October 18, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ14अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ14अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ14अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- कलेक्ट्रेट में प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने ली बैठक, DM सूर्यपाल गंगवार समेत तमाम अधिकारी मौजूद,लोनिवि की 17 योजनाओं के संबंध में बैठक की ,‘सड़क निर्माण के समय संबंधित विभाग से NOC ली जाए’ , ‘सड़क निर्माण के उपरान्त सड़क की खुदाई न की जाए’

➡लखनऊ- बहराइच हिंसा के बाद लखनऊ पुलिस अलर्ट,पुलिस अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा ,पुराने लखनऊ के कई इलाकों में लिया जायजा ,DCP ओमवीर सिंह ने पैदल गश्त करके लिया जायज़ा ,डीसीपी, ADCP, एसीपी समेत SHO रहे मौजूद ,पुराने लखनऊ में रूट मार्च करके लिया जायज़ा

➡लखनऊ- विधायक योगेश वर्मा के साथ अभद्रता का मामला,BJP से पुष्पा सिंह,अवधेश सिंह निष्कासित किए गए ,अनिल यादव, ज्योति शुक्ला भी निष्कासित हुए ,कोऑपरेटिव बैंक नामांकन प्रक्रिया में हुई थी अभद्रता , स्पीकर सतीश महाना से योगेश वर्मा ने की थी शिकायत

➡बहराइच- बहराइच में उपद्रवियों, अराजक तत्वों की तलाश तेज,बहराइच में चप्पे-चप्पे पर पुलिस-सुरक्षा बलों की निगाह ,12 कंपनी PAC, 2 कंपनी CRPF, 1 कंपनी RAF की तैनात ,गोरखपुर ज़ोन की पुलिस फोर्स ने बहराइच में संभाला मोर्चा ,पुलिस की जनता से अपील,अफवाहों-भ्रामक खबरों से सावधान रहें,माहौल को बेहतर बनाने को 4 IPS,2 ASP,4 CO की तैनाती ,ग्राउंड जीरो पर पहुंचे एडीजी कानून-व्यवस्था और सचिव गृह ,बहराइच की परिस्थिति पर मुख्यमंत्री योगी की सीधी नजर ,बचना नहीं चाहिए एक भी उपद्रवी- सीएम योगी,अब तक 30 से अधिक उपद्रवी पुलिस की हिरासत में , 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, 4 नामजद

➡बुलंदशहर- मुंबई में हुई बाबा सिद्दीकी की हत्या का मामला,सिद्दीकी की हत्या की केरल के राज्यपाल ने की निंदा ,जिम्मेदार घटना को लें गम्भीरता से-आरिफ मोहम्मद खान ,‘कानून व्यवस्था के जिम्मेदार घटना को लें गम्भीरता से’ ,आरिफ मोहम्मद खान भी चाहते हैं वफ्फ कानून में बदलाव,स्याना के बुगरासी में बॉम्बे टॉवर में आए थे राज्यपाल , अपने रिश्तेदार वक़ार खान के यहां कार्यक्रम में आए थे

➡अलीगढ़- विवाहिता की संदिग्ध हालत में फंदे से लटका मिला शव, ससुरालयों पर विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या का आरोप,मृतिका के परिजनों ने ससुरालियों की गिरफ्तारी की मांग की ,गिरफ्तारी को लेकर थाना इगलास पर किया धरना प्रदर्शन ,शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष कर रहे थे दहेज की मांग,दहेज की मांग पूरी न होने पर की जाती थी मारपीट , अलीगढ़ के थाना इगलास इलाके के हस्तपुर गांव की घटना

➡कौशाम्बी – नंबर प्लेट की जगह जाति लिखकर चल रही थार ,नियमों की खुलेआम उड़ाई जा रही धज्जियां ,पार्षद लिखी थार में गाड़ी नंबर की जगह जाति लिखी ,भौकाल जामाने के लिए नंबर प्लेट गायब ,थार गाड़ी का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल , कौशाम्बी के सरायअकिल थाना इलाके का मामला

➡बलिया- व्यापारी के लड़के ने रची झूठी अपहरण की कहानी,लाखों रुपए न देना के चक्कर में रची झूठी कहानी ,लड़के ने ही छिनैती,अपहरण की बनाई थी झूठी कहानी-ASP ,पुलिस ने व्यापारी के लड़के को बरामद कर किया खुलासा ,अपने साथ एक नाबालिग को भी बनाया था बंधक,व्यापारी के लड़के पर अपहरण का मुकदमा भी किया दर्ज-ASP ,फेफना पुलिस ने किया झूठे अपहरण,छिनैती का खुलासा

➡कन्नौज- कन्नौज में मंत्री असीम अरुण की नई पहल ,जन समस्याएं सुनने के लिये नयी पहल ,समस्याएं जानने,निस्तारण के लिये जनसंवाद ,मंत्री ने खिम्मापुर्वा में लगाया जनसंवाद शिविर ,शिकायतों का प्राथमिकता पर होगा निस्तारण-असीम अरुण ,जल्द कटरी क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछेगा-मंत्री, कटरी के सभी गांवों की जीटी रोड से होगी कनेक्टिविटी

➡मैनपुरी – मैनपुरी में कांग्रेस का संविधान बचाओ संकल्प सम्मेलन , प्रदेश अध्यक्ष अजय राय,प्रभारी अविनाश पांडे हुए शामिल,हम मिलकर लड़ेंगे,BJP को डंके की चोट पर हराएंगे-अजय ,गठबंधन पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ेगा- अजय राय ,10 की 10 सभी सींटे जीतेगी समाजवादी पार्टी-अजय राय ,बीजेपी संविधान के ऊपर आक्रमण कर रही है- अजय ,बहुमत के आधार पर मनमाने निर्णय हो रहे है-अजय ,यूपी में लॉ एंड ऑर्डर बदतर होता जा रहा है-अजय ,इस समय यूपी में आपातकाल जैसी स्थिति है-अजय ,प्रदेश और देश में मनमानी,तानाशाही चल रही-अजय

➡फतेहपुर- पुलिस की मौजूदगी में दो पक्षों में जमकर मारपीट,गुर्गों के साथ पूर्व सभासद के घर पर चढ़कर की मारपीट ,मारपीट के दौरान बचाव में आई महिलाओं को भी पीटा ,राजनीतिक खुन्नस के चलते मारपीट करने का आरोप , मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के सर्राफा बाजार की घटना

➡कन्नौज- तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी,बस में सवार करीब 40 से अधिक लोग घायल हुए ,सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती ,10 गंभीर घायलों को हायर सेंटर किया गया रेफर ,बिहार से पंजाब जा रही थी स्लीपर बस , तालग्राम थाना क्षेत्र के 163 किमी कट पर हादसा

➡सीतापुर- तेज रफ्तार वैन ने बाइक में मारी टक्कर,हादसे में महिला समेत दो लोग घायल ,बाइक चालक की हालत गंभीर,अस्पताल में भर्ती , तंबौर थाना क्षेत्र के कम्हारिया गांव की घटना
————————————————————————————
——————————————————

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.