लखनऊ12*2023 में हज यात्रा पर जाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की बढ़ाई गई तिथि ……..20 मार्च शाम 5 बजे तक अब भरे जा सकेंगे आवेदन फॉर्म ……..
भारत सरकार के अल्पसंख्यक मंत्रालय के निर्देशानुसार हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज यात्रा के फॉर्म भरने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर कर दिया है 20 मार्च 2023……….
इस निर्णय से जो अन्य लोग हज यात्रा के इच्छुक थे, लेकिन वे कहीं कारणों से फॉर्म नहीं भर पाए थे, वे सभी अब फॉर्म भर कर हज यात्रा का कर सकेंगे आवेदन ………
दिल्ली हज कमेटी की चेयरमैन कौसर जहां ने ट्वीट कर कहा है कि पहले 10 मार्च तक आवेदन किए जा सकते थे, लेकिन अब हज यात्रा के लिए ऑनलाइन तारीख बढ़ाकर कर दी गई है 20 मार्च……..
कौशर जहां ने कहा कि जो लोग हज 2023 के लिए करना चाहते हैं आवेदन ….. उनके पास होना चाहिए मशीन पठनीय पासपोर्ट …..यह अनिवार्य है कि पासपोर्ट 20 मार्च 2023 या उससे पहले का किया गया हो जारी……इस पासपोर्ट की 3 फरवरी 2024 या उसके बाद की होनी चाहिए समाप्ति तिथि……..
इसके अलावा आवेदन कर्ता को पासपोर्ट साइज का फोटो, आधार कार्ड, कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट और ग्रुप लीडर के बैंक अकाउंट का अनिवार्य है कैंसल चेक होना…. एक ग्रुप में अधिकतम 4 लोग कर सकते हैं आवेदन……इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं 4 के ग्रुप व अकेले भी कर सकती हैं आवेदन ……..
उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा ने इस फैसले का किया है स्वागत …… मोहसिन रजा ने कहा कि यह बड़ी खुशी की खबर है, इसका तहेदिल से करते हैं स्वागत ……

More Stories
लखनऊ28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बिहार28अक्टूबर25*चुनाव के लिए NDA भी जारी करेगा घोषणा पत्र, पटना में 30 अक्टूबर को होगा ऐलान*
पूर्णिया28अक्टूबर25*पूर्णिया पुलिस प्रशासन ने जिलान्तर्गत छठ पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया गया।