवसायी के बेटे की हत्या का मामला, पुलिस की कार्यशैली से नाराज परिजन, परिजनों,स्थानीय लोगों ने लगाया जाम, तहसील तिराहे पर लोगों ने लगाया जाम, आजमढ़-अयोध्या मार्ग, जौनपुर मार्ग बंद।

➡️कासगंज- भ्रष्टाचार को लेकर भाकियू का प्रदर्शन, भाकियू ने सदर कोतवाली का किया घेराव, सदर कोतवाली के बाहर जमकर हल्ला बोला, रुपये लेकर भाकियू नेता को छोड़ने का आरोप, कासगंज की सदर कोतवाली का मामला।

➡️बुलंदशहर- बर्थडे पार्टी में चली गोलियां,भाई ने बड़े भाई,भाभी को मारी गोली,दोनों की हालत गंभीर,दिल्ली रेफर,पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार,पुलिस ने आरोपी से पिस्टल बरामद की,बुलंदशहर के खानपुर थाना क्षेत्र की घटना।

➡️कुशीनगर- भारत समाचार पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, यूपी में बीजेपी का सफाया होगा-अखिलेश यादव, ‘समर्थन विश्वास दिला रहा,परिवर्तन होकर रहेगा’।

➡️बांदा- अनियंत्रित बाइक से गिरकर महिला की मौत, पति, बच्चों के साथ चित्रकूट जा रही थी महिला, कानपुर ले जाते समय हुई महिला की मौत, देहात कोतवाली के चहीतारा की निवासी थी।

➡️बागपत- बुखार से मासूम बच्ची की मौत,इलाज के दौरान बच्ची की मौत,बच्ची की मौत से परिजनों में कोहरामसगांव के 1 युवक में डेंगू की पुष्टि,खेकड़ा के पूरनपुर नवादा गांव का मामला।

Taza Khabar