[13/10, 19:16] Ankur Gupta Bidhuna: डिस्ट्रीब्यूटर को दिनदहाड़े गोली मारकर रुपयों से भरा बैग लेकर डकैत फरार :: रामराज्य !!!
लखनऊ।
पारा कोतवाली के महान रोड पर नमस्ते इंडिया के डिस्ट्रीब्यूटर गोली मार कर डकैत रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए। बाइक सवार बदमाशों ने डिस्ट्रीब्यूटर के बगल में बाइक लगाई और सिर पर गोली मारी तथा बैग छीन कर फरार हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से घायल की बाइक और अन्य चीजें बरामद किए हैं। सीसीटीवी फुटेज की तलाश से डकैतों को ट्रैक किया जा रहा है। घायल डिस्ट्रीब्यूटर को प्राइवेट हॉस्पिटल एरा में भर्ती कराया गया है। डीसीपी दक्षिणी राहुल राज ने बताया कि नमस्ते इंडिया में डिस्ट्रीब्यूटर का काम कर रहे कुलदीप के साथ घटना हुई है। वह मोहान रोड स्थित रास्ते से जा रहे थे दो बाइक सवार युवकों ने बगल में बाइक लगाकर पहले उन्हें धक्का दिया फिर उनके सिर पर गोली मारी और रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[13/10, 19:16] Ankur Gupta Bidhuna: पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह
उत्तर प्रदेश दुग्ध विकास प्रोत्साहन नीति 2022 लाए है।
ये प्रत्यक्ष एवम अप्रत्यक्ष रूप से 100000 रोजगार देगी..
दुग्ध की क्षमता को बढ़ाकर मार्केट 44% से बढ़ाकर 60 परसेंट किया जाना है..
सूक्ष्म लघु उद्योग क्षेत्र के अंतर्गत चीज आइसक्रीम का निर्माण करने वाली नवीन इकाइयों की स्थापना करना उपकरण भी डेवलप करना प्रदान किया गया है इस प्रस्तावित नीति के अनुसार ब्याज ,उत्पादन बाजार विकास प्रोत्साहन की पूर्ति की गई है। इस पूरे योजना के तहत 10% के योगदान पर 5करोड़ रुपए का अनुदान दिया जाएगा।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*