July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ14जून*मुझे पब्‍जी कभी पसंद ही नहीं था,मुझे तो क्रिकेट और फुटबॉल खेलना पसंद है।

लखनऊ14जून*मुझे पब्‍जी कभी पसंद ही नहीं था,मुझे तो क्रिकेट और फुटबॉल खेलना पसंद है।

लखनऊ14जून*मुझे पब्‍जी कभी पसंद ही नहीं था,मुझे तो क्रिकेट और फुटबॉल खेलना पसंद है।

लखनऊ में 16 साल के नाबालिग बेटे द्वारा मां की हत्या मामले में रोज नए राज सामने आ रहे हैं। पब्‍जी गेम के लिए मां की हत्‍या होने की थ्‍योरी के बाद पुलिस जांच पर ही अब सवाल उठने लगे हैं।

अब आरोप लग रहे हैं कि,यह पूरी स्टोरी ही पुलिस की गढ़ी हुई है, हत्‍या के समय घर में कोई तीसरा व्‍यक्ति भी मौजूद था, जिसके बारे में पुलिस अब पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस के रडार पर कई लोग हैं,जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है। हालांकि अभी इस बारे में पुलिस कुछ भी बोलने से बच रही है।

दरअसल, इस मामले में बड़ा मोड़ तब आया जब, बाल सुधार गृह में काउंसलिंग कमेटी के सामने आरोपी नाबालिग ने कहा कि,पब्‍जी सिर्फ पुलिस की बनाई हुई कहानी है, इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता। आरोपी ने कहा कि, उसे पब्‍जी कभी पसंद ही नहीं था, उसे तो क्रिकेट और फुटबॉल खेलना पसंद है। काउंसलिंग के दौरान ही इस हत्‍याकांड में तीसरे किरदार का शक उभर कर सामने आया। एक काउंसलिंग मेंबर ने कहा कि, हत्‍या कर उसके साथ तीन दिनों तक रहना एक बच्‍चे के बस की बात नहीं है, इसमें कोई और भी शामिल है, वो जो भी है इन बच्चों का बेहद भरोसेमंद है। वही पुलिस ने भी माना कि, इस घटना के पीछे केवल पब्‍जी ही कारण नहीं है, इसके कई और पहलू हैं, जिसकी जांच की जा रही है। आपको बताते चले कि पुलिस जांच में पता चला है कि,7 जून की रात आरोपी बेटे ने पिता को फोन कर 49 सेकेंड बात की, जिसमें पापा को उसने बताया कि, मां को मार डाला है। जिसके बाद पिता ने कहा कि, मां की लाश दिखाओ। तो आरोपी बेटे ने कॉल कट कर वीडियो कॉल किया और अपने पिता को घर के अंदर का पूरा द्रश्य दिखाया। इस दौरान आरोपी बेटे ने कमरे से पिस्टल उठाई, जिससे उसने मां को गोली मारी थी। फिर पिस्टल पिता को दिखाते हुए कमरे से बाहर निकला और पिस्टल बाहर डाइनिंग टेबल पर रख दिया। इस बार बाप और बेटे के बीच करीब आधे घंटे बातचीत हुई। इस बातचीत के बाद पुलिस को सूचना दी गई। अब पुलिस इस दौरान हुई बातचीत पता लगाने में जुटी है। वहीं केस की जांच कर रहे इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ने बताया कि, घटना के पीछे केवल पब्‍जी ही एक कारण नहीं है। मृतका, आरोपी बेटे और उसके पिता की कॉल डिटेल निकाली जा रही है। घटना के कई अन्‍य पहलुओं की जांच की जा रही हैं। कुछ फैक्‍ट की जानकारी भी मिली है, जिसके बारे में उच्‍च अधिकारियों को जानकारी दी गई है।

हत्‍या की जांच में जुटी पुलिस और परिवार के बीच कुछ ऐसी बातचीत हुई है, जो अभी राज बना हुआ है। इस बीच परिवार के लोग पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट हैं। पुलिस कार्रवाई पर अपनी असंतुष्‍टी जाहिर करते हुए परिवार के एक व्यक्ति ने बताया कि, पब्‍जी की थ्‍योरी हम पर पुलिस की तरफ से जबरन थोपी गई है। इसके पीछे कुछ और ही कारण है। जिसे अभी न तो पुलिस सामने लाना चाहती हैं और न ही परिजन। कहा जा रहा है कि, इस हत्‍या की जो मुख्य वजह है वह परिवार सामने नहीं लाना चाहता, क्‍योंकि वह हत्या की दर्द से भी बड़ा है। इसलिए पुलिस की थ्‍योरी पर परिजन भी सहमति हुए।

रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता यूपीआजतक से

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.