September 8, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ13मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ13मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ13मई24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर राज्य की दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡यूपी- यूपी में 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान, शाहजहांपुर में 11 बजे तक 25.05 प्रतिशत मतदान,खीरी में 11 बजे तक 29.20 प्रतिशत मतदान , धौरहरा में 11 बजे तक 29.79 प्रतिशत मतदान, सीतापुर में 11 बजे तक 29.29 प्रतिशत मतदान, हरदोई में 11 बजे तक 27.12 प्रतिशत मतदान,मिश्रिख में 11 बजे तक 27.23 प्रतिशत मतदान ,उन्नाव में 11 बजे तक 27.09 प्रतिशत मतदान ,फर्रूखाबाद में 11 बजे तक 27.88 प्रतिशत मतदान ,इटावा में 11 बजे तक 24.68 प्रतिशत मतदान, कन्नौज में 11 बजे तक 29.90 प्रतिशत मतदान,कानपुर में 11 बजे तक 21.36 प्रतिशत मतदान ,अकबरपुर में 11 बजे तक 25.60 प्रतिशत मतदान , बहराइच में 11 बजे तक 28.63 प्रतिशत मतदान

➡लखनऊ- विभ्योर स्कूल में बम की सूचना, बम की सूचना के बाद स्कूल खाली कराया गया, प्रिंसिपल ने SMS भेजकर पैरेंट्स को सूचना दी,डर की वजह से खाली कराया गया विभ्योर स्कूल , लखनऊ के विराम खंड-2 में है विभ्योर स्कूल

➡सोनभद्र- आज कई प्रत्याशी कर सकते नामांकन, रॉबर्ट्सगंज सीट के लिए कर सकते हैं नामांकन,राबर्ट्सगंज के लिए 14 मई तक होना है नामांकन , सपा प्रत्याशी छोटेलाल खरवार करेंगे नामांकन, कई निर्दल प्रत्याशी भी आज कर सकते हैं नामांकन, सुरक्षित दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन, उपचुनाव के लिए आज कई प्रत्याशी करेंगे नामांकन

➡बाराबंकी- सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान, दुनिया में भारत का सम्मान बढ़ रहा- सीएम, आज भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं- सीएम योगी,पहले गरीब भूख से मर जाता था- सीएम योगी , किसान आत्महत्या करता था, युवा पलायन करता था- CM, हम 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन दे रहे- सीएम,गरीबों को आवास, शौचालय, सिलेंडर दिया- सीएम ,किसानों को किसान सम्मान निधि दे रहे- सीएम , आयुष्मान से 5 लाख का इलाज फ्री दे रहे- सीएम, आज शासन की योजना का लाभ मिल रहा- सीएम, भारत को विकसित बनाने का संकल्प लिया- सीएम, भारत आत्मनिर्भर हो रहा, देश विकास कर रहा- CM, कांग्रेस-सपा ने लोगों को लूटने का काम किया- CM

➡बहराइच- भरथापुर गांव के पोलिंग बूथ पर पसरा सन्नाटा, मतदाताओं ने अबतक नहीं किया मतदान,विस्थापन न होने को लेकर ग्रामीणों में नाराजगी ,प्रशासन में मची हलचल, वोटरों की संख्या 802 , बहराइच के भरथापुर गांव के पोलिंग बूथ का मामला

➡कन्नौज – पिंक बूथ पर सपा और भाजपा एजेंट में झड़प, पुलिस ने बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को भगाया,सपा एजेंट ने फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप , छिबरामऊ में पिंक पोलिंग बूथ का मामला

➡रायबरेली- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन, देश में एक ही नारा है फिर एक बार मोदी सरकार-सीएम,500 वर्षों बाद अयोध्या में रामलला विराजमान – सीएम ,भगवान श्रीराम ने अयोध्या में होली खेली-सीएम ,कांग्रेस कहती थी राम तो हुए ही नहीं-सीएम , सपा ने राम भक्तों पर गोली चलवाई है-सीएम, जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे-सीएम, पाकिस्तान और रामद्रोहियों के स्वर एक हैं-सीएम, 10 वर्ष में देश को बदलते हुए देखा है-सीएम योगी ,देश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं-सीएम योगी

➡आगरा- जगदीशपुरा में जमीन कब्जाने का मामला, 124 दिन की विवेचना के बाद SIT ने चार्जशीट की तैयार,एसओ,बिल्डर समेत 15 के खिलाफ आरोप पत्र तैयार ,आपराधिक षड्यंत्र की धारा में आरोप पत्र तैयार , बिल्लू चौहान समेत 3 अन्य के नाम किये गए शामिल, आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है मामला

➡बागपत- भट्टे की ढांग में दबकर 2 बच्चों की मौत का मामला, टीम गठित होने के बाद भी नहीं हुई कोई जांच,जांच के नाम पर टीम कर रही है खानापूर्ति ,हादसे के बाद भी नियम विरुद्ध चल रहा है ईंट भट्ठा , बिनौली के गवालीखेड़ा बालाजी ईंट भट्ठे का मामला

➡वाराणसी- आज शाम 5 बजे पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे रोड-शो, BHU मुख्य द्वार से शुरू होगा PM मोदी का रोड-शो, मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे, लंका, अस्सी और भदैनी होते शिवाला पहुंचेंगे PM मोदी,सोनारपुरा, मदनपुरा,जंगम बाड़ी होते पहुंचेंगे गोदौलिया , बांसफाटक होते हुए विश्वनाथ धाम गेट नंबर 4 पहुंचेंगे PM, बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

➡कानपुर-पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जायसवाल ने किया मतदान , लालबंगले के सरस्वती विद्यापीठ स्कूल मतदान केंद्र में डाला वोट , शारीरिक रूप से अस्वस्थ होने के बाद भी किया मतदान , बोले श्री प्रकाश देश में बदलाव के मकसद से किया मतदान

➡मिर्जापुर – डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,भूपेंद्र चौधरी मिर्जापुर पहुंचे, आयुष मंत्री दया शंकर मिश्रा भी पहुंचे मिर्जापुर,प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल के नामांकन में पहुंचे ,बीएलजे ग्राउंड में जनसभा के बाद पहुंची कलेक्ट्रेट , कलेक्ट्रेट में नामांकन के लिए पहुंचेंगे सभी नेता

➡कासगंज- शॉर्ट सर्किट से ट्रांसफार्मर में लगी आग, आग लगने से क्षेत्र में मची भगदड़,फायरब्रिगेड की गाड़ी ने पाया आग पर काबू ,आस पास के इलाकों की विद्युत आपूर्ति ठप , सदर क्षेत्र के जामा मस्जिद इलाके का मामला

➡सहारनपुर – 4 साल की बच्ची के साथ रेप की वारदात, खेत में मिली बच्ची, अस्पताल में कराया गया भर्ती, आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,आरोपी युवक पहले भी रेप मामले में गया था जेल , सहारनपुर में गंगोह थाना क्षेत्र की घटना

➡औरैया- वोट डालने आई महिला की हालत बिगड़ी, जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में वोट डालने आई थी, इटावा लोकसभा क्षेत्र में आता है अजीतमल

➡जौनपुर- जौनपुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर हत्या की , बदमाशों ने पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या की, शाहगंज थाना क्षेत्र के इमरानगंज बाजार की घटना

➡हरदोई- सांडी के टेभानपुर में मतदान का बहिष्कार, गांव में सड़क नहीं बनने से ग्रामीण नाराज, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे DM-SP, 10 बजे तक सिर्फ 41 वोट ही डाले गए थे, ग्रामीणों को समझाया, मतदान कराया शुरू

➡शाहजहांपुर – सपा प्रत्याशी ज्योत्सना कश्यप ने लगाया आरोप, सपा प्रत्याशी ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया, कई जगह मतदाता सूची में गड़बड़ी – ज्योत्सना कश्यप, कई जगहों पर ईवीएम काम नहीं कर रहा- ज्योत्सना

➡सहारनपु- 4 साल की बच्ची के साथ युवक ने किया रेप, घर छोड़ने के बहाने लेकर जा रहा था युवक , बच्ची की हालत नाजुक, जिला हॉस्पिटल रेफर , सहारनपुर के गंगोह थाना क्षेत्र की घटना

➡आगरा – गांव में हो रहा मिट्टी का अवैध खनन , पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन की आशंका , आगरा के खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र का मामला
—————————————————————————–

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.