लखनऊ13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें……………….*
➡लखनऊ- बारिश के चलते एक व्यक्ति नाले में बह गया, नाले का ढक्कन खुला था, बारिश में दिखाई नहीं दिया, बारिश के चलते व्यक्ति देख नहीं पाया फिसल गया, हादसे से कॉलोनी के लोग नाराज हो गए, मंजू टंडन ढाल पर लोगों ने रोड जाम किया, नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज किया, लाठीचार्ज में बह गए युवक की पत्नी, परिजन घायल , लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया, लखनऊ के ठाकुरगंज इलाके में हादसा
➡लखनऊ- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आज का कार्यक्रम, पूर्व सीएम चंद्रभानु गुप्ता की मूर्ति का अनावरण आज, मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, आज सुबह 11:30 बजे नेशनल पीजी कॉलेज में कार्य़क्रम.
➡लखनऊ – मासूम बच्ची की हत्या करने वाली मौसी रुबीना अरेस्ट , शव पर मिले चोट के निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा , मौसी 28 जून को बच्ची को पढ़ाने के लिए लाई थी, पढ़ाने के दौरान इतना पीटा की बच्ची की हुई मौत , पिता की तहरीर पर इंदिरा नगर पुलिस ने केस किया था दर्ज
➡कौशाम्बी – अवैध कब्जा हटवाने गई राजस्व टीम पर हमला , कब्ज़ाधारियों ने कब्जा हटाते वक्त किया पथराव , राजस्व कर्मियों ने भागकर बचाई जान, पथराव में एक लड़की हुई घायल , लेखपाल पर पत्थर मारने का आरोप, पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया , पथराव के बाद राजस्व टीम वापस लौटी , विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल , चरवा थाना की रामदयाल पुर गांव का मामला
➡औरैया – दिबियापुर में बन रही मस्जिद को प्रशासन ने किया सील, बिना अनुमति बन रही मस्जिद को प्रशासन ने किया सील, 3600 वर्गफुट में चल रहा था अवैध निर्माण कार्य, एसडीएम राकेश और सीओ अशोक सिंह मौके पर पहुंचे, लेखपाल की जांच में कमेटी दस्तावेज दिखाने में असफल रही, करीब 10 लोगों से मांगे गए थे अनुमति से जुड़े कागजात, प्रशासन ने सील कर दस्तावेज प्रस्तुत करने का दिया निर्देश
➡बहराइच – खेत में खेल रहे मासूम पर आवारा कुत्तों का हमला, 7 कुत्तों ने मिलकर मासूम को बुरी तरह से नोचा, बच्चे की पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन, खैरीघाट के सेमरिया गांव निवासी है मासूम दिलशाद, इलाज के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, थाना खैरीघाट इलाके के सेमरिया गांव का मामला
➡सोनभद्र- तेज रफ्तार बाइक सवार ने टेंपो में मारी टक्कर, टेंपो सवार युवती गंभीर रूप से हुई घायल , मौके पर मौजूद लोगों ने बाइक सवार को पकड़ा, घटना की बाबत थाना प्रभारी को दी गईं सूचना, जुगैल के ग्राम पंचायत गोठानी की घटना.
➡कन्नौज- भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी तेज रफ्तार वैन, हादसे में वैन चालक सहित 2 की मौत, 6 घायल, गुरसहायगंज से सवारियां भरकर कानपुर जा रही थी वैन, पुलिस ने घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, सदर कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर पनवारा के पास की घटना.
➡बरेली- FSDA की छापेमारी के दौरान बड़ा हादसा, पेठा मंडी में छापेमारी करने गई थी टीम, टीम को देख पेठा कारीगर कढ़ाई में गिरा, खौलती कढ़ाई में तड़पता रहा कारीगर सुनील, सुनील की कढ़ाई में गिरने से दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा, किला क्षेत्र में अलखनाथ रोड के पास स्थित है पेठा मंडी
➡बुलंदशहर- पुलिस और अंतरराज्यीय लुटेरों के बीच मुठभेड़, जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश घायला किया अरेस्ट, कब्जे से लूट की सोने की चेन, असलहा, कारतूस बरामद, 5 जुलाई को लूट की घटना को दिया था अंजाम, थाना गुलावठी कोतवाली क्षेत्र के अंडर पास का मामला.
➡गोंडा – गोंडा में बकरी चोर भी हुए हाईटेक, कार से होती बकरियों की लिफ्टिंग, कटरा बाजार से सामने आया बकरी चोरी का वीडियो, सफेद चमचमाती कार आकर रूकती है, कार में बैठा एक आदमी नीचे उतरता है, दबे पैरों से आहिस्ते बकरी के पास जाता है, बकरी को गोद में उठाकर उसे कार तक लाता है, कार फर्राटा भरते हुए वहां से चली जाती है , सोशल मीडिया पर चोरी का लाइव वीडियो वायरल, कटरा बाजार के वीरपुर की पूरी घटना
➡रायबरेली- तेज रफ्तार कार पुलिया से टकराकर तालाब में गिरी, साइकिल सवार को टक्कर मरते हुए तालाब में गिरी कार, तालाब में गिरी कार से लोगों को निकाला गया बाहर, कार में सवार महिला समेत दो लोग घायल, साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से हुआ घायल, सभी तीनों घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल, बछरावां थाना क्षेत्र के खैरहनी के पास की घटना
➡सहारनपुर -सहारनपुर-फतेहपुर पुलिस ने किया हनीट्रैप का केस दर्ज़, एसएसपी के आदेश पर किया गया हनीट्रैप का केस दर्ज़, थाना फतेहपुर के गांव दतौली मुगल में हनीट्रैप गैंग सक्रिय, आरोपियों ने दतौली मुगल गांव में व्यक्ति को बनाया शिकार, हनीट्रैप गैंग में एक महिला भी हैं शामिल, अज्ञात महिला सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव दतौली मुगल का मामला
➡फतेहपुर- 50 वर्षीय महिला अपने समधी के साथ हुई फरार , 3 लाख कैश, 15 लाख के जेवर लेकर हुई फरार, दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से मामले की शिकायत की, शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी, फरार महिला और समधी की तलाश में जुटी पुलिस , फतेहपुर के असोथर क्षेत्र के सातों धरमपुर गांव का मामला
➡अम्बेडकरनगर- टांडा शहर में भीषण आग से इलाके में हड़कंप , स्टेशनरी की दुकान में लगी आग से अफरा तफरी , आग की भीषण लपटों को देखकर लोग हैरान , कई लाख रुपये का सामान जलकर हुआ राख, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी, टांडा कस्बे के घनी आबादी के बीच लगी है आग , शॉर्ट सर्किट से आग लगने की जताई जा रही आशंका , टांडा कोतवाली क्षेत्र के छज्जूपुर की घटना
➡संभल – साइबर ठग ने अलमारी व्यापारी से ठगे 47 हजार, अलमारी खरीदने के नाम पर खाते भेजे थे रुपये, खाते में ज्यादा रकम पहुंचने की ठग ने कही बात, व्यापारी से रुपये वापस करने पर ठगे 47 हजार, व्यापारी को हुआ शक बैंक स्टेटमेंट किया चेक, बैंक स्टेटमेंट चेक करने के बाद हुई ठगी की जानकारी, पीड़ित व्यापारी ने कोतवाली में दी तहरीर, बहजोई कोतवाली क्षेत्र के कस्बा बहजोई का मामला
➡संभल – बीमा रकम हड़पने के आरोपी को पुलिस ने पकड़ा, फर्जी कागजात तैयार कर बीमा के रुपए हड़पता था आरोप, गिरफ्तार आरोपी काफी दिनों से चल रहा था फरार, थाना धनारी क्षेत्र का मामला
———————————————–
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक