July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ14जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें।

लखनऊ14जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें।

लखनऊ14जून24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर1बजे की देश और राज्यों से बड़ी खबरें।

[14/06, 12:21 pm] +91 79834 88467: ये बच्चा लखनऊ का है और किडनैप हुआ है हजरतगंज से…इसका किडनैपर पकड़ा गया है पर बच्चा छोटा है जिस कारण वो अपने बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है और इस समय कैसरबाग थाने में है …सभी लोगों से निवेदन है कि इस संदेश को अपने ग्रुप में शेयर करें जिसे ये बच्चा समय से अपने माता पिता को मिल जाए 🙏🙏

#help
[14/06, 12:22 pm] +91 94151 97071: 🆔एर्नाकुलम: केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन, विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी और अन्य मंत्रियों ने कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुवैत में आग की घटना के पीड़ितों के पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
[14/06, 12:23 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वाति मालीवाल कथित मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की ज़मानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। ट्रायल कोर्ट ने उनकी दो ज़मानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं।
[14/06, 12:23 pm] +91 94151 97071: *🆔WPI खाद्य सूचकांक पर आधारित मुद्रास्फीति की दर अप्रैल, 2024 में 5.52% से बढ़कर मई, 2024 में 7.40% हुई।*
[14/06, 12:24 pm] +91 94151 97071: 🆔एर्नाकुलम, केरल: कुवैत में आग की घटना में मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया।
[14/06, 12:25 pm] +91 94151 97071: 🆔केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा, “मैं इस दुर्घटना में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक बहुत ही दुखद घटना है और हम सभी इसके लिए बहुत दुखी हैं। जैसे ही हमारी सरकार को इस घटना के बारे में पता चला, पीएम मोदी ने तुरंत एक बैठक बुलाई और हमें तुरंत कुवैत पहुंचने और सभी संभव कदम उठाने का निर्देश दिया ताकि पार्थिव शरीर को जल्द से जल्द वापस लाया जा सके।
[14/06, 12:27 pm] +91 94151 97071: 🆔गांदेरबल, जम्मू-कश्मीर: नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला खीर भवानी मेले में शामिल हुए। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारुख़ अब्दुल्ला ने कहा, “सबसे अच्छी बात ये है कि हमारे भाई-बहन यहां तशरीफ़ लाए हैं… हम उम्मीद करते हैं कि वो दिन जल्द ही आएगा जब ये दोबारा अपने घर आएंगे और अमन से हम सबके साथ रहेंगे। इसलिए भाईचारा जरूरी है…”
[14/06, 12:28 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, “18वीं लोकसभा का यह पहला सत्र है… मैं चाहता हूं कि हम(पक्ष-विपक्ष) मिलकर संसद को अच्छे से चलाएं… जनादेश जैसा भी हो हमें स्वीकार करना चाहिए… संसद सबका है इसमें पक्ष-विपक्ष नहीं है… चुनाव से पहले हमारी पार्टी ने NDA दल के साथ तालमेल करते हुए 400 पार का नारा जरूर दिया था। 400 पार तो नहीं हुआ लेकिन NDA को पूरा बहुमत मिला है… अब चुनाव हो चुके हैं… संसद को चलाना पक्ष और विपक्ष के कंधों पर है… लोकसभा और राज्यसभा में जितनी अधिक चर्चा होगी बिल की गुणवत्ता उतनी ही बढ़ेगी… ”
[14/06, 12:30 pm] +91 94151 97071: 🆔अहमदाबाद, गुजरात: अहमदाबाद के दानिलिमदा इलाके में स्थित गोदाम में आग लग गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[14/06, 12:31 pm] +91 94151 97071: 🆔टीएमसी ने 10 जुलाई को होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की।
[14/06, 12:31 pm] Vishnu Gupta Patrakaar Lko ✍️✍️: लखनऊ का पारा 45 डिग्री, अगले 3 दिन भीषड़ गर्मी की चेतावनी

मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है। इस दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर प्रचंड ग्रीष्म लहर और लू के थपेड़े चलेंगे। दिन के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के भी आसार हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार मंगलवार को प्रयागराज 47.1 डिग्री पारे के साथ प्रदेश में सबसे गर्म शहर बना, वही लखनऊ का पारा 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

#HeatWaveAlert #Safety #Lucknow #UttarPradesh #Prayagraj #StayatHome
[14/06, 12:31 pm] Vishnu Gupta Patrakaar Lko ✍️✍️: रामनगरी अयोध्या में बनेगा NSG ब्लैक कैट कमांडो हब

अयोध्या स्थित राम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को और चाक चौबंद करने की तैयारी हैं। इसी कड़ी में अब रामनगरी में NSG हब बनेगा. आतंकी खतरे और उससे निपटने को लेकर केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है. एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो अयोध्या में बनने वाले NSG हब में तैनात होंगे.

#NSG #Ayodhya #UttarPradesh #Lucknow #PMModi #RamMandir
[14/06, 12:32 pm] +91 94151 97071: 🆔अमरोहा, उत्तर प्रदेश: सुदनपुर इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लगी। दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
[14/06, 12:33 pm] +91 94151 97071: 🆔पुणे, महाराष्ट्र: पिंपरी चिंचवाड़ के नासिक फाटा के पास एक बस में आग लग गई। दमकल की गाड़ी मौके पर मौजूद है।

(वीडियो सोर्स: अग्निशमन विभाग)
[14/06, 12:34 pm] +91 94151 97071: 🆔एर्नाकुलम: कुवैत में आग की घटना के पीड़ितों के पार्थिव शरीर को कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उनके परिवारों को सौंपा गया।
[14/06, 12:37 pm] +91 94566 47591: यूपी में भीषण गर्मी को देखते हुए परिषदीय स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 24 जून तक के लिए बढ़ा दी गई हैं। वहीं, बच्चों के लिए स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। इस संबंध में महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने जानकारी दी है। बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षक संगठनों ने गर्मी की छुट्टियां बढ़ाने की मांग की थी।
[14/06, 12:40 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली हाईकोर्ट ने स्वाति मालीवाल कथित मारपीट मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार की ज़मानत याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। ट्रायल कोर्ट ने उनकी दो ज़मानत याचिकाएं खारिज कर दी थीं*।
[14/06, 12:40 pm] +91 94151 97071: ✍🏻 आपको बताते चलें, उत्तर प्रदेश के स्कूलों में 30 जून, 2024 तक 41 दिन का ग्रीष्मकालीन अवकाश होगा , जिससे छात्रों को चिलचिलाती गर्मी से काफी राहत मिलेगी।
[14/06, 12:42 pm] +91 94151 97071: 🆔कानपुर देहात – घर में फांसी पर लटकता मिला महिला का शव,परिजनों की पिटाई से गांव के युवक की कल हुई थी मौत,युवक से प्रेम-संबंध के चलते आत्महत्या की आशंका,सूचना पर पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने छानबीन की शुरू,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,थाना सिकन्दरा क्षेत्र के गांव करीमनगर का मामला
🆔सोनभद्र – अनियंत्रित बस कपड़े की दुकान में घुसी,दुकान एक हिस्सा पूरी तरह हुआ क्षतिग्रस्त,हादसे में एक बाइक हुई क्षतिग्रस्त ,दुकान के पास खड़ी महिला गंभीर रूप से हुई घायल,हादसे की वजह ब्रेक फेल होना बताया जा रहा,पीड़ित मुआवजा की मांग को लेकर अड़े ,पुलिस ने लोगों को समझाकर कराया शांत,ओबरा थाना क्षेत्र के सुभाष चौराहे के पास का मामला
[14/06, 12:44 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली – नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई,NTA की याचिका पर आज भी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई,सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किया,सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की नई तारीख 8 जुलाई मिली,विभिन्न HC में लंबित केस को SC में ट्रांसफर की मांग,कल सुप्रीम कोर्ट में NTA ने जानकारी दी थी,23 जून को 1563 छात्रों की दोबारा से परीक्षा होगी,ग्रेस मार्क्स को खत्म करने की जानकारी कोर्ट में दी थी
[14/06, 12:45 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन – ट्यूबवेल की खिड़की से लटकता मिला अधेड़ का शव,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,हत्या व आत्महत्या की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस,कोंच के नगर पालिका के पास का मामला
[14/06, 12:48 pm] +91 94151 97071: 🆔दिल्ली – NEET पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग वाली याचिका,सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया,SC ने NTA से 2 हफ्ते में जवाब दाखिल करने को कहा ,सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई होगी
🆔पीलीभीत – नगर पालिका में भुगतान के बदले कमीशनबाजी का खेल,आश्रयगृह के कर्मचारियों के वेतन के बदले कमीशन की मांग,पालिका अध्यक्ष आस्था के पति मांग रहे 20 प्रतिशत कमीशन,आश्रय गृह संचालन संस्था ने की सीएम से की शिकायत,डीएम के आदेश के बावजूद कमीशन न मिलने पर भुगतान नहीं,ईओ के साइन के बाद भी चेयरमैन के पति चेक दबाकर बैठे,पीलीभीत नगर पालिका में वेतन के बदले कमीशनबाजी का खेल
[14/06, 12:49 pm] +91 94151 97071: 🆔मैनपुरी – चलती बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग ,सभी 40 यात्री सुरक्षित, बड़ा हादसा होने से टला ,मौका पाकर कंडक्टर और ड्राइवर हुए फरार ,करहल क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे की घटना
🆔बुलंदशहर – छेड़छाड़ करने पर युवक की चप्पलों से जमकर पिटाई ,पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल ,खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा वीडियो
[14/06, 12:51 pm] +91 94151 97071: 🆔जालौन,: शासन की सख्ती के बाद भी नहीं सुधर रहे जिले में अफसर,जिला प्रशासन की लापरवाही से जिले में अवैध मौरंग खनन,काल्पी के हिमनपुरा मौरंग खंड संख्या 3 में जमकर अवैध खनन,खनन माफिया राम अवतार बाबू को अवैध खनन की खुली छूट,खनन अधिकारी,SDM की मिलीभगत से रात-दिन अवैध खनन,जालौन के साथ-साथ हमीरपुर की सीमा में भी अवैध खनन जारी,NGT के नियमों की उड़ी धज्जियां, जालौन प्रशासन मूकदर्शक,एक दर्जन से अधिक हैवी पोकलैंड मशीनें बेतवा नदी में उतारी,नदी की जलधारा में अस्थाई पुल बनाकर अवैध खनन का खेल,कालपी में बेतवा नदी का अस्तित्व खत्म कर रहा राम अवतार बाबू
[14/06, 12:51 pm] +91 94566 47591: *दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने दिल्ली जलसंकट पर कहा, “हिमाचल के पास जितना भी पानी है, अपने राज्य की जरूरत का पानी छोड़कर हम सारा पानी दिल्ली हो या कोई और प्रदेश उसे देने के लिए तैयार हैं… पानी को हरियाणा से होकर आना है तो दिल्ली को हरियाणा सरकार से सहमति बनानी होगी…”*
[14/06, 12:52 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर – झांसी के खरवाज में संचालित खंड संख्या 2 में अवैध खनन,हमीरपुर और झांसी के खनन विभाग ने संयुक्त छापेमारी की,झांसी से हमीरपुर की सीमा में हो रहा था अवैध मौरंग खनन,मौके से अवैध खनन कर रही 2 पोकलैंड मशीनें सीज की गईं,दर्जनों ट्रकों पर खान अधिकारी वशिष्ठ यादव ने की कार्रवाई,खंड संचालक महेंद्र समेत 5 लोगों पर अवैध खनन का केस,सरीला तहसील क्षेत्र में टोलाखंगारन गांव का मामला
[14/06, 12:53 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – नियामक आयोग में बिजली दरें नहीं बढ़ाने को लेकर प्रस्ताव
विद्युत निगमों ने आयोग के पाले में डाला बिजली दरों का मामला
प्रदेश में विद्युत निगमों पर उपभोक्ताओं के निकल रहे 33122 करोड़
विद्युत निगमों ने इस मुद्दे पर फैसला आयोग पर छोड़ दिया है
उपभोक्ता परिषद ने आयोग अध्यक्ष से मिलकर प्रस्ताव दाखिल किया
किसी कीमत पर बिजली दर नहीं बढ़ने देंगे – उपभोक्ता परिषद
सभी निगमों को 3 दिन में ब्यौरा सार्वजनिक करने का निर्देश.
🆔जालौन- संदिग्ध अवस्था में खेत में पड़ा मिला अधेड़ का शव, पिछले 2 दिनों से घर से लापता था व्यक्ति, सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी, सिरसाकलार थाना के ग्राम हथना बुजुर्ग का मामला
[14/06, 12:53 pm] +91 98379 83732: *उत्तर प्रदेश*

*सख्त हुई मोदी योगी सरकार*

*ग्राम पंचायतों के प्रधानों पर काल बनकर टूटने जा रही योगी सरकार,*

*विकास के नाम पर करोड़ों अंदर करने वालें प्रधान भी नपेंगे,*

**प्रधानों व उनके सगे संबंधियों की प्रॉपर्टी की भी होगी जांच -*

*मनरेगा से खूब तरक्की कर गए प्रधान जबकि धरातल सूनी हैं*

*सूत्रों के हवाले से…**
[14/06, 12:54 pm] +91 94151 97071: ✍🏻पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बाल्यान को बदनाम करने के लिए संगीत सोम की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो पर्चे बंटे थे वो किसी और ने नहीं बल्कि सोम के निजी सचिव चंद्रशेखर ने पत्रकारों को बांटे थे। भारत समाचार के पास वीडियो फूटेज है जिसमें निजी सचिव पत्रकारों की तरफ प्रेस नोट बढ़ा रहा है।
ताजा मसला ये है की पुलिस ने केस तो लिख लिया है लेकिन सोम के निजी सचिव पर हाथ डालने से पुलिस अभी बच रही है।
बाल्यान के खिलाफ कथित आरोपों का पर्चा सोम के प्रेस कांफ्रेंस में वितरित हुआ था। इस मामले में मानहानि का नोटिस और एक पुलिस केस प्रचलित है।
बीजेपी ने अभी तक एक राजनीतिक क्राइसेस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया है।
[14/06, 12:56 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – केंद्र में 2008 बैच के IAS अफसरों को सूचीबद्ध किया गया,यूपी के भी 3 अफसरों को केंद्र में तैनाती मिल सकेगी,उत्तर प्रदेश के 3 अधिकारियों का सूची में नाम शामिल,के विजयेंद्र पांडियन, अनिल ढींगरा का सूची में नाम शामिल,IAS कुमार रविकांत सिंह को भी केंद्र में मिलेगी तैनाती,केंद्र के लिए देशभर से 64 IAS अफसर सूचीबद्ध किए गए
[14/06, 12:57 pm] +91 94151 97071: 🆔बदायूं – महिला का फांसी के फंदे पर लटका मिला शव,घरेलू कलह के चलते महिला ने लगाई फांसी ,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा ,उसैहत थाना क्षेत्र के भुंडी गांव का मामला
🆔जालौन – संदिग्ध हालत में खेतों में पड़ा मिला व्यक्ति का शव,2 दिनों से लापता था व्यक्ति, आज मिला शव,परिजनों ने जताई हत्या कर शव फेंकने की आशंका,जालौन के सिरसा क्षेत्र के हथना बुजुर्ग का मामला
[14/06, 12:57 pm] +91 94566 47591: *अलीगढ़*

– विद्युत कटौती से परेशान ग्रामीणों व किसानों का तालाबंदी प्रदर्शन।

– किसानों ने कर्मचारियों को कार्यालय में तालाबंदी कर किया प्रदर्शन,

– किसानों की फसल सूखी, रोज मर्रा की विद्युत कटौती से हो रही समस्या,

– हंगामे की सूचना पर पहुँचे अधिकारियों ने संभाली कमान,

– अलीगढ़ इगलास थाना इलाके के कान चिरौली विद्युत स्टेशन का मामला,
[14/06, 12:59 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ- जज को धमकी देने वाले की 7 दिन की कस्टडी रिमांड , एटीएस आरोपी अदनान खान से करेगी पूछताछ, ज्ञानवापी मामले के जज को सोशल मीडिया पर धमकी दी, अदनान खान से एटीएस के अधिकारी पूछताछ करेंगे.
🆔फर्रुखाबाद – दबंगों ने गोली मारकर चाचा-भतीजे को किया घायल , पीड़ित के घर पर कार्यक्रम में चल रहा था डीजे, दबंगों ने आकर किया था गाली-गलौज , गाली-गलौज का विरोध करने पर मारी गोली, पुलिस पर सुनवाई न करने का आरोप , दोनों घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती ,कंपिल के अब्दुल रहमतपुर नियाजु नगला का मामला.
🆔सुल्तानपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, छत पर सोते समय गिरा युवक, सूचना पर पहुंची पुलिस कर रही छानबीन, नगर कोतवाली क्षेत्र की घटना.
[14/06, 1:00 pm] +91 94151 97071: 🆔लखनऊ – लोन एप गिरोह के नटवरलाल की 13.58 करोड़ की संपत्ति जब्त,जेल में बंद गुजरात के रवि नटवरलाल की संपत्ति ED ने जब्त की,डाटा चुराकर करते थे ब्लैकमेल, 100 लोगों ने की थी आत्महत्या,प्रयागराज स्थित ईडी के सब जोनल मुख्यालय ने संपत्ति जब्त की,बैंक में जमा 10.125 करोड़ कैश, नोएडा में फ्लैट,दुकान सभी जब्त,रवि वर्तमान में मास्टरमाइंड चीनी नागरिक के साथ नोएडा जेल में है.
🆔प्रयागराज- जमीनी विवाद में मारपीट और फायरिंग, गोली गलने से युवक हुआ घायल, इलाज के दौरान युवक की हुई मौत,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी, बारा के भेलव गांव का मामला.
[14/06, 1:01 pm] +91 94151 97071: 🆔हमीरपुर- तेज रफ्तार दो ट्रकों की भिड़ंत में वैन आई चपेट में, ट्रक चालक सहित आधा दर्जन से अधिक लोग घायल, ट्रक चालक ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंसा, स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर निकाला, घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा, सुमेरपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 की घटना.
🆔हमीरपुर – संदिग्ध अवस्था में दोस्त के घर मिला युवक का शव,मृतक युवक के परिजनों को पड़ोसियों ने दी सूचना,पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुटी,सदर कोतवाली क्षेत्र के छंगा चौराहे का मामला
[14/06, 1:02 pm] +91 98379 83732: *UPP Constable Re Exam पर काम अग्रसर की ओर- परीक्षा तिथि जल्द देखने को मिल सकती है।।*
[14/06, 1:04 pm] +91 94151 97071: 🆔फर्रुखाबाद – समाज कल्याण विभाग में फर्जी भर्ती निकालकर ठगी,ड्राइवर, सुपरवाइजर, चपरासी की नौकरी के नाम पर ठगी,11 युवक-युवतियों को जारी किया फर्जी नियुक्ति पत्र ,बेरोजगार युवक-युवतियों से ठगे 2.83 लाख रुपये ,तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया,कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का मामला
[14/06, 1:04 pm] +91 94151 97071: 🆔बरेली – CO दीपशिखा अहिरवार पर रिश्वत मांगने के गंभीर आरोप,ईंट भट्ठा मालिक से 2 लाख रुपए की रिश्वत मांगी,रिश्वत नहीं देने पर सीओ साहिबा ने जमकर हड़काया,रिश्वत न देने पर ट्रैक्टर और जेसीबी को कर दिया सीज,CO ने कहा गाड़ी सीज करूंगी तो कोर्ट में पैसे देते फिरोगे,ईंट भट्ठा मालिक ने मामले की SSP से की शिकायत,SSP बरेली ने एसपी साउथ को सौंपी मामले की जांच,बरेली के मीरगंज सर्किल में तैनात हैं सीओ दीपशिखा
[14/06, 1:07 pm] +91 94151 97071: 🆔अमरोहा – कान्हा गोशाला में जिंदा गायों को दफनाने का मामला,DM राजेश कुमार त्यागी ने SDM भगत सिंह पर गिराई गाज,सुनीता कुमारी को हसनपुर का बनाया एसडीएम,शासन स्तर से ईओ को निलंबित किया गया,मामले में 5 लोगों के खिलाफ की गई रिपोर्ट दर्ज,गोशाला की देखरेख करने वाले 2 बाबू निलंबित

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.