लखनऊ14दिसम्बर23*62%ओबीसी समाज के अस्तित्व की लड़ाई में आपके सक्रिय होने की अपील जाति से नहीं जमात से बचेगा अस्तित्व* —————————————————————————— *समस्त पिछड़े वर्ग के सम्मानित सदस्य जो जहां जिस स्तर पर जहां भी सक्रिय हैं उनसे अनुरोध है यदि चुनावी खुमार से उबर चुके हों तो कुछ काम की चर्चा हो जाय मूल और समूल ओबीसी जिन्हें यह चिंता ही नहीं रही आखिर करना क्या है सबसे ज्यादा तो फूल माली समाज के लोग जो अपना पुश्तैनी चुनाव चिन्ह मानकर वोट करते हैं वोट कर दिया मिला क्या नई सरकार अब उसमें ढूँढ़ो क़हा हैं आप सब ? अगर अब भी समझ ना आया हो तो राजस्थान प्रदेश के ओबीसी मूल और अति पिछड़े की लड़ाई लड़ते रहिये अन्यथा 62-65% ओबीसी समाज का अस्तित्व बचाना चाहते हैं तो सभी जागरूक साथी जो भी जिस समाज/स्थान से हैं अपने समाज जाति के साथ साथ जमात (UNITY OF OBC) में इकट्ठा होने हेतु सक्रिय हो जाय और सभी 50 जिलों में ओबीसी महासंघ का जिले से ग्रामसभा स्तर तक तत्काल संगठन बनाने में सक्रिय सहयोग करें और स्वयं की जिम्मेदारी के लिये तैयार हो जाय जब आपका संगठन ग्राम स्तर तक बना होगा तब आप अपना और अपने समाज के प्रतिनिधित्व के लिये सरकार पर दबाव बना पायेंगे अन्यथा सरकारें जब बगैर मेहनत फ्री फंड के वोट से बनेगी तब वह आपका कार्य क्यों करेंगी ? संगठन की रूपरेखा प्रदेश से ग्रामसभा स्तर तक सभी उपलब्ध ओबीसी जातियों का एक एक सदस्य संयोजक मण्डल में होना अति आवश्यक है तभी हम सभी समाजों के प्रतिनिधित्व का फार्मूला बना पायेंगे!* *नोट-इसके अलावा यदि किसी साथी की राय इससे भी बेहतर हो तो ग्रुप में ही साझा करें जिससे आपस में विचार विमर्श किया जा सके*
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मौसम विज्ञान का पूर्वानुमान
अयोध्या28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें
लखीमपुर खीरी28अक्टूबर25* जिले से बड़ी स्थानीय खबरें