February 14, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

लखनऊ13फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................*

लखनऊ13फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

लखनऊ13फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

➡दिल्ली – मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू,सीएम के इस्तीफा के बाद लगा राष्ट्रपति शासन, CM बीरेन सिंह ने 9 फरवरी को दिया था इस्तीफा, अब राज्यपाल अजय भल्ला की अहम भूमिका होगी

➡लखनऊ – यूपी के एक पीसीएस को बर्खास्त किया गया, PCS गणेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त किया गया, सरकार ने वित्तीय मामले में बर्खास्त किया

➡दिल्ली – अमानतुल्लाह खान जामिया नगर थाने पहुंचे, दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान को बुलाया, दिल्ली पुलिस के काम में बाधा पहुंचाने का आरोप, पुलिस टीम पर हमला कराने का भी आरोप है

➡संभल – जामा मस्जिद के दूसरे सर्वे को लेकर हिंसा का मामला, पुलिस ने किए दंगाइयों के पोस्टर जारी, सार्वजनिक स्थानों पर वीडियोग्राफी से निकालकर पोस्टर चस्पा, अब तक पुलिस 76 दंगाइयों को भेज चुकी जेल, संभल कोतवाली क्षेत्र का मामला

➡लखनऊ – यूपी के एक पीसीएस को बर्खास्त किया गया, PCS गणेश प्रसाद सिंह को बर्खास्त किया गया, सरकार ने वित्तीय मामले में बर्खास्त किया

➡लखनऊ – कुंभ की आस्था और जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन, प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में होगा सम्मेलन, 16 फरवरी को CM योगी सम्मेलन का करेंगे शुभारंभ, सम्मेलन में 450 धर्मगुरु एवं विषय विशेषज्ञ आमंत्रित, करीब 140 स्पीकर्स,डेलीगेट सम्मेलन में हो रहे शामिल, मुख्य सचिव मनोज सिंह ने सम्मेलन को लेकर दिए निर्देश, 16 फरवरी को फिर महाकुंभ आएंगे मुख्यमंत्री योगी

➡लखनऊ – गौतमपल्ली पुलिस ने ऋतिक खरे को किया अरेस्ट, रिवर फ्रंट पार्क में JE बता करता था लोगों से वसूली , फर्जी अधिकारी बने ऋतिक खरे को किया गिरफ्तार , पीड़ित अंकित ने कराया था थाने में मुकदमा दर्ज, फर्जी DVA आईडी कार्ड समेत तमाम अन्य चीजें बरामद, लखनऊ के कटरा मकबूलगंज का रहने वाला है आरोपी

➡लखनऊ – परिवहन निगम चलाएगा 2250 अतिरिक्त बसें, महाकुंभ के लिए 2250 अतिरिक्त चलाई जाएंगी, 15, 16 और 17 फरवरी के दिन चलेंगी अतिरिक्त बसें, अस्थाई बस अड्डों पर अधिकारियों की ड्यूटी निर्धारित, शिकायत मिलने पर संबंधित अधिकारी पर होगा एक्शन

➡लखनऊ – सील बिल्डिंग में निर्माण कर रहे बिल्डर पर होगी FIR, कमिश्नर रोशन जैकब ने बिल्डर पर कार्रवाई के निर्देश दिए, वजीरगंज में सील बिल्डिंग में निर्माण कर रहा था बिल्डर , मोहनलालगंज में BCC हाईट्स पर भी कार्रवाई के र्देश, जन सुनवाई में 30 प्रकरणों में 8 का मौके पर निस्तारण, शेष प्रकरणों के निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित

➡लखनऊ – वैलेंटाइन डे पर महिला सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम, पिंक बूथ,पिंक स्कूटी महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती, महिलाओं और युवतियों की सुरक्षा को लेकर तैनाती, सिनेमा, सार्वजनिक पार्कों, मॉल के बाहर किया तैनात, एंटी रोमियो स्क्वॉयड की टीम की भी तैनात की गई, हुडदंगियो, अराजकतत्वों पर ड्रोन-CCTV से निगरानी, सेफ सिटी कंट्रोल रूम से पुलिस की रहेगी निगरानी

➡लखनऊ – शबे बरात पर कब्रिस्तानों में उमड़ी भारी भीड़, मुस्लिम समुदाय के लोग कब्रिस्तान में कर रहे इबादत, अपने पूर्वजों को याद करते हुए कर रहे इबादत, फूलों और मोमबत्तियां से कब्रो को सजाया गया, शहर की इबादतगाहों पर भारी पुलिस फोर्स तैनात, रात भर आज मुसलमान इबादतगाहों में करेंगे इबादत

➡लखनऊ – 9 साल के बच्चे के लिए पुलिस ने बनाया ग्रीन कॉरिडोर, ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज को समय पर पहुंचाया एयरपोर्ट, महानगर के मिडलैन्ड अस्पताल में भर्ती था मासूम बच्चा, फेफड़ों की गंभीर बीमारी को लेकर चल रहा था इलाज, बेहतर इलाज के लिए हैदराबाद के लिए किया गया रेफर , बच्चे के परिजनों ने डीसीपी सेंट्रल से किया था संपर्क, महानगर पुलिस ने ग्रीन कारीडोर में पहुंचाया एयरपोर्ट

➡सीतापुर – दबंग ने पेट्रोल पंप कर्मचारियों से की मारपीट, पेट्रोल पंप पर मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पेट्रोल के उधर किए गए पैसे मांगने पर मारपीट, नाराज होकर दबंग ने पेट्रोल कर्मचारियों को पीटा, आरोप दबंग को पुलिस ने गिरफ्तार किया, सीतापुर के महोली थाना क्षेत्र का है मामला

➡बरेली – शबे ए बारात को लेकर बरेली पुलिस अलर्ट, आईजी रेंज, एसएसपी, एसपी सिटी ने किया फ्लैग मार्च , कई थानों की फोर्स के साथ किया फ्लैग मार्च , चौपुला, बिहारीपुर होते हुए कोतवाली पर हुआ समाप्त

➡मैनपुरी – भारतीय किसान यूनियन बलराज के किसानों का प्रदर्शन, किसानों ने टोल प्लाजा पर किया धरना प्रदर्शन , किसान नेता से टोल प्लाजा पर अभद्रता कर की गई मारपीट , नाराज किसानों ने नवीगंज तारादेव टोल प्लाजा किया धरना , नवीगंज टोल प्लाजा लेन नंबर एक, दो, तीन रहा बाधित , सूचना पर पहुंची बेबर पुलिस ने मामले को शांत कराया ,. किसानो के हंगामे से टोल प्लाजा पर यातायात हुआ प्रभावित , थाना बेवर के नवीगंज टोल प्लाजा का पूरा मामला

➡जालौन – सेल्समैन के चाचा को गोली मारने वाला आरोपी फौजी गिरफ्तार, सेल्समैन से हुए विवाद में गोली मारकर व्यक्ति को किया था घायल, पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी को परिवार ने छुड़ाकर किया था फरार, पुलिस ने 30 के खिलाफ केस दर्ज कर 3 को भेजा था जेल, जयवीरसिंह घटना को अंजाम देकर पिछले 19 दिनों से था फरार, पुलिस ने आरोपी को 31 आर्टलरी बिर्गेड कैम्प झांसी से गिरफ्तारी, जालौन के चुर्खी थाना क्षेत्र का मामला

➡सहारनपुर – नशा तस्कर को 10 वर्ष का कठोर कारावास, 1 लाख रूपये के अर्थदंड की सजा सुनाई गई, अपर जिला जज एनडीपीस कोर्ट न.12 द्वारा सुनाई गई सजा, 2012 में थाना मिर्जापुर में दर्ज किया गया था मुकदमा, नशा तस्कर जब्बार के पास से 1 किलोग्राम चरस बरामद , तस्कर जब्बार को दोषी पाते हुए सुनाई गई सजा

➡जालौन – कुठौंद थाना प्रभारी कृष्णपाल सरोज किए गए निलंबित, एडीजी कानपुर जोन आलोक सिंह के आदेश पर निलंबित, रेप पीड़िता के पिता के प्रार्थना पत्र को मनमुताबिक बदलवाया था,पिता ने 3 लोगों पर लगाया था बेटी का रेप करने का आरोप, थाना प्रभारी ने सिर्फ एक युवक के खिलाफ दर्ज किया था केस, पीड़ित ने मामले की एडीजी कानपुर जोन से की थी शिकायत, सीओ जालौन की जांच में मामला सही पाए जाने पर निलंबित

➡अलीगढ़ – पशुओं को जंगल में काटते 4 युवकों को भीड़ ने पकड़ा, इंजेक्शन लगाकर गांव में पशुओं की करते हैं हत्या, पशुओं की हत्याकर उतारते हैं उनकी खाल, पशुओं को काटने वाले चारों की पिटाई कर पुलिस को सौंपा, मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, इगलास थाना इलाके के गांव ताहरपुर का मामला

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.