May 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ14जून24*माफिया अजय सिंह सिपाही गैंग का शूटर 25 हजार का इनामी उत्कर्ष सिंह गिरफ्तार

लखनऊ14जून24*माफिया अजय सिंह सिपाही गैंग का शूटर 25 हजार का इनामी उत्कर्ष सिंह गिरफ्तार

लखनऊ14जून24*माफिया अजय सिंह सिपाही गैंग का शूटर 25 हजार का इनामी उत्कर्ष सिंह गिरफ्तार, लखनऊ से एसटीएफ ने पकड़ा*

लखनऊ।उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ)की अयोध्या यूनिट ने शुक्रवार दोपहर लखनऊ से माफिया अजय सिंह सिपाही गैंग के शूटर 25 हजार का इनामी उत्कर्ष सिंह उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर लिया। उत्कर्ष सुलतानपुर में दर्ज जानलेवा मुकदमे के मामले में फरार चल रहा था।

एसटीएफ डिप्टी एसपी प्रमेश कुमार शुक्ला के मुताबिक उत्कर्ष सिंह मूल रूप से सुलतानपुर जिले के कादीपुर के कटसारी गांव का रहने वाला है। मुखबिर की सूचना पर लखनऊ में एसटीएफ की अयोध्या टीम एक्टिव थी। सूचना के आधार पर दोपहर उत्कर्ष सिंह को रजिस्ट्री ऑफिस के पास से घेराबंदी कर धर दबोचा।

एसटीएफ डिप्टी एसपी के मुताबिक कादीपुर थाने में उत्कर्ष सिंह के खिलाफ मारपीट,जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज था। पांच अप्रैल को ढाबे पर खाने खाने के दौरान उत्कर्ष का अनुपम सिंह से झगड़ा हो गया। झगड़े के बाद यह लोग समझौते के लिए पुन: एक स्थान पर इकट्ठा हुए। वहां पर उत्कर्ष ने साथियों के साथ मिलकर अनुपम के साथी अविनाश सिंह उर्फ शुभम के ऊपर फायर कर दिया था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। कचहरी में किसी जमीन का एग्रीमेंट कराने आया था। वह किसकी जमीन का एग्रीमेंट कराने आया था। इसकी तफ्तीश की जा रही है।

डिप्टी एसपी के मुताबिक घटना के बाद से उत्कर्ष मोबाइल फोन पर मैनुअल कॉल पर बात नहीं करता था। उसके बाद से वह व्‍हॉट्सऐप और इंटरनेट कॉलिंग करता था। उत्कर्ष अंबेडकर नगर विधि विश्वविद्यालय से एलएलबी की पढ़ाई भी कर रहा था।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.