लखनऊ14जनवरी24*हिट एंड रन कानून को लेकर 17 जनवरी से पुनाः हड़ताल पर बैठेंगे चालक*
*आखिर चालकों ने प्राण प्रतिष्ठा से 5 दिन पूर्व 17 जनवरी को ही क्यों लिया, अनिश्चित हड़ताल का निर्णय?*
*कही ड्राइवरो के हड़ताल से प्राण प्रतिष्ठा में पड़ेगा व्यवधान तो नहीं?*
*लखनऊ! जहां पूरा प्रदेश और प्रदेश के भाजपाई प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर गृहमन्त्री अमितशाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद व बृजेश पाठक सहित समस्त प्रदेश के भाजपाई नेता, सांसद, मन्त्री, विधायक,एक तरफ भगवामय होकर उत्तर प्रदेश में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा क़ी तैयारी में पूरा प्रदेश भगवा रंग से रंगाने में जी-जान से जुटे है, वही दूसरी तरफ पूरे प्रदेश के छोटे व बड़े वाहनों के चालक तथा परिवहन विभाग के चालकों द्वारा सरकार द्वारा उन्हें दिए गये लॉलीपॉप से असंतुष्ट होकर अगामी 17 जनवरी को अनिश्चित कालीन हड़ताल क़ी तैयारी मे है! हमलावर न्यूज़ टीम द्वारा परिवहन विभाग यूनियन के कुछ पदाधिकारियों से वार्तालाप के दौरान जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया, कि केन्द्र सरकार अपने द्वारा पारित किये गये हिट एंड रन कानून के विरोध में धरने पर बैठे चालकों व परिचालको के हित में कोई ठोस कदम उठाने क़ी बजाय महज अगामी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा में कोई व्योधान न उत्पन्न हो, इसके लिये शासन द्वारा चालकों को कानून संसोधन का सिर्फ लॉलीपॉप देकर हड़ताल ख़त्म करवा दिया गया, और उसके बाद सरकार का पूरा फोकस प्राण प्रतिष्ठा क़ी ओर लग गया! यदि सरकार हिट एंड रन कानून को लेकर 16 जनवरी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाती, तो हम लोग 17 जनवरी से पुनः धरने पर बैठने के लिये बाध्य होंगे!*
*सोचिये कितना अजीब इत्तेफ़ाक़ है, न सब्र देश के डबल इंजन क़ी सरकार प्रधानमंत्री मोदी व गृहमंत्री अमितशाह को है, और न ही सब्र प्रदेश क्या, या यू कहिये पूरे देश के चालकों को है! महंत संकराचार्य क़ी अगर माने तो प्राण प्रतिष्ठा के लिए अप्रैल माह में आने वाले रामनवमी का दिन बहुत ही शुभ माना जा रहा है, किन्तु महज राजनीति के चलते राम के नाम पर चुनाव क़ी नैया पार लगाने के लिए 22 जनवरी का ही दिन रखा गया! वही दूसरी तरफ केन्द्र सरकार क़ी पूर्व में किसानो के लिए पासकर जबरन पारित किये गये तानाशाही आदेश को देखते हुए शासन क़ी तानाशाही पर लगाम लगाने व मोदी सरकार को बैकफुट पर लाने के लिये वाहन चालकों द्वारा प्राण प्रतिष्ठा से 5 दिन पूर्व अनिश्चित कालीन हड़ताल किये जाने का डंका पीट दिया गया!
*अब देखना दिलचस्प होगा, कि डबल इंजन की सरकार का इंजन बैकफुट पर आती है, या फिर ड्राइवर द्वारा हड़ताल समाप्त किया जायेगा, फिलहाल ये तो वक्त ही बतायेगा!*
More Stories
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।
कर्नाटक29सितम्बर25*दिल्ली ऐतिहासिक विरोध के लिए तैयार: कर्नाटक के घुमंतू अनुसूचित जाति समुदायों ने आरक्षण न्याय की मांग की,