November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ13सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ13सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ13सितम्बर25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम 4.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡लखनऊ- IIM रोड पर SN हॉस्पिटल का एक और कांड, यूसुफ अली के अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, लत ऑपरेशन के चलते मां-बच्चे की मौत हुई, झटके आने पर परिजनों ने गर्भवती को भर्ती कराया था, सिधौली से दलाल मरीज लेकर यूसुफ के पास पहुंचा था, झटके के इलाज के बजाय ऑपरेशन कर डिलीवरी की, 6 महीने की गर्भवती महिला की डिलीवरी करा दी, पहले बच्चे की मौत, 2 दिन बाद मां की भी मौत , परिजनों की तहरीर पर मड़ियांव पुलिस ने केस नहीं लिखा, CMO डॉ एनबी सिंह ने भी कोई कार्रवाई नहीं की, गलत इलाज, अवैध वसूली के लिए चर्चित यूसुफ अली, मड़ियांव इलाके में IIM रोड पर है SN हॉस्पिटल

➡लखनऊ- निगोहां में शनि रावत हत्याकांड में कार्रवाई, आरोपी राजकपूर चौरसिया और जय सिंह अरेस्ट, अपने ही जीजा शनि की बेरहमी से हत्या की थी, 5 दिन पहले लोहे की रॉड से पीटकर मार डाला, मुख्य आरोपी जीतू कोर्ट में कर चुका है सरेंडर

➡लखनऊ- सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, पीएम मोदी के मार्गदर्शन में यूपी में विकास-CM, @ 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आपके सुझाव महत्वपूर्ण, आपके अमूल्य सुझाव हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, हम सब मिलकर अपने विचारों से नए UP का निर्माण करें, आप अपने सुझाव QR code के माध्यम से दे सकते हैं-CM.

➡लखनऊ- एयरपोर्ट पर यात्री के पास कारतूस बरामद, प्रयागराज निवासी इरफान अहमद से बरामदगी, दमम जाने वाली फ्लाइट से कर रहा था यात्रा, वैध लाइसेंस का दस्तावेज नहीं दिखा सका, सुरक्षा एजेंसियों ने यात्री को हिरासत में लिया, सरोजनी नगर पुलिस ने मामला दर्ज किया

➡मिर्जापुर- जिला जज अरविंद मिश्रा की बड़ी मुहिम, मुकदमा विहीन गांव बनाने को लेकर मुहिम, सुलझेगा गांव-बढ़ेगा गांव के नाम से पहल शुरू , गांव के मुकदमों को गांव में निपटारे की व्यवस्था, अच्छी पहल पर गांव के प्रधानों को सम्मान मिलेगा, प्रधानों को को सम्मानित करेंगे जिला जज अरविंद मिश्रा

➡लखनऊ- इंडिया एक्सपो मार्ट में लगेगा महाकुंभ,. मार्ट में विकास, निवेश का लगेगा महाकुंभ, यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 में दिखेगी झलक, निवेश और औद्योगिक विकास की दिखेगी झलक , ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा शो, इस मेगा शो के लिए सेक्टरवार अलॉट हुआ एरिया, प्रॉयरिटी सेक्टर्स, राइजिंग सेक्टर्स, चैंपियन सर्विसेज सेक्टर्स शामिल होंगे

➡मेरठ – स्पा के बहाने जिस्मफरोशी के धंधे पर एक्शन, मैजिक टच स्पा सेंटर पर पुलिस की छापेमारी, सम्राट हेवेंस के सामने स्पा सेंटर पर छापेमारी, 9 लड़कियां, 3 ग्राहक, एक मालिक पकड़ा गया, डिप्टी SP सिविल लाइन ने सेंटर में मारा छापा

➡रायबरेली- रायबरेली में नगर पालिका की लापरवाही, लापरवाही मोहल्लेवासियों पर पड़ रही भारी, गलियों में जलभराव से मोहल्लेवासी परेशान, नाली चोक होने के चलते गलियों में भरा पानी, शहर के रतापुर स्थित वार्ड नम्बर 17 का मामला

➡देवरिया- SS मॉल और EG मार्ट पर नए-नए खुलासे, मैनेजर दाता त्रयनाथ मद्धेशिया बना अब्दुल रहमान, पूरा परिवार कर चुका है धर्म परिवर्तन, ग्राम प्रधान ने की धर्म परिवर्तन की पुष्टि, SS मॉल मालिक उस्मान गनी,पत्नी, साले पर मुकदमा दर्ज है, धर्मांतरण, यौन शोषण जैसे आरोप मामले में मुकदमा, SS माल औऱ EG मार्ट का संचालक उस्मान गनी, छांगुर जैसा सिंडिकेट नहीं पनपने देंगे-विधायक शलभमणि , SS मॉल और EG मार्ट की जांच की मांग तेज

➡बदायूं- 15 दिन से लापता किशोर का शव लटका मिला, पेड़ पर क्षत-विक्षत शव मिलने से मचा हड़कंप, कंकालनुमा था शव, परिजनों का हत्या का आरोप, तेजाब से शव जलाने का लगाया गंभीर आरोप, पुलिस,फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, जांच शुरू , न ने पुलिस को तहरीर देकर लगाई गुहार, पीड़िता का आरोप पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई, बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र, कस्बे की घटना

➡रायबरेली- आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया प्रदर्शन, अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, पैदल मार्च निकाल कर की नरेबाजी, मानदेय व अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन, सलोन तहसील परिसर का मामला

➡मुरादाबाद – BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का बयान, बरेली में दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग, दिशा पाटनी के घर के बाहर फायरिंग पर बोले, सरकार दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी, भारत मे लोकतंत्र की जड़े बहुत गहरी है- भूपेंद्र

➡झांसी- रानीपुर में खाद वितरण पर हंगामा, हिलाओं में मारपीट,वीडियो वायरल, , कई किसानों को खाली हाथ लौटना पड़ा, खाद वितरण केंद्र पर हंगामे का माहौल, कर्मचारियों पर पक्षपात का आरोप, मऊरानीपुर थाना क्षेत्र का मामला

➡इटावा- करंट के चपेट में आने से युवती घायल, तार पर गीले कपड़े डालते समय लगा करंट, परिजनों द्वारा जिला अस्पताल लाया गया, थाना इकदिल क्षेत्र के चितभवन का मामला

➡बलिया- परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह का पलटवार, अखिलेश यादव के वोट चोरी के बयान पर कहा , अखिलेश यादव लगातार हार रहे हैं- दया शंकर, लगातार सपा और कांग्रेस पार्टी हारेगी- दया शंकर , सपा सरकार में अराजकता फैली थी- दया शंकर

➡ललितपुर- पुलिस और तीन बदमाशों में मुठभेड़, एक आरोपी के पैर में लगी गोली , दो और आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा, छिनैती की घटना को दिया था अंजाम
तालबेहट कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡झांसी- राशन कार्ड विवाद में पिता-पुत्र का झगड़ा, पिता प्यारे लाल ने पुत्र के सिर पर किया वार, घायल पुष्पेंद्र की हालत गंभीर, CHC में भर्ती, गंभीर स्थिति में मेडिकल कॉलेज किया रेफर, पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की, टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सितोरा की

Taza Khabar